रामगढ एसपी ने रामगढ़ में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
रामगढ : अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिला में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), मन्टू यादव, प्रचारी प्रवर, रामगढ, योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आवासन के लिए मूलभूत सुविधा, कैम्प सुरक्षा, आदि के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु बाह्य जिला से आने वाले सशस्त्र बलों के आवासन हेतु चिन्हित स्थलों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
Oct 21 2024, 20:10