सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत, डिवाइडर से टकराने से हुई दुर्घटना, मृतक ने हेलमेट भी पहने हुए था,परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरायणा गांव के समीप फोरलेन पर शुक्रवार को दुसरे वाहन को बचाने के क्रम में एक बाइक डिवाइडर से टकराने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई। मृत युवक अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र रौनक भारद्वाज है। वह इंटर का छात्र था। जानकारी के अनुसार पटना के अगम कुआं थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी अशोक कुमार शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र रौनक भारद्वाज मेरा बेटा रौनक अपने घर से सुबह में प्रतिदिन की तरह जिम करने के लिए भूतनाथ गया था लेकिन वह फतुहा क्यों गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है। फतुहा फोर लेन से घर आने के क्रम में उसकी बाइक दूसरे बाइक को बचाने के क्रम में अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि मृतक हेलमेट भी लगाए हुए था। घटना के बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फतुहा थाने की पुलिस ने शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को लेकर फतुहा थाने पर ले आई। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दी है। इधर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी फतुहा थाने पहुंच गई। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता अशोक कुमार शर्मा अपना कोचिंग क्लास चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था। वही फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को थाने ले आई। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पटना में सड़क दुर्घटना: जीएनएम और पति समेत तीन घायल, बाइक के आगे नीलगाय आने से हुआ हादसा
पटना के फतुहा में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक जीएनएम और उसका पति भी शामिल हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब उनकी बाइक के आगे अचानक एक नीलगाय आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। इस दुर्घटना में जीएनएम प्रेमलता कुमारी और उसके पति दिलीप कुमार समेत तीन लोग घायल हुए हैं। प्रेमलता कुमारी नालंदा जिले के कराई परसुराय प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जीएनएम के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को प्रेमलता कुमारी का दुर्गा पूजा को लेकर ड्यूटी लगा हुआ था, जिसके बाद वह अपने पति दिलीप कुमार और उनके साथी पुष्पेंद्र कुमार के साथ एक ही बाइक से फतुहा लौट रहे थे। तभी कोल्हर पुल के समीप बाइक के आगे नीलगाय के आ जाने से उनका बाइक अनियंत्रित हो गया और तीनों सड़क पर जा गिरे। घटना के बाद आसपास से ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों द्वारा तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से तीनों जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। दो जख्मी का इलाज पटना के पीएमसीएच में जबकि पुष्पेंद्र कुमार का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी का इलाज कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चेक बाउंस करने पर पीड़ित ने थाने से लगाई न्याय की गुहार
पटना के फतुहा थाने में एक चेक बाउंस करने का मामला पहुंचा है। इस संदर्भ में पीड़ित गोविंदपुर निवासी शिवम कुमार ने गुरुवार को थाने में नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़ित के अनुसार उसने गोविंदपुर निवासी तरुण कुमार को चार लाख तीस हजार के एग्रीमेंट पेपर के साथ अपने ट्रक का पार्टनर बनाया था। पार्टनर बनने के बाद तरुण ने मुझसे ट्रक बनवाने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए। बाद में तरुण ने जो चेक दिया वह बाउंस हो गया। चेक बाउंस की जानकारी देने और रुपए मांगने पर वह मेरे साथ अभद्रता करते हुए पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित का दावा है कि वह धोखाधड़ी कर रुपया गबन करना चाहता है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पटना के इस शहर में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन, मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने किया उद्घाटन
पटना जिले के फतुहा में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन नगर परिषद् के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने किया। यह आयोजन शहर के ग्रीन वाटिका उत्सव हॉल में एमडीएस डांस क्लब द्वारा मंगलवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने कहा, "डांडिया उत्सव नहीं, आस्था है। यह हमारी संस्कृति और परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे दुर्गा पूजा का त्यौहार शांति और सदभाव के साथ मनाएं।" इस आयोजन में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिनमें प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, आयोजक कमलदीप, रविप्रकाश, समाजसेवी शिशुपाल कुमार, थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज, भाजपा नेत्री पूनम केसरी, पिंकी साहु, पुनम कुमारी, शिक्षिका अनुपम देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे। इस आयोजन के दौरान, एमडीएस डांस क्लब के सदस्यों ने डांडिया रस की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें लोकगीत, लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल थीं। फतुहा नगर परिषद् के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने आयोजन की सफलता के लिए एमडीएस डांस क्लब और आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, "यह आयोजन हमारी संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मैं आयोजकों को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई देती हूं।" इस आयोजन के दौरान, दर्शकों ने भी डांडिया रास में भाग लिया और अपने पसंदीदा गीतों पर नृत्य किया। यह आयोजन एक शानदार सफलता थी और इसने फतुहा के लोगों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रेल थानाध्यक्ष गनौरी दास को भव्य विदाई समारोह में सम्मानित किया गया
फतुहा। मंगलवार को थाना परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में, स्थानीय पत्रकारों और समाजसेवियों ने थानाध्यक्ष गनौरी दास को विदाई दी, जिसमें उनके कुशल नेतृत्व और जनसेवा की भावना की प्रशंसा की गई। उन्हें डायरी, कलम, अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकारों ने कहा कि गनौर दास एक कुशल प्रशासक के रूप में काम किया, जिन्होंने मोबाइल गुम होने, ट्रेन पर झगड़ा, मारपीट जैसे मामलों का समाधान अपने स्तर से बैठक बुलाकर किया करते थे। उनके कार्य व्यवहार से लोग काफी खुश थे। समाजसेवी मनीष कुमार ने कहा कि गनौर दास में जन सहयोग की भावना थी और उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर्तमान थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने भी उनके व्यक्तित्व की चर्चा की और उनके रास्ते पर चलने की बात कही। इस अवसर पर साहितकार राम यतन यादव, पत्रकार लक्ष्मी नारायण, भूषण प्रसाद, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार विश्वकर्मा, एसआई राजनीति प्रसाद, अमरेश प्रसाद, सुरजीत पांडे, गौरव गुप्ता, सहित थाना के सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
दशहरा महोत्सव: स्कूली बच्चों के बीच डांडिया नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन किए गए
पटना के फतुहा शहर के विभिन्न स्कूलों में मंगलवार को दशहरा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर में स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में दुर्गा पूजा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और डांडिया नृत्य पेश किए। प्राचार्य अनिल प्रसाद ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई का संदेश देता है। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच डांडिया नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम आयोजन किए गए। नन्हें- मुन्ने बच्चियां माता के नौ रूपों की वेशभूषा में सभी का मन मोहा। मौके पर गौरव कुमार,राज कुमार,पिंटू कुमार,लाल बाबू के अलावा बच्चों के गार्जियन मौजुद थे। बच्चों ने मां दुर्गा के सभी रूपों की झांकी निकाली बच्चों ने "आओ री मालीनिया बिटिया" गीत गाकर सभी का मन मोहा
पटना में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
विजयादशमी के अवसर पर पटना के फतुहा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन हुआ। कबीर मठ दरियापुर से शुरू होकर यह संचलन नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुरानी बजार, रुईया महादेव, छोटी मंदिर, भारत माता रायपुरा होकर वापस कबीर मठ दरियापुर पहुंचा। कार्यक्रम में बाढ़ जिला प्रचारक श्री मनोहर जी का बौद्धिक हुआ। इसमें मा. संघ चालक डॉ. संजय जी, जिला सह कार्यवाह प्रभु राज सुमन जी, पटना विभाग सेवा प्रमुख श्री रामचन्द्र जी, जिला शा. शिक्षण प्रमुख श्री विशाल जी, नगर कार्यवाह श्री दिलीप केशरी सह कृष्ण कुमार यादव, खंड कार्यवाहक गौरव सह मुरली,मुख्य शिक्षक रितेश, डॉ. रमेश, तुलस्यान,दिनेश चंद्रवंशी, रंजीत प्रसाद, नमन राज,निहाल राज, अमरेंद्र भारती सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पटना पुलिस ने एक राइफल और शराब के साथ छह को किया गिरफ्तार, पुलिस को देख भागने लगा, पैर टूटा
पटना के नदी थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने रविवार की अहले सुबह कच्ची दरगाह के आलमपुर स्थित एक घर में छापेमारी कर हथियार व शराब के साथ 6 युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक 315 बोर का राइफल के साथ विदेशी शराब नाइट क्वीन ब्रांड के 92 बोतल शराब बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली कि इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ वन निखिल कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी वीरेंद्र नायक के पुत्र चंदन कुमार अपने कई साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में चंदन कुमार के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही कारोबारी शशि भूषण राय के पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ सत्या भागने लगा। भागने के क्रम में वह छत पर से कूद गया। जिससे उसके पैर फ्रैक्चर हो गए। आनन-फानन में उसे पुलिस द्वारा फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना एनएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि उसके अन्य साथी आलमपुर गांव निवासी अर्जुन राय के तीन पुत्र विपिन कुमार, अमन कुमार और रवि कुमार एवं वीरेंद्र राय और उसका पुत्र चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंदन कुमार के घर से 315 बोर का एक अवैध राइफल, कार्टून से नाइट क्वीन ब्रांड की 750 एमएल की 92 बोतल बरामद की गई। इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि मामले में सभी छह लोगों को जेल भेज दिया गया है। वहीं एवं अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
फतुहा शहर में शौचालय और स्नान घर का निर्माण : 77 लाख रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
पटना के फतुहा नगर परिषद में रविवार को 77 लाख की लागत से बने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा के समीप एवं औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा बालनाथ मंदिर परिसर में कुल 18 लाख रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय एवं स्नान घर इसके साथ ही वार्ड नंबर 26 में चार गली में कुल 51 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क व नाली और वार्ड नं 26 में करीब आठ लाख रुपए की लागत से मोटर के योजनाओं का नगर परिषद फतुहा के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार एवं सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने रविवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसे नियमित साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। फतुहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि आज विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। जिसमें की एक स्टेशन रोड और दूसरा बाबा बालनाथ के प्रांगण में शौचालय का निर्माण और उसके साथ ही नाली, गली का उद्घाटन किया गया। सभी योजनाओं का समेकित प्रकालन राशि लगभग 50 लाख रुपए से अधिक है। वही मुख्य पार्षद ने कहा इस शौचालय के निर्माण हो जाने से दूर दराज से आने जाने वाले राहगीर के साथ साथ यात्री भी इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फतुहा ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल हैं यहां बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं। खास कर यहां त्रिवेणी संगम घाट और कटैया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यहां शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इस सुलभ शौचालय से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही अभी तीन और शौचालय बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। फतुहा शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। फतुहा में इसी तरह विकास की धारा बहती रहेगी। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप,वार्ड पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू, अजीत कुमार, समाजसेवी सुधीर यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद,भाजपा नेता श्याम सुंदर केसरी, शिबू यादव, सोनी कुमार, बबलू सिंह के साथ अन्य मौजूद रहे।
नवरात्रि को लेकर फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किए
फतुहा सीडीपीओ 1 निखिल कुमार ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए क्षेत्र के लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किए हैं साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई भी दिए।