रामगढ़ की जनता साजिश रचने वालों को सबक सिखाने का काम करेगी: ममता देवी


रामगढ़ : रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को हुई सजा पर झारखंड हाई कोर्ट ने स्टे लगा दिया हैl जिससे कि पूर्व विधायक ममता देवी के अब चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया हैl ममता देवी को कोर्ट से मिली राहत के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल दिख रहा हैl वही उनके समर्थक खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैंl वही उनके विरोधियों के चेहरे मुरझाए नजर आने लगे हैंl मंगलवार को झारखंड में चुनाव की घोषणा हो गई l लेकिन इससे ठीक कुछ घंटे पूर्व ही झारखंड उच्च न्यायालय के एक निर्णय ने एक क्षेत्रीय पार्टी के नेताओं के चेहरे पर मायूसी पैदा कर दी हैl ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव में ममता देवी रामगढ़ से विधायक चुनी गई थीl लेकिन गोला गोली कांड में सजा मिलने से कुछ सालो के बाद ही उनकी विधायकी खत्म हो गई थी। पूर्व विधायक ममता देवी से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि मैंने माता दुर्गा रानी से सच की जीत की मांग किया थाl माता रानी के आदेश से सच्चाई को जीत मिली हैl आने वाले चुनाव में रामगढ़ की जनता को बड़ी जीत मिलेगीl ममता देवी ने कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा विश्वास थाl असत्य पर सत्य की विजय हुई हैl साजिश रचने वालों के मुंह काले हुए हैंl रामगढ़ की जनता साजिश रचने वालों को इस बार सबक सिखाने का काम करेगीl
कांग्रेसियों और ममता देवी के समर्थकों में उनके गांव में खुशी का माहौल

रामगढ़: रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को हुई सजा पर झारखंड हाईकोर्ट में स्टे लगने से उनके गांव में खुशी का माहौल नजर आया। वही उनके पति एवं रामगढ़ के पूर्व प्रत्याशी बजरंग मतों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विरोधियों का जो षड्यंत्र उनकी हवा निकल गई है और हम लोगों को न्याय पर पूरा भरोसा था जिसका नतीजा है की झारखंड हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक ममता देवी के मामले में गोला गोली कांड के मामले में स्टे लगा दिया है। झारखंड उच्च न्यायालय के इब निर्णय ने रामगढ़ जिले की राजनीतिक में तूफान ला दियाl जिससे कि पूर्व विधायक ममता देवी के अब चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया हैl ममता देवी को कोर्ट से मिली राहत के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल दिख रहा है l वही उनके समर्थक खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैंl इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो, संतोष सोनी, प्रेमसागर प्रसाद, सुनील कुशवाहा,मनोज कोटवार, तैसामुद्दिन अंसारी, चंदन प्रसाद, गौरी शंकर महतो, मानिक पटेल, तसलीम अंसारी, कमलेश महतो, महादेव महतो, प्रदीप महतो, अमित कुमार, कपलेशर महतो, दिलीप महतो, बहादुर मुंडा, मोतीलाल महतो, धीरेन महतो, कौसर रजा, सगीर अंसारी, लतीफ अंसारी, मुकेश महतो, विवेक कुमार,जे एम एम के बरतू करमाली, करण नायक, गुड्डू पोद्दार, हरिचरण मुंडा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने नईसराय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया


रामगढ़ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने नईसराय में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के रामगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने उन सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महतो जी ने कहा कि मोर्चा की गाइड लाइन के अनुसार सभी काम करे। काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अलग ही पहचान रहती है। बिना काम के पद लेना भी गैर जिम्मेदारी का कार्य है इसलिए जिसके पास जो दायित्व है वह ईमानदारी से पूरा करें। पार्टी में जुड़ने वाले सदस्य मोहम्मद आलम ,टिंकू , रुस्तम अंसारी ,राजा खान ,मोहम्मद सेराज , मोहम्मद साबिर,राजा , रामजी कुशवाहा,इजहार आलम ,सोनू खान , शाहबाज खान, मोके पर विजय दुबे,अमित कुशवाहा,रोशन तिवारी,दीपू , बिनोद कुशवाहा,रिजाउल अंसारी कोलेश्चर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।
प्रमंडलीय आयुक्त,उत्तरी छोटानागपुर, पवन कुमार की अध्यक्षता में हुआ समीक्षा बैठक का आयोजन


रामगढ़: सोमवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर, हजारीबाग पवन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित विषयों पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया। बैठक के शुरुआत सर्वप्रथम उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, पवन कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के दौरान आंतरिक संसाधन (राजस्व संग्रह ), विभिन्न स्तरों के राजस्व न्यायालय वादों की समीक्षा, लंबित अन्य राजस्व विभाग से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक के दौरान आयुक्त ने वन प्रमंडल विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं फॉरेस्ट जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने व अवैध खनन के विरूद्ध व्यापक रूप से अभियान चलने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के दौरान उन्होंने उत्पाद विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जिले में जितने भी जितने भी कम्पोजिट शराब की दुकाने हैं उन सभी दुकानों का औचक निरीक्षण कर एमआरपी, डुप्लीकेसी आदि से संबंधित निरीक्षण करने का निर्देश दिया एवं किसी भी तरह से गलत पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जिले में स्थित बार और क्लब का भी निरीक्षण कर मानकों का जांच करने का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन द्वारा किए जा रहें कार्यों की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर, ओवरलोडिंग, अवैध परिवहन को लेकर जिले के मुख्य मार्गो पर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वाहनों की रिस्ट्रिक्शन प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने जिले में संचालित पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण कर दिए गए मानकों पर नहीं पाए जाने वाले संबंधित पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग , भूमि सुधार निबंध विभाग, खनन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा के उपरांत आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर श्री पवन कुमार ने राजस्व बढ़ोतरी को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, अपर समाहर्ता रामगढ़, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उत्पाद आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री डैम स्थित रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी ,

रामगढ (भुरकुंडा ) : रामगढ़ जिले के भदानीनगर ग्लास फैक्ट्री डैम स्थित रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है सोमवार सुबह 10:15 मिनट में रेलवे ट्रेक पर क्षत विक्षत शव पड़ा देखने के बाद भदानीनगर पुलिस और रेलवे को जानकारी दी गई, तत्पश्चात भदानीनगर ओपी प्रभारी पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले का जांच पड़ताल कर रही हैऔर शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है, फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है, और पुलिस इसे हादसा आत्महत्या हत्या तीनों पहलुओं से देख रही है, हालांकि भदानीनगर ओपी पुलिस और रेलवे द्वारा शव को अपने जिम्मे में नहीं लेने को लेकर एक बार फिर सीमांकन को लेकर चर्चा बनी रही लेकिन इस बार भी भदानीनगर पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है।
आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वीप कोषांग व बूथ अवेयरनेस कमेटी की हुई बैठक।

रामगढ़: सोमवार को छतरमांडू स्थित समाहरणालय ब्लॉक सभा कक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिले के सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाएं, नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी, वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों के साथ स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,रामगढ़ इंदु प्रभा खलखो की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने बैठक में उपस्थित सभी को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता प्रतिशत वृद्धि हेतु चलाई जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए इस दौरान उन्होंने नए वोटरों व 80 प्लस के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी के द्वारा सभी सीडीपीओ व बैठक में उपस्थित सभी नोडल पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अपने-अपने क्षत्रों में 18 वर्ष या उससे अधिक के मतदाताओं को मतदान करने को लेकर प्रेरित करने का कार्य करेंगे। बैठक के दौरान स्वीप नोडल पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ व वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों को मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु तैयारी करने का निर्देश दिया गया । बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन की घोषणा का चैंबर ने किया स्वागत


रामगढ : रामगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के रेलवे उपसभापति सभापति अरुण राय एवं चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के द्वारा गया से मुंबई लोकमान्य टर्मिनस एक्सप्रेस का बाय बड़काकाना होकर चलाए जाने का स्वागत करते हुए स्थानीय सांसद मनीष जायसवाल का आभार व्यक्त किया है साथ ही केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णवी कुमार को धन्यवाद दिया है चेंबर द्वारा विज्ञप्ति जारी कर कहा गया की रामगढ़ क्षेत्र में वर्षों से बड़काकाना से सीधी मुंबई की ट्रेन नहीं होने के कारण यहां के व्यापारियों के साथ-साथ आम जनों को काफी परेशानी हो रही थी चेंबर द्वारा बड़काकाना होकर मुंबई के लिए सीधी ट्रेनों का वर्षों से पूर्व के स्थानीय सांसदो से मांग की जाती रही लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी लेकिन मनीष जायसवाल के सांसद बनते ही बड़काकाना से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चालू करने का स्वागत किया है चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने मांग की हैं कि धीरे-धीरे इस ट्रेन को सप्ताह में कम से कम तीन दिन इस रूट से चलाई जाए साथ ही हजारीबाग से हावड़ा के लिए रात में वंदे भारत नई ट्रेन को भी बाय बड़काकाना होते हुए चालू करने की चैंबर द्वारा मांग की हैं।
सहराईर चांचर आर बरदखूँटा कार्यक्रम इस वर्ष ऐतिहासिक एवं भव्य होगा :- द्वारिका प्रसाद


