अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे एक गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, शेरघाटी एएसपी ने की खुलासा

गया/शेरघाटी। अपराधिक घटना के अंजाम देने के मक्सद से इकट्ठा हुए अपराधियों के एक गिरोह के तीन सदस्य को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एएसपी शेरघाटी शौलेन्द्र सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर की है।

प्रेस वार्ता को संबोधित कर एएसपी शेरघाटी ने बताया कि गुप्त सूचना पर आज आमस थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं जवान की मदद से इलाके के गांव कलवन टोला आजाद बिगहा पहुंचने पर पुलिस को देख कुछ शख्स भागने की कोशिश करने लगे।

उक्त दरमियान सशस्त्र बल के द्वारा तीन लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम क्रमशः आमिर खान, पुत्र मरहुम अनवर खान सिहुली, रंजित कुमार, पुत्र स्व0 सरदार यादव कलवन, एवं विशाल सिंह, पुत्र स्व0 विनोद सिंह, साकिल गुनेरी थाना गुरूआ उजागर की है।

जिनके पास से देसी पिस्टल 1, कारतुस 11, मैगनिज 01, मोबाईल 04 के अलावा एक अदद दुपहिया वाहन बरामद हुए है। पूछे जाने पर अपराधियों ने बताया जब्त वाहन तुफानगंज निवासी की है जो अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए सभी अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है। शेष की तलाश का लेकर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने किया नामांकन

गया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव के लिए द नेशनल रोड मैप पार्टी ऑफ इंडिया के तबरेज आलम ने पर्चा भरा है। मंगलवार की दोपहर नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है। बेलागंज में विकास हो यही उनकी प्राथमिकता रहेगी।

बेलागंज और इमामगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए यह पहला नामांकन है। इन दोनों स्थानों के लिए दो दर्जन से अधिक एनआर काटे गए हैं। लेकिन नामांकन सिर्फ एक हो पाया है।

एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार के 24 अक्टूबर को नामांकन करने की संभावना है। उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक नामांकन पर्चा दाखिल कर सकते हैं। गया जिले के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। मंगलवार को चुनाव कराने वाले कर्मियों की पहली ट्रेनिंग दी गई। इमामगंज में 344 और बेलागंज में 304 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। बूथों पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बिना अनुमति के सभा और रैली निकालना पड़ा भारी: राजद और जन सुराज के सयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर थाने में केस दर्ज

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेलागंज विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर बेलागंज थाना में केस दर्ज किया गया।

बिना अनुमति के एक सभा और दूसरे ने रैली निकाली थी। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिना अनुमति के सभा और रैली निकालने के मामले में राजद और जन सुराज के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस संबंध में बेलागंज के प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सहजानंद कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बिना अनुमति के सभा करना और रैली निकालने पर राजद और जन सुराज पार्टी के संयोजक समेत 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है 

और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव और जन सुराज के प्रत्याशी प्रोफेसर खिलाफत हुसैन पर केस दर्ज नहीं की गई है बल्कि संयोजक और रैली और सभा में शामिल होने वाले 100 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज की गई है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में भाजपा जिलाध्यक्ष का विवादित बयान, बोलें- बेलागंज में स्थापित था आंतक राज और राक्षस से किसे कर दी तुलना, जानिए!

गया। बिहार के गया में भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा ने जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव पर विवादित ब्यान दिया है। भाजपा जिला अध्यक्ष इशारे इशारे में सुरेंद्र प्रसाद यादव को बेलागंज का दानब बतलाया है। 

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और चिंटू शर्मा ने नाम नहीं लेते सुरेंद्र प्रसाद यादव पर बेलागंज में आतंक राज को बतलाया। दानव का वध महिला ही कर सकती है। बेलागंज से देवी के रूप में महिला ही दानव का वहां से संघार करेगी। 

एनडीए के द्वारा घोषित प्रत्याशी मनोरमा देवी को वहां से जीताकर इस बार दानव का जो रूप है उसका अंत होगा। इस बार एनडीए घटक दल के नेता हम लोग दो दीपावली मनाएंगे एक दीपावली का तो एक 23 नवंबर को बेलागंज से दानव का अंत होने की खुशी में दीपावली को मनाएंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने मीडिया से हुई रूबरू: बोली- जिस तरह पिता पर बनाए रखें आशीर्वाद उसी तरह एक बार मुझ पर करें भरोसा

गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने सोमवार को शाम 7:00 बजे मीडिया से रूबरू होते हुए बोली की इमामगंज विधानसभा में जितने भी काम नहीं हो पाया है उसे मैं चुनाव जीत कर आने के बाद पूरा करूंगा। हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इमामगंज विधानसभा में कई योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का काम किया गया है और जो भी अधूरा काम रह गया है उसको मैं चुनाव जीतकर आने के बाद पहली प्राथमिकता में पूरा करूंगा। 

उन्होंने बोली कि हमारी शादी उस जगह पर हुई जहां राजनीतिक परिवेश से ही बिलॉन्ग करते हैं। पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ रहकर बहुत सारी अनुभव सीखने का मौका मिली है। 5 साल हम जिला पार्षद भी रह चुके हैं। मेरे पास चुनावी अनुभव है। इमामगंज विधानसभा के जनता से हम अपील करती हूं कि जिस तरह से हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर आशीर्वाद बनाकर जीताते हुए आए हैं इस तरह से एक बार मुझ पर भी आशीर्वाद बनाकर जीतने का काम कीजिए। 

जितने भी पिता के कार्यकाल में अधूरे काम रह गये है उसे मैं पहला प्राथमिकता के तहत उसे में पूरा करूंगी। वही राजद से सीधा टक्कर के सवाल पर दीपा मांझी ने बोली की कोई टक्कर नहीं होने वाला है। वह अपना मेहनत करेंगे और हम अपना मेहनत करेंगे। जिस तरह से वहा का जनता ने पहले हम पार्टी को जीताते आए हैं उसी तरह फिर से हम पार्टी को ही वोट करके जिताने का काम करेंगी। 

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद जवानों को किया गया याद, मगध रेंज आईजी और एसएसपी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजली

गया. बिहार के गया में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस संस्मरण दिवस कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के जवानों की याद में मनाया जाता है. गया के पुलिस केंद्र में मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती इस मौके पर उपस्थित हुए और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

गया पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया 

गया स्थित पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस मनाया गया. इस मौके पर मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के एसएसपी आशीष भारती एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. मगध रेंज आईजी, एसएसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद जवानों के परिजनों को प्रतीक चिन्ह देकर किया गया सम्मानित 

इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन भी उपस्थित थे. वीर शहीद जवानों के परिजनों को मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और एसएसपी आशीष भारती के द्वारा शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. संस्मरण दिवस के मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, इस दौरान शहीद जवानों को सलामी दी गई.

कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को संस्मरण दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि 

इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आज संस्मरण दिवस है. कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को आज हम लोग याद करते हैं. संस्मरण दिवस के अवसर पर वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संस्करण दिवस के अवसर पर दी गई. इस मौके पर गया जिले के वीर शहीद जवानों के परिवार भी मौजूद थे. शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शहीदों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को भी याद किया गया.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का सीएस और डीपीएम ने किया औचक निरीक्षण: इमरजेंसी कक्ष में ऑक्सीजन व्यवस्था सही नहीं रखने पर दिये कड़े निर्देश

गया। सेंट्रल रिव्यू टीम की जिला भ्रमण को लेकर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम अनुमंडलीय, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। इस क्रम में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार तथा डीपीएम स्वास्थ्य ​नीलेश कुमार ने टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद कई खामियों पर सिविल सर्जन ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कड़े निर्देश दिये। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं सहित आॅपरेशन थियेटर तथा प्रसव कक्ष, शौचालय, ओपीडी में मरीजों तथा उनके परिजनों के बैठने की व्यवस्था, पानी तथा बिजली, आवश्यक दवाओं उपलब्धता व अन्य सेवाओं का निरीक्षण करते हुए क​मियों को यथाशीघ्र सही करने के निर्देश दिये।  

इमरजेंसी रूम की व्यवस्था पर कड़े निर्देश

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल कर औचक निरीक्षण कर सबसे पहले आपातकालीन व्यवस्था को देखा। इमरजेंसी रूम में आॅक्सीजन आपूर्ति की खराब व्यवस्था को सही करने का निर्देश दिया गया है। इमरजेंसी रूम की साफ—सफाई का विशेष ध्यान रखने के कड़े निर्देश दिये गये हैं। इसके बाद डॉक्टरों की मीटिंग की गयी। सीएस ने बताया कि अस्पताल में चार स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। इसके बावजूद सीजेरियन आॅपरेशन का औसत काफी कम है। इसे देखते हुए प्रतिदिन एक सिजेरियन अस्पताल में करने का निर्देश दिया गया। डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों को कहा गया है कि किसी भी हालत में गर्भवती सिजेरियन के लिए अन्य स्वास्थ्य संस्थान रेफर नहीं किया जाये । सिजेरियन के मामले रेफर करने की जानकारी मिलने पर उन चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी। अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासांउड मशीन लगा हुआ है। यहां डॉक्टरों की मौजूदगी के बावजून अल्ट्रासांउड का काम ​नहीं किया जा रहा है। चिकित्सक अल्ट्रासांउड का काम करने की जानकारी रखें। अल्ट्रासाउड का काम नहीं करने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी। अल्ट्रासाउंड और सिजेरियन के मामले रेफर नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। अस्पताल तथा शौचालय की अच्छी साफ—सफाई रखने का भी निर्देश दिया गया। पुराने डिलेवरी रूम को नये डिलेवरी रूम में जल्द शिफ्ट करें। यहां सभी प्रकार के उपकरण मौजूद हों, यह सुनिश्चित करें। आॅपरेशन थियेटर में सही लाइटिंंग की व्यवस्था का निर्देश दिया। 

अस्पताल आये मरीजों का लिया हालचाल

सिविल सर्जन ने अस्पताल में हार्निया की सर्जरी तथा अन्य मरीजों से मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य के बारे में जाना। इसके बाद बीएचएम अभय कुमार सिन्हा के साथ लखीबाग स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां की व्यवस्था देखकर प्रशंसा जाहिर करते हुए कहा कि सेंट्रल रिव्यू टीम इस एचडब्ल्यूसी को विजिट करेगी। इसका रंगरोगन करायें और नियमित रूप से वेलनेस एक्टिवटी करायें।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

चंदौती संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण मे "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

गया। गया शहर के चंदौती स्थित संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण मे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 परियोजना क्षेत्र के 100 किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

जिसमे संयुक्त निदेशक (शष्य) मगध प्रमंडल, जिला कृषि पदाधिकारी, गया, उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, गया, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण, गया सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण, गया, परियोजना प्रबंधक-सह-तकनिकी विशेषज्ञ, WCDC गया एवं जिला परामर्शी रा०खा०सु०मि० गया द्वारा दिप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभ आरंभ किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में 100 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया साथ ही विभाग में चल रहें अन्य योजनाए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0, बागवानी, मिट्टी जाँच, कृषि विभाग द्वारा होने वाले रबी महाअभियान की जानकारी दी गई।

35 बोतल अंग्रेजी शराब व 375 बोतल देशी शराब के साथ तीन पहिया वाहन को किया जप्त, चालक गिरफ्तार

गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज यानी दिन रविवार को एक तीन पहिया वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार की है।

वाहन की जप्ती एवं चालक की गिरफ्तारी वाहन की तलाशी के दौरान बडे पैमाने पर देशी एवं विदेशी शराब की बरामदगी को लेकर किया गया। शेरघाटी थाना के मुताबिक आज गस्ती दल ने स्थानीय शहर के गोलाबाजार रोड से गुजर रही टोटो नामक तीन पहिया वाहन पर संदेह होने पर चालक समेत जिसे कब्जे में लिए थे।

तलाशी के दौरान वाहन से 35 बोतल अंग्रेजी शराब के अलावे 375 बोतल देशी शराब बरामद हुए। जिसके जुर्म में वाहन को जप्त करते हुए पकड़े गए तस्कर जेल भेजा गया। पकड़े गए शराब तस्कर ने अपनी पहचान राकेश कुमार जिला औरंगाबाद के तौर पर बताया है। वहीं पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो गुस्से में आकर युवती ने छलांग लगाकर कर ली थी आत्महत्या, एसडीआरएफ की टीम ने शव को निकाला बाहर

गया। बिहार के गया में प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो शनिवार की देर शाम सीता कुंड स्थित फल्गु नदी में एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती का शव को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बरामद किया है। 

युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। युवती का पहचान गुरारू थाना क्षेत्र के रहने वाली बेबी कुमारी के रूप में की गई। वही, बताया जाता है कि युवती और उसके प्रेमी फल्गु नदी स्थित सीता कुंड के पास दोनों आपस में बैठकर बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान युवती ने गुस्से में आकर पुल के ऊपर से कूद गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव को निकला गया। 

हालांकि मुफस्सिल थाना की पुलिस प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रेमी युवक और युवती एक ही जाति के थे और गुरारू थाना क्षेत्र के ही रहने वाले थे, इसी दौरान युवती ने शादी करने का दबाव प्रेमी युवक पर बना रही थी, लेकिन प्रेमी युवक ने इनकार किया तो गुस्से में आकर युवती ने पुल से छलांग लगा दी थी। युवती गुरारू थाना क्षेत्र का रहने वाली है लेकिन इनका पूरा परिवार दिल्ली में रहते हैं। युवती और प्रेमी युवक मानपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी।

वही, इस संबंध में मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष रघुनाथ कुमार ने बताया कि युवती और प्रेमी युवक में प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों गुरारू थाना क्षेत्र के कहीं रहने वाला है और एक ही गांव का है। प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया है तो उसने बताया की शादी करने से जब हमने इनकार किया तो गुस्से में आकर युवती ने पुल से नीचे छलांग लगा दी थी। प्रेमी युवक को जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।