रामगढ़ शहर के दो दुर्गा पूजा पंडाल का सांसद ने किया उद्घाटन
रामगढ : मंगलवार की देर शाम को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने अपने रामगढ़ जिले के दुर्गा पूजा पंडालों के दौरे के क्रम में रामगढ़ शहर के बिजुलिया दुर्गा पूजा पंडाल और विकास नगर दुर्गा पूजा पंडाल का बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान इन दोनों पंडालों में स्थानीय आयोजन समिति द्वारा सांसद मनीष जायसवाल का चुनरी ओढ़ाकर भव्य स्वागत और सम्मान किया गया । मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की दुर्गा पूजा पंडाल देखने के लिए श्रद्धालु साल भर इंतजार करते हैं ऐसे में ये पंडाल रामगढ़ वासियों के लिए बेहद मनमोहक हैं। सांसद श्री जायसवाल ने मां दुर्गा के दिव्य स्वरूप दर्शन कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किया | इस अवसर पर मुख्य रूप से रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल, नगर अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव, विजय जायसवाल, वसुधं तिवारी, सहित बिजुलिया दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव बीरू भदानी, मुख्य संरक्षक आजाद सिंह, परमजीत सिंह, अंकित सिंह लिप्सी सिंह, विकाश नगर पूजा समिति अध्यक्ष रविकांत कुशवाहा, सचिव हरेंद्र राय, सदन सिंह, राहुल पासवान, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे | उक्त अवसर पर विशेषरूप से सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
Oct 12 2024, 18:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k