विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर बनाए गए अंतराज्यीय चेक में जांच के दौरान पकड़ा गया 96 पीस केन बीयर।

रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व प्रदर्शित के साथ संपन्न करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अंतराज्यीय चेक पोस्ट का निर्माण कर आने जाने वाले वाहनों को जांच करने का निर्देश दिया गया है इसी क्रम में सोमवार को अन्तराजीय चेक पोस्ट डाकागढ़ा में जांच के दौरान प्रीतिनियुक्त दंडाधिकारी, बरलंगा थाना एवं उत्पाद विभाग रामगढ़ के सहयोग से एक तीन पहिया टेंपो वाहन, जो वाहन संख्य JH24E0652 से 96 पीस हेवर्डस केन बीयर जप्त किया गया। साथ ही मौके पर अभियुक्त ओम पोद्दार को उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a), 55 एवं 66 के तहत गिरफ्तार किया गया । मौके पर मुख्य रूप से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी हरेन्द्र मरांडी, स.अ.नि. अरविंद कुमार सिंह, बरलंगा थाना प्रभारी अंनत कुमार सिंह, उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, उत्पाद सिपाही उज्ज्वल कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने की बैठक।

रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण आयोजन तथा इस दौरान शत प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्यों से कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन में आप सभी का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सभी सदस्यों को रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में कार्यरत कर्मियों को मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अवकाश देने तथा इसमे किसी तरह की अवमानना होने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अंतर्गत 135 B सहित अन्य प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ-साथ रामगढ़ जिले के सभी प्रतिष्ठानों, कारखानों, दुकानों आदि के संचालकों से विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने की अपील की वहीं उन्होंने मतदान के दिन जो भी व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कर उनके प्रतिष्ठानों में आए उन्हें किसी भी तरह की सामग्री खरीदने अथवा कोई सेवा देने में आकर्षक छूट देने तथा इस दिशा में रचनात्मक तरीके से कार्य करने की अपील की। वही उन्होंने सभी सदस्यों से भी इस तरह के पहल किए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से समाहरणालय सभागार में मतदान तिथि अंकित मोबाइल स्टीकर एवं वाहन स्टीकर का लोकार्पण किया गया। बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा भी आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केन्द्र में रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी।
रामगढ : पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों का नाम पढ़ कर उनको कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने शस्त्र झुकाकर शहीदों को शोक सलामी दी गई। शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा हम सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को प्रेरित करता रहेगा। पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), परिचारी प्रवर, रामगढ़, पु०नि० पतरातू/माण्डू/गोला अंचल, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, रामगढ़ /रजरप्पा थाना एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा पुलिस केन्द्र, रामगढ़ में उपस्थित रह कर शहीद जवानों को कोटि-कोटि नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजली दी गई।
रामगढ़ में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

रामगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही पुलिस ने इस दौरान एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।पुलिस को सूचना मिली कि गोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम घाघरा टोला तोपासारा निवासी शिवा बेदिया के द्वारा अपनी किराना दुकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भंडारण कर बिक्री की जा रही है। सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तथा इसको लेकर सनहा दर्ज करते हुए सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस बल को आते देख एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम शिवा बेदिया बताया है। इसके बाद आरोपी के घर एवं दुकान की तलाशी ली गयी। इस क्रम में शिवा बेदिया के घर से भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। शराब बरामदगी से संबंधित शिवा बेदिया से वैध कागजात की मांग करने पर उसने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया।इसके बाद शराब जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी द्वारा अपराधी प्रभात कुमार सिंह को किया गया जिला बदर। वहीं अपराधकर्मी अशोक महतो को प्रतिदिन लगानी होगी थाने में हाजि
रामगढ़: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ चंदन कुमार के न्यायालय में झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा सीसीएल के पदाधिकारी/ कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं एवं जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई में निम्न आदेश जारी किए गए हैं। अपराध कर्मी अशोक महतो, पिता- गोपाल महतो, ग्राम - रोचाप, थाना- पतरातू जिला - रामगढ़ को आगामी 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है। यदि कोई अनुज्ञप्ति आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा करना होगा एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्र धारित नहीं करना होगा। इसके अलावा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के न्यायालय द्वारा विधि व्यवस्था लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कुख्यात अपराधी प्रभात कुमार सिंह उर्फ सिक्कू सिंह, पिता शंकर सिंह, ग्राम- स्टाफ कॉलोनी सयाल, थाना- पतरातु(भुरकुंडा), जिला रामगढ़ के विरुद्ध निम्न आदेश जारी किए गए हैं। अभियुक्त को 3 महीने अथवा आदर्श आचार संहिता की अवधि समाप्त होने तक जो भी पहले हो को रामगढ़ जिला क्षेत्राधिकार से निष्कासित (जिला बदर) किया गया है।अभियुक्त को आदेश पारित होने के 24 घंटे के अंदर जिले की सीमा को छोड़ना होगा एवं अगले 3 माह तक जिले की सीमा में बगैर लिखित पूर्वानुमति के प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई अनुज्ञप्ति लाइसेंस आधारित शस्त्र है तो अविलंब उसे स्थानीय थाने में जमा कराएंगे एवं इस अवधि में किसी भी स्थिति में शस्त्रधारित नहीं करेंगे।उक्त सभी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू है एवं आदेश की अवमानना अथवा उलंघन झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 की धारा 25 तथा भारतीय दंड संहिता, इत्यादि के अन्य सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय होगा।
रामगढ़ टोल प्लाजा के पास बस में लगी आग

रामगढ : रामगढ़ टोल प्लाजा के पास एक बस में अचानक आग लग गई देखते ही देखते पूरा बस आपकी लैपटो में समा गई जिससे वहां पर हड़कंप मच गई इसे पहले की जानकारी अग्निशमन को दी गई है मामले की जानकारी मिली पुलिस और दमकल के वहां घटना पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है हालांकि इस आग लगने से पहले बस में सवार सभी लोग को बस से उतार लिया गया था। किसी भी प्रकार की कोई हताहत की जानकारी नहीं है बस इतना बुरी तरह से जला है कि बस का नाम तक भी नहीं दिख रहा है जानकारी के अनुसार रांची से शिवम बस जो रांची से रामगढ़ की ओर आ रही थी टोल नाका के पहले बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे पूरा बस चलकर खाक हो गया। और यह ओरमांझी थाना क्षेत्र का मामला है
माता वैष्णों देवी मंदिर में करवा चौथ व्रत कथा का आयोजन , 351 सुहागिन महिलाओं ने की अखंड सुहाग की प्रार्थना

रामगढ़। हाथों में मेहंदी व पांवों में महावर रचाए रामगढ़ की सुहागिन महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर अपने पति की दीर्घायु व अच्छे जीवन की कामना को लेकर करवा चौथ का व्रत रखा। शहर के झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर परिसर में रविवार की संध्या समय व्रत रखने वाली रामगढ़ सहित आस पास क्षेत्र की 351 सुहागिन महिलाओं ने पूजा अर्चना की और करवा चौथ की कथा सुनी। पंजाबी हिन्दू बिरादरी ने व्रतधारी महिलाओं के लिए मंदिर परिसर में मां करवा की कथा सुनाने का विशेष प्रबंध किया था। कथा में पंजाबी समुदाय के अलावे अन्य समाज की सुहागिन महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और मां करवा की पूजा अर्चना कर कथा सुनी। करवा चौथ की कथा माता वैष्णों देवी मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने परंपरागत ढंग से सुहागिन महिलाओं को सुनाई। हाथों में पूजा की थाली लिए पहुंची सुहागिन महिलाओं की उपस्थिति से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के पदाधिकारियों ने सभी व्रती महिलाओं और कथा सुनने आई अन्य महिलाओं को माता वैष्णों देवी के आशीर्वाद के रूप में एक-एक चुनरी भेंट दी गई। पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार महेश मारवाह ने बताया कि करवा चौथ सौभाग्यवती महिलाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण व्रत है।इस व्रत में महिलाएं प्रातःकाल सूर्योदय से पहले स्नान आदि से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लेकर दिन भर निर्जला उपवास करती हैं। संध्या समय मां करवा की कथा सुनती हैं और चंद्रोदय के बाद अर्घ्य देती हैं। अर्घ्य देने के बाद अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत पारण करती हैं। कुंवारी कन्याएं भी मनपसंद वर एवं घर की कामना लिए यह व्रत रखती हैं और मां गौरी की पूजा अर्चना करती हैं। सुहागिन स्त्रियां इस व्रत की तैयारी काफी दिनों पूर्व से ही शुरु कर देती हैं, क्योंकि इस व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती-संवरती हैं।
विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध उत्पाद विभाग द्वारा चलाया गया छापेमारी अभियान ।
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के उपरांत के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निदेशानुसार रविवार को सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के आदेशानुसार उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से बरकाकाना थाना अंतर्गत बरटोला पोचरा, पारटांड पोचरा एवं रामगढ़ थाना अंतर्गत गौशाला रोड, गोसा आदि जगहों पर अवैध शराब बिक्री एवं निर्माण के विरूद्ध सघन व व्यापक छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान के दौरान 18 पीस विदेशी शराब, 6 पीस बोतल बीयर, 18 पीस केन बीयर से कुल 4 लीटर अवैध विदेशी शराब, 22 लीटर बीयर, 25 लीटर महुआ शराब एवं 100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। उक्त छापामारी अभियान में गोसा से अनिल कुमार महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा 47(a) के तहत गिरफ्तार किया गया है। जबकि बरटोला पोचरा से रामलाल साव एवं पारटांड पोचरा से संदीप मुंडा के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेश कुमार, सिपाही नरेश महतो, कमलेश कुमार, प्रेम सिंह एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान उपस्थित थे।
रामगढ एसपी ने रामगढ़ में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया ।
रामगढ : अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिला में आने वाले बाह्य बल के आवासन हेतु चिन्हित आवासन स्थलों के मूलभूत सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), मन्टू यादव, प्रचारी प्रवर, रामगढ, योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना/ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान आवासन के लिए मूलभूत सुविधा, कैम्प सुरक्षा, आदि के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु बाह्य जिला से आने वाले सशस्त्र बलों के आवासन हेतु चिन्हित स्थलों का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
रामगढ एसपी अजय कुमार ने अंतरजिला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया ।
रामगढ : अगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को अजय कुमार (भा०पु० से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट तालातांड पतरातू घाटी (राँची सीमा) एवं पालू पतरातू खेलारी रोड़ का औचक निरीक्षण किया गया एवं चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। औचक निरीक्षण में चंदन कुमार वत्स, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), पवन कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, पतरातू, फौजान अहमद, पुलिस उपाधीक्षक (प्रो०), मन्टू यादव, प्रचारी प्रवर, रामगढ, योगेन्द्र सिंह, पुलिस निरीक्षक, पतरातू अंचल एवं पतरातू अनुमण्डल के सभी थाना / ओ०पी० प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं सी०ए०पी०एफ० सशस्त्र बल/जिला बल के साथ मिलकर दूसरे जिला से रामगढ़ आने-जाने वाले वाहनों का जाँच किया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को रामगढ़ जिला से आने जाने वाले वाहनों का अच्छे से जाँच करने का सख्त निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2024 को स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त तरीके से संपन्न कराने हेतु जिले में बनाये गये सभी अंतर जिला व अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है।