भाकियू राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने की केसरिया गमछाधारी गुण्डो पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

मसौधा अयोध्या। सहकारी गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर के चुनाव हेतु हो रहे नामांकन में सत्ता पक्ष के केसरिया गमछा धारी गुंडो ने गैर भाजपाइयों को पर्चा खरीदने व नामांकन नहीं करने दिया गया । जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से मिलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व नामांकन से वंचित लोगों का नामांकन कराने की मांग किया गया।

जाहिर है कि उत्तर प्रदेश में सहकारी गन्ना विकास समितियां के डायरेक्टर हेतु आज नामांकन था जिसके क्रम में भारतीय किसान यूनियन के मध्यांचल जोन के सचिव सूर्यनाथ वर्मा सहकारी गन्ना विकास समिति मसौधा में पर्चा खरीदने जा रहे थे । उनका आरोप है कि केसरिया गमछाधारी सैकड़ो गुंडो ने लातों मूकों से प्रहार कर दिया और पुलिस की मिली भगत से गिरफ्तार करके थाना पूरा कलंदर में बैठा दिया गया तथा पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया गया ।

इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ताओ का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर से मिलकर केसरिया गमछाधारी गुण्डो की गुंडई तथा पुलिस की मिलीभगत की शिकायत की और मांग किया कि जिन-जिन लोगों को पर्चा खरीदने व नामांकन करने से वंचित कर दिया गया है उनका नामांकन कराया जाए तथा दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

घनश्याम वर्मा ने कहा कि पुलिस की मिली भगत से ही ऐसी घटना का अंजाम दिया जा रहा है जो निंदनीय है भारतीय जनता पार्टी के लोग पुलिस के बल पर गुंडई कर रहे हैं जिसका प्रमाण है कि गुंडे पिटाई कर रहे हैं और पुलिस मूरकदर्शक बनी हुई है जिसका जवाब देश की जनता व किसान को देना होगा । प्रतिनिधिमंडल में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय महासचिव के अलावा जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, शंकरपाल पांडे, भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, रवि शंकर पांडे, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, राजकुमार यादव,जितेंद्र कुमार, विकास वर्मा युवा मोर्चा अध्यक्ष, राहुल वर्मा, मंजय वर्मा,जगन्नाथ पटेल, भोला सिंह टाइगर, सरबजीत वर्मा आदि कई दर्जन लोग शामिल रहे।

रालोद अवध जोन अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने इसको लोकतंत्र की हत्या बताया । उन्होंने इस दौरान कहा कि मसौधा गन्ना विकास समिति पर गन्ना डायरेक्टर के पद पर नामांकन पत्र भी खरीदने जा नामांकन पत्र भी नहीं खरीद दिया गया और राष्ट्रीय लोकदल के जिला महासचिव संगठन राम शंकर वर्मा को पूरा कलंदर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और थाने पर बैठाया गया है जो निंदनीय हैं ।

बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल: हरे कृष्ण यादव

अयोध्या । राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत आज अन्त्योदय दिवस सुकन्या समृद्धि खाता खोलकर मनाया गया । साथ ही दर्जनों बेटियों को नवरात्रि पर्व की चुनरी पहना कर पूजन के साथ पासबुक व उपहार भेंट किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।

भारत सरकार के अभियान 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना में धन जमा करने से माँ-बाप अपनी बेटी के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभायेंगे। इससे बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है। साथ ही कहा कि सुकन्या समृद्धि खाता खुलने से बेटियां मजबूत होंगी इससे कन्या भ्रूण हत्या रोकने, महिला सशक्तिकरण, उच्च शिक्षा में सुकन्या समृद्धि योजना राष्ट्र निर्माण में सहायक होगी। इस दौरान श्री यादव ने बेटियों को नवरात्रि की चुनरी पहना कर सुकन्या समृद्धि पासबुक के साथ उपहार भेंट किया । सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी पोस्टमास्टर दीपक कुमार तिवारी, राहुल श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, ज्योतिरादित्य सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहे ।

नवरात्र पर्व पर सोहावल उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने किया पूजन

सोहावल अयोध्या ।नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्टमी के शुभ अवसर पर तहसील के आवासीय परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना व पूजा पाठ तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी तथा तहसीलदार सुमित सिंह के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार , राहुल यादव मंत्री, विशाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आशाराम यादव, रजनीश सिंह लेखपाल, सूरज कुमार, उत्कर्ष दीप, जितेंद्र विश्वकर्मा, चंद्रभान सिंह, राजस्व निरीक्षक अरुण तिवारी, उदयराज, रविंद्र वर्मा आदि समेत काफी संख्या में कर्मी मौजूद रहे ।

दीपोत्सव में 25 लाख दीए प्रज्ज्वजित करके बनायेंगे विश्व रिकार्ड: कुलपति

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संयोजकों, सह-संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। गुरूवार को विवि के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में रामनगरी के दीपोत्सव को भव्य बनान के लिए समस्त से वृहद चर्चा की। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्ग-दर्शन में प्रभू श्रीराम के दीपोत्सव को एतिहासिक बनायेंगे।

इस पावन धरा पर हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हम सभी इसके साक्षी बनते है। वहीं पूरे विश्व की निगाह अयोध्या पर रहती है। जहां लाखों दीए जलते है। कुलपति ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव है। वहीं विश्वविद्यालय का आठवां दीपोत्सव है। विश्वविद्यालय ने इसकी शुरूआत की थी आज सातवीं बार सभी के सहयोग से विश्व रिकार्ड बनाने जा रहा है। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने कहा कि हम सभी के समक्ष लक्ष्य बड़ा है। जिला प्रशासन के समन्वय से छोटी दीपावली पर अयोध्या के 55 घाटों पर 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व कीर्तिमान बनायेंगे।

कुलपति ने बताया कि दीपोत्सव को अलौकिक बनाने के लिए 22 समितियां बना दी गई। सभी समिति एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगीे। इसके साथ ही कुलपति ने सदस्यों से अन्य विन्दुओं पर भी चर्चा की।बैठक में विवि दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि 30 अक्टूबर के दीपोत्सव में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीए जलाने के लिए 28 लाख दीए बिछाये जायेंगे।

जिसके लिए विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यो से घाट समन्वयक एवं स्वयंसेवकों की सूची पंजीकरण के लिए 15 अक्टूबर तक समय निर्धारित किया गया है। घाटवार दीपो की मैपिंग का कार्य 12 अक्टूबर तक कर लिया जायेगा। 25 से घाटों पर दीए लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 29 अक्टूबर को घाटों पर लगे दीए की गणना होगी। 30 अक्टूबर को घाटो पर लगे दीयो में बाती, तेल डालना व प्रज्ज्वलित किया जायेगा।

कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 फर्रूख जमाल, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डॉ0 संजय चैधरी, डॉ0 रंजन सिंह, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, डॉ0 त्रिलोकी यादव, इंजीनियर अंकित श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, निजी सचिव राजीव त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

रंगारंग कार्यक्रम में विदेशी छात्रों का दिखा जलवा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व कर्मचारी सम्मानित

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का 50वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्मोक पर विदेशी छात्र-छात्राओं ने जमकर जलवा बिखरा।

कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं जल भरो के साथ किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के अध्यक्ष डा. संजय कुमार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय वर्तमान समय में तेजी के साथ विकास कर रहा है तो इसमें आप सभी का योगदान है। विवि ने नैक में सफलता हासिल करने के बाद कृषि शिक्षा को विश्व स्तर पर एक नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने में कृषि जगत ने एक अलग पहचान बनाई है। कोविड के दौरान 140 करोड़ लोगों तक अनाज पहुंचाने के साथ-साथ विदेशों में भी अनाज निर्यात किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों और समाज की जरूरतों को ध्यान में रखकर वैज्ञानिकों को शोध कार्य करना होगा। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार विजेता विक्टर एंब्रोस और गैरी रुवकुन से छात्रों को प्रेरणा लेने की जरूरत है। डा. संजय कुमार ने कहा कि बड़ी सफलता को हासिल करने के लिए लक्ष्य को भी बड़ा करना होगा। विश्वविद्यालय में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं छात्र-छात्राओं को मुहैया हो रहीं हैं।

विवि को जीवंत बनाने का भी प्रयास किया गया है जिसका लाभ आने वाले समय में सभी लोगों को मिलेगा। विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल के निदेशक एवं कुलपति डा. धीर सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव विलक्षण प्रतिभा एवं व्यक्तिव के धनी थे। वे परिस्थितियों के अनुरूप कार्य करते थे और स्वयं आगे बढ़कर कार्य करते थे। इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को उद्यमी बनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों को सरकारी नौकरी के पीछे नहीं पड़कर उद्यमिता की ओर ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि अब समय आ गया है कि नौकरी पाने के लिए ध्यान हटाकर दूसरों को नौकरी देने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि उद्यमिता और स्टार्टप नवाचार, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि विवि नैक में उच्च ग्रेड पाने वाला देश का पहला कृषि विवि बन गया है।

इसके लिए उन्होंने विवि को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव एक महान शिक्षाविद, साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी थे। वे समाजवाद के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे। कुलपति ने कहा कि कहा कि यह पूरा वर्ष विवि के लिए उपलब्धियों से भरा रहा। नैक में अ++ उच्च ग्रेड मिला जो सभी की सफलता का परिणाम है। विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में श्रीलंका, विएनताम, जिम्बाब्वे और नेपाल के छात्रों ने प्रवेश लिया था और इस सत्र में भी घाना, मिश्र, लिसोथो, केन्या और नेपाल के छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया जो बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि धान की दो उन्नत किस्म काला नमक प्रजाति काला नमक-1 पूसा नरेंद्र सीआरडी विकसित की गई है। इसके साथ ही विवि ने फल और सब्जियों की 10 प्रजातियों को विकसित किया है। राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में कुल 19 पदक जीतकर विश्ववद्यालय राज्य में दूसरे स्थान पर रहा।

विश्वविद्यालय को क्लीन एंड ग्रीन कैंपस जैसी कई उपलब्धियों को अपने नाम कर चुका है। नैक में उत्कृष्ट कार्य के लिए आईक्यूएसी के निदेशक, संयोजक एवं विभिन्न समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान एनडीआरआई करनाल और कृषि विवि के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ जिससे आने वाले समय में छात्रों को शिक्षा, शोध के साथ-साथ प्रमोशन में बढ़ावा मिलेगा। अतिथियों द्वारा चार पुस्तिकाओं का विमोचन किया गया। इससे पहले कुलपति ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। छात्राओं ने विवि कुलगीत प्रस्तुत किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी ने विश्वविद्यालय की रूपरेखा को सबके समक्ष रखा। कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वागत संबोधन डा. प्रतिभा सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

स्थापना दिवस पर सम्मानित होने वाले शिक्षक एवं कर्मचारी

डा. वी.के पाल, डा. पीयूषा सिंह, डा. राधाकृष्णन, डा. आस्तिक झा, डा. जेबा, डा. विजय कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, विजय कुमार, राकेश कुमार सिंह, पूनम, प्रतिमा, सुमन, जयप्रकाश यादव, रामपाल सिंह, ओमप्रकाश, रामजी पाठक, शैलेंद्र कुमार सिंह, निखिल श्रीवास्तव, उमेश कुमार, कमल किशोर, श्याम लाल, अमर बहादुर सिंह, वीरेंद्र कुमार, राघवेंद्र दूबे, जगराम किशन मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, तनवीर खान, शादजिद अली, उमापति पांडेय, वीरेंद्र बहादुर, जयप्रकाश यादव, रामनीरज को उत्कृष्ट कार्यों के लिए समस्त अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने लिया विसर्जन स्थल का जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज निर्मलीकुण्ड विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन हेतु सरयू नदी में निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने तथा प्लेटफार्म व बेरिकेटिंग आदि का कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था, चूने एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, विसर्जन स्थल पर पब्लिक एनाउंसमेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि विसर्जन हेतु प्लेटफार्म का सीमेंट बैग में मिट्टी भरकर रखवाने की व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु बल्लियों को नदी के किनारे पाइलिंग कराया जाय तथा पर्याप्त गहराई के लिए पुकलैंड के द्वारा गहराई बढ़ाई जाए, जिससे मूर्तियों का विसर्जन समुचित तरीके से हो सकें। इस मौके पर सिटी मजिस्टेज्ट राजेश कुमार मिश्रा, अपर जिलाधिकारी/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अधिशाषी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड पारसनाथ, अपर नगर मजिस्टेज्ट अंशिका दीक्षित, केन्द्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पत्रकार मोहम्मद फहीम का परिवार उमरा के लिए सऊदी रवाना

सोहावल-अयोध्या । पत्रकार मोहम्मद फहीम सिद्दीकी का परिवार उमरा करने के लिए सऊदी अरब रवाना हो गए। सोहावल क्षेत्र के शेखपुर जाफर निवासी मोहम्मद हसीन बहन बहनोई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सऊदी अरब के मक्का शहर में उमरा करने के मुकद्दस सफर पर चले गए। उमरा सफर की रवानगी के मौके पर और स्थानीय लोगों ने मोहम्मद हसीन व अन्य यात्रियों को माला पहनाकर मुकद्ददस सफर की मुबारकबाद दिया।

इस मौके पर हसीन ने मुल्क में अमन चैन और भाईचारा कायम रखने की दुआ मांगी। मुकद्दस सफर की रवानगी के मौके पर मुबारकवाद देने वालों में प्रमुख रूप से। मौलाना समस, इमरान अहमद ,मास्टर नूरुद्दीन, इमदाद अहमद, जावेद अहमद, मोहम्मद आदान, फरहान अहमद, मोहम्मद सहीम, पत्रकार अफरोज अहमद, इरफान अहमद, मोहम्मद काशिफ, फैज अहमद, अब्दुल कादिर, फजील अहमद, दिशान अहमद, सिराज अहमद, मेराज अहमद, अनवर रफी, मोहम्मद सोहेल, महफूज खान,,जावेद खान समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मिल्कीपुर उपचुनाव के मद्देनजर बुलाई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आगामी 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने तथा सभी निर्वाचन व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त नियुक्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार सभी तैयारियों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय।

इसके साथ ही मतदेय स्थलों पर प्रकाश, पेयजल, साफ सफाई सहित अन्य ए0एम0एफ0 की सुविधा सुनिश्चित की जाए, जिससे मतदान के दौरान आने वाले मतदाताओं और ड्यूटी पर लगे कार्मिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हों। उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निदेर्शों का अध्ययन कर लें तथा निदेर्शों का अक्षरश: पालन करें सभी मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश देते हुए मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करायें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ आवंटित कार्यो के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक 10 को

अयोध्या।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी 273-मिल्कीपुर (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कराये जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्त की गयी है।

निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत समस्त नियुक्त प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 1ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आहूत की गयी है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 9ध्10ध्2024 को अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या में घरेलू हिंसा अधिनियम तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न पर अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिसमें छात्र छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को विस्तार में घरेलू हिंसा तथा कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के विषय मेजानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता श्रीमती श्वेताराज सिंह द्वारा बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब के साथ बालिकाओं को विधिक द्वारा दी जा रही निरूशुल्क सेवाओं के बारे में बताते हुए आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया।

वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के द्वारा बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं और विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी हेल्पलाइन नंबर (181,1090,1098,112,102,108,1076,1930)के बारे में बताया गया। बालिकाओं को लैंगिक समानता, साइबर क्राइम, भ्रूण हत्या, आत्मरक्षा, बाल सेवा योजना व विभाग में चल रही अन्य योजनाओं तथा शी बॉक्स पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु जागरुक कर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन से श्रीमती पल्लवी द्वारा बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया।