सांई मंदिर में हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर भड़की हिंदू महासभा

अयोध्या ।अयोध्या राजघाट स्थित सांई मंदिर में भगवान शंकर और भगवान विष्णु की मूर्तियों के अपमान, पर भड़की हिंदू महासभा ।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से साइन मंदिर में द्वारपाल के रूप में चित्रित की जा रही भगवान शंकर और भगवान विष्णु की मूर्तियों को नहीं हटाया जाता है तो इसके लिए एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । श्री पांडेय ने यह भी कहा है कि जनपद के अन्य हिन्दू मंदिरों में जहां जहां सांई की मूर्ति लगी है उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए ।

श्री पांडेय ने कहा कि चांद मियां उर्फ सांई बाबा को घर-घर में पुजवा कर और उन्हें हिंदू देवी देवताओं से भी बड़ा दिखलाकर हिंदू सनातन धर्म को समाप्त करने का विश्व व्यापी षड्यंत्र रचा जा रहा है, ऐसे किसी भी षड्यंत्र और पाखंड को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हिंदू सनातन धर्म में भगवान के 24 अवतार बताए जाते हैं और उन सभी 24 अवतारों में सांई का कहीं भी कोई स्थान नहीं है? इससे स्पष्ट है कि चांद मियां उर्फ सांई बाबा को हिंदू सनातन धर्म में विधर्म फैलाने के लिए जानबूझकर आगे लाया गया है ।

श्री पांडेय ने कहा है कि सांई को हिंदू देवता के रूप में प्रतिष्ठित कर और हिंदू मंदिरों में उसकी मूर्ति लगाने का कार्य एक इस्लामिक षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है । उन्होने कहा कि एक मांसाहारी, एक व्यसनी व्यक्ति कभी भी हिंदू देवता के रूप में प्रतिष्ठित नहीं हो सकता हिंदू समाज को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है।

दर्शन नगर में मनाया जाएगा धूमधाम से माता जी का विसर्जन, आज होगी विदाई

अयोध्या ।क्षेत्र के दर्शन नगर के कस्बों के पूराबाजार,महोत्रीम नगर,पुजारीपुरवा, माझा मराठा, रामपुर हलवारा , सराय सिरसंडा, रामपुर हलवारा ,मोहत्रिम नागर, तिहुरा माझा,रामपुर हलवारा, समाहा कला, समाहा खुर्द कुटिया, इत्यादि गांवों में आज माता जी का विसर्जन है विसर्जन दर्शन नगर होते हुए नयाघाट अयोध्या को प्रस्थान करेगी जिसमें कई जगह पर भंडारे का आयोजन किया गया है।

दर्शन नगर चौराहा पर माता जी का विसर्जन के लिए विशाल (भव्य) भंडारे का आयोजन किया गया है चौकी कर दर्शन नगर विवेक कुमार राय ने बताया कि माता जी का विसर्जन के लिए रास्तों का डायवर्सन किया गया है जिसमे आजमगढ़ से आने वाली गाड़ी बाईपास से जाएगी और फैजाबाद से आने वाली गाड़ी बाईपास से जाएगी हमारे चौकी के उप निरीक्षक जयकिशोर अवस्थी,उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव, उप निरीक्षक आशीष कुमार बिंद,उपनिरीक्षक संदीप कुमार, और हमारे आरक्षी सिपाही जगह-जगह पर मुस्तैद रहेंगे और माता जी का विसर्जन सकुशल कराया जाएगा ।

अयोध्या ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को दिया गया ज्ञापन


अयोध्या।मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद अयोध्या में ब्लॉकों से स्वीकृत गांव पंचायतों द्वारा कराए गए पक्के कार्यों के सामग्री मद के वर्षों से बिल फीड ना किए जाने और एफ टी ओ न सृजित किए जाने तथा कई सालों से संचित गांव कोष का पैसा गांव निधि में न स्थानांतरित किए जाने सहित अपनी वर्षों से लंबित 8 सूत्रीय मांगों को जिला प्रशासन द्वारा न पूरा किए जाने के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधान संघ अयोध्या के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने पदाधिकारियों व सैकड़ों प्रधानों के साथ मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या को ज्ञापन सौंपा ।

उन्होंने बताया कि इस बाबत अन्य मुद्दों पर वार्ता सकारात्मक रही । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी मुद्दों को शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि जनपद के सभी प्रधान अपनी मांगों को लेकर लामबंद है और यदि जनपद अयोध्या में मनरेगा बिलों की फीडिंग आज से न शुरू हुई तो कल प्रधान संघ जनपद के सभी ब्लॉकों पर धरना करेगा।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल अनुराग सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर पिंटू यादव, ब्लॉक अध्यक्ष तारून कक्कू सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, जिला उपाध्यक्ष रनविजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष रक्षाराम यादव, जिला उपाध्यक्ष अनुराग सिंह मिल्कीपुर, जिला महासचिव सोनू यादव, जिला महासचिव अनूप वर्मा, जिला महासचिव नदीम मलिक, जिला महासचिव जयभान सिंह, जिला कोषाध्यक्ष शेखर सिंह, दुर्गा प्रसाद निषाद, राजा, रामचंदर, लालजी वर्मा, अनिल कुमार, समरजीत सिंह, प्रवेश कुमार, राजेश तिवारी, राज बब्बर यादव, श्री नाथ यादव, राम चंद्र सारंगपुर, रविन्द्र कुमार, काशीराम, माया देवी, दयावती, विजय कुमार रंजन, अविरल दूबे, ऊदल यादव सहित सैकड़ों प्रधानगण मौजूद रहे।

अयोध्या नगर निगम में ई-ऑफिस प्रणाली लागू, यह सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का चौथा नगर निगम है अयोध्या नगर निगम

अयोध्या। अयोध्या नगर निगम में ई-आफिस की प्रणाली शुरू की गई है। ये सुविधा लागू करने वाला अयोध्या प्रदेश का चौथा नगर निगम बन गया है। इस प्रक्रिया के लागू हो जाने के बाद अब फाइल क्लियरेंस में अड़चनें उत्पन्न करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की खैर नहीं होगी क्योंकि अब सभी फाइलों पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे। शासन स्तर से भी इसकी लगातार मॉनिटरिंग होती रहेगी। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत ही विभागों में कार्य शुरू हो रहा है। अयोध्या नगर निगम की अब सभी फाइलों को डिजिटाइजेशन के माध्यम से ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है। इससे न सिर्फ इधर-उधर बिखरी फाइलें न केवल सर्वर पर स्टोर हो सकेंगी, बल्कि इससे फाइलों को ढूंढने में लगने वाला कीमती वक्त बर्बाद नहीं होगा।

अधिकारी-कर्मचारी समेत 70 लोगों के बने डिजिटल हस्ताक्षर

नगर निगम में ई-आफिस की व्यवस्था को शुरू करते ही अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर बनाये गए हैं। इन्हीं हस्ताक्षरों को कम्प्यूटर में लोड कर फाइलों में सुरक्षित किया जाएगा।

15वें वित्त आयोग से लिये जाएंगे कम्प्यूटर

पूरी प्रक्रिया को धरातल पर उतारने के लिए 15 से 20 कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। इसलिए 15वें वित्त आयोग की निधि से कंप्यूटर की खरीदारी की जाएगी। हर एक अधिकारियों के कक्ष में कम्प्यूटर होगा। उसके साथ एक ऑपरेटर मिलने की भी बात कही जा रही है।

तीन दिन से ज्यादा नहीं रोक पायेगा कोई फाइल

नगर निगम की सभी फाइलों को ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों फाइल कम्प्यूटर पर चढ़ाई भी जा चुकी हैं। अन्य फाइलों को भी ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। हर मामलों में अंतिम हस्ताक्षर नगर आयुक्त के ही होंगे। अगर फाइल में कोई गड़बड़ी हुई तो वे कार्रवाई के लिए भी प्रस्तावित करेंगे।

सबसे पहले अलीगढ़ में शुरू हुई थी ई-ऑफिस की सुविधा

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के मुताबिक अयोध्या ई-आफिस की सुविधा शुरू करने वाला प्रदेश का चौथा नगर निगम है। सबसे पहले अलीगढ़, लखनऊ एवं उसके बाद बरेली ने ई-आफिस की सुविधा शुरू की थी।

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने लिया घटना का जायजा

अयोध्या:–सपा नेता व विधानसभा में विरोधी दल नेता माता प्रसाद पांडे का अयोध्या आगमन हुआ। इस अवसर पर सर्किट हाउस में सीओ सिटी व एसडीएम सदर से उन्होंने जानकारी ली । बताया जाता है कि 10 अक्टूबर की सरकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के नामांकन के दौरान हुई मारपीट में सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल घायल हो गए थे । श्री पांडे ने। इस घटना का जायजा लिया । 

नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट,पुलिस की मौजूदगी में मारपीट होने का मतलब है सरकार का रवैया बदल गया । उन्होने कहा कि सरकार किसी भी चुनाव को लोकतांत्रिक तरीके से कराना नहीं चाहती, उस हार का भय है इसलिए हार के डर के मारे जबरदस्ती एक पक्षीय चुनाव कराना चाहती है । उन्होने कहा कि सीओ सिटी व एसडीएम सदर घटना को लेकर नहीं दे पाए जानकारी, पुलिस की नहीं सरकार की कमजोरी है, सरकार अपने को इतना कमजोर मान रही है कि मारपीट करके चुनाव लड़ना चाहती है । उन्होने कहा कि लोकतंत्र में दो पक्ष होते हैं, एक सत्ताधारी पार्टी होती है एक विपक्ष होता है ।

सत्ताधारी दल अपने नीतियों के हिसाब से काम करता है और विपक्ष उनकी कमियां निकाल कर लोगों को जागरूक करता है । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध नहीं हो रहे है, मारपीट कर चुनाव जीतना चाहते हैं, सपा प्रत्याशियों को घर से ही नहीं निकलने दिया गया, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों को घर पर ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया । उन्होने कहा कि सरकार का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, भाजपा केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनी सरकार बनाने के लिए करती है, अपना सरकार बना ले जाते हैं और दूसरे के लिए तानाशाह हो जाते हैं ।

माता प्रसाद पांडे ने सर्किट हाउस में घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल से मुलाकात की ।सर्किट हाउस में माता प्रसाद पांडे के साथ पूर्व विधायक जयशंकर पांडे सपा जिला अध्यक्ष पारस नाथ यादव के साथ अन्य सपा कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।।दूसरी तरफ भाजपा ने भी घायल सपा कार्यकर्ता रविंद्र पाल का अपराधिक आंकड़ा बताया है ।

जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य: सुमित श्रीवास्तव

अयोध्या। रविवार को तारुन ब्लाक क्षेत्र के गांव पंचायत महरई मोहम्मदपुर के बनकटा प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 580 नेत्र रोगियों ने पहुँचकर आंखों का परीक्षण कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारुन थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने गयासपुर चौकी प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ फीता काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया और शिविर में आये जरूरतमंद लोगों को चश्मा दवा का वितरण किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है।ऐसे आयोजन गरीबो के लिए बरदान साबित होंगे।

उन्होंने क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद आयोजित किये गये कार्यक्रम की तारीफ की। आयोजक व उनकी पत्नी अंजू निषाद ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। नेत्र शिविर में 245 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा के अलावा अन्य रोगियो को दवा का वितरण किया गया। अयोध्या आई हॉस्पिटल के डॉ राकेश वर्मा,डॉ प्रदीप वर्मा ,बिहारी,ऋषिकुमार, सोहन लाल ने मरीजो का इलाज किया। इस दौरान 38 नेत्र रोगी मोतियाबिंद से ग्रषित पाये गये।जिन्हें नि:शुल्क आॅपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मौके पर डॉ0 प्रदीप वर्मा, सोहन गुप्ता, जियालाल भारती, दीपू कोरी, पवन जलवंशी, कर्मबीर, आदि ने योगदान दिया।

माँ के जयकारों के साथ मां दुर्गा की मूर्तियां सरयू में प्रवाहित

सोहावल अयोध्या । नौ दिन नवरात्र में पूजा अर्चना के बाद दशहरा तथा माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।शनिवार को सोहावल क्षेत्र के कई घाटों पर भक्तों ने मनमलीन होकर मा को अंतिम विदाई दी।भक्तों द्वारा जगह जगह पर भक्तों के जलपान के साथ प्रसाद वितरण किया गया।विसर्जन के दौरान हिदू मुस्लिम एकता का प्रतीक साफ दिखाई पड़ा सोहावल डेमवा रोड पर हाजी फिरोज खान "गब्बर" द्वारा मां भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

