नवादा :- मंदिर जाने के लिए निकली बालिका की पथ दुर्घटना में मौत, मार्च में होनी थी शादी
नवादा पूजा करने जा रही लड़की को वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया। घटनास्थल पर लड़की की मौत हो गई। घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के बंधुबीघा मोड़ के पास की है।
मृतका की पहचान ओहारी के बंधुबीघा गांव के रामस्वरूप रजक की 20 वर्षीय बेटी रानी कुमारी के रूप में की गयी है। रानी की मार्च माह में शादी होनी थी। बताया जाता है कि मृतका पूजा करने मंदिर जा रही थी। अचानक पीकअप ने जोरदार धक्का मारो दिया जिससे वह जमीन पर आ गिरी। वाहन का चक्का चढ़ने से घटनास्थल पर मौत हो गयी। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थानाध्यक्ष श्रवण राम ने बताया पिता के बयान पर अज्ञात पिकअप के मालिक व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- गांव से निकलकर लंदन में परचम लहरा रही नवादा की बेटी, बढ़ा रही जिले का मान सम्मान
गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन में नवादा की बेटी धूम मचा रही है। इंग्लैंड की राजधानी लंदन में जिले के नरहट बदलपुर से जुड़ाव रखने वाली बेटी शिवानी सिंह ने कंसलटेंट के रूप में अपनी सेवा शुरू की है।

दुनिया के बड़े उद्योगपतियों व व्यावसायिक घराने के लोगों को बेहतर बिजनेश सलाह देने वाली इंटरनेशनल कंपनी कॉगनीजेंट लंदन में जिले की शिवानी बड़े- बड़े उद्योगपतियों को अपने व्यपार बढ़ाने की सलाह दे रही हैं। बेटी की सफलता पर गदगद सिंचाई विभाग में अधिक्षण अभियंता के रूप में काम करते हुए सेवानिवृत होने वाले पिता मिथलेश कुमार सिन्हा की खुशी देखती बनती है।

समाज में महिलाओं की अच्छी स्थिति नहीं होने की धारना को तोड़ते हुए जिले की बेटी लंदन में जाकर जो कमाल कर रही है, वह अनुकरणीय है। पिता मिथलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि नरहट प्रखंड के बदलपुर गांव हमारा पैतृक गांव है।

नौकरी व अन्य काम के कारण फिलहाल पटना में शिफ्ट हैं। परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही रहते हैं। नवादा में शुरूआती शिक्षा के बाद शिवानी ने पटना के संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल पटना से मैट्रिक व इंटर तक की पढ़ाई की। इसके बाद बीटेक की पढ़ाई कलिंगा इंर्फमेशन इंजीनियरिंग टेक्निकल भुवनेश्वर से की। लंदन में एमएस बिजनेश एनयलास्टिक वारविक यूनिवर्सिटी यूके में पढ़ाई की और फिलहाल यूके के लंदन में काम करते हुए जिला को गौरवान्वित कर रही है।

सेवा निवृत सिंचाई विभाग के अधिकारी मिथलेश कुमार सिन्हा की बेटी शिवानी सिंह की सफलता से परिवार सहित पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। शिवानी ने कहा कि परिवार का पूरा सपोर्ट उसके साथ है। पापा और परिवार के लोगों के सपना को वह पूरा कर रही है। परिवार में एजुकेशनल माहौल ने आगे बढने की ताकत दी। मां नूतन सिंह व भाई शशांक का खूब साथ मिला।

पिता ने कहा कि नवादा जैसे छोटे जिले से निकलकर विश्व क्षितिज पर अपना परचम लहराने वाली शिवानी ने साबित कर दिखाया है यदि आप में कुछ कर गुजारने की इच्छा हो तो निश्चित ही सफलता आपके कदम चुनती है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि बेटा और बेटी का फर्क मिटाएं तथा एक लक्ष्य लेकर बच्चों को आगे बढ़ने की छूट दें।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मड़ही पूजा 19 को, तैयारियों में जुटे व्यवस्थापक दशहरा पूजा के समापन के साथ ही जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल
नवादा :- मड़ही पूजा 19 को, तैयारियों में जुटे व्यवस्थापक दशहरा पूजा के समापन के साथ ही जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बाली व कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयगंगौट में मनाये जाने वाले दो दिवसीय मड़ही पूजा की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है।
19‌ अक्टूबर कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वितीया से आरंभ होने वाले महंथ जी पुण्यतिथि पर हजारों श्रद्धालुओं का आगमन को देखते हुए व्यवस्थापकों द्वारा तैयारियां आरंभ कर दी गयी है। प्रेम पंथ के पथिक हाजी हाफिज वारिस अली शाह के शिष्य महंथ पंचवदन सिंह के चाहने वाले सर्व धर्म समभाव के लोग जाति - पाती, धर्म - मजहब से उपर उठकर चादर चढ़ा मनौतियां मांगते हैं।

मौके पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराते हैं। दो दिवसीय पूजा के प्रथम दिन चादरपोशी के साथ बच्चों का मुंडन संस्कार कराया जाता है। दूसरे दिन महंथ जी को चाय पेश करने की रस्म अदायगी के साथ प्रसाद का वितरण किया जाता है। आगंतुकों के लिए भोजन, नाश्ता व रहने के साथ मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का अहसास तक नहीं होता।

इस क्रम में वारिस की शान में कौव्वाली, महंथ जी की शान में विख्यात सूफी संत प्रेम विनोद के रचयिता पंडित श्यामलाल मिश्र रचित भजन संध्या का विशेष आयोजन लोगों को आकर्षित कर झूमने पर विवश कर देता है।लोगों को अहसास होता है जो रब है वही राम है। तभी तो औघट शाह ने कहा है - प्रेम का सौदा मिठाई भाई, पहले लगता जैसे जहर। प्रेम सदा सतगुरु से राखो, जिसका नाम है मुरलीधर।

वैसे सनातन धर्म भी कहता है - राम नाम सबकोय कहै। ठग ठाकुर और चोर।। बिना प्रेम रिझै नहीं, तुलसी नंदकिशोर।।।। बाली मड़ही के व्यवस्थापक देवाश्रय कुमार चंचल व पाण्डेयगंगौट के नारायण मोहन स्वामी के अनुसार मड़ही पूजा समिति की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर सुविधा मुहैया कराने की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हरिशचंद्र स्टेडियम में रावण वध का कार्यक्रम का हुआ आयोजन, धू-धू कर जला रावण, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
नगर के हरिशचंद्र स्टेडियम में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक दशहरा पर्व के अवसर पर रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए करीब 50 हजार की संख्या में श्रद्धालु हरिशचंद्र स्टेडियम में जुटे थे।

उद्घाटन लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राजद नेता श्रवण कुशवाहा ने किया। चक्रवर्ती सम्राट पूजा समिति द्वारा आयोजित रावण- मेघनाद वध का आयोजन वर्षों से होता आ रहा है। मेला घूमने आने वाला हर पग हरिश्चंद्र स्टेडियम की ओर स्वत: बढ़ चलता है। सुरक्षा को देखते हुए पांच गेट बनाये गये थे ताकि किसी को आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। मौके श्रवण कुशवाहा ने आयोजकों द्वारा सम्मानित करने व रावण वध कार्यक्रम उनके हाथों संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस उत्साह व साहस के साथ इसका आयोजन किया जाता है वह काबिले तारीफ है।

मौके पर मौजूद डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी धीमान ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का आयोजन व समापन के बाद शांति से अपने अपने घरों को परिवार सहित रवाना होने का कष्ट करें। शांति सद्भाव बनाने रखने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। मौके पर सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विजयादशमी पर खेली गई सिंदूर की होली, बंगाली रीति रिवाज से की गई पूजा, नम आंखों से की गई मां की विदाई
नगर के रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति रिवाज के साथ विजया दशमी पूजा के दिन मां दुर्गा को विदाई दी गई। बंगाली रीति रिवाज के अनुसार महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर होली खेली।

नवादा में यह परंपरा काफी दिनों से चलती आ रही है। इसमें काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहती है। महिलाओं ने मां को सिंदूर समर्पित कर अपने अपने मांगों में भरने के बाद एक दूसरे के गालों पर लगाकर सिंदूर की होली खेलने के बाद मां की नम आंखों से विदाई दी। पूजा समिति अध्यक्ष चन्द्रिका यादव ने बताया कि यहां वर्षों से बंगाली रिती रिवाज से मां की पूजा होती आ रही है।‌

बंगाल से आये ब्राम्हण के द्वारा पूरे दस दिनों तक सारा कार्य संपादित किया जाता है। परंपरागत सिंदूर की होली के बाद मां को अंतिम विदाई दी जाती है। दसवीं को ही देर शाम प्रतिमा का विसर्जन किया गया।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
हिसुआ बिगहा पर कि महिला का क्षत-विक्षत शव,मिलने से इलाके में मची सनसनी -हत्या या आत्महत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नवादा जिले के तिलैया-राजगीर रेलखंड के तिलैया जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिला है। महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। हालांकि, अबतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसने खुदकुशी की या हादसे का शिकार हुई या फिर हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया।

रेलवे ट्रैक पर एक महिला का क्षत-विक्षत शव की जानकारी मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। फिलहाल महिला कहां की है, ट्रेन से गिरकर या अन्य कारणों से उसकी मौत हुई, इसे लेकर घटनास्थल पर जीआरपी के अधिकारी और हिसुआ पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि शिनाख्त के लिए शव की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दी गई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने और शिनाख्त होने से पहले इस बाबत कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। वैसे पता चला है कि मृतका हिसुआ बिगहा पर की है। पुलिस परिजनों के आने व पहचान का इंतजार कर रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पूर्व विधायक बनवारी राम की पत्नी व पूर्व जिला पार्षद शांति देवी का निधन
नवादा जिले के रजौली सुरक्षित विधानसभा से कई बार विधायक रहे बनवारी राम की पत्नी शांति देवी का असामयिक निधन हो गया। वे करीब 70 वर्ष की थी। ब्रेन हेमरेज से मौत होने की बात कही जा रही है। बताया जाता है की ब्रेन हेमरेज के बाद कोमा में चली गई थी।
पिछले एक सप्ताह से पटना में इलाजरत थी। शनिवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांसें ली। देर रात को नवादा के हरिश्चंद स्टेडियम स्थित आवास पर उनका शव लाया गया। जहां पहुंचे शुभचिंतकों ने उनका अंतिम दर्शन किया। रविवार की सुबह शव को उनके ससुराल जिले के मेसकौर प्रखंड के तेतरिया गांव ले जाया गया है। गांव में ही श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे अपने पीछे पति, बेटे-बेटी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।
दिवंगत शांति देवी नाम के अनुरूप ही शांत स्वभाव और धर्मपरायण महिला थीं। बता दें कि दिवंगत शांति देवी अकबरपुर से जिला पार्षद भी रहीं थी। उनके असामयिक निधन से घर परिवार के लोग सदमे में हैं। राजनीतिक-सामाजिक जगत में शोक व्याप्त हो गया है। निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया जा रहा है। विभिन्न दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निधन पर दुख व्यक्त किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- ईबाबा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बना ठगी करने वाला गिरफ्तार, कई सामान बरामद
नवादा पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग बाबा के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था।

अकबरपुर थाना पुलिस ने पचरुखी बाजार से एक युवक को साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर ठग के पास से जब्त दो एंड्रॉयड मोबाइल से कई लोगों से ठगी करने का अलग-अलग नामों का ट्रांजैक्शन बारकोड भी मिला है। पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग नारदीगंज थाना क्षेत्र के भदौर गांव का भागीरथ चौधरी का 21 वर्षीय पुत्र ऋतु रौशन कुमार बताया जाता है।

अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि साइबर ठगी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक, साइबर थाने और नवादा पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इनमें लोगों को साइबर ठगी के नए तौर- तरीकों के बारे में आगाह कर बचने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने आमजन के हित में लोगों को सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लिंक से पूरी तरह सावधान रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा किसी भी संदिग्ध लिंक पर बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें क्योंकि ऐसा करने से वे धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का उपाय है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रतिमा विसर्जन पूर्व डीएम ने किया स्थल निरीक्षण
जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के ने जिले के विभिन्न चिन्हित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया l दशहरा के दृष्टिगत किए गए इंतजामों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया l ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया।
उन्होंने विसर्जन को लेकर विशेष इंतजाम करने और सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रखें। जिले में सौहार्दपूर्ण एवं शांति वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ।

नियंत्रण कक्ष अभी सुचारू रूप से चल रहा है नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में ब्रज वाहन, अग्निशमन, मेडिकल टीम के साथ एंबुलेंस एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम तैयार है।

पूजा की समाप्ति तक नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से जारी रहेगा। जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन के समय डूबने की घटना से बचने हेतु गोताखोर के माध्यम से जलस्तर का आकलन करते हुए आवश्यकता अनुसार बेरिकेंडिंग करना सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने लाइट की पर्याप्त व्यवस्था करने का भी निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया ।असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी ।

जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है । चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी, स्टेटिक दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी को प्रतिनयुक्त किया गया है । मौके पर अपर समाहर्ता , गोपनीय प्रभारी , अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सदर , प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर अंचलाधिकारी नवादा सदर , कार्यपालक अभियंता विद्युत के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
दानापुर डिवीजन के रेल प्रबंधक द्वारा आज झाझा स्टेशन सेक्शन यार्ड और झाझा स्टेशन पर बन रहे FOB का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी
दानापुर डिवीजन के रेल प्रबंधक द्वारा आज झाझा स्टेशन सेक्शन यार्ड और झाझा स्टेशन पर बन रहे FOB का निरीक्षण किया।
एवं संबंधित अधिकारी को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया।