विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

अयोध्या।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वर्ष- 2024-2025 के अनुक्रम में श्री अनिल कुमार वर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर आज दिनांक-14/10/2024 को बी0एन0एस0 गल्र्स पीजी कॉलेज जनौरा, अयोध्या पर महिलाओं के लैंगिक समानता, संरक्षण, महिलाओं का कल्याण और महिलाओं की स्वच्छता से सम्बन्धित विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन पी0एल0वी0 प्रियंका त्रिपाठी के द्वारा कराया गया। 

उक्त जागरूकता कार्यक्रम में कालेज की छात्राएं शालिनी, तनुजा, श्वेता, नीलम, पिंकी, सरोज, निकिता, छाया, मुस्कान, अनामिका दीपिका, पूनम, अल्का, कुसुम, पल्लवी, खुशी आदि, अध्यापक डाॅ0 सोनी, डाॅ0 रेनू पाण्डेय, डाॅ0 नीलम सिंह, दीपिका श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे। उक्त साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की उनकी सुरक्षा एवं कल्याण तथा उनको स्वच्छता हेतु जागरूक करना था। महिलाओं के सुरक्षा के विषय पर डा0 सोनी स्वर्णकार के द्वारा कहा गया कि महिलाओं को किसी भी प्रकार के हिंसा, उत्पीड़न और दुव्र्यवहार से सुरक्षित रखना। इसमें शरीरिक, मानसिक, यौन, और साइबर दुव्र्यवहार के खिलाफ सुरक्षा भी शामिल है। 

महिलाओं को सुरक्षित माहौल में जीने और काम करने का अधिकार होना चाहिए। यह समाज में महिलाओं के आत्म-सम्मान, स्वतंत्रता, और समानता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। महिलाओं को दी गयी सुरक्षा ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है। भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए दहेज प्रतिषेध अधिनियम(1961), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम(2005), यौन उत्पीड़न से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम(2013) आदि कानून बनाए गए है। महिला सुरक्षा केवल सरकार या पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हमें अपनी सोच बदलने और महिलाओं को एक सुरक्षित और सम्मानजनक स्थान देने के लिए मिलकर काम करना होगा।

दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अयोध्या। एकल विद्यालय अभियान के तहत भारतीय इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर में अभ्युदय यूथ क्लब के बैनर तले चल रहे दो दिवसीय आचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। कुल 319 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 57 खिलाड़ियों को विजयी घोषित किया गया। विधायक अभय सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दूसरे दिन विधान सभा गोसाईंगंज अभय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक अभय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा के आयोजन से उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।

खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है l प्रतियोगिता में लम्बी कूद , दौड़ , उच्ची कूद , कुस्ती , कबड्डी खेलों में भाग लेकर प्रथम, जद्वितीय, तृतीय स्थान करने वाले 57 खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में कमल नयन दास,

अंचल महिला समिति अध्यक्ष शशी प्रभा सिंह , आंचल शिक्षा समिति अध्यक्ष पंकज सिंह, डाक्टर प्रखर, शिवनाथ, राजकुमार, महेश, शैलेन्द्र पूजा राव, भगवती, केदारनाथ, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संघ समिति के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जब हम शरीर स्वस्थ होगा तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। वर्तमान दौर में बहुत युवा खेल के माध्यम से ही अपना भविष्य बना रहे हैं। आए हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या। भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय पहुंचे अयोध्या। पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।बहराइच बवाल मामले पर संजय राय ने कहा कि सरकार सख्ती से कर रही है कार्रवाई, नहीं बचेंगे दोषी ।संजय राय ने कहा कि बहराइच में दंगा होने की सूचना प्रदेश सरकार को भी है और पार्टी को भी है सरकार उसको ठीक ढंग से हैंडल कर रही है, आज एसीएस होम और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दोनों बहराइच में है,जिला प्रशासन कड़ाई से दंगाइयों से निपट रहा है, जिन लोगों की भी गलतियां हैं उनको सरकार दंडित करेगी, उनके साथ सख्त कार्रवाई होगी।

उपचुनाव को लेकर संजय राय ने कहा कि भाजपा केवल चुनाव के समय ही काम नहीं करती है बल्कि हमेशा अपने संगठन की गतिविधि सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करती रहती है, चुनाव में सबसे अच्छी तैयारी भाजपा की है और निश्चित रूप से जो उत्तर प्रदेश की दसों विधानसभा में उपचुनाव है अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा व पड़ोसी जनपद की कटहरी, यह सभी चुनाव भाजपा भारी अंतर से जीतेगी जैसे बहुत अच्छे मार्जिन से हरियाणा में जीती है।

मिल्कीपुर सीट से भाजपा का प्रत्याशी घोषित न होने पर बोले संजय राय, कहा हमारे पार्टी की एक लोकतांत्रिक व्यवस्था है, हमारी पार्टी परिवारवादी पार्टी नहीं है, उनकी एक परिवार की पार्टी है, जब उनका मुखिया चाहेगा रात में प्रत्याशी घोषित कर देगा, यह भी देखा गया है सपा के लोग प्रत्याशी बदलते भी बहुत हैं, लोकसभा चुनाव में बार-बार प्रत्याशी बदल रहे थे, भाजपा की संसदीय बोर्ड है, केंद्रीय चुनाव समिति है प्रदेश चुनाव समिति है, दिल्ली में बैठक हो चुकी है जल्द से जल्द भाजपा सभी दसों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर देगी ।

सांई मंदिर में हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर भड़की हिंदू महासभा

अयोध्या ।अयोध्या राजघाट स्थित सांई मंदिर में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की मूर्तियों के अपमान, पर भड़की हिंदू महासभा ।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से साइन मंदिर में द्वारपाल के रूप में चित्रित की जा रही भगवान शंकर और भगवान विष्णु की मूर्तियों को नहीं हटाया जाता है तो इसके लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । श्री पांडेय ने यह भी कहा है कि जनपद के अन्य हिन्दू मंदिरों में जहां जहां सांई की मूर्ति लगी है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ।

श्री पांडेय ने कहा कि चांद मियां उर्फ सांई बाबा को घर-घर में पुजवा कर और उन्हें हिंदू देवी देवताओं से भी बड़ा दिखलाकर हिंदू सनातन धर्म को समाप्त करने का विश्व व्यापी षड्यंत्र रचा जा रहा है, ऐसे किसी भी षड्यंत्र और पाखंड को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदू सनातन धर्म में भगवान के 24 अवतार बताए जाते हैं और उन सभी 24 अवतारों में सांई का कहीं भी कोई स्थान नहीं है? इससे स्पष्ट है कि चांद मियां उर्फ सांई बाबा को हिंदू सनातन धर्म में विधर्म फैलाने के लिए जानबूझकर आगे लाया गया है ।

श्री पांडेय ने कहा है कि सांई को हिंदू देवता के रूप में प्रतिष्ठित कर और हिंदू मंदिरों में उसकी मूर्ति लगाने का कार्य एक इस्लामिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है । उन्होने कहा कि एक मांसाहारी, एक व्यसनी व्यक्ति कभी भी हिंदू देवता के रूप में प्रतिष्ठित नहीं हो सकता हिंदू समाज को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

दर्शन नगर में मनाया जाएगा धूमधाम से माता जी का विसर्जन, आज होगी विदाई

अयोध्या ।क्षेत्र के दर्शन नगर के कस्बों के पूराबाजार,महोत्रीम नगर,पुजारीपुरवा, माझा मराठा, रामपुर हलवारा , सराय सिरसंडा, रामपुर हलवारा ,मोहत्रिम नागर, तिहुरा माझा,रामपुर हलवारा, समाहा कला, समाहा खुर्द कुटिया, इत्यादि गांवों में आज माता जी का विसर्जन है विसर्जन दर्शन नगर होते हुए नयाघाट अयोध्या को प्रस्थान करेगी जिसमें कई जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया है।

दर्शन नगर चौराहा पर माता जी का विसर्जन के लिए विशाल (भव्य) भंडारे का आयोजन किया गया है चौकी कर दर्शन नगर विवेक कुमार राय ने बताया कि माता जी का विसर्जन के लिए रास्तों का डायवर्सन किया गया है जिसमे आजमगढ़ से आने वाली गाड़ी बाईपास से जाएगी और फैजाबाद से आने वाली गाड़ी बाईपास से जाएगी हमारे चौकी के उप निरीक्षक जयकिशोर अवस्थी,उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक आशीष कुमार बिंद,उपनिरीक्षक संदीप कुमार, और हमारे आरक्षी सिपाही जगह-जगह पर मुस्तैद रहेंगे और माता जी का विसर्जन सकुशल कराया जाएगा ।

अयोध्या ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया ज्ञापन


अयोध्या।मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद अयोध्या में ब्लॉकों से स्वीकृत गांव पंचायतों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों के सामग्री मद के वर्षों से बिल फीड ना किए जाने और एफ टी ओ न सृजित किए जाने तथा कई सालों से संचित गांव कोष का पैसा गांव निधि में न स्थानांतरित किए जाने सहित अपनी वर्षों से लंबित 8 सूत्रीय मांगों को जिला प्रशासन द्वारा न पूरा किए जाने के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने पदाधिकारियों व सैकड़ों प्रधानों के साथ मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा ।

उन्होंने बताया कि इस बाबत अन्य मुद्दों पर वार्ता सकारात्मक रही । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मुद्दों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जनपद के सभी प्रधान अपनी मांगों को लेकर लामबंद है और यदि जनपद अयोध्या में मनरेगा बिलों की फीडिंग आज से न शुरू हुई तो कल प्रधान संघ जनपद के सभी ब्लॉकों पर धरना करेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल अनुराग सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर पिंटू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तारून कक्कू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष रनविजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रक्षाराम यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह मिल्कीपुर, जिला महासचिव सोनू यादव, जिला महासचिव अनूप वर्मा, जिला महासचिव नदीम मलिक, जिला महासचिव जयभान सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शेखर सिंह, दुर्गा प्रसाद निषाद, राजा, रामचंदर, लालजी वर्मा, अनिल कुमार, समरजीत सिंह, प्रवेश कुमार, राजेश तिवारी, राज बब्बर यादव, श्री नाथ यादव, राम चंद्र सारंगपुर, रविन्द्र कुमार, काशीराम, माया देवी, दयावती, विजय कुमार रंजन, अविरल दूबे, ऊदल यादव सहित सैकड़ों प्रधानगण मौजूद रहे।

अयोध्या नगर निगम में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, यह सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का चौथा नगर निगम है अयोध्या नगर निगम

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में ई-आफिस की प्रणाली शुरू की गई है। ये सुविधा लागू करने वाला अयोध्या प्रदेश का चौथा नगर निगम बन गया है। इस प्रक्रिया के लागू हो जाने के बाद अब फाइल क्लियरेंस में अड़चनें उत्पन्न करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की खैर नहीं होगी क्योंकि अब सभी फाइलों पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। शासन स्तर से भी इसकी लगातार मॉनिटरिंग होती रहेगी। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ही विभागों में कार्य शुरू हो रहा है। अयोध्या नगर निगम की अब सभी फाइलों को डिजिटाइजेशन के माध्यम से ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है। इससे न सिर्फ इधर-उधर बिखरी फाइलें न केवल सर्वर पर स्टोर हो सकेंगी, बल्कि इससे फाइलों को ढूंढने में लगने वाला कीमती वक्त बर्बाद नहीं होगा।

अधिकारी-कर्मचारी समेत 70 लोगों के बने डिजिटल हस्ताक्षर

नगर निगम में ई-आफिस की व्यवस्था को शुरू करते ही अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर बनाये गए हैं। इन्हीं हस्ताक्षरों को कम्प्यूटर में लोड कर फाइलों में सुरक्षित किया जाएगा।

15वें वित्त आयोग से लिये जाएंगे कम्प्यूटर

पूरी प्रक्रिया को धरातल पर उतारने के लिए 15 से 20 कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। इसलिए 15वें वित्त आयोग की निधि से कंप्यूटर की खरीदारी की जाएगी। हर एक अधिकारियों के कक्ष में कम्प्यूटर होगा। उसके साथ एक ऑपरेटर मिलने की भी बात कही जा रही है।

तीन दिन से ज्यादा नहीं रोक पायेगा कोई फाइल

नगर निगम की सभी फाइलों को ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों फाइल कम्प्यूटर पर चढ़ाई भी जा चुकी हैं। अन्य फाइलों को भी ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। हर मामलों में अंतिम हस्ताक्षर नगर आयुक्त के ही होंगे। अगर फाइल में कोई गड़बड़ी हुई तो वे कार्रवाई के लिए भी प्रस्तावित करेंगे।

सबसे पहले अलीगढ़ में शुरू हुई थी ई-ऑफिस की सुविधा

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के मुताबिक अयोध्या ई-आफिस की सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का चौथा नगर निगम है। सबसे पहले अलीगढ़, लखनऊ एवं उसके बाद बरेली ने ई-आफिस की सुविधा शुरू की थी।

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने लिया घटना का जायजा

अयोध्या:–सपा नेता व विधानसभा में विरोधी दल नेता माता प्रसाद पांडे का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर सर्किट हाउस में सीओ सिटी व एसडीएम सदर से उन्होंने जानकारी ली । बताया जाता है कि 10 अक्टूबर की सरकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के नामांकन के दौरान हुई मारपीट में सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल घायल हो गए थे । श्री पांडे ने। इस घटना का जायजा लिया । 

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट,पुलिस की मौजूदगी में मारपीट होने का मतलब है सरकार का रवैया बदल गया । उन्होने कहा कि सरकार किसी भी चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से कराना नहीं चाहती, उस हार का भय है इसलिए हार के डर के मारे जबरदस्ती एक पक्षीय चुनाव कराना चाहती है । उन्होने कहा कि सीओ सिटी व एसडीएम सदर घटना को लेकर नहीं दे पाए जानकारी, पुलिस की नहीं सरकार की कमजोरी है, सरकार अपने को इतना कमजोर मान रही है कि मारपीट करके चुनाव लड़ना चाहती है । उन्होने कहा कि लोकतंत्र में दो पक्ष होते हैं, एक सत्ताधारी पार्टी होती है एक विपक्ष होता है ।

सत्ताधारी दल अपने नीतियों के हिसाब से काम करता है और विपक्ष उनकी कमियां निकाल कर लोगों को जागरूक करता है । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध नहीं हो रहे है, मारपीट कर चुनाव जीतना चाहते हैं, सपा प्रत्याशियों को घर से ही नहीं निकलने दिया गया, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया । उन्होने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, भाजपा केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनी सरकार बनाने के लिए करती है, अपना सरकार बना ले जाते हैं और दूसरे के लिए तानाशाह हो जाते हैं ।

माता प्रसाद पांडे ने सर्किट हाउस में घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल से मुलाकात की ।सर्किट हाउस में माता प्रसाद पांडे के साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडे सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव के साथ अन्य सपा कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।।दूसरी तरफ भाजपा ने भी घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल का अपराधिक आंकड़ा बताया है ।

जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य: सुमित श्रीवास्तव

अयोध्या। रविवार को तारुन ब्लाक क्षेत्र के गांव पंचायत महरई मोहम्मदपुर के बनकटा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 580 नेत्र रोगियों ने पहुँचकर आंखों का परीक्षण कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारुन थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने गयासपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया और शिविर में आये जरूरतमंद लोगों को चश्मा दवा का वितरण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।ऐसे आयोजन गरीबो के लिए बरदान साबित होंगे।

उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद आयोजित किये गये कार्यक्रम की तारीफ की। आयोजक व उनकी पत्नी अंजू निषाद ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। नेत्र शिविर में 245 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा के अलावा अन्य रोगियो को दवा का वितरण किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के डॉ राकेश वर्मा,डॉ प्रदीप वर्मा ,बिहारी,ऋषिकुमार, सोहन लाल ने मरीजो का इलाज किया। इस दौरान 38 नेत्र रोगी मोतियाबिंद से ग्रषित पाये गये।जिन्हें नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर डॉ0 प्रदीप वर्मा, सोहन गुप्ता, जियालाल भारती, दीपू कोरी, पवन जलवंशी, कर्मबीर, आदि ने योगदान दिया।

माँ के जयकारों के साथ मां दुर्गा की मूर्तियां सरयू में प्रवाहित

सोहावल अयोध्या । नौ दिन नवरात्र में पूजा अर्चना के बाद दशहरा तथा माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।शनिवार को सोहावल क्षेत्र के कई घाटों पर भक्तों ने मनमलीन होकर मा को अंतिम विदाई दी।भक्तों द्वारा जगह जगह पर भक्तों के जलपान के साथ प्रसाद वितरण किया गया।विसर्जन के दौरान हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक साफ दिखाई पड़ा सोहावल डेमवा रोड पर हाजी फिरोज खान "गब्बर" द्वारा मां भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

पूरे क्षेत्र सहित घाट पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।थाना प्रभारी पंकज सिंह दल बल के साथ विसर्जन स्थल की निगरानी में लगे रहे।शनिवार को रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमवा घाट पर 139 मूर्ति कलाफर पुर में 24 तथा दिनकर पुर में 17 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। सोहावल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी व तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह ने विसर्जन घाटों का जायजा लेते हुए विसर्जन में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को नदी की तरफ बिल्कुल न जाने दिया जाय। ढेमवा घाट पर पहुँचे बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने विसर्जन स्थल का जायजा लेकर भक्तों का आशीर्वाद लिया। अब तक 180 मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है कुछ मूर्तियों का विसर्जन अभी बाकी है ।