पूरे क्षेत्र सहित घाट पर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रही।थाना प्रभारी पंकज सिंह दल बल के साथ विसर्जन स्थल की निगरानी में लगे रहे।शनिवार को रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमवा घाट पर 139 मूर्ति कलाफर पुर में 24 तथा दिनकर पुर में 17 मूर्तियों का विसर्जन किया गया। सोहावल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी व तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह ने विसर्जन घाटों का जायजा लेते हुए विसर्जन में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को नदी की तरफ बिल्कुल न जाने दिया जाय। ढेमवा घाट पर पहुँचे बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने विसर्जन स्थल का जायजा लेकर भक्तों का आशीर्वाद लिया। अब तक 180 मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है सुरक्षा व्यवस्था के साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है कुछ मूर्तियों का विसर्जन अभी बाकी है ।

ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष रऔर ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष ने की संयुक्त बैठक

अयोध्या। प्रधानों व क्षेत्र पंचायतों की जनपद स्तर की निम्नलिखित समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष अयोध्या शिवेंद्र सिंह व अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अयोध्या राजेश प्रताप सिंह ने सिविल लाइन स्थित होटल में संयुक्त पत्रकार वार्ता की जिसमे प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा संघ प्रधान संघ के समर्थन में है और हम लोग एकसाथ मिलकर ही गांवो का और अपने क्षेत्रों का विकास करा सकते है और अपने मांगों को लेकर संघर्ष करेंगे ।

प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने प्रधान संगठन को प्रमुख संघ समर्थन देने के लिए प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधान संगठन कल 14/10/2024 को सी डी ओ महोदय से मिलकर वार्ता करेगा और जनपद में यदि कल से प्रधानों के मनरेगा के बिलों की फीडिंग शुरू नही हुई तो प्रधान बाध्य होकर जनपद के सभी ब्लॉकों पर मंगलवार दिनांक 15/10/2024 को शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करेंगे और भविष्य में यदि प्रधान संघ और प्रमुख संघ की मांगों को अमल में नही लाया गया तो जनपद के सभी पंचायत प्रतिनिधियों के संगठन एक साथ रणनीति बनाकर जिले पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो एक साथ गिरफ्तारी भी देंगे क्योंकि अपनी मांगों को लेकर पंचायत प्रतिनिधि वर्षों से जिले व ब्लॉक के अधिकारियों से मिलकर वार्ता करते चले आ रहे है केवल आश्वासन ही मिला है ।

मजबूरन पंचायत प्रतिनिधियों को संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ रहा है पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमानीगंज पवन सिंह, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष पूरा अंकुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शंकर, ब्लॉक अध्यक्ष बीकापुर विशाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रक्षाराम यादव, जिला महासचिव जुनैद अंसारी, कोषाध्यक्ष शेखर सिंह, प्रधान बदरुद्दीन, प्रधान राजेश तिवारी, प्रधान ऊदल यादव सहित कई प्रधान पदाधिकारी मौजूद रहे ।

1- ग्राम पंचायतों में मछली के ठेकों तालाबों, पोखरों, झीलों आदि की नीलामी/पट्टा आदि से प्राप्त समस्त आय की धनराशि जो की संचित गांव कोष में जमा की जाती है, का व्यवस्था के अनुसार न्यूनतम 75: अंश गांव निधि में स्थानांतरित कराए जाने की कार्रवाही सुनिश्चित कराई जाए क्योंकि जनपद में पिछले कई वर्षों से उपरोक्त गांव पंचायतों की आय का गांव पंचायतों का अंश गांव निधि में स्थानांतरित नहीं किया गया है।

2-मनरेगा योजना अंतर्गत जनपद में पूर्व में स्वीकृत एवं ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गये पक्के कार्यों के बिलों को फीड करने एवं एफ. टी. ओ. सृजित करने में विकासखंड कार्यालयों द्वारा आनाकानी की जाती है एवं कोई भी नियमित प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है एवं इच्छा अनुसार बिलों को पोर्टल पर फीड किया जाता है जिससे जनपद की ग्राम पंचायतों पर फर्मों की देयता बढ़ती जा रही है जबकि शासनादेश संख्या 16-2024-डीएफए-850698-38-6099 -99-72-2024 दिनांक 17.09.2024 द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक माह के सापेक्ष बिलों को फीड कराया जाए। परंतु अफसोस जनक है कि पिछले वित्तीय वर्षों के बिल भी फीड नहीं कराए गए हैं और ना ही एफ.टी.ओ. सृजित किए जा रहे हैं। अस्तु महोदय से अनुरोध है कि बिल फीडिंग व एफ.टी.ओ. सृजन जनपद में अद्यतन कराया जाए।

3-जनपद स्तर पर माह में एक बार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानों के साथ समन्वय बैठक कराई जाए जिसमें पंचायत से जुड़ी समस्याओं का समाधान कराया जाए।

4-प्रधानों की सुरक्षा हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रधानों को शस्त्र लाइसेंस जारी कराए जाएं।

5-ग्राम पंचायत में सस्ते गल्ले के दुकानदारों द्वारा उठाए गए व वितरित किए गए खाद्यान्न का स्टॉक रजिस्टर के सत्यापन का अधिकार ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति को है जनपद में उक्त व्यवस्था के समानांतर सतर्कता समिति से सत्यापन कराकर खाद्यान्न का उठान व वितरण कराया जा रहा है जो विभागीय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है, अत: आपसे अनुरोध है कि पंचायती राज एक्ट के अनुसार खाद्यान्न का वितरण व सत्यापन ग्राम पंचायत के अधीन कराए जाए और ग्राम पंचायतों में राशन कार्डों की कटौती एवं नए राशन कार्ड की फीडिंग मनमानी ढंग से गांव पंचायतों के प्रस्ताव बिना आपूर्ति कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कर दी जाती है जिससे अक्सर पात्र लाभार्थियों के कार्ड भी कट जाते हैं। पिछले दो-तीन वर्षों में जिसके भी कार्ड कटे हैं व नए बने हैं वह किस आधार पर बने व कटे हैं की जांच कराकर पारदर्शी व्यवस्था बनाई जाए जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

6-ग्राम पंचायत में नियुक्त सफाई कर्मियों को ब्लॉक के ए.डी.ओ. पंचायत द्वारा इधर-उधर ड्यूटी के नाम पर भेजा जाता है बड़े अफसोस के साथ अवगत कराना पड़ रहा है कि महीने में 6-7 दिन को छोड़कर पूरे के पूरे माह भर सफाई कर्मी गांव में उपस्थित नहीं रहते जिससे गांव पंचायतों में स्थित स्कूल, पंचायत भवनों, नालियों आदि की सफाई का कार्य प्रधानों को विकास की धनराशि से कराना पड़ता है जबकि सफाई कर्मियों की नियुक्ति केवल ग्राम पंचायत के लिए की गई है अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त व्यवस्था पर विराम लगवाते हुए सफाई कर्मियों को गांव पर ही कार्य करने दिया जाए।

7-जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत बन रही पानी की टंकी व पाइप लाइन बिछाने के दौरान गांव पंचायतों की सड़कें वर्षों पहले ही तोड़ दी गई परंतु अभी तक कार्य कराने वाली संस्थाओं द्वारा उनको ठीक नहीं कराया गया है। जबकि शासनादेश व टेंडर में सड़कों को यथास्थिति करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी की है। उपरोक्त को संज्ञान में लेते हुए जनपद में सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

8- माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा के उपरांत दिनांक 16 - 12 - 2021 को अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा जारी शासनादेश के द्वारा क्षेत्र पंचायतों को मनरेगा योजना को कार्यदाई संस्था के रूप में नामित किया गया था, परंतु जनपद अयोध्या में अभी तक क्षेत्र पंचायत को कार्यदाई संस्था के रूप में कार्य करने हेतु उपरोक्त शासनादेश का अनुपालन नहीं कराया गया है जबकि प्रदेश में लगभग 40 जनपदों में उक्त शासनादेश का अनुपालन कराया जा चुका है

9- जनपद के समस्त ब्लॉक प्रमुखों को पूर्व में सुरक्षा प्रदान की गई थी परंतु 2 वर्ष बाद बिना किसी सूचना के वापस ले ली गई पुन: सुरक्षा प्रदान कराई जाए।।

25 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर किसान महापंचायत करेगी-भाकियू

अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या की आवश्यक पंचायत शहीद उद्यान में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य के अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में संगठन मजबूती पर बल देते हुए समस्याओं के समाधान हेतु मजबूत आंदोलन करने का निर्णय लिया गया और जनपदीय किसान महापंचायत 25 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पर करने का निर्णय लिया गया।

पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि शासन- प्रशासन किसानों की समस्या समाधान करने के बजाय समस्या पैदा करने में लगा हुआ है जिसके लिए शासन प्रशासन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा वर्तमान प्रशासन भाजपा का कठपुतली बनकर किसानों मजदूरों के साथ अन्याय कर रहा है जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन को मजबूत करना होगा और संगठित होना होगा। घनश्याम वर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकार के इशारे पर प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गैर भाजपाइयों व किसानों को नामांकन नहीं करने दिया गया तमाम संभावित उम्मीदवारों को होम अरेस्ट किया गया तमाम उम्मीदवारों को मारपीट कर बंद किया गया तथा कुछ उम्मीदवार जो किसी भी तरीके से नामांकन कर लिए थे उन उम्मीदवारों का पर्चा बिना किसी कारण के खारिज कर दिया गया।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने प्रत्येक पदाधिकारी को सक्रिय सदस्य बनने के लिए अपने-अपने गांव में 25 साधारण सदस्य बनाने का निर्देश दिया और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता पदाधिकारी किसान पंचायत में पूरे वर्दी व लाठी के साथ आएगा और चैतन्य अवस्था में रहकर पंचायत को सफल बनाएगा।25 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट अयोध्या पर किसान महापंचायत करने का निर्णय लिया गया । पंचायत को अगर अभयराज ब्रह्मचारी, सूर्यनाथ वर्मा, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रेम शंकर वर्मा, राम अवतार चौहान, रामबचन भारती, जगदीश यादव, दशरथ सिंह, शिव बहादुर पासवान, मंशाराम वर्मा, राहुल वर्मा, उर्मिला निषाद, लल्लू राम शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से आवासीय छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया

अयोध्या । थाना इनायत नगर की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में स्थित सागर पट्टी पंधिला में ज्ञानेंद्र तिवारी के आवासीय छप्पर में गुरुवार को आग लगने से सारी घर गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने की घटना बिजली शार्ट सर्किट की वजह से लगना बताया गया है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

बताया गया कि सागरपट्टी पंधिला निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी पुत्र गिरीश चंद्र तिवारी अपनी पत्नी बच्चे और बुजुर्ग मां के साथ परिवार से अलग रहकर आवासीय छप्पर में गुजारा करते थे । लेकिन बिजली शार्ट सर्किट से दोपहर करीब बारह बजे लगी आग से आवासीय छप्पर में रखा 15 कुंतल गेहूं, तीन बोरी सरसों एक बोरी मटर के साथ ही खेत की बुवाई के लिए रखी दो बोरी डीएपी खाद के साथ घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक में मिल गया। पीड़ित ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि मैं पत्नी एक बच्चे के साथ अपनी बुजुर्ग मां के साथ इसी छप्पर में गुजर बसर करता था परंतु आग लगने से हमारे परिवार के सामने भीषण संकट खड़ा हो गया है। इसी आवासीय छप्पर में रखा नया ठेला के साथ ही जानवरों को खिलाने के लिए रखा करीब 15 कुन्तल भूसा भी जलकर राख में तब्दील हो गया है।

श्री तिवारी ने आगे बताया कि आग लगने के बाद से आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने दरवाजे पर आने की जहमत नहीं उठाई है। उल्लेखनीय है कि मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव सन्निकट है फिर भी किसी पार्टी के नेता ने अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने की जहमत नहीं उठाई है। जबकि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेतागण क्षेत्र में तूफानी दौड़ा कर जनता का सच्चा हमदर्द बताने से चूक नहीं रहे हैं।आग लगने से आवासीय छप्पर में घर गृहस्थी के समान के साथी शीशम की कीमती लकड़ी करीब ?25000 की वह भी जलकर स्वाहा हो गई। ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि घर बनवाने के उद्देश्य लकड़ी को छप्पर के नीचे रखा था, लेकिन शायद विधाता को मंजूर नहीं था जिसके चलते घर गृहस्थी के साथ कीमती शीशम की लकड़ी भी जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल आशीष कुमार राय सहयोगी लेखपाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान जानकारी ली है। ग्रामीणों ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार शासन प्रशासन से लगाई है।