अयोध्या में दिल्ली से आई प्रतिमा का भी हुआ विसर्जन

अयोध्या। दिल्ली से लोगों ने डीसीएम के माध्यम से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए अयोध्या लाई गई । इस अवसर पर अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा ने एवं पार्षद अंकित त्रिपाठी ने दिल्ली वासियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस दौरान दिल्ली के लोगों ने अयोध्या आकर काफी खुशी जाहिर किया और मूर्ति विसर्जित किया ।

सद्गुरु कबीर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत: अरविंद

अयोध्या। कबीर मठ जियनपुर महोबरा बाजार के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब एवं उदार साहेब की पुण्य स्मृति में चल रहे तीन दिवसीय सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला का रविवार को समापन हुआ। समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने कहा कि हमें सद्गुरु कबीर के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। उनका उपदेश मानव-मानव एक समान का था। उन्होंने सद्भावना का संदेश दिया।

कबीर का सांप्रदायिक सौहार्द देश-विदेश में एकता-अखंडता स्थापित कर रहा है। श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर कबीर मठ अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास ने कहा कि कबीर मठ में तीन दिवसीय सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला का समापन किया गया। प्रतिदिन सुबह बीजक पाठ, उसके बाद विचार गोष्ठी और भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला सन् 2005 से मठ में चल रहा है। यह मेला का 19वां वर्ष रहा है। जो कबीर मठ के संस्थापक सद्गुरु रामसूरत साहेब एवं उदार साहेब की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होता है। कबीर मेले ने पूरे देश-दुनिया में सांप्रदायिक सौहार्द एवं एकता-अखंडता का संदेश दिया। गोष्ठी में नरसिंह साहेब, निर्भय दास, राधेश्याम दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

संचालन श्रीकबीर धर्म मंदिर सेवा समिति जियनपुर अयोध्या के कार्यवाहक मंत्री संत विवेक ब्रह्मचारी ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि समेत अन्य ने ब्रह्मलीन सदगुरु रामसूरत साहेब और उदार साहेब के चित्रपट पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। कबीर मठ जियनपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत उमाशंकर दास द्वारा माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। आकाशवाणी गोरखपुर के प्रख्यात भजन गायक रामप्रसाद साहेब ने अपने भजनों से सांप्रदायिक सौहार्द कबीर मेला की महफिल सजा दी।

इस अवसर कबीर मंदिर सूरत गुजरात के महंत देवेन्द्र साहेब, महंत रामप्रकाश दास, पूर्व डीसीएफ चेयरमैन बस्ती रामशंकर निराला, जिपं सदस्य बस्ती राजबहादुर वर्मा, सांसद प्रतिनिधि एवं जनशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर इं. मनोज वर्मा, एडवोकेट वीरेंद्र यादव, डॉ. अजय कुमार, डॉ. दिलीप सिंह, साध्वी ज्योति पांडेय, जोखू यादव, रविंद्र दास, हेमंत दास, युवराज दास, रामलाल दास, भुवनेश्वर दास, राधेश्याम दास, नरसिंह दास, अजीत दास, भानुप्रताप वर्मा इंटर कालेज हनुमत नगर के प्राचार्य निर्मल वर्मा, अनूप जायसवाल, शिवदास पटेल, बृजेश वर्मा, विजय चौधरी, एडवोकेट सर्वेश सक्सेना व योगेंद्र वर्मा, पूर्व प्रधान गुरचरन यादव, शेषनाग, रामसजन चौधरी आदि मौजूद रहे।

नवरात्र दशहरा पर्व पर हुआ पूजन

अयोध्या। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को श्री हनुमत नव युवक संघ के द्वारा हनुमानगढ़ी नाका पर स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का पूजन,हवन, आरती के बाद कन्या पूजन एवं भंडारे का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।

ज्ञात हो कि राजेश कुमार सिंह श्री हनुमत नवयुवक संघ दुगार्पूजा समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, नगर संगठन मंत्री विपिन सिंह, नगर सचिव शिवप्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,सत्येंद्र सिंह,चाणक्य परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारीआफत के अतिरिक्त समिति के कार्यकतार्ओं में मुरारी सिंह यादव( पूर्व पार्षद), आलोक शुक्ला, संजय शर्मा, विष्णु शर्मा, प्रशान्त श्रीवास्तव, शानू पाठक,मन्दू पाठक,राजू,सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।

राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ विगत 40 वर्षों से अधिक समय से प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा कार्यक्रम होता आ रहा है। पूरे नवरात्र में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। यहाँ का लकी ड्रा भी बहुत प्रचलित है जिसमें कूपन खरीदने वाले भागीदारी करते हैं। इसमें पूरी ईमानदारी से चार पहिया वाहन के साथ स्कूटी,मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित बड़ी संख्या में सामान लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार में दिया जाता है।

वरिष्ठ शिक्षक नेता और पूर्व प्रधानाचार्य रामफेर मिश्र के निधन पर शोक जताने वालो का लगा है तांता

सोहावल अयोध्या । श्री आदि शक्ति इंटर कालेज पूरे जिगना मिश्र तहसीनपुर सोहावल के संस्थापक और पूर्व प्रधानाचार्य रामफेर मिश्रा के निधन पर शोक जताने वालो का तांता लगा हुआ है । अयोध्या जिला के चर्चित शिक्षक नेता रहे राम फेर मिश्र के निधन पर शोक जताने वालो का तांता लगना शुरू हो गया है । उनके पुत्र और प्रधानाचार्य जगन्नाथ मिश्र ने बताया कि उनका स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब होने के कारण लखनऊ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

पूर्व प्रधानाचार्य राम फेर मिश्र का बुधवार को सुबह ढेमवा घाट मंगलसी पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव जय करन वर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष खुंनू पांडेय पूर्व प्रधान राजेन्द्र गोस्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री नीरज ओझा वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह राकेश वर्मा बाबा रामदीन यादव भाजपा नेता धन्ना सिंह पत्रकार राम कल्प पांडेय धर्मपाल सिंह अरुण पांडेय नकुल पांडेय रानू दूबे प्रधानाचार्य लवकुश सिंह फतेह बहादुर सिंह देवेंद्र सिंह महेश वर्मा राम कृपाल चौहान प्रधान संघ अयोध्या जिलाध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत विजय पांडेय सतीश यादव तहसीनपुर प्रधान अखलेश सोनी आदि समेत हजारों की संख्या में लोगो ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों को ढाढस बंधाया । श्री मिश्र के घर पर भी काफी संख्या में शोक जताने वालो का तांता लगा हुआ है।

अयोध्या में नवरात्र दुगार्पूजा समारोह की मची धूम

अयोध्या। अयोध्या में दुर्गा पूजा चरम पर है । देर रात कमिश्नर गौरव दयाल और आईजी रेंज प्रवीन कुमार ने महानगर के कई दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया । ग्रामीण क्षेत्र में भी अब शुक्रवार तक ही मां के पट खुलेगे, शनिवार को मां की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। प्रशासन और पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग के जवान और अन्य पैरा मिलिट्री के जवान व महिला अधिकारियों की तैनाती।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के अलावा क्षेत्रीय एस डी एम , सी ओ तहसीलदार/ नायब तहसीलदार, प्रभारी थाना/चौकी सहित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय, नगर आयुक्त संतोष शर्मा भी निरीक्षण करते हुए चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की कर रहे निगरानी।

पूरे जिले में मां के पंडालों और बाजारों में जय माता की उदघोष से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। देर रात तक बाजारों में लोग मां के दर्शन पूजन को उमड़ रहे है।बुधवार से महानगर में रूट डायवर्ट हो गया है, गुरुवार और शुक्रवार को भरी भीड़ आने के अनुमान से ही नाका बाईपास से वाहनों की इंट्री शहर में बंद है इसके अलावा कई स्थानों पर बैरिकेटिंग करके भीड़ को नियंत्रित करने का काम पुलिस कर रही है। यातायात पुलिस भी पूरी मुस्तैद है ।

साकेत महाविद्यालय प्राचार्य ने किया विमोचन

अयोध्या। अवध कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा प्रकाशित द्विवार्षिक जर्नल, कॉमर्स एंड बिजनेस स्टेडीज के 34वे अंक का विमोचन साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) नर्वदेश्वर पांडे द्वारा किया गया। प्रोफेसर (डॉ) पाण्डेय ने कहा कि इस जर्नल में प्रकाशित लेख प्राध्यापको,शोध छात्रों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक ज्ञानवर्धक एवं उपयोगी होते हैं।

विमोचन कार्यक्रम में डॉ बी के सिंह डिप्टी चीफ प्रॉक्टर, डा संतोष कुमार -डिप्टी छात्र कल्याण अधिकारी, प्रो अशोक कुमार मिश्र अध्यक्ष-वाणिज्य संकाय,प्रो अनुराग मिश्रा, प्रो अंजनी कुमार सिंह अध्यक्ष-भूगोल विभाग, प्रो दीनानाथ सिंह अध्यक्ष-रसायन विभाग, डॉ रीमा सोनकर, डॉ संदीप वर्मा, डॉ कनक बिहारी पाठक प्राध्यापक गण एव डॉ सद्दाम खान, सहायक शोध अधिकारी- अयोध्या आदि उपस्थित रहे। जर्नल के प्रबंध संपादक एवं वाणिज्य संकाय के संस्थापक अध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ) मिर्जा शहाब शाह ने बताया कि यह जर्नल विगत 17 वर्षों से प्रकाशित हो रहा है। इसके मुख्य संपादक प्रो (डा) बी के झा पूर्व अध्यक्ष वाणिज्य संकाय- के एन आई, सुल्तानपुर हैं।

एक ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों के गैंग की पुलिस व एसओजी टीम से मुठभेड़

अयोध्या। जनपद के गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में बुधवार की देर रात ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों के गैंग की पुलिस व एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर में गोली लगीं है, जबकि दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, एक लुटेरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।

घायल लुटेरे का इलाज जिलाचिकित्सालय में ही रहा है। गोसाईंगंज कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपीआरए बलवन्त चौधरी व सीओ सदर योगेन्द्रकुमार ने बताया कि त्यौहारों को सकुशल निपटाने व अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जनपद में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।बुधवार को गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने भी देर शाम पकरेला गांव के पास स्थित निमार्णाधीन बाइपास पर चेकिंग अभियान चला रही थी।उसी समय एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रोका। पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गयी और बाइक गिर पड़ी। पुलिस जब तक बाइक सवारो के पास पहुंचती एक युवक फरार हो गया और घायल सहित दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

घायल युवक की पहचान बाबूराम चौहान पुत्र इंद्रपाल चौहान निवासी गौहनिया कोतवाली गोसाईंगंज दूसरे युवक की पहचान धीरेंद्र वर्मा उर्फ गब्बर पुत्र देवनारायन वर्मा निवासी देवगिरिया पुरैनी के रूप में हुई। कड़ी पूंछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि गोसाईंगंज कस्बे के बगल समदा गांव स्थित नयन ज्वैलर्स की दुकान को लूटने जा रहे थे। रास्ते मे पुलिस से सामना हो गया और उनका एक साथी अंकित बाइक से उतर कर फरार हो गया। लुटेरों ने बताया कि उनके गैंग का एक अन्य युवक आगे उनका इंतजार कर रहा है।पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक युवक को चिरिकिटँहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान कोतवाली इलाके के विवेक वर्मा पुत्र राकेश वर्मा निवासी लालपुर के रूप में हुई।

लुटेरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बाइको को कोतवाली नगर से चुराया था। लुटेरों के पास से टीम ने 2 बाइक,1 देशी पिस्टल 32बोर,1 देशी तमंचा 315बोर,1 खोखा कारतूस 315बोर,1 जिंदा कारतूस 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया।टीम में एसएचओ परशुराम ओझा,एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी,एसआई उपेंद्र प्रताप सिंह,एसआई वीरेंद्रकुमार राय,आशुतोष गुप्ता, सिपाही अनुराग कुमार व मयंक पाल के साथ एसओजी पुलिस मौजूद रही।

मुलायम की दूसरी पुण्यतिथि पर अयोध्या में श्रद्धा सुमन अर्पित कर आयोजित की गई संगोष्ठी

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संगोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन मौजूद रहे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामीद जाफर मीसम ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने विचार व्यक्त किया ।

इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय नेताजी प्रदेश में मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री रहते हुए प्रदेश और देश को बहुत आगे ले जाने का काम किया । उन्होंने हमेशा दलित पिछड़े गरीब नौजवान किसानों के हितों की लड़ाई लड़कर उनका सम्मान दिलाया । उन्होंने कहा कि 2027 में उत्तर प्रदेश की सरकार बनने पर ही आदरणीय नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा नेताजी सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री बने । वह इन पदों पर रहते हुए प्रदेश में और देश में कई बड़े फैसले लिए जिसके लिए वह आज भी याद किए जाते हैं । उन्होंने कहा कि नेताजी ऐसे नेता थे जो सभी के दिलों में राज करते थे ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव,रियाज अहमद, नागेश्वर कोरी सचिव जगन्नाथ यादव, रामनेवल पाल अभय द्विवेदी, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल,छात्र सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह पार्षद विशाल पाल,कृष्ण गोपाल यादव मंसूर प्रधान, महेंद्र शुक्ला,अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी, नूर बाबू, प्रवीण राठौर, कृष्णा निषाद, ईशा कुरैशी,मिर्जा सनी शिव शंकर शिवा, विनोद कनौजिया,अजय मिश्रा, ऋतुराज सिंह,अजय यादव,सूर्यभान यादव, जितेंद्र यादव, इश्तियाक खान,आयुष्मान सिंह, केशव राम कोरी,अक्षत श्रीवास्तव शाहबाज लकी,रवि आदि लोग मौजूद रहे।

भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने की केसरिया गमछाधारी गुण्डो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

मसौधा अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर के चुनाव हेतु हो रहे नामांकन में सत्ता पक्ष के केसरिया गमछा धारी गुंडो ने गैर भाजपाइयों को पर्चा खरीदने व नामांकन नहीं करने दिया गया । जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नामांकन से वंचित लोगों का नामांकन कराने की मांग किया गया।

जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में सहकारी गन्ना विकास समितियां के डायरेक्टर हेतु आज नामांकन था जिसके क्रम में भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल जोन के सचिव सूर्यनाथ वर्मा सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा में पर्चा खरीदने जा रहे थे । उनका आरोप है कि केसरिया गमछाधारी सैकड़ो गुंडो ने लातों मूकों से प्रहार कर दिया और पुलिस की मिली भगत से गिरफ्तार करके थाना पूरा कलंदर में बैठा दिया गया तथा पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया गया ।

इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर से मिलकर केसरिया गमछाधारी गुण्डो की गुंडई तथा पुलिस की मिलीभगत की शिकायत की और मांग किया कि जिन-जिन लोगों को पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया गया है उनका नामांकन कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

घनश्याम वर्मा ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से ही ऐसी घटना का अंजाम दिया जा रहा है जो निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी के लोग पुलिस के बल पर गुंडई कर रहे हैं जिसका प्रमाण है कि गुंडे पिटाई कर रहे हैं और पुलिस मूरकदर्शक बनी हुई है जिसका जवाब देश की जनता व किसान को देना होगा । प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडे, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, राजकुमार यादव,जितेंद्र कुमार, विकास वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, राहुल वर्मा, मंजय वर्मा,जगन्नाथ पटेल, भोला सिंह टाइगर, सरबजीत वर्मा आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे।

रालोद अवध जोन अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने इसको लोकतंत्र की हत्या बताया । उन्होंने इस दौरान कहा कि मसौधा गन्ना विकास समिति पर गन्ना डायरेक्टर के पद पर नामांकन पत्र भी खरीदने जा नामांकन पत्र भी नहीं खरीद दिया गया और राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा को पूरा कलंदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और थाने पर बैठाया गया है जो निंदनीय हैं ।

बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल: हरे कृष्ण यादव

अयोध्या । राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत आज अन्त्योदय दिवस सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर मनाया गया । साथ ही दर्जनों बेटियों को नवरात्रि पर्व की चुनरी पहना कर पूजन के साथ पासबुक व उपहार भेंट किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

भारत सरकार के अभियान 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। साथ ही कहा कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलने से बेटियां मजबूत होंगी इससे कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान श्री यादव ने बेटियों को नवरात्रि की चुनरी पहना कर सुकन्या समृद्धि पासबुक के साथ उपहार भेंट किया । सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, ज्योतिरादित्य सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे ।