बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एक आरोपी ने किया नाबालिग होने का दावा,कोर्ट ने आरोपी का मांगा आधार कार्ड

पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है. उन्हें शनिवार की रात को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. शनिवार की रात को तीन आरोपियों ने उन पर नजदीक से फायरिंग कर दी. उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद राज्य की राजनीति में बवाल मचा हुआ है.

इस बीच पुलिस ने रात में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके बाद आरोपियों को किला कोर्ट में पेश किया गया.

लेकिन कोर्टे में पेश किये जाने के बाद यह बात सामने आई है कि एक आरोपी ने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खेल खेला है. एक आरोपी ने दावा किया कि वह नाबालिग है.

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप ने कोर्ट के सामने अपनी उम्र को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनके मुताबिक, वह सिर्फ 17 साल का है और इस मामले में उसे नाबालिग माना जाना चाहिए. सुनवाई के दौरान जब कोर्ट ने सवाल किया तो आरोपी ने अपनी उम्र 17 साल बताई. हालांकि पुलिस ने कहा कि पकड़े गए एक आरोपी 19 साल का है.

कोर्ट ने आरोपी का मांगा आधार कार्ड

आरोपी ने नाबालिग आरोपी के तौर पर इलाज कराने के लिए यह जानकारी दी थी. आरोपी के वकील ने यह भी दलील दी कि आरोपी की उम्र 17 साल है. कोर्ट ने उस आरोपी का आधार कार्ड तलब किया. कोर्ट ने सही उम्र स्पष्ट करने के लिए आरोपी का आधार कार्ड मांगा.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुंबई पुलिस ने तुरंत खुलासा कर दिया. महज कुछ ही घंटों में पुलिस को सुराग मिल गया. पुलिस ने तीनों हत्यारों की कुंडली निकाली. करनैल सिंह और एक अन्य आरोपी और शिवानंद तीन आरोपी हैं. आरोपियों की पहचान निश्चित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गंगे से संबंधित के रूप में की गई है.

आरोपी शिवानंद की तलाश जारी

पुलिस को आशंका है कि तीसरा आरोपी शिवानंद राज्य से बाहर भाग गया है. उनकी आखिरी लोकेशन पनवेल में मिली थी. वह वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गयी है. आरोपी की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीमें उज्जेन (मध्य प्रदेश), हरियाणा, यूपी, दिल्ली गई हैं. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाला तीसरा आरोपी शिवानंद गुरमेल कैथल जिले के नरड़ गांव का रहने वाला है. साल 2019 में एक युवक की हत्या के मामले में वह कुछ दिनों तक जिला जेल में रहा था. जमानत मिलने के बाद वह मुंबई आ गया.

कोलकाता में डॉक्टर्स की भूख हड़ताल: 9 दिन से जारी है आमरण अनशन, तीन डॉक्टर्स अस्पताल में भर्ती

पश्चिम बंगाल के कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई जूनियर डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद से उन्हें न्याय दिलाने के लिए डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं. कोलकाता और सिलीगुड़ी शहर में ‘आमरण अनशन’ कर रहे डॉक्टरों को 9 दिन हो गए. इस दौरान आमरण अनशन पर बैठे तीन डॉक्टर्स को अब तक उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.

आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर्स फोरम के एक नेता ने बताया कि उनकी हालत बिगड़ती जा रही है लेकिन राज्य प्रशासन टस से मस नहीं हो रहा है. इस बीच, आरजी कर अस्पताल के पूर्व छात्रों का एक ग्रुप भी भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 12 घंटे के सिंबोलिक फास्ट के लिए मेडिकल प्रतिष्ठान पहुंचा. हालांकि, उन्हें CISF कर्मियों के विरोध का सामना करना पड़ा जो कोर्ट के ऑर्डर के बाद हॉस्पिटल में सिक्योरिटी ड्यूटी पर थे

रविवार को अरंधन करने को कहा

पूर्व छात्रों में से सबसे ज्यादा सीनियर सिटीजन हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने सिंबोलिक फास्ट प्रोग्राम के साथ आगे बढ़ेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए. पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद शहर में भी कई लोग दिन में सिंबोलिक फास्ट रख रहे हैं आंदोलनकारी डॉक्टरों ने लोगों से अपने उद्देश्य के लिए एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए रविवार को अरंधन (खाना नहीं पकाने) का पालन करने का आग्रह किया है.

48 घंटे काम बंद रहेगा

प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए पूरे पश्चिम बंगाल में मेडिकल प्रतिष्ठानों में 14 अक्टूबर से 48 घंटे के ‘आंशिक काम बंद’ का आह्वान किया है. हालांकि प्राइवेट हॉस्पिटल के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के बैनर तले डॉक्टरों ने कहा कि सभी इमरजेंसी सुविधाए चालू रहेंगी.

विरोध कार्निवल का आह्वान

डॉक्टर्स ने 15 अक्टूबर को एस्प्लेनेड में ‘विरोध कार्निवल’ का आह्वान किया है. यह तारीख पास में स्थित रेड रोड पर पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आयोजित कार्निवल के साथ मेल खाती है, जहां प्रमुख दुर्गा पूजा मूर्तियों और सजावट को जुलूस और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए प्रदर्शित किया जाता है. चल रहे आंदोलन ने फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) को भी चेतावनी दी है कि अगर प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों को कोई नुकसान होता है तो देश भर में मेडिकल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी.

50 दिनों तक किया था काम बंद

जूनियर डॉक्टर्स 5 अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं इससे पहले उन्होंने 50 दिनों तक ‘काम बंद’ किया था और विरोध प्रदर्शन किया था. हालांकि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है औैर इस केस की जांच भी सीबीआई कर रही है. शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हालात आगे बढ़ने से पहले हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.

सलमान खान को डराने के लिए हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या? जानें

बाबा सिद्दीकी की हत्या में बिश्नोई गैंग का ही हाथ है. मुंबई पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी है. मुंबई पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में बिश्नोई गैंग का ही रोल सामने आया है. शूटर्स के बयान के आधार पर यही पता चलता है कि गोली बाबा सिद्दीकी को मारी और संदेश सलमान खान को भेजा गया. बिश्नोई गैंग के रोल से यही सवाल उठता है.

बाबा सिद्दीकी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का हाथ होने का शक है. लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. पकड़े गए शूटर्स का अपराधिक रिकॉर्ड और लॉरेंस गैंग से संबंधों को लेकर जांच की जा रही है. मुंबई पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, हरियाणा की सीआईए और यूपी एसटीएफ के संपर्क में है. दोनों शूटर्स की जानकारी हरियाणा पुलिस की सीआई और यूपी STF से शेयर की गई है.

हत्या सिद्दीकी की लेकिन डराया सलमान को

दरअसल, बाबा सिद्दीकी और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं. सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान देर रात लीलावती अस्पताल पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. सलमान खान पहले से ही बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं और अब एनसीपी लीडर की हत्या के बाद मैसेज साफ है कि हत्या बाबा सिद्दीकी की है लेकिन डराया सलमान खान को है. मुंबई पुलिस मामले की जांच में तेजी से जुट गई है. सलमान खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उनके घर पर बिश्नोई गैंग के शूटर ने फायरिंग भी की थी.

शूटरों से गहनता से पूछताछ कर रही पुलिस

मुंबई पुलिस शूटरों से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ है? पुलिस को शक है कि सिद्दिकी की फिल्म अभिनेता सलमान खान, संजय दत्त से काफी नजदीकियां थीं. सलमान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिलती रहती हैं. पहले माना जा रहा था कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें रोक सकती है लेकिन अस्पताल पंहुचे सलमान बेखौफ नजर आए.

बदमाशों ने बाबा को काफी करीब से गोली मारी

बदमाशों ने ब्रांद्रा ईस्ट इलाके में बाबा सिद्दीकी को गोली मारी. बाबा अपने बेटे जिशान के ऑफिस के बाहर निकल रहे थे तभी हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी. बाबा को दो गोलियां लगीं. बदमाशों ने बाबा को काफी करीब से गोली मारी. बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. बाबा की हत्या के बाद मुंबई में हड़कंप मच गया. हत्या में इस्तेमाल 9.9 mm की पिस्टल भी बरामद की गई है. मुंबई क्राइम ब्रांच शूटरों की हिस्ट्री खंगालने में जुट गई है.

.

रायपुर में 3 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या, आरोपी रिश्तेदार ने बदला लेने के लिए किया ये अपराध

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 3 साल के बच्चे की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. नाबालिग बच्चा अपने पिता के रिश्ते में लगने वाले भाई के घर में गया हुआ था, जब वो काफी समय तक घर नहीं लौटा तो घरवालों ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की. खोजने पर बच्चे का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला.

बच्चे के पिता खेमन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस की शक की सूई खेमन के दूर के भाई पर थी. पुलिस ने रोहित को पकड़ा और उससे पूछताछ की. पूछताछ में हत्या की कुछ खास वजह सामने नहीं आई. इसके बाद रोहित को पुलिस ने छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने कॉलोनी के सुरक्षा गार्ड से पूछताछ की. गार्ड ने बताया कि उसने रोहित को मृतक पूर्णेश के पीछे-पीछे जाते हुए देखा था. पुलिस ने एक बार फिर से रोहित को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. कुछ समय बाद रोहित ने पूर्णेश की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया.

पिता का बदला बेटे से लिया

डेढ़ साल पहले मृतक पूर्णेश के पिता ने रोहित के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया था. तभी से रोहित को सब चोर-चोर कहकर बुलाते थे. वो किसी भी तरह से उससे बदला लेने की फिराक में था. बदला लेने के लिए उसने खेमन के बेटे को मारने का प्लान बनाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

खेमन वीआईपी सिटी में रूम लेकर परिवार के साथ रहा करता था. खेमन की एक बेटी और बेटा था, जिसमें उसकी बेटी दुर्गेश्वरी की उम्र 5 साल और बेटे की 3 साल की थी. डेढ़ साल पहले हुई चोरी के मामले में खेमन ने रोहित के नाम केस दर्ज कराया था. पुलिस ने रोहित को उस समय पकड़ लिया था. इसी बात से नाराज होकर पुलिस ने खेमन को पकड़ लिया.

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: राहुल गांधी ने जताया दुख, महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

मुंबई में शनिवार रात को NCP के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाले तीनों शूटर्स में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा की मौत के बाद राजनीतिक जगत से लेकर बॉलीवुड जगत तक शोक की लहर है. अब उनकी हत्या पर राहुल गांधी ने भी दुख जाहिर किया और न्याय की मांग की है

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने लिखा, “बाबा सिद्दीकी जी की मौत चौंकाने वाली और दुखद है. इस मुश्किल समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, जिसे यह भयावह घटना उजागर करती है. सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए.”

बाबा के बारे में जानकारी नहीं थी

जिन दो शूटर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं. उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. दोनों ने इस दौरान बताया कि बाबा सिद्दीकी के बारे में उन्हें खास जानकारी नहीं थी. बाबा को इन शूटर्स ने उस वक्त निशाना बनाया, जब वह अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकल रहे थे. बाताय जा रहा है कि उन्हें दो गोली लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं पाए.

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले हत्या

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बेहद करीब है. कभी भी तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इससे पहले ही मुंबई में बांद्रा ईस्ट में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के बड़े नेताओं में शुमार थे. वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर एनसीपी गुट में शामिल हुए थे. बाबा का बॉलीवुड सितारों से भी अच्छा कनेक्शन था.

विजयादशमी रैली: आरएसएस के 100वें वर्ष में प्रवेश पर मोहन भागवत का बड़ा बयान, पीएम मोदी ने दी बधाई और शुभकामनाएं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार को नागपुर में वार्षिक विजयादशमी रैली को संबोधित किया. उन्होंने देश, दुनिया और समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपने वक्तव्य रखें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल साइट्स एक्स पर आरएसएस के वार्षिक विजयादशमी रैली का लाइव वीडियो शेयर किया है और समस्त स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी हैं.

 

उन्होंने एक्स पर लिखा, “राष्ट्र सेवा में समर्पित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस आज अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. अविरल यात्रा के इस ऐतिहासिक पड़ाव पर समस्त स्वयंसेवकों को मेरी हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं.”

पीएम मोदी ने आगे लिखा, “मां भारती के लिए यह संकल्प और समर्पण देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ ही विकसित भारत को साकार करने में भी नई ऊर्जा भरने वाला है. आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर माननीय सरसंघचालक मोहन भागवत जी का उद्बोधन जरूर सुनना चाहिए”

बता दें कि विजयादशमी रैली के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आज अपने 100 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. साल 1925 में विजयादशमी के दिन नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी.

1925 में आरएसएस की हुई थी स्थापना

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी शनिवार को वार्षिक विजयादशमी की रैली के संबोधन में भी आरएसएस के शताब्दी वर्ष के शुभारंभ का जिक्र किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 27 सितंबर 1925 को स्थापित आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में समाज और पर्यावरण में सद्भावना और सद्भावना, मूल्यों की जागृति, विचार, कर्म में संयम और विवेक, नागरिक अनुशासन, आत्मसम्मान, वाणी और संगठित शक्ति और शांति और प्रगति के आधार के रूप में बेदाग चरित्र जैसे मुद्दों को उठाएगा.

दुनिया में बढ़ी है भारत की साख: मोहन भागवत

मोहन भागवत ने कहा कि पिछले कुछ सालों में भारत काफी मजबूत हुआ है और दुनिया में भारत की साख बढ़ी है, लेकिन भयावह साजिशें देश के संकल्प की परीक्षा ले रही हैं. उन्होंने कहा कि हर कोई यह महसूस कर रहा है कि पिछले कुछ सालों में भारत और भी मजबूत होकर उभरा है और दुनिया भर में देश साख बढ़ी है. कोई भी देश अपने लोगों और नागरिकों के राष्ट्रीय चरित्र की वजह से ही महान बनता है. यह साल बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है. आकांक्षाओं और उम्मीदों के अलावा भारत में समस्याएं और चुनौतियां भी हैं.

उन्होंने कहा कि हमें दयानंद सरस्वती, अहिल्याबाई होल्कर, बिरसा मुंडा और कई अन्य लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने अपने जीवन को देश के कल्याण,संस्कृति धर्म, और समाज के लिए समर्पित कर दिया

मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को बताया आतंकियों की पार्टी, कहा- हरियाणा चुनाव में हार के कारणों की जांच होगी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कांग्रेस अब मंथन की मुद्रा में आ गई है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हरियाणा में जो हुआ है उसकी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद बताएंगे कि क्या करना है. पूरा देश और बीजेपी के लीडर बोल रहे थे कि कांग्रेस जीतेगी, लेकिन ऐसा कौन सा फैक्टर है जो कांग्रेस को हरा दिया इसका पता लगाएंगे. वहां कोई इंडिया नहीं है. जम्मू-कश्मीर में इंडिया अलायंस था.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खरगे ने आगे कहा कि हम चुनाव के परिणाम को लेकर विश्लेषण कर रहे हैं. राहुल गांधी और अन्य नेताओं के साथ मैंने चुनाव पर चर्चा के लिए कुछ दिन पहले एक बैठक की है और हम बूथ वार रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं. रिपोर्ट मिलने के बाद और उसका विश्लेषण करने के बाद हम आगे की कार्रवाई का फैसला करेंगे.

खरगे ने बीजेपी को बताया आतंकियों की पार्टी

इसके अलावा खरगे ने पीएम मोदी के अर्बन नक्सल वाले बयान पर खरगे ने कहा कि अब तक चुप बैठ थे, बोलना उनकी आदत है. उनकी पार्टी लिंचिंग करती है. उनकी पार्टी आतंकियों की पार्टी है. शेड्यूल कास्ट के लोगों के मुंह में पेशाब करते हैं, ट्राइबल लोगों को ला कर उनका रेप करते हैं. पीएम को बोलने का कोई हक नहीं. जहां उनकी सरकार है वहां अत्याचार हो रहा है.

आगामी चुनावों पर असर से इनकार

उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हरियाणा में कांग्रेस की किस कारण से हार हुई. हालांकि, कांग्रेस चीफ ने इस संभावना से इनकार किया कि हरियाणा के चुनाव परिणाम का असर आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी कोई असर डालेगा.

खरगे बोले- 50-50 भी होता तो समझ सकते थे, लेकिन…

कर्नाटक के कलबुर्गी में मीडिया से बात करते हुए खरगे ने कहा कि एक चुनाव परिणाम का दूसरे राज्य के चुनाव पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि लोगों के हमारे पक्ष में होने के बाद भी नतीजे ऐसे क्यों आए? अगर बात फिफ्टी-फिफ्टी भी होती तो हम समझ सकते थे, लेकिन हरियाणा को लेकर को सभी कह रहे थे की नतीजे हमारे पक्ष में होंगे. इसलिए इसके पीछे की असली वजह को जानना होगा. यह पूछे जाने पर कि क्या चुनाव प्रक्रिया को लेकर कोई संदेह है, खड़गे ने कहा कि वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और बूथ वार को रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद जवाब देंगे.

हरियाणा में बीजेपी ने पलट दी बाजी

8 अक्टूबर को सामने आए हरियाणा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 37 सीटें मिली हैं जबकि सत्ताधारी दल बीजेपी को 48 सीट जीतने में सफल रही है. वोटिंग के ठीक बाद सामने आए एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी हार रही थी और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही थी, लेकिन नतीजों बिल्कुल उलट आए हैं.

शिमला में भूकंप के झटके: पहाड़ी बस्तियों में दहशत, रिक्टर स्केल पर 3.0 मैग्नीट्यूड की तीव्रता मापी गई

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार दोपहर करो लोगों ने करीब साढ़े तीन बजे भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप की वजह से पहाड़ों पर बनी बस्तियों के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोग हल्की कंपकंपाहट के बाद घरों से बाहर निकाल आए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है. फिलहाल किसी तरह से जान-माल की हानि की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के झटकों के बाद बचाव दलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

शनिवार दोपहर 3.32 मिनट पर शिमला में भूकंप के झटके महसूस हुए. भूकंप के झटकों की वजह से पहाड़ों में मकान हिलने लगे जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता 3.0 मैग्नीट्यूड मापी गई है जिसका केंद्र उत्तर में था और गहराई 5 किलोमीटर रही. कुछ सेकंड्स तक लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग दशहरे की छुट्टी होने की वजह से घर पर ही मौजूद थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा: 20 अक्टूबर को 1300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 1300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 

जिसमें 900 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास और 460 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन शामिल है. जिला प्रशासन प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में जुट गया है। अपने दौरे पर प्रधानमंत्री दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. उनके साढ़े पांच घंटे के दौरे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन तक वाराणसी में रहकर पीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तैयारी में कोई कमी न रहे. इसके साथ पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को पीएम मोदी के आगमन पर जन भागीदारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम का आगमन 20 अक्टूबर को दोपहर करीब 12:30 बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर होगा जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

शंकर नेत्रालय का उद्घाटन

पीएम मोदी अपने दौरे पर 20 अक्तूबर को सबसे पहले शंकर नेत्रालय के तुलसीपट्टी हरिहरपुर स्थित 17वें केंद्र का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री यहां पर करीब दो घंटे रहेंगे और अस्पताल को संचालित करने वाले ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित करीब 1000 विशिष्ट लोगों से संवाद करेंगे.

मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस अस्पताल का फायदा वाराणसी सहित पूर्वांचल और बिहार के लोगों को मिलेगा. पीएम अपने दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट टर्मिनल और अन्य एयरपोर्ट परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सारनाथ में 90 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूरा कर लिया है, जिसमें सड़कों, सीवेज सिस्टम और अन्य सुविधाओं का निर्माण शामिल है. प्रधानमंत्री काशी प्रवास के दौरान इन परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी 200 करोड़ की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे. वह यहीं से अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां पर मोदी 20,000 लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद करीब छह बजे बाबतपुर से वापस दिल्ली चले जाएंगे.

उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला में वानर के रूप में सजे दो कैदी जेल से फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

दशहरे के नजदीक आते ही जगह-जगह पर रामलीला के मंचन शुरू हो जाते हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के रोशनाबाद जेल में रामलीला हो रही थी. इसमें कलाकार के तौर पर जेल के कैदियों ने भाग लिया था. रामलीला मंचन में दो कैदी वानर बने हुए थे और माता सीता की खोज के लिए जाना था. बस फिर क्या, दोनों ही कैदियों को वहां से बाहर निकलने का अच्छा मौका मिल गया. वानर के रूप में सजे संवरे पंकज और रामकुमार नाम के कैदी माता सीता की खोज करने के लिए मंच से दूर गए और वापस नहीं लौटे.

रामलीला मंचन कार्यक्रम को देखने के लिए वहां उपस्थित लोग माता सीता की खोज में गए हुए वानरों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन यहां पर मामला ही कुछ और था. वानर माता सीता की खोज में नहीं, बल्कि खुद भागने की फिराक में थे. काफी समय जब बीत गया तो पुलिस ने उन्हें खोजना शुरू किया, लेकिन दोनों ही वहां मौजूद नहीं थे और जेल से फरार हो चुके थे. दोनों के जेल से फरार होने के बाद पुलिस महके में हड़कंप मच गया.

हत्या के आरोप में आजीवन कारावास

जेल से फरार हुए कैदियों में से एक पंकज कुमार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. जबकि, दूसरा कैदी रामकुमार का मामला अभी केस में चल रहा था और कोर्ट में सुनवाई की जानी थी. दोनों कैदियों ने जेल से बाहर निकलने के लिए एक सीढ़ी का सहारा लिया.

जेल के अंदर कुछ काम चल रहा था, उसी के कारण वहां सीढ़ी लगाई गई थी. दोनों ही वहां से सबकी नजरों से दूर आए और सीढ़ी के जरिए बाहर निकल गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. कैदी पंकज रुड़की और रामकुमार उत्तर प्रदेश के गोंड़ा का रहने वाला है. फिलहाल, जेल प्रशासन दोनों ही कैदियों को जल्द से जल्द खोजने की कोशिश में जुटा हुआ है.