झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक से मिला


रामगढ (गोला) : पूर्व विधायक ममता देवी के आवासीय कार्यालय में झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका,सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा की सदस्यों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा।जिनकी प्रमुख मांग निम्नलिखित है विभाग द्वारा जारी सेवा शर्त नियमावली की अधिसूचना संख्या 2238 एवं 2239 दिनांक 30/09/2022 में आंशिक संसोधन हेतु पूर्व समर्पित आवेदन पर अविलंब विचार हो। सहायक अध्यापकों के समान आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का मानदेय हो।मानदेय का भुगतान केन्द्रांश एवं राज्यांश मद की राशि एक साथ ससमय हो। सेवा निवृत्ति के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त सेवा निवृत्ति का लाभ भुगतान हो तथा अंतिम मानदेय का 50 प्रतिशत पेंशन के रूप में भुगतान की स्वीकृति दी जाय। महिला पर्यवेक्षिका के पद पर बहाली में उम्र सीमा और विषय की अनिवार्यता को छांट कर शतप्रतिशत वरीयता एवं कार्यानुभव के आधार पर आंगनबाड़ी सेविका को प्रोन्नति दी जाय। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सभी समाज कल्याण के संविदा कर्मियों के बीच व्याप्त मानदेय विसंगति को दूर कर आंगनबाड़ी कर्मियों को भी महंगाई एवं यात्रा – भत्ता भुगतान की स्वीकृति दी जाय एवं सभी को नियमित कर पूर्ण सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए विद्यालयों के समान विपरीत मौसम में अवकाश की व्यवस्था। विभागीय कार्य संपादन हेतु ब्रांडेड कंपनी का मोबाईल टैब रिचार्ज सहित आपूर्ति की जाय।आंगनबाड़ी केंद्रों का पोषाहार की राशि बाजार दर पर उपलब्ध कराई जाय अथवा पोषाहार विभाग द्वारा आपूर्ति कराई जाय।पूर्व विधायक ममता देवी से मिलकर और अपनी मांगों की चर्चा कर सभी आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका संतुष्ट नजर आईं। बहुत जल्द आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक ममता देवी के नेतृत्व में विभागीय मंत्री बेबी देवी से मुलाकात करेगी। पूर्व विधायक ने सभी सेविका,सहायिका को आश्वस्त किया कि जबतक उनकी मांगों पर सकारात्मक विचार नहीं होगा तब तक उनकी मांगों के साथ खड़ी रहूंगी।
रामगढ़ छावनी मे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अग्निवीरों व सैनिकों के साथ दशहरा मनाया।

रामगढ : रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को रामगढ़ छावनी का दौरा किया। इस कार्यक्रम मे रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने दशहरा यानी विजयदशमी का त्योहार मनाया। उन्होने यहां शस्त्र पूजन किया और अग्निवीरों व सैनिकों को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अग्निवीरों व सैनिकों से बातचीत की और भारतीय सेना के समर्पण और प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा की। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि, स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक सशस्त्र बलों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने की योजना है।इस मौके पर मंत्रीजी ने भगवान राम के साथ-साथ गुरु गोविन्द सिंह को याद किया तथा सैनिकों को भी उनके कार्यों का अनुकरण करने तथा उनके बेदाग चरित्र से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस ने दो बाइक लूटेरे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा

रामगढ ( पतरातू) । पुलिस ने दो बाइक लूटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। पकड़े गए दोनों आरोपी लोहरदगा जिला एवं रांची जिला के रहने वाले हैं। जो पतरातु में लूट-पाट की घटना को अंजाम देने आए थे। पहले भी इन दोनों आरोपियों के ऊपर आर्म्स एक्ट, लूट-पाट का मामला दर्ज है। बताते चलें कि आरोपी अप्पाची बाईक पर सवार तीन लोगो के द्वारा तालाटांड के पास मारपीट कर एक बाईक को लूटने का प्रयास किया। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पतरातु थाना को दिया गया। पतरातु थाना के द्वारा त्वरित कार्रवायी करते हुए लुट का प्रयास करने वालों का चार किलोमीटर पीछा किया एवं पिठौरिया थाना को घटना का विस्तार बताते हुए चेकिंग लगाने हेतु कहा गया। तत्पश्चात् करीब 04 किमी तक उनलोगों का पीछा करते हुए दो लोगों का पकड़ा गया जिसमे एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। मौके पर एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
रजरप्पा मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की हुई आराधना, काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने की पूजा।


रामगढ ( रजरप्पा) । प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना पूरे भक्तिभाव से की गई। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की। जबकि देश के कई क्षेत्रों से पहुंचे साधक और भक्त मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में माता की आराधना करने में जुटे रहे। इसके साथ ही दूर-दराज से पहुंचे कई भक्तों ने यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन भी किया। जबकि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दूसरे छोर में अवस्थित लुगू बाबा आश्रम में भी शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष अनुष्ठान चल रहा है। सोमवार को आश्रम के आचार्य पंडित रामशरण गिरी उर्फ गिरी बाबा के नेतृत्व में विशेष पूजा-पाठ किया गया और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गई। गिरी बाबा ने बताया कि नवरात्र में जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि महानवमी तिथि पर यहां हवन-पूजन के साथ नौ दिनों का अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा।  मां के दर्शन को लेकर पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़  शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इधर ग्रामीण क्षेत्र में भी बने पूजा पंडाल में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई। श्रद्धालु यहां पूरे परिवार के साथ पहुंचकर जहां मां की पूजा अर्चना किया। वहीं मां से अपने परिवार की सुख समृध्दि की कामना भी किये। 
कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के सचिव के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी रामगढ़ को किया गया नियुक्त


रामगढ़: कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय के संबंध में प्राप्त शिकायत पर सचिव झारखंड अधिविध परिषद, रांची जयंत कुमार मिश्रा के पत्रांक 1590 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय सचिव नियुक्त किया गया। बताते चलें कि कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के प्रबंधन एवं प्रशासन के लिए पूर्ण शासी निकाय का गठन किया गया था परंतु उक्त महाविद्यालय के सचिव शंकर चौधरी के संबंध में पूर्व में सूचित किया गया है कि महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक/कर्मियों को अनुदान की राशि एवं वेतन की चेक में हस्ताक्षर नहीं करने के कारण आए दिन मीडिया अथवा सोशल मीडिया में महाविद्यालय में तालाबंदी संबंधी समाचार प्रकाशित की जा रही है। साथ ही यह भी सूचना प्राप्त हुआ है कि महाविद्यालय के शिक्षक/कर्मियों का 20 महीने से वेतन भुगतान नहीं किया गया है और ना ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त अनुदान की राशि का वितरण किया गया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि महाविद्यालय के सचिव अपने दायित्व का निर्वहन करने तथा महाविद्यालय के सफल संचालन में असफल हैं।जिस पर सचिव झारखंड अधिविध परिषद रांची जयंत कुमार मिश्रा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्ण शासी निकाय का सचिव नियुक्त किया गया। और ऐसी स्थिति में महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मियों के वेतन आदि एवं अन्य कार्यों के निष्पादन हेतु तात्कालिक व्यवस्था के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी,रामगढ़ कुमारी नीलम को पदभार सौंपा गया है। साथ ही संबंधित इंटर महिला महाविद्यालय के तात्कालिक व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगा जब तक की विधिवत रूप से नए सचिव का चयन शासी निकाय द्वारा नहीं कर लिया जाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश है कि वह अभिलंब कस्तूरबा इंटर महिला महाविद्यालय रामगढ़ के सचिव का पद ग्रहण कर शासी निकाय की बैठक आयोजित करें एवं महाविद्यालय के कार्यों का सुचारू रूप से निष्पादन सुनिश्चित करें तथा भुगतान, शिक्षा व्यवस्था इत्यादि सभी समस्याओं का स्थाई समाधान निकाले।
दुलमी प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों एवं पुजा पंडालो का दर्शन करने पहुंची रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी

रामगढ : दुलमी प्रखंड के सभी दुर्गा मंदिरों का दर्शन करने पहुंची रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी ने नवरात्रि के पावन अवसर पर दुलमी प्रखंड के सभी प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों का भ्रमण किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से मुलाकात की, पूजा-अर्चना की और क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए माँ दुर्गा से प्रार्थना की।ममता देवी ने दुलमी प्रखंड के विभिन्न पूजा समितियों के आयोजकों से मुलाकात कर उनके उत्कृष्ट आयोजन की सराहना की और दुर्गा पूजा को शांति, एकता और भाईचारे का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा हमारे समाज में सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देता है और यह समय है जब हमें एकजुट होकर समाज की प्रगति और विकास के लिए कार्य करना चाहिए।पूर्व विधायक ने हर मंदिर और पंडाल में भक्तों से मिलकर उनकी समस्याओं को भी सुना और उनकी समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचें।मौके पर दुलमी प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश राजू महतो खखु महतो मनसु महतो बाना महतो बिक्रम कुमार छोटन कुमार सुनिल कुमार बाबुराम महतो विरेन्द्र महतो महेंद्र ओहदार राजकुमार हेमलाल उतम कुमार शिव कुमार रोशन कुमार युगल किशोर महतो प्रेम मुंड़ा लिलेश्वर महतो प्रदीप कुमार गौरीशंकर महतो मनोज कोटवार महताब राही रामघृत महतो दुधेशवर महतो विनोद कुमार आदि।
रामगढ़ में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, चावल नदी ट्रक के नीचे दबने से चार बच्चियों दबी, तीन की मौके पर हुई मौत ,ड्राइवर समेत

रामगढ़। रामगढ के एनएच - 33 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए ।सूचना के अनुसार पटेल चौक के समीप गुरुवार की सुबह रॉबिन होटल के पास एक टेलर ने एक युवक को रौंद दिया था। दुर्घटना के बाद ट्रेलर वहां से फरार हो गया । इस हादसे के बाद सड़क पूरी तरीके से ग्रामीणों ने जाम कर दिया । पुलिस जाम हटवा ही रही थी। इसी दौरान रांची की तरफ से आ रहे चावल लदा ट्रक ( यूपी 44 एटी 2365 )का चुटूपालू घाटी में ब्रेक फेल हो गया। घाटी से उतरते ही उसकी रफ्तार इतनी तेज हो गई कि ड्राइवर का नियंत्रण ही उस पर नहीं रहा।रामगढ पटेल चौक के मुर्रामकला गांव के समीप एनएचएआई का सर्विस रोड है। उस रोड से मुख्य सड़क पर चढ़ रही बच्चियों के ऊपर अनियंत्रित हो कर ट्रक पलट गया। जिससे सभी बच्चे ट्रक के नीचे दब गए जिसमें तीन की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार महाअष्टमी के दिन कुछ बच्चियां मुराम कला गांव से दुर्गा पूजा का पूजा करने माया टुंगरी मंदिर जा रही थी। इसी दौरान रांची की ओर से यह चावल लदा ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था ।ड्राइवर ने ट्रक पर से नियंत्रण खो दिया और राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चढ़ने के दौरान ही चावल लदा ट्रक (यूपी 44 एटी 2365) उन लोगों पर ही पलट गया। जिसके नीचे चारो लड़कियां दब गई और यह दर्दनाक घटना हुई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।सभी लड़कियों की उम्र 8 से लेकर के 18 वर्ष के बीच है। इस दुर्घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल नैना कुमारी को रिम्स रांची भेजा गया है। मृतकों में मनीषा कुमारी ,ममता कुमारी और प्रतिमा कुमारी का नाम शामिल है ।दुर्घटना के तुरंत बाद भारी संख्या में पुलिस बल एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में यहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया ।ग्रामीणों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है ।ग्रामीणों का कहना है की चुटुपालू घाटी से पटेल चौक तक गाड़ियां काफी स्पीड में आती है। इसके कारण यह दुर्घटनाएं घटित हो रही है। गाड़ियों के स्पीड पर नियंत्रण करने की जरूरत है।
रामगढ़ शहर के दो दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद ने किया उद्घाटन

