नवादा :- दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड हेतु विषेष षिविर का होगा अयोजन
नवादा :- दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड हेतु विषेष षिविर का होगा अयोजन जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रमाणीकरण दिव्यांगजनों का शत्-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने हेतु सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर का आयोजन प्रखंडवार तिथि एवं स्थान निम्न प्रकार से है:- दिनांक 16 एवं 17 अक्टूवर 2024 को हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर, काशीचक प्रखंड कार्यालय परिसर एवं नवादा सदर प्रखंड कार्यालय में।

दिनांक 18 एवं 19 अक्टूवर 2024 को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर एवं वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय में। दिनांक 21 एवं 22 अक्टूवर 2024 को नरहट प्रखंड कार्यालय परिसर में, नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर एवं मेसकौर प्रखंड कार्यालय में। दिनांक 23 एवं 24 अक्टूवर 2024 को गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर रोह प्रखंड कार्यालय में।

दिनांक 25 एवं 26 अक्टूवर 2024 को पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु विशेश शिविर आयोजन से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिये गए हैं। शिविर केवल ऑफलाईन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु लगाया जा रहा है, जिसमें उनके यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांजनों से प्राप्त किये जायेगें।

आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा-मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान पत्र/राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेस/आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रगाण-पत्र गान्य होगे। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा को निदेश दिया गया है कि योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों का संधारण सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नयादा द्वारा की जायेगी, जिसे यूडीआईडी कार्ड के निर्माण हेतु अंतिम रूप से ीजजचेरूध्ध्ूूूण्ेूकइपींतण्पदध्न्क्प्क्ध्भ्वउमध्ंेचग पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना होगा जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा की होगी।

वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं। उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा में समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया। उक्त शिविर हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नवादा को निदेश गया कि चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगें। शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए सबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना प्रभारी की होगी।

शिविर में आये हुए दिव्यांगजनों का उनकी दिव्यांगता के प्रकृति के अनुरूप मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ’’सम्बल’’ के अन्तर्गत सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, हस्त चालित ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुगम्य केन एवं कृत्रिम हाथ/पैर/कैलिपर्स आदि हेतु विभागीय नियमावली अनुसार पंजीकरण व आवेदन कराने का निदेश दिया गया। शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किये जाने का निदेश दिया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- ऋण वितरण हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का हुआ आयोजन
जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में विभिन्न योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण हेतु मेगा क्रेडिट कैम्प का आयोजन हुआ।
इस कैम्प में पीएमईजीपी, पीएमएफएम एवं पीएम विश्कर्मा योजना के लाभुकों के बीच ऋण की स्वीकृति एवं वितरण का कार्य किया गया। नवादा जिला में पीएमईजीपी, पीएमएफएमई योजना एवं पीएम विश्वकर्मा योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 03 बैंक यथा- पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का रहा।

नवादा जिला में पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना में खराब प्रदर्शन करेन वाले टॉप 03 बैंक यथा- एक्सीस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक एवं एक्सीस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा रहा। पीएमईजीपी योजना में 11 आवेदकों को कुल रू0 190.75 (लाख) राशि की स्वीकृति एवं कुल रू0 25.50 राशि प्रदान की गई। पीएमएफएमई योजना में 06 आवेदकों को कुल रू0 68.77 (लाख) राशि की स्वीकृति एवं कुल 10.00 (लाख) राशि प्रदान की गई।

पीएम विश्वकर्मा योजना में 04 लाभुकों को 04 लाख रू० की राशि प्रदान की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंकर्स को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजनान्तर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र नवादा श्री विक्रम भारद्वाज, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक उद्योग निदेशक श्री प्रशांत कुमार के साथ-साथ संबंधित बैंकों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राजद की बैठक में तेजस्वी यादव के आगमन पर चर्चा
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड राजद की बैठक प्रदेश महासचिव मो. सलमान खुर्शीद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के 16 अक्टूबर को संभावित आगमन पर व स्वागत पर विस्तार से चर्चा की गयी।
उपस्थित पंचायत अध्यक्षों से अभी से ही तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यादव न केवल जनता का दर्शन बल्कि कार्यकर्ताओं व आम अवाम से सीधा संवाद करेंगे। ऐसे में यह बैठक अति महत्वपूर्ण है। प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने प्रदेश महासचिव को भरोसा दिलाया कि कोई कार्यकर्ता इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं करेंगे जिससे राजद की छवि धूमिल हो। पूरे जिले से अकबरपुर की भागीदारी सर्वाधिक रहेगी।

उन्होंने पंचायत अध्यक्षों से तिथि की परवाह किए बगैर अभी से तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। मौके पर रामनरेश दास, सिकन्दर दास, ललकार सिंह यादव, दिनेश भंडारी, जितेंद्र चौधरी, कौशल कुमार, डबल यादव , विनोद चौधरी, सुन्दर यादव, रामाशीष प्रसाद, नेहाल साबिर, विनोद कुमार, छोटेलाल रविदास,आशिष कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का छह वर्षों से फरार चल रहा आरोपी सह जदयू नेता गिरफ्तार
नवादा :- नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का छह वर्षों से फरार चल रहा आरोपी सह जदयू नेता गिरफ्तार पुलिस की नजरों में छह वर्षों से लगातार फरार चल रहा जदयू नेता को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध शराब के नशे में धुत्त होकर घर में घुसकर नाबालिग के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना वर्ष 2018 में हुई थी, जिसकी प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। हालांकि, इस कांड में संलिप्त एक अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कार्रवाई महिला थाना द्वारा की गई है, जिसमें नगर थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह मुहल्ला निवासी शरीफ उददीन उर्फ शरीफ खां का पुत्र जदयू नेता नेजाम उद्दीन उर्फ नेजाम खां उर्फ कल्लू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गौरतलब हो कि गिरफ्तार नेजाम खां उर्फ कल्लू जदयू के नेता भी हैं, जो घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रहा था। वैसे ये पुलिस की नजