राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास पीजीआई में भर्ती
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को मंगलवार को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है। रामनगरी में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां उपचार के लिए भर्ती करवाया दिया गया। उनके शिष्य पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि महाराज जी का स्वास्थ्य अब ठीक है। उन्हें कुछ दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाराज जी का डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश देते हुए उनका हालचाल फोन कर लिया है।
एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी,अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अयोध्या। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एयर क्राफ्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।

विद्यालय के प्रति समर्पण शैक्षिक, भौतिक वातावरण बच्चो को कर रहा प्रेरित- दिनेश तिवारी


अयोध्या ।कम्पोजिट विद्यालय रामदत्तपुर अटरावाँ -पूरा अयोध्या में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत सामग्री वितरण का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रयाजुद्दीन खण्ड शिक्षा अधिकारी पूरा अयोध्या ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 राम लखन चौहान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया |

इसके बाद विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ माँ के नाम वट वृक्ष लगाया गया| विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ -साथ स्वच्छता अभियान से सम्बंभित नाटक एवं देवी के नौ स्वरूपों का प्रस्तुतिकरण किया गया | तदुपरांत ममता श्रीवास्तव प्र0अ0 ने मुख्य अतिथि को बुके भेंटकर स्वागत किया |

दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 व श्री राम मनोज सरण प्र0अ0 किशुनदासपुर ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण व अंगवस्त देकर सम्मानित किया तथा श्रीमती उदिता वर्मा ने कार्यक्रम अध्यक्ष राम चन्द्र वर्माको बुके भेंट किया व दिनेश तिवारी ने अंग वस्त्र व श्रीमती विमला वर्मा स0अ0 ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऋतु स0अ0 (शिक्षक संकुल ) ने किया |

विशिष्ठ अतिथि यशस्वी एस0आर0 जी डॉ0 अम्बिकेश त्रिपाठी (राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित) जय प्रकाश पाण्डेय (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक) राम चन्दर वर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा) उदल यादव ग्राम प्रधान प्र0 तथा अभिभावक व गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे| दिनेश कुमार तिवारी स0अ0 ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच व कुर्सी पार्यप्त मात्रा में उपलब्ध नही था जिसको मेरे द्वारा सभाराज वर्मा प्रो0 राज बिल्डर्स एवं डेवलपर्स बृजेश त्रिपाठी संयोजक नमामिगंगे , विजय पाण्डेय (सूरज) महामंत्री अमर शहीद जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय सेवा समिति अयोध्या एवं रामानंद चौहान एड्वोकेट समाज सेवी स्वतंत्रता सेनानी परिवार के संज्ञान में लाया गया |

दिनेश तिवारी के अनुकरणीय नेतृत्वा , कर्तव्य निष्ठा ,एवं विद्यालय के प्रति समर्पण तथा शैक्षिक भौतिक वातावरण से प्रभावित होकर सभा राज वर्मा( पटवारी का पुरवा) ने 10 डेस्क बेंच , विजय पाण्डेय ने 2 डेस्क बेंच, बृजेश त्रिपाठी ने 2 डेस्क बेंच व 6 कुर्सी व 4 मेज़ एवं रामानंद चौहान ने 4 डेस्क बेंच प्रदान किया | सभी लोगो ने श्री दिनेश तिवारी की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आशा व्यक्त किया की विद्यालय इसी तरह विकास के पथ पर निरंतर बढ़ता रहे और भरोसा दिलाया की विद्यालय के विकास में जब भी हम सब के सहयोग की जरूरत होगी हम सब हमेशा सहयोग के लिए तैयार है |

मुख्य अतिथि रयाजुद्दीन खंड शिक्षा अधिकारी पूरा ने शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढ़ेगी ,विद्यालय को कैसे निपुण बनाया जाये, दीक्षा ऐप ,रीड अलोंग ऐप , स्विफ्ट चैट , विज्ञान किट , गणित किट ,पुस्तकालय की पुस्तकों एवं शिक्षक संदर्शिकाओं का प्रयोग, उपचारात्मक शिक्षण , लर्निंग आउटकम आदि पर प्रकाश डाला | डा0 अम्बिकेश त्रिपाठी ने अभिभावक संपर्क करके बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने , शिक्षण के दौरान शिक्षण योजना बनाकर सहायक सामग्री का प्रयोग करते हुए कक्षा संचालित करने पर जोर दिया| उन्होंने कहा की वास्तव में हमारे बच्चों की प्रगति में जब समुदाय के साथियों का सहयोग रहता है तो निश्चित ही विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है | श्री जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा की दान दाता द्वारा जो डेस्क बेंच व कुर्सियाँ प्रदान की गयी है निश्चित ही बच्चे उससे लाभान्वित होंगे । इस अवसर पर रामानंद चौहान एड्वोकेट ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि विद्यालय के विकास में जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी में तन मन धन से सेवा करता रहूँगा |

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्र0 उदल यादव विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष शिव दास विश्वकर्मा अजीत सिंह जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजेंद्र पाण्डेय प्र0अ0 मोदरा महेशपुर, श्रीमती किरम , श्रीमती रेवती जग प्रसाद चौहान , व विद्यालय की समस्त शिक्षिकाए , रसोइयाँ ,गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक उपस्थित रहे| श्रीमती ममता श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका द्वारा उपस्थित सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया |

सोहावल तहसील में भारतीय किसान यूनियन ने धरना देकर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी को दिया ज्ञापन

सोहावल अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई सोहावल द्वारा तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया पंचायत में उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी पहुंचकर किसानों की समस्याओं को बिन्दुवार सुनकर समाधान का आश्वासन दिया।

समस्या समाधान न होने की दशा में 25 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय पर किसान महा पंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का निर्णय लिया गया । पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि गरीब महिलाओं को वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन नहीं मिल पा रही आवास विहीन लोगों को आवास नहीं मिल पा रहा है, किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार वायदे के मुताबिक बिजली नहीं दे रही है और स्मार्ट मीटर लगाने की योजना बना रही है।

कोल्ड स्टोरेज मलिक मनमानी किराया वसूल रहे हैं जिला प्रशासन अंकुश लगाने में विफल है नाली चकमार्गों व सरकारी भूमियों पर भू माफिया कब्जा कर रहें है तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। घनश्याम वर्मा ने भारतीय किसान यूनियन द्वारा 25 अक्टूबर 2024 को जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने की अपील किया। जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने किसानो की समस्याओं के समाधान व मान सम्मान स्वाभिमान हेतु संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पूरे वर्दी में लाठी डंडा के साथ प्रतिभाग करने के लिए कहा। पंचायत को विकास वर्मा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, दशरथ सिंह, प्रेम शंकर वर्मा, राम अवतार चौहान, जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार,डॉ आर एस सरोज, मंसाराम यादव, लल्लू राम वर्मा, लीलादेवी, बबलू सिंह, मीरा देवी,कमला देवी,आदि लोगों ने ने संबोधित किया। बीकापुर तहसील में संतोष वर्मा मस्तराम वर्मा, काली प्रसाद मौर्य, मंजय वर्मा, राहुल वर्मा, शिवराम शर्मा। रुदौली तहसील में रवि शंकर पांडे भोला सिंह टाइगर शंकरपाल पांडे रामू चंद विश्वकर्मा राजकुमार यादव। मिल्कीपुर तहसील में राजेश मिश्रा वेद प्रकाश पांडे बाबूराम तिवारी राजदेव यादव राम सुमेर भारती आदि लोगों ने संबोधित किया ।

सपा कार्यालय पर मनाई गई डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती समाजवादी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई गई । इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया । 

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एक मछुआरे परिवार में हुआ आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में जन्मे कलाम ने अपनी पढ़ाई और जीवन में संघर्ष का सामना करते हुए आगे बढ़े । उन्होंने भौतिक और अंतरिक्ष विज्ञान में रुचि दिखाई और मद्रास इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में स्नातक किया । डॉक्टर कलाम ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ में वैज्ञानिक के रूप में कार्य किया ।

 उन्होंने भारत के मिसाइल कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई । जिसके कारण उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है 1998 पोखरण सेकंड परमाणु परीक्षण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा 2002 में वह भारत के 11वें राष्ट्रपति बने और अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए जनता के राष्ट्रपति कहलाये । 

सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जे0पी0यादव ओ0पी0 पासवान बाबूराम गौंड़जिला सचिव अंसार अहमद बब्बन वसी हैदर गुड्डू मोहम्मद असलम राकेश चौरसिया शिवकुमार फौजी जितेंद्र यादव अजय यादव विशाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

अयोध्या में दीपोत्सव मेला की तैयारियों के लिए कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।दीपोत्सव मेला की तैयारी के दृष्टिगत मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गयी है।

जिसमें पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह सहित अन्य सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 को भव्य, दिव्य एवं विश्व स्तरीय आकर्षक बनाने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करें और दीपोत्सव मेला को किस प्रकार और अधिक भव्य बनाया जा सकता है इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या दीपोत्सव 2024 के अन्तर्गत 25 लाख दीप प्रज्वलित कर नया कीर्तिमान स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी तैयारियां पूर्व से ही कर ली जाए।

इसके सम्बंध में दीप प्रज्ज्वलन हेतु नोडल विभाग डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर द्वारा बताया गया कि लगभग 55 घाटों को चिन्हित कर उनकी मैपिंग हो चुकी है तथा दीप प्रज्ज्वलन हेतु 30 हजार वालंटियर भी तैनात हो चुके है जिनके पहचान पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया गतिमान है। इसे निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस दीपोत्सव में भजन संध्या स्थल में भी 06 लाख दीये जलाये जाने का प्रबन्ध किया गया है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस दीपोत्सव मेले के अन्तर्गत लगभग 1100 लोगो के द्वारा एक साथ सरयू आरती कराकर गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी पूर्व से ही बैठक कर सभी तैयारियां पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि राम की पैड़ी पर दीप प्रज्जलन के लिए लगाये जाने वाले वालंटियरों हेतु आने जाने के लिए एक डेडीकेटेड रूट रहे और उन्हें पहले से ही ब्रीफ कर दिया जाय कि उनको दीप प्रज्जवलन के पश्चात किस स्थान पर बैठना है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं पर्यटन विभाग द्वारा निकाली जाने वाली झांकियां एवं शोभायात्रा आकर्षक हों तथा इसके लिए सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए।

मण्डलायुक्त ने कहा कि राम की पैड़ी पर चलने वाले लेजर शो और पुराने सरयू पुल पर कराये जाने आतिशबाजी शो से सम्बंधित सभी तैयारियां ससमय पूर्ण की जाए इसको और अधिक भव्य बनाया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि दीपोत्सव मेला परिसर में पर्याप्त साफ सफाई व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में मोबाइल ट्वायलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिनकी साफ सफाई हेतु डेडीकेटेड टीम भी तैनात है।पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न स्थानों पर लगने वाली वैरीकेटिंग मजबूत हो तथा मेले में की जाने वाली सभी गतिविधियों की मार्क ड्रिल/रिर्हसल भी पूर्व से कर लिया जाए।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा कराये जा रहे घाटों के सौंदर्यीकरण के कार्यो को तत्काल पूर्ण करने तथा दीपोत्सव हेतु अन्य चिन्हित घाटों की साफ सफाई एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कहा कि दीपोत्सव कवरेज के लिए आने वाले मीडिया बंधुओं से वाहनों की पार्किंग स्थल को पूर्व से ही अवगत करा दिया जाय तथा उन्होंने मेले के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बंध में आयुक्त को अवगत कराया।

अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव मेला 2024 के अन्तर्गत कार्यदायी विभागों/संस्था द्वारा कराये जाने वाले कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने दीपोत्सव 2024 की बिन्दुवार विवरण की जानकारी देते हुए कहा कि दिनांक 28 अक्टूबर 2024 को गोवत्स द्वादशी, 29 अक्टूबर 2024 को धन त्रयोदशी, 30 अक्टूबर 2024 को नरक चतुर्दशी/छोटी दीपावली (दीपोत्सव) तथा 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली का पर्व है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, डीएफओ प्रणव जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सत्येन्द्र कुमार सिंह, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विवि के प्रोफेसर, आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी, पर्यटन, अपर नगर आयुक्त गण, मंदिर मजिस्टेªट सहित सहायक मेला कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने सरयू नदी के तट पर चलित परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सरयू नदी के गोंडा पुल से लेकर लक्ष्मण किला तक परियोजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बाउण्ड्रीवाल में दो गेटों का प्राविधान किया जाये। साथ ही यह भी निर्देश दिया कि किये गये कार्यो को दीपोत्सव से पूर्व पूर्ण एवं साफ सफाई करा लिया जाय। उन्होंने जनपद अयोध्या में राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले/महोत्सवों हेतु दर्शक दीर्घा परियोजना का निरीक्षण किया।

निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बाउण्ड्रीवाल को ड्राईंग से दो फिट अधिक ऊंचाई करने तथा दीपोत्सव से पूर्व कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 निर्माण इकाई-11, अयोध्या के सहायक परियोजना प्रबन्धक व अवर अभियन्ता एवं सम्बंधित फर्म के इंजीनियर उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने राम की पैड़ी के निरीक्षण के बाद हनुमान गुफा से लेकर दीन बन्धु चिकित्सालय तक चल रहा है विभिन्न निर्माण कार्यों व श्रीराम नेत्रालय के पास पंचकोसी परिक्रमा का निरीक्षण किया गया जहां जगह-जगह गन्दा पानी भरा हुआ है व कार्य की प्रगति काफी धीमी पाई गई है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित अधिकारी को परिक्रमा मार्ग से अतिशीघ्र पानी निकालने के निर्देश दिये तथा कांशीराम कालोनी के पास चल रहे रोड की धीमी गति पर एक हफ्ते के अन्दर कार्य कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संदीप श्रीवास्तव व संबंधित विभाग के अधिकारी गण मौजूद रहे।

अयोध्या जिला के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने आयोजित किया धरना

अयोध्या । ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम प्रधानों ने धरना का आयोजन शांति पूर्ण ढंग से आयोजित किया ।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन अयोध्या ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मांगे न माने जाने पर जनपद के 11 ब्लॉक में से 10 ब्लाकों जिसमें पूरा ब्लॉक में अंकुर सिंह के नेतृत्व में, मया ब्लॉक में केसरी यादव के नेतृत्व में, बीकापुर ब्लॉक में विशाल सिंह के नेतृत्व में, तारुन ब्लॉक में सुरेश सिंह कक्कू के नेतृत्व में, मसौधा ब्लॉक में मोहम्मद नईम के नेतृत्व में, सोहावल ब्लॉक में अनुराग सिंह के नेतृत्व में, मिल्कीपुर ब्लॉक में इंद्रसेन यादव के नेतृत्व में, हैरिंगटन ब्लॉक में अशोक तिवारी के नेतृत्व में, मवई ब्लॉक में पवन वर्मा के नेतृत्व में, व रुदौली ब्लॉक में बलभद्र यादव के नेतृत्व में धरना हुआ ।

इस अवसर पर प्रधानों ने अधिकारियो से मांग किया कि

1- ग्राम पंचायतों में मछली के ठेकों तालाबों, पोखरों, झीलों आदि की नीलामी/पट्टा आदि से प्राप्त समस्त आय की धनराशि जो की संचित गांव कोष में जमा की जाती है, का व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम 75: अंश गांव निधि में स्थानांतरित कराए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाए क्योंकि जनपद में पिछले कई वर्षों से उपरोक्त गांव पंचायतों की आय का गांव पंचायतों का अंश गांव निधि में स्थानांतरित नहीं किया गया है।

2-मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद में पूर्व में स्वीकृत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गये पक्के कार्यों के बिलों को फीड करने एवं एफ. टी. ओ. सृजित करने में विकासखंड कार्यालयों द्वारा आनाकानी की जाती है एवं कोई भी नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है एवं इच्छा अनुसार बिलों को पोर्टल पर फीड किया जाता है जिससे जनपद की ग्राम पंचायतों पर फर्मों की देयता बढ़ती जा रही है जबकि शासनादेश संख्या 16-2024-डीएफए-850698-38-6099 -99-72-2024 दिनांक 17.09.2024 द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह के सापेक्ष बिलों को फीड कराया जाए। परंतु अफसोस जनक है कि पिछले वित्तीय वर्षों के बिल भी फीड नहीं कराए गए हैं और ना ही एफ.टी.ओ. सृजित किए जा रहे हैं। अस्तु महोदय से अनुरोध है कि बिल फीडिंग व एफ.टी.ओ. सृजन जनपद में अद्यतन कराया जाए।

3-जनपद में पूर्व में ब्लॉक प्रमुखों को सुरक्षा प्रदान की गई थी जो बिना कारण वापस ले ली गई है पुणे सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें

4- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत दिनांक 16 12 2021 को अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी शासनादेश के द्वारा क्षेत्र पंचायत को मनरेगा योजना का कार्यदाई संस्था के रूप में नामित किया गया था परंतु जनपद अयोध्या में अभी तक क्षेत्र पंचायत को कार्यदायी संस्था के रूप में कार्य करने हेतु उपरोक्त शासनादेश का अनुपालन नहीं कराया गया है जबकि प्रदेश में लगभग 40 जनपदों में उक्त शासनादेश का अनुपालन कराया जा चुका है

5-प्रधानों की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस जारी कराए जाएं।

6-ग्राम पंचायत में सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा उठाए गए व वितरित किए गए खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर के सत्यापन का अधिकार ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति को है जनपद में उक्त व्यवस्था के समानांतर सतर्कता समिति से सत्यापन कराकर खाद्यान्न का उठान व वितरण कराया जा रहा है जो विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, अत: आपसे अनुरोध है कि पंचायती राज एक्ट के अनुसार खाद्यान्न का वितरण व सत्यापन ग्राम पंचायत के अधीन कराए जाए और ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों की कटौती एवं नए राशन कार्ड की फीडिंग मनमानी ढंग से गांव पंचायतों के प्रस्ताव बिना आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कर दी जाती है जिससे अक्सर पात्र लाभार्थियों के कार्ड भी कट जाते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में जिसके भी कार्ड कटे हैं व नए बने हैं वह किस आधार पर बने व कटे हैं की जांच कराकर पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

7-ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मियों को ब्लॉक के ए.डी.ओ. पंचायत द्वारा इधर-उधर ड्यूटी के नाम पर भेजा जाता है बड़े अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि महीने में 6-7 दिन को छोड़कर पूरे के पूरे माह भर सफाई कर्मी गांव में उपस्थित नहीं रहते जिससे गांव पंचायतों में स्थित स्कूल, पंचायत भवनों, नालियों आदि की सफाई का कार्य प्रधानों को विकास की धनराशि से कराना पड़ता है जबकि सफाई कर्मियों की नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत के लिए की गई है अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था पर विराम लगवाते हुए सफाई कर्मियों को गांव पर ही कार्य करने दिया जाए।

8-जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायतों की सड़कें वर्षों पहले ही तोड़ दी गई परंतु अभी तक कार्य कराने वाली संस्थाओं द्वारा उनको ठीक नहीं कराया गया है। जबकि शासनादेश व टेंडर में सड़कों को यथास्थिति करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की है। उपरोक्त को संज्ञान में लेते हुए जनपद में सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

राष्ट्रीय लोक दल अवध क्षेत्र प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने सूर्यनाथ वर्मा सहित 7 डेलीगेटो ने पद से दिया इस्तीफा उन्होंने पिछले दिनों हुए गन्ना डायरेक्टर के चुनाव नामांकन में भारी धांधली और गुंडई का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 मसौधा को सम्बोधित मसौधा समिति के सचिव तुलसीराम यादव को सौंपा ।

त्यागपत्र देने वालों में चौधरी रामसिंह पटेल, सूर्य नाथ वर्मा, श्यामनाथ वर्मा, छेदीलाल वर्मा, रामनारायन वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, विष्णु दत्त तिवारी मौजूद रहे। रालोद नेता चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में दबंगई गुन्डई के बल पर गैर भाजपाई को नामांकन से रोका गया समिति का गेट दिनभर बंद रहा मात्र कुछ चहेतों के लिए खोला गया गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में जिले सभी डेलीगेटो के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया। जिले में एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए जो बिना धांधली के सम्भव नहीं है।जिस सदन में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा हो उस सदन में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है इस लिए इस पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।

धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का जन्मदिन

अयोध्या । भारत के महान वैज्ञानिक तथा राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता तथा मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का प्रारंभ श्री कलाम जी को माल्यार्पण करने के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सुनील कुमार आनंद ने किया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार जी ने बच्चों से अब्दुल कलाम जी की जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं में श्रीमती नेहा वर्मा, गंगेश मिश्रा जी, रमेश जी, साबरमती जी तथा अन्य ने डॉ अब्दुल कलाम जी को याद किया तथा अपने विचार प्रस्तुत किया ।

रमेश जी ने प्रतियोगिता में सफल प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं के नाम की घोषणा की। मॉडल प्रतियोगिता में नीरज प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा मोहित तृतीय स्थान पर रहे, पोस्टर प्रतियोगिता में अमन प्रथम स्थान, सुधा द्वितीय तथा कामिनी तृतीय स्थान पर रही, निबंध प्रतियोगिता में रूबी प्रथम स्थान, किशन द्वितीय स्थान तथा नीतू तृतीय स्थान पर रही व भाषण प्रतियोगिता में जितेंद्र भारती ने बाजी मारी। ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ विजय शंकर मौर्य के द्वारा विजेताओं को शील्ड,मेडल व अन्य पुरस्कार दिए गए।