रामगढ : रविवार को सहअराइ चंचईर आर बरद्खूंटा कार्यक्रम 2024 के आयोजन हेतु सरना उच्च विद्यालय कोठार में बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी कालेश्वर महतो तथा संचालन द्वारिका प्रसाद ने किया। इस बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि सोहराय चांचईर आर बरद् खूंटा कार्यक्रम आगामी 29 अक्टूबर को सिद्धू कानून मैदान बाजार टांड़ से रामगढ़ कॉलेज तक सभी लोग अपने सांस्कृतिक वेशभूषा के साथ गीत संगीत नृत्य गाते हुए लोग बाजार टांड, चट्टी बाजार, थाना चौक ,सुभाष चौक, बिजुलिया होते हुए रामगढ़ कॉलेज मैदान तक लोग आयेंगे। इस कार्यक्रम में रामगढ़ जिला के सभी क्षेत्रों से लोग अपने चांचर टीम को लेकर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम अगले वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य एवम ऐतिहासिक होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेश्वर महतो, रवि कु महतो, द्वारिका प्रसाद ,संतोष महतो, पानेश्वर कुमार, आनंद केटियार , रमेश कुमार महतो, ओम प्रकाश महतो, संतोष टिडुवार, देवानंद महतो, कुशवाहा पंकज महतो, बिहारी महतो, शिवनंदन मुंडा,भीम महतो, जागो राम, राजेंद्र बेदिया, मुरारी प्रसाद, रूपलाल महतो उपस्थित थे।
अंजुमन फरोग ए उर्दू ने बेदारी मुहिम के तेहत की आमसभा 31अक्टूबर को जरियो में होगी दुलमी प्रखंड स्तरीय उर्दू प्रतियोगिता


रामगढ : अंजुमन फरोग ए उर्दू, रामगढ़ जिला इकाई द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार एक माह की उर्दू बेदारी मुहिम जारी है। इस के तेहत आज दुलमी प्रखंड के जरियो गांव में एक आमसभा की गई। आमसभा की अध्यक्षता जरियो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम ने की और संचालन मो अताउल्लाह ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुलमी प्रखंड स्तर की उर्दू प्रतियोगिता 31अक्टूबर को जरियो में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के तौर पर अंजुमन फरोग ए उर्दू झारखण्ड के उतरी छोटानागपुर प्रभारी डॉ शाहनवाज खान उपस्थित थे। डॉ खान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू भाषा के अध्ययन की महत्ता और आवश्यकता से आम लोगों को अवगत कराना जरूरी है इस उद्देश्य से ही बेदारी मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि उर्दू शिक्षा ब्यस्था में गिरावट का जिम्मेवार सरकार के साथ हम उर्दू भाषी भी हैं। उर्दू की तरक्की सरकार की जिम्मेदारी समझ लेने से ही बड़ा नुकसान हुआ है। अब इस बीड़ा को खुद उठाना होगा। इसकी तरक्की के लिए जागरूकता अभियान चलाना होगा, खुद से शिक्षण व्यवस्था करनी होगी और प्रतियोगिताएं आयोजित करनी होगी। अध्यक्षता करते हुए मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम ने कहा कि उर्दू भाषा की सुरक्षा और विकास आवश्यक है जो हमारी सक्रिय भूमिका से ही संभव है। हमारी लापरवाही और सुस्ती का परिणाम है कि उर्दू स्कूलों को या बंद कर दिए जा रहे हैं या सामान्य स्कूल बना दिए जा रहे हैं। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि उर्दू स्कूलों में अब एक विषय के तौर पर भी उर्दू की पढ़ाई नहीं हो रही है। इस संबंध में सरकार और राजनीतिक पार्टियों से सामूहिक तौर पर मांग करनी होगी। आमसभा में दुलमी प्रखंड स्तर की उर्दू प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मुखिया प्रतिनिधि मो तौफीक आलम की सरपरस्ती में आयोजन समिति गठित की गई। जिनमें मुख्य सलाहकार इमामुद्दीन और मास्टर वकार, प्रभारी आफताब आलम और समन्वयक मो इरशाद को बनाया गया। जबकि समिति में मो अताउल्लाह, मो अनीस, अकदस नदीम, दानिस आलम, अनीस रजा, मुंतखब आलम, फहद अंसारी और मास्टर नसीम का चयन किया गया।
पटेल छात्रावास समिति की एक बैठक हुई

रामगढ : रविवार पटेल छात्रावास के सभागार मे 149 वां सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जयंती समारोह मनाने हेतु छात्रावास के मुख्य संरक्षक गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के उपस्थिति मे छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश महतो के अध्यक्षता मे बैठक की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार पटेल जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस हेतु रन फॉर यूनिटी एवं दीपोत्स्व एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायगा।इस बैठक में मुख्य रूप से छत्रावास के सचिव शीतल प्रसाद , कोषाध्यक्ष अधिवक्ता टिकेंद्र कु महतो,निगरानी कमिटी के सदस्य बासुदेव महतो, घनश्याम महतो, तिवारी महतो,धनेश्वर महतो कार्यकारिणी सदस्य मे मनोज महतो, लालचंद महतो, नुनूलाल महतो,अरविन्द कु महतो,ईश्वर महतो,भुनेश्वर महतो,धनेश्वर चौधरी,देवधारी महतो,रौशन महतो, राजेश महतो,मुकेश महतो,तेजपाल महतो, मनोज मंडल, अनिल पटेल,नितीश निराला,जयप्रकाश महतो तथा सदस्य मे ललन कुमार,सोहन महतो,झलकदेव महतो,गिरिधरी महतो,गोविंद महतो,श्याम सुन्दर प्रसाद,योगेंदर महतो,नंदू महतो,जेठू महतो,रामचंन्द्र् कुमार इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।