डाक्टरों पर पैनी नजर: आमजनों के लिए वेबसाइट पर सार्वजनिक हुई नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस लेने वाले चिकित्सकों की सूची, जानिये क्या होगा फायदा

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में चिकित्सा के क्षेत्र में जनहित का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में जनहित में निर्णय लेते हुए जनसुविधाओं के विस्तार के लिए नित नए कदम उठाए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री साय की पहल और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर शासकीय चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत आमजनों के लिए चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.in पर नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एन पी ए) लेने वाले चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। सूची में इस बात की जानकारी दी गई है की उक्त चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस की जा रही है या नहीं। उल्लेखनीय है कि ऐसे चिकित्सक एवं चिकित्सा शिक्षक जो निजी प्रैक्टिस नही करते हैं उन्हें शासन द्वारा वेतन के अतिरिक्त नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (एन पी ए) भी दिया जाता है। एन पी ए लेने के बाद भी निजी प्रैक्टिस करना प्रतिबंधित है और ये नियम विरुद्ध है।

आमजनों को ये जानकारी रहे की कौन सा चिकित्सक निजी प्रैक्टिस करने के लिए पात्र है और कौन नही, इसके लिए राज्य के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेज और डेंटल मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा एनपीए लेने अथवा न लेने की जानकारी चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी गई है।

साइंस कॉलेज मैदान किनारे बने चौपाटी को हटाने का निर्देश, विधायक मूणत ने किया था लंबा आंदोलन
रायपुर-  राजधानी रायपुर में भारी विवादों के बीच जीई रोड के किनारे साइंस कॉलेज मैदान के करीब 6 करोड़ की लागत से बनाए गए चौपाटी को हटाने की तैयारी है. विधायक राजेश मूणत ने रायपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति की बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए हैं. अब यहां पर छात्रों के लिए ओपन रीडिंग और बच्चों के प्ले जोन का निर्माण किया जाएगा. 

दरअसल, चौपाटी हटाने 15 अक्टूबर को भाजपा पार्षदों के साथ निगम घेराव की विधायक राजेश मूणत ने चेतावनी दी थी. चेतावनी के बाद अन्य विभिन्न विषयों को लेकर रायपुर स्मार्ट सिटी परामर्शदात्री समिति की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें बैठक में चौपाटी को हटाकर यूथ हब बनाने का फ़ैसला हुआ.

विधायक राजेश मूणत ने बताया कि तत्कालीन सरकार और नगर निगम ने गलत जानकारी के साथ प्रोजेक्ट को शुरू किया. स्मार्ट सिटी को काम शुरू करने से पहले ये चेक करना होता है कि ज़मीन उनकी है या नहीं. खुद के ज़मीन पर ही निर्माण और टेंडर किया जाता है. लेकिन ग़लत तरीके से काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि रायपुर शहर के बीच में एजुकेशन हब है, विश्वविद्यालय, कॉलेज और लाइब्रेरी है. इनकी सरकार में कह रहे थे यूथ हब बन रहा, लेकिन यूथ हब के नाम पर कोई काम नहीं किया. विधानसभा में मुद्दा उठाया गया था. तथ्यों की जाँच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई का फ़ैसला हुआ है. चौपाटी की जगह अब यूथ एक्टिविटी के लिए प्रस्ताव दिया गया है.

बीते साल से गर्म है मामला

दरअसल, बीते साल की शुरुआत में जीई रोड के किनारे साइंस कॉलेज के मैदान के सटकर रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी ने चौपाटी बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसका राजेश मूणत ने विरोध करते हुए करते हुए 11 दिनों तक धरना दिया था. आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा भाजपा के आला नेताओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए मूणत के आंदोलन का समर्थन किया था.

लेकिन इन सबके बाद भी चौपाटी निर्माण पर रोक नहीं लगने पर मूणत ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद मूणत ने रायपुर नगर निगम और स्मार्ट सिटी कंपनी पर चौपाटी का निर्माण के संबंध में गलत तथ्य प्रस्तुत करने का आरोप लगाया था.

निगम में भाजपा पार्षदों ने भी जताया विरोध

रायपुर नगर निगम में भाजपा पार्षदों ने भी चौपाटी के विरोध में स्मार्ट सिटी ईएमडी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. पार्षदों ने कहना था कि स्थल के चारों ओर शैक्षणिक संस्थान हैं. चौपाटी में आप किसी को भी आने से नहीं रोक सकते है. ऐसे मे असामाजिक तत्व भी चौपाटी मे प्रवेश करेंगे और हमारे विद्याथी अपने आप को असुरक्षित महसूस करेंगे.

तमाम विरोध-प्रदर्शन के बाद भी चौपाटी का निर्माण बदस्तूर जारी रहा, और बीते साल अक्टूबर में दुकानों का आवंटन भी कर दिया गया. लेकिन चौपाटी का विवाद खत्म नहीं हुआ. कभी टेंडर शर्तों का उल्लंघन करने तो कभी चौपाटी में अव्यवस्था का आरोप लगता रहा है. अब जब चौपाटी को हटाने का निर्देश दिया गया है, तो माहौल में सुधार आने की उम्मीद है.

उद्योग मंत्री ने खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ महतारी और स्व. देवव्रत सिंह की प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर-    उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने आज खैरागढ़ के कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा और सिविल लाइन में पूर्व सांसद स्वर्गीय देवव्रत सिंह की प्रतिमा का भी अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने खैरागढ़ शहर के अलग-अलग वार्डाे में 39.50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 4 सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया।

उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण सदैव लोगों को अपनी धरती माता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि जनमानस की आकांक्षा थी कि पूर्व सांसद स्व. श्री देवव्रत सिंह कि प्रतिमा का दशहरा पर्व से पहले अनावरण हो और हमने जनमानस की आकांक्षाओं का ख्याल रखते हुए उनकी प्रतिमा का अनावरण किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोकसभा सांसद संतोष पांडे ने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ को महतारी का दर्जा दिया है। आज खैरागढ़ जिला कार्यालय परिसर में बहुत विशाल और भव्य प्रतिमा का अनावरण हुआ है। उन्होंने कहा कि स्व.देवव्रत सिंह इस क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं विधायक रहे। लोगों की इच्छा थी कि उनके प्रतिमा का अनावरण जल्द से जल्द हो और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रभारी मंत्री श्री देवांगन द्वारा स्व. देवव्रत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।

इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव गीता घासी साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, खैरागढ़ नगरपालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम कांबले बने डीआईजी कांकेर, सुकमा एसपी निखिल राखेचा संभालेंगे गरियाबंद की जिम्मेदारी, आदेश जारी

रायपुर-   छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित तुकाराम कांबले को कांकेर का डीआईजी नियुक्त किया है। उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है। गृह (पुलिस) विभाग ने इसका आदेश जारी किया है।

बता दें कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कांबले डीआईजी प्रमोशन के बाद भी गरियाबंद जिले का प्रभार संभाल रहे थे। वहीं निखिल राखेचा सुकमा एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

देखें आदेश –

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं छत्तीसगढ़, दो दिनों के दौरान छह से अधिक कार्यक्रमों में होंगी शामिल ….

रायपुर-   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे प्रदेश में विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)

सुबह 11 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
सुबह 11:30 बजे: रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1 बजे: एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
दोपहर 3 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात.
शाम 6 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी.

26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन):

सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा.
सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान.
सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने, उन्हें सशक्त करने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में बालिकाओं के सामने आने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का दिन है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय 'भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण' है। श्री साय ने कहा कि बेटियां देश-प्रदेश, समाज और परिवार का गौरव होती हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां खूब पढें, निडर होकर आगे बढ़ें, अपने सपनों को साकार करें और घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में सहभागी बने, इसके लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परम्परा है । हमारी बहन, बेटियों और माताओं के स्वास्थ्य और तरक्की के लिए बेहतर वातावरण निर्मित हो, इसके लिए शासन महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, शुचिता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसी कारण आज छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री साय ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि पूरे देश में नौ दिनों तक भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस दौरान देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन माता शक्ति के आठवें स्वरूप माता महागौरी और नवमी पर देवी सिद्धिदात्रि स्वरुप की पूजा अर्चना की जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति का यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना और सम्मान की प्रेरणा देता है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों में रचा बसा है। इन मूल्यों को जीवंत बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है।

सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024 का समापन, 21 विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार और सम्मान

रायपुर-    रायपुर पुलिस लाइन रेंज में आयोजित 6 दिवसीय ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024’ का शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता में 8 केटेगरी में 220 पत्रकार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 8 विजेताओं को 50-50 हजार का चेक पुरस्कार के रुप में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर रायपुर पुलिस लाइन रेंज में स्वीस टार्गेट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी बंदूक पर हाथ आजमाया और इस अनुभव को बड़ा रोमांचकारी बताया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए आज इस आयोजन की वजह से मैंने भी पहली बार शूटिंग का रोमांचकारी अनुभव लिया। पहले मुझे लगा कि शायद किसी फिल्म या घटना की शूटिंग का कार्यक्रम होगा लेकिन ये पत्रकारों को बंदूक की विधा सीखने को मिली ये बड़ा सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने की, उन्होंने भी इस आयोजन की जमकर सराहना की। वहीं रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारों के लिए आने वाले समय में उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी साथ ही शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में सहभागी रायपुर पुलिस और जनसंपर्क विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हर्ष पांडे, एडिशनल एसपी लखन पटले, समाज सेवी सुनील रामदास अग्रवाल, आईडीबीआई बैंक के रीजनल हेड आशीष त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी पत्रकार व
पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने साधा सटीक निशाना, कहा आज ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024 की वजह से पहली बार मैंने शूटिंग का अनुभव लिया', पत्रकारों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, मैं खोज हूं, विचार हूं, अभिव्यक्ति की पुकार हूं, मैं सत्य का प्रसार हूं, मैं पत्रकार हूं मैं पत्रकार हूं।

गौरतलब है कि पत्रकारों के लिए राज्य़ स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024’ का आयोजन 4 से 9 अक्टूबर तक राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन लाइन स्थित एकलव्य शूटिंग रेंज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 अक्टूबर को खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने किया था. 5 अक्टूबर को राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, वहीं 8 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता में राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के 220 पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

विजेता

-10 मीटर एयर राइफल (पुरुष)- अमन घोरे, बृजेश तिवारी, किशन लोखंडे
-10 मीटर एयर राइफल मास्टर्स (पुरुष)- मुकेश वर्मा, मनोज देवांगन, लखन शर्मा
-10 मीटर एयर राइफल (महिला)- मधुमिता पाल, रश्मि ड्रोलिया, आयुषि शर्मा
-10 मीटर एयर राइफल मास्टर्स (महिला)- रेणु नंदी
-10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष)- अनुराम सिंह, कुलभूषण सिंह ठाकुर, सौरभ तिवारी
-10 मीटर पिस्टल मास्टर्स (पुरुष)- योगेंद्र मिश्रा, निकष परमार, कमलकांत वर्मा
-10 मीटर एयर पिस्टल (महिला)- खूशबू ठाकरे, दिलशा नंदी, जिज्ञाषा चंद्रा
-10 मीटर एयर पिस्टल मास्टर्स (महिला)- भावना झा, शगुफ्ता शिरीन

नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता, रतनपुर नगर पालिका के उप अभियंता वैभव अग्रवाल निलंबित, आदेश जारी…

रायपुर-    रतनपुर नगर पालिका में पदस्थ उप अभियंता वैभव अग्रवाल को निलंबित किया गया है, जिसका आदेश नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है.

बता दें कि रतनपुर नगर पालिका में नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत राशि 165.77 लाख रूपये के लिए ऑनलाईन टेंडर कमांक 152643 जारी किया गया था, जिसमें नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित निविदा खोले जाने की कार्रवाई में बिना किसी पर्याप्त कारण के अनावश्यक विलंब किया गया. इसके अलावा निविदा समिति से अनुशंसा प्राप्त नहीं करने, पुनर्निंविदा की कार्रवाई में अनियमितता और संभावित आर्थिक क्षति के लिये उत्तरदायी पाए जाने के बाद नियम 1968 के नियम 53 के तहत वैभव अग्रवाल उप अभियंता, नगर पालिका परिषद रतनपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

निलंबन अवधि में अग्रवाल का मुख्यालय संयुक्त, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

देखें आदेश की कॉपी 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 12.34 करोड़ श्रम सम्मान राशि भुगतान हेतु आवंटित

रायपुर-   वनमंत्री केदार कश्यप ने दैनिक वेतन भोगी संगठन के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण माहौल में चर्चा के उपरांत उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके, श्रम सम्मान राशि से वंचित श्रमिकों के लिए राशि आवंटन हेतु आश्वस्त किया था। संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने विभागीय मंत्री को निर्देश दिए थे।

वन मंत्री के निर्देश के परिपालन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा राशि रूपये 12.34 करोड़ श्रम सम्मान राशि भुगतान हेतु आवंटित कर दिये हैं। इसके पूर्व इसी वित्तीय वर्ष में राशि रूपये 09.21 करोड़ आवंटित की गई थी। वर्तमान में वन विभाग में सभी 6100 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रतिमाह राशि 4 हजार रूपये की दर से श्रम सम्मान राशि का भुगतान किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ श्रम सम्मान राशि से वंचित कर्मचारियों के लिए श्रम सम्मान राशि भुगतान करने की मांग वनमंत्री से विगत दिवस की थी। वनमंत्री केदार कश्यप की इस पहल से विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में हर्ष एवं खुशी का माहौल है।