गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम कांबले बने डीआईजी कांकेर, सुकमा एसपी निखिल राखेचा संभालेंगे गरियाबंद की जिम्मेदारी, आदेश जारी

रायपुर-   छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित तुकाराम कांबले को कांकेर का डीआईजी नियुक्त किया है। उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है। गृह (पुलिस) विभाग ने इसका आदेश जारी किया है।

बता दें कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कांबले डीआईजी प्रमोशन के बाद भी गरियाबंद जिले का प्रभार संभाल रहे थे। वहीं निखिल राखेचा सुकमा एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

देखें आदेश –

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आ रही हैं छत्तीसगढ़, दो दिनों के दौरान छह से अधिक कार्यक्रमों में होंगी शामिल ….

रायपुर-   राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25 और 26 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वे प्रदेश में विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगी. राष्ट्रपति के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

25 अक्टूबर 2024 (पहला दिन)

सुबह 11 बजे: राष्ट्रपति का रायपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
सुबह 11:30 बजे: रायपुर एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1 बजे: एम्स से रवाना होकर राजभवन पहुंचेंगी.
दोपहर 3 बजे: NIT रायपुर के 14वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 4:30 बजे: नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में स्थानीय आदिवासियों से मुलाकात.
शाम 6 बजे: राजभवन लौटेंगी और रात्रि विश्राम करेंगी.

26 अक्टूबर 2024 (दूसरा दिन):

सुबह 9 बजे: विवेकानंद सरोवर, रायपुर का दौरा.
सुबह 10 बजे: रायपुर एयरपोर्ट से भिलाई के लिए प्रस्थान.
सुबह 11 बजे: IIT भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी.
दोपहर 1:30 बजे: भिलाई से वापस रायपुर स्थित राजभवन लौटेंगी.
दोपहर 3:30 बजे: पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति चिकित्सा एवं आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगी.
शाम 5 बजे: दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए रायपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान करेंगी.

मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर-      मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सभी बेटियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने, उन्हें सशक्त करने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 11 अक्तूबर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में बालिकाओं के सामने आने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का दिन है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का विषय 'भविष्य के लिए बालिकाओं का दृष्टिकोण' है। श्री साय ने कहा कि बेटियां देश-प्रदेश, समाज और परिवार का गौरव होती हैं। उन्हें सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित और सहज माहौल देने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां खूब पढें, निडर होकर आगे बढ़ें, अपने सपनों को साकार करें और घर-परिवार के साथ देश-प्रदेश की उन्नति में सहभागी बने, इसके लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सम्मान की परम्परा है । हमारी बहन, बेटियों और माताओं के स्वास्थ्य और तरक्की के लिए बेहतर वातावरण निर्मित हो, इसके लिए शासन महतारी वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, शुचिता योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं। इसी कारण आज छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की दी बधाई

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को दुर्गाष्टमी और महानवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री साय ने मां दुर्गा से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि पूरे देश में नौ दिनों तक भक्तिभाव से मनाया जाता है। इस दौरान देवी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। नवरात्रि के आठवें दिन माता शक्ति के आठवें स्वरूप माता महागौरी और नवमी पर देवी सिद्धिदात्रि स्वरुप की पूजा अर्चना की जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शक्ति का यह पर्व हमें मातृशक्ति की आराधना और सम्मान की प्रेरणा देता है। यह त्यौहार हमें सिखाता है कि नारी का सम्मान हमारी परम्परा और संस्कृति का हिस्सा होने के साथ ही हमारे मूल्यों में रचा बसा है। इन मूल्यों को जीवंत बनाए रखना हम सबकी महती जिम्मेदारी है।

सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024 का समापन, 21 विजेता प्रतिभागियों को दिया गया पुरस्कार और सम्मान

रायपुर-    रायपुर पुलिस लाइन रेंज में आयोजित 6 दिवसीय ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024’ का शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता में 8 केटेगरी में 220 पत्रकार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 8 विजेताओं को 50-50 हजार का चेक पुरस्कार के रुप में दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस मौके पर रायपुर पुलिस लाइन रेंज में स्वीस टार्गेट का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी बंदूक पर हाथ आजमाया और इस अनुभव को बड़ा रोमांचकारी बताया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने इस आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि पत्रकारों के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए आज इस आयोजन की वजह से मैंने भी पहली बार शूटिंग का रोमांचकारी अनुभव लिया। पहले मुझे लगा कि शायद किसी फिल्म या घटना की शूटिंग का कार्यक्रम होगा लेकिन ये पत्रकारों को बंदूक की विधा सीखने को मिली ये बड़ा सराहनीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने की, उन्होंने भी इस आयोजन की जमकर सराहना की। वहीं रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने पत्रकारों के लिए आने वाले समय में उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी साथ ही शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन में सहभागी रायपुर पुलिस और जनसंपर्क विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव डॉ. वैभव शिव पांडेय, उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमन हलवाई, संयुक्त सचिव तृप्ति सोनी, संयुक्त सचिव अरविंद सोनवानी, वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार हर्ष पांडे, एडिशनल एसपी लखन पटले, समाज सेवी सुनील रामदास अग्रवाल, आईडीबीआई बैंक के रीजनल हेड आशीष त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी पत्रकार व
पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने साधा सटीक निशाना, कहा आज ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024 की वजह से पहली बार मैंने शूटिंग का अनुभव लिया', पत्रकारों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, मैं खोज हूं, विचार हूं, अभिव्यक्ति की पुकार हूं, मैं सत्य का प्रसार हूं, मैं पत्रकार हूं मैं पत्रकार हूं।

गौरतलब है कि पत्रकारों के लिए राज्य़ स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता ‘सेल्फ प्रोटेक्शन एनिशिएटिव चैम्पियनशिप-2024’ का आयोजन 4 से 9 अक्टूबर तक राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन लाइन स्थित एकलव्य शूटिंग रेंज में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 अक्टूबर को खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने किया था. 5 अक्टूबर को राज्य के उप मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, वहीं 8 अक्टूबर को उपमुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। प्रतियोगिता में राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर के 220 पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

विजेता

-10 मीटर एयर राइफल (पुरुष)- अमन घोरे, बृजेश तिवारी, किशन लोखंडे
-10 मीटर एयर राइफल मास्टर्स (पुरुष)- मुकेश वर्मा, मनोज देवांगन, लखन शर्मा
-10 मीटर एयर राइफल (महिला)- मधुमिता पाल, रश्मि ड्रोलिया, आयुषि शर्मा
-10 मीटर एयर राइफल मास्टर्स (महिला)- रेणु नंदी
-10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष)- अनुराम सिंह, कुलभूषण सिंह ठाकुर, सौरभ तिवारी
-10 मीटर पिस्टल मास्टर्स (पुरुष)- योगेंद्र मिश्रा, निकष परमार, कमलकांत वर्मा
-10 मीटर एयर पिस्टल (महिला)- खूशबू ठाकरे, दिलशा नंदी, जिज्ञाषा चंद्रा
-10 मीटर एयर पिस्टल मास्टर्स (महिला)- भावना झा, शगुफ्ता शिरीन

नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य में अनियमितता, रतनपुर नगर पालिका के उप अभियंता वैभव अग्रवाल निलंबित, आदेश जारी…

रायपुर-    रतनपुर नगर पालिका में पदस्थ उप अभियंता वैभव अग्रवाल को निलंबित किया गया है, जिसका आदेश नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने जारी किया है.

बता दें कि रतनपुर नगर पालिका में नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य लागत राशि 165.77 लाख रूपये के लिए ऑनलाईन टेंडर कमांक 152643 जारी किया गया था, जिसमें नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए आमंत्रित निविदा खोले जाने की कार्रवाई में बिना किसी पर्याप्त कारण के अनावश्यक विलंब किया गया. इसके अलावा निविदा समिति से अनुशंसा प्राप्त नहीं करने, पुनर्निंविदा की कार्रवाई में अनियमितता और संभावित आर्थिक क्षति के लिये उत्तरदायी पाए जाने के बाद नियम 1968 के नियम 53 के तहत वैभव अग्रवाल उप अभियंता, नगर पालिका परिषद रतनपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

निलंबन अवधि में अग्रवाल का मुख्यालय संयुक्त, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर नियत किया गया है. उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

देखें आदेश की कॉपी 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर 12.34 करोड़ श्रम सम्मान राशि भुगतान हेतु आवंटित

रायपुर-   वनमंत्री केदार कश्यप ने दैनिक वेतन भोगी संगठन के पदाधिकारियों से सौहाद्रपूर्ण माहौल में चर्चा के उपरांत उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके, श्रम सम्मान राशि से वंचित श्रमिकों के लिए राशि आवंटन हेतु आश्वस्त किया था। संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वन विभाग में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने विभागीय मंत्री को निर्देश दिए थे।

वन मंत्री के निर्देश के परिपालन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वनबल प्रमुख छत्तीसगढ़ द्वारा राशि रूपये 12.34 करोड़ श्रम सम्मान राशि भुगतान हेतु आवंटित कर दिये हैं। इसके पूर्व इसी वित्तीय वर्ष में राशि रूपये 09.21 करोड़ आवंटित की गई थी। वर्तमान में वन विभाग में सभी 6100 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को प्रतिमाह राशि 4 हजार रूपये की दर से श्रम सम्मान राशि का भुगतान किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ श्रम सम्मान राशि से वंचित कर्मचारियों के लिए श्रम सम्मान राशि भुगतान करने की मांग वनमंत्री से विगत दिवस की थी। वनमंत्री केदार कश्यप की इस पहल से विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में हर्ष एवं खुशी का माहौल है।

मुंबई में जशप्योर ब्रांड की भारी डिमांड विभिन्न स्थानों में जशप्योर ब्रांड के उत्पादों की लगाई गई स्टॉल

रायपुर-     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। स्थानीय आदिवासी स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पादों को मुम्बई में भी पसंद किया जा रहा है। प्रदर्शनी का अवलोकन करके बड़ी मात्रा में खरीदी भी कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जशप्योर ब्रांड का मुंबई के विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाई गई है। जहॉ जशपुर जिले के स्थानीय कच्चे माल से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया जा रहा है। जशपुर की आदिवासी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद अपनी शुद्धता और स्वास्थ्य लाभ के कारण उच्च मांग में हैं, क्योंकि इनमें कोई रसायन नहीं होते हैं, जिससे वे बाजार के अन्य उत्पादों की तुलना में स्वस्थ विकल्प बन जाती हैं।

इन स्टॉल गतिविधियों को महाराष्ट्र के जवाहर जिले के स्थानीय आदिवासी किसानों द्वारा निष्पादित किया जाता है। जिला प्रशासन की इस पहल से जशपुर जिले के आदिवासियों के साथ-साथ जवाहर जिले के आदिवासियों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।

खाद्य प्रसंस्करण सलाहकार एवं युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन ने कहा कि महुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के उत्पाद, जैसे महुआ सिरप (शहद का महुआ आधारित विकल्प), महुआ आधारित चीनी मुक्त च्यवनप्राश विकल्प फॉरेस्टगोल्ड वन्यप्राश और बाजरा पास्ता के नियमित ग्राहक खरीदी कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त छिन्द घास के हाथ से बने टोकरियॉ त्यौहारी मौसम के दौरान मांग बढ़ी हुई हैं।

जशप्योर ब्रांड का स्टॉल डीसीबी बैंक मुख्यालय, मुंबई कैफे लीप लॉजिस्टिक्स, कांदिवली पश्चिम, गेब्स कैफेटेरिया, साकी नाका, अंधेरी वेस्ट, आदित्य बिड़ला अहुरा सेंटर वेस्ट, आईआईटी-मुंबई, पवई, सेंट्रल सबर्ब, गोरेगांव वेस्ट, वीवर्क-एक्सप्रेस टावर्स, नरीमन पॉइंट, दक्षिण, आनंद मेला, विक्रोली, सेंट्रल सबन, पवई, केंद्र, लोअर परेल, मुंबई, लीप लॉजिस्टिक्स, कांदिवली मुंबई, गेब्स-अंधेरी, साकी नाका, वीवर्क-स्पेक्ट्रम टावर्स, वेस्ट सबअर्ब मुंबई, वीवर्क-जेनिया बिल्डिंग ठाणे मुंबई सहित अन्य जगहों में लगाए गए हैं। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और जशपुर और जवाहर जिले के दोनों के आदिवासियों को स्थायी रोजगार प्रदान करने में जिला प्रशासन के प्रयास सराहनीय हैं। यह पहल न केवल आदिवासी समुदायों को सशक्त बना रही है बल्कि इन अद्वितीय, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के माध्यम से उनकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण को भी बढ़ावा दे रही है।

विष्णु के सुशासन में तेजी से बदल रही गांव की तस्वीर, ग्राम घुघरी में बड़ी संख्या में लोग हो रहे योजनाओं से लाभान्वित
  रायपुर-      छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य के गांवों की तस्वीर तेजी से बदल रही है। विभिन्न विभागों की योजनाओं से बड़ी संख्या में लोगों को फायदा मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् 56 जरूरतमंद परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गए हैं और 483 परिवारों के मनरेगा जॉब कार्ड बनाए गए हैं।
जशपुर जिले के बगीचा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुघरी जिला मुख्यालय जशपुर से 93 किलोमीटर दूर स्थित है। इस गांव में पंचायत की बैठकों में गांव की समस्याओं का समाधान नियमित रूप से किया जा रहा है। गांव में 567 लोगों का राशन कार्ड बनाया गया हैं जिनमें 37 एपीएल कार्ड, 407 बीपीएल कार्ड शामिल हैं। आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से 216 बच्चों को पोषण आहार का लाभ मिल रहा है। धात्री और गर्भवती महिलाओं के लिए भी पूरक पोषण आहार की व्यवस्था की गई है। सामाजिक सुरक्षा के लिए 342 लोगों को पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया है। महिला सशक्तिकरण के उददेश्य से 36 स्व-सहायता समूहों का गठन कर 412 महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।
घुघरी निवासी मंगरी बाई ने बताया कि उन्हें हर महिना 500 रूपए पेंशन मिलती है। उसी पैसे से अपना जीवन यापन करती हैं। परिवार के पालन पोषण करने में सहायता मिल रही हैं। विनोद राम ने बताया कि मनरेगा में गांव के लोग काम करने जाते हैं। गांव के लोगों का जॉब कार्ड बना है। मनरेगा में कार्य करके उनके परिवार के लोग मिलकर 28 हजार रूपए तक कमा लेते हैं, इससे घर परिवार अच्छी तरह से चल रहा है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आवास मेले में 36 हजार से ज्यादा परिवारों को दी आवास की सौगात

रायपुर-   उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में आवास मेला में शामिल हुए। उन्होंने जिले के 36 हजार 663 आवासहीन ग्रामीण परिवारों को आवास का स्वीकृति पत्र देकर खुशियों की गारंटी दी। उन्होंने ऐसे हितग्राही जिनके आवास पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें प्रतीकात्मक रूप से घर की चाबी भी भेंट की। आज बिलासपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के चेहरों की चमक देखते ही बन रही थी। त्यौहारों के मौसम में उनकी खुशियां दोगुनी हो गईं। विधायक धर्मजीत सिंह भी आवास मेला में शामिल हुए।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुख्य अतिथि के रूप में आवास मेला को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का मकान हो। प्रधानमंत्री आवास योजना लोगों के सपनों को साकार करने वाली योजना है। हर गरीब के सपने को सरकार ने अपना सपना बना लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गरीबों के आवास का सपना पूरा करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवास योजना के तहत इस वर्ष बिलासपुर जिले में 33 हजार 019 हितग्राहियों के लिए 132 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत की गई है। राज्य सरकार द्वारा 18 लाख आवासहीन परिवारों को आवास की सौगात दी जा रही है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार लोगों की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। गांव, गरीब और किसान सरकार की प्राथमिकता में है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 दिसम्बर को शपथ ली और 14 दिसम्बर को 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के कार्यो की स्वीकृति दी। हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन 25 दिसम्बर को 12 लाख किसानों के खातों में 3716 करोड़ रुपए की बोनस की बकाया राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार गांवों, गरीबों और किसानों की तरक्की के लिए प्रतिबद्ध है। श्री साव ने आवास योजना में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया।

विधायक धर्मजीत सिंह ने आवास मेला में अपने संबोधन में कहा कि दस साल पहले नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने लोगों के सपनों को पूरा करने की दिशा में काम किया। अपना घर अपना होता है, और जब किसी को पक्का घर मिलता है तो उसकी जिंदगी का एक मकसद पूरा होता है। पूरे देश में लोगों के इस मकसद को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। बिलासपुर जिला पंचायत के सीईओ आर.पी. चौहान ने कार्यक्रम में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले में 50 हजार 619 आवासों की स्वीकृति का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 36 हजार 643 आवास स्वीकृत कर 33 हजार 019 आवासों के लिए प्रथम किस्त की राशि जारी की जा चुकी है। पूर्व में स्वीकृत आवासों में 93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण और नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और आवास योजना के हितग्राही बड़ी संख्या में आवास मेला में मौजूद थे।

हितग्राहियों ने बांटी अपनी खुशियां

आवास मेला में आवास स्वीकृति पत्र और नए घर की चाबी मिलने से हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। कुछ हितग्राहियों ने अपनी खुशियां मंच से साझा भी कीं। महमंद के वेदलाल बघेल ने बताया कि वे पहले मिट्टी के घर में रहते थे। बारिश के दिनों में बहुत दिक्कत होती थी। अब कच्चे घर की परेशानियों से छुटकारा मिल गया है। कोटा विकासखंड के करका निवासी प्रमिला बैगा ने बताया कि पक्का घर मिलने से बहुत सी समस्याओं से निजात मिल गई है। पक्के घर में रहने से समय और श्रम बचता है। साथ ही वह ज्यादा सुरक्षित भी महसूस करती है। उसने बताया कि वह ‘बिहान’ योजना से भी जुड़ी हुई है। सरकार की योजनाओं से उसकी जिंदगी बदल गई है। उसने संवेदनशील पहल के लिए सरकार का आभार जताया।