रामगढ : मंगलवार की देर शाम को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ जिले के दुर्गा पूजा पंडालों के दौरे के क्रम में रामगढ़ शहर के बिजुलिया दुर्गा पूजा पंडाल और विकास नगर दुर्गा पूजा पंडाल का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान इन दोनों पंडालों में स्थानीय आयोजन समिति द्वारा सांसद मनीष जायसवाल का चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की दुर्गा पूजा पंडाल देखने के लिए श्रद्धालु साल भर इंतजार करते हैं ऐसे में ये पंडाल रामगढ़ वासियों के लिए बेहद मनमोहक हैं। सांसद श्री जायसवाल ने मां दुर्गा के दिव्य स्वरूप दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किया | इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल, नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, वसुधं तिवारी, सहित बिजुलिया दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव बीरू भदानी, मुख्य संरक्षक आजाद सिंह, परमजीत सिंह, अंकित सिंह लिप्सी सिंह, विकाश नगर पूजा समिति अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, सचिव हरेंद्र राय, सदन सिंह, राहुल पासवान, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे | उक्त अवसर पर विशेषरूप से सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
पतरातु पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च,

रामगढ (भुरकुंडा )। रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन एवं विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बता दें कि पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में बुधवार फ्लैग मार्च निकाला गया,फ्लैग मार्च के दौरान पतरातु भुरकुंडा भदानीनगर बासल बरकाकाना के सभी पूजा पंडाल परिसर का निरीक्षण कर एसडीपीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा के सफल आयोजन व विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिसे लेकर दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अपील की भी की गई।उन्होंने सोशल मीडिया में किसी तरह का भड़काऊ चीजों को पोस्ट ना करें प्रशासन को जानकारी दें कही गई। मौके पर पतरातू सर्किल क्षेत्र इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह,पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी निर्भय गुप्ता,बासल थाना प्रभारी,भदानी नगर ओपी प्रभारी, बरकाकाना ओपी प्रभारी के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद थे।
तापिनी साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले तीन 9 सुत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।

रामगढ (घाटो) : चरहि तापिन प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले 9 सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया गया चरहि हजारीबाग कोयला क्षेत्र के सीसीएल के तापीन साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकला गया था इस रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल होकर तापीन साउथ पीओ कार्यालय के समक्ष पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अपनी मांग पत्र को लेकर तापिनी साउथ के परियोजना पदाधिकारी को मांग पत्र शोपा गया था लेकिन प्रबंधन के कान में जू तक नहीं रेगा रहा है जिसको लेकर बाध्य होकर तीसरी बार 9 सुत्री मांग पत्र दिया गया वहीं रैयत प्रभावित आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर पीओ कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा है मौके पर तापीन साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के संरक्षक कुलेशवर सिंह भोक्ता ने आउटसोर्सिंग कंपनी 75% स्थानीय प्रभावितों को रोजगार से नहीं देने को लेकर कड़ी निंदा किया वहीं मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि हाई पावर कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में संलिप्ता प्रतीत होता है वहीं प्रबंधन द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के दर्जा प्राप्त मंत्री सदस्य फागुबे सरा, कुमार महेश सिंह, रामकिशोर मुर्मू मनु टुडू तथा प्रबंधन आदिवासी मूलवासी मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक कर उपरोक्त विषय का समाधान कराया जाए अथवा लोकल सेल घोटाला से बचाने के लिए पेलोडर लोडिंग बंद करके हैंड लोडिंग चालू कराया जाए अध्यक्ष मोहम्मद आशिक महासचिव राजेंद्र कुमार महतो सचिव बॉबी करीम कोषाध्यक्ष मुकेश गंझू संरक्षक कुलेश्वर सिंह भोक्ता मौजूद थे। वही मांग पत्र को सीसीएल चरहि जी एम हजारीबाग क्षेत्र।