जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ की अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारीयों के साथ हुआ बैठक का आयोजन
रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में सेक्टर दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी का बैठक में स्वागत करते हुए सभी को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को वोटिंग के पहले एवं वोटिंग के दिन किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। वहीं उन्होंने वोटिंग के पहले सभी बूथों का विजिट करते हुए वहाँ के मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिरियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसों अथवा बाहुबल से किसी को वोटिंग देने से न रोके या वोटिंग में किसी व तरह का व्यवधान उत्पन्न न करे यह सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने वोटिंग के दिन सही तरीके से मॉकपोल करते हुए सभी प्रकार के प्रपत्रों को सही सही भरने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार ही सभी तरह के कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उनके अंतर्गत पड़ने वाले सभी चेक पोस्टों का रोजाना विजिट करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सही समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की बात कही और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ अथवा पुलिस अधीक्षक रामगढ़ से साझा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के वोटर के साथ समन्वय स्थापित करने एवं वोटिंग में कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने दिए गए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रकार के प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया एवं उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को बिंदुवार उनके कार्यों से अवगत कराया तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का भी निपटारा किया।बैठक के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर, एसडीपीओ पतरातु, सभी सेक्टर दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारीयों सहित अन्य उपस्थित थे।
![]()

रामगढ़: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टाउन हॉल में सेक्टर दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने उपस्थित सभी का बैठक में स्वागत करते हुए सभी को चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को वोटिंग के पहले एवं वोटिंग के दिन किये जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। वहीं उन्होंने वोटिंग के पहले सभी बूथों का विजिट करते हुए वहाँ के मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करते हुए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सभी सेक्टर दण्डाधिरियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसों अथवा बाहुबल से किसी को वोटिंग देने से न रोके या वोटिंग में किसी व तरह का व्यवधान उत्पन्न न करे यह सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने वोटिंग के दिन सही तरीके से मॉकपोल करते हुए सभी प्रकार के प्रपत्रों को सही सही भरने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ श्री अजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को प्राप्त दिशानिर्देश के अनुसार ही सभी तरह के कार्यों को सम्पन्न करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने उनके अंतर्गत पड़ने वाले सभी चेक पोस्टों का रोजाना विजिट करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सही समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने की बात कही और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ अथवा पुलिस अधीक्षक रामगढ़ से साझा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ अनुराग कुमार तिवारी ने उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के वोटर के साथ समन्वय स्थापित करने एवं वोटिंग में कोई समस्या ना हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने दिए गए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रकार के प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों, सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया एवं उपस्थित सभी सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को बिंदुवार उनके कार्यों से अवगत कराया तथा उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का भी निपटारा किया।बैठक के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर, एसडीपीओ पतरातु, सभी सेक्टर दंडाधिकारीयों एवं पुलिस अधिकारीयों सहित अन्य उपस्थित थे।





रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू अंचल के एक संदेहात्मक जमाबंदी कायम किए जाने संबंधित मामला उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ चंदन कुमार के न्यायालय द्वारा की गई सुनवाई के आलोक में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग झारखंड रांची द्वारा संदेहात्मक जमाबंदी को रद्द करने हेतु संपुष्टि प्रदान कर दी गई है जिसके उपरांत उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा संबंधित अंचल अधिकारियों को जमाबंदी कायम करने में दोषी, संलिपित कर्मियों, पदाधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव अनुशंसा सहित उच्च माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है। मांडू प्रखंड अंतर्गत निम्न स्थल की रद्द हुई संदेहास्पद जमाबंदी दशय महतो मौजा करमा थाना संख्या 176 खाता संख्या 06 प्लॉट संख्या 3645 रकबा 5.08 एकड़ गौरतलब होकि उक्त सभी संदेहात्मक जमाबंदी संबंधित मामलें संज्ञान में आने के उपरांत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रामगढ़ के न्यायालय में मामले की सुनवाई की गई एवं न्यायालय द्वारा संबंधित मामले में बिहार/ झारखंड भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा 4h के तहत कायम संदेहात्मक जमाबंदी को रद्द करते हुए संपुष्टि हेतु आयुक्त उत्तरी, छोटा नागपुर प्रमंडल, हजारीबाग को भेजा गया था। मामले में आगे की कार्रवाई के क्रम में राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार, रांची द्वारा संबंधित जमाबंदी रद्द करने को अनुमोदन दिया गया।
रामगढ़: आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खालखो को विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों आदि के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करने हेतु कई दिशा निर्देश दिए । इसी क्रम में स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खालको के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने मतदान क्यों हमारे लिए जरूरी है इस विषय पर अपनी-अपनी लेखनी से मतदाताओ जागरूकता संदेश लिखा।प्रतियोगिता के दौरान शिक्षकों ने सभी बच्चों से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में 18 वर्ष या ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का अपील किया गया।
Oct 17 2024, 21:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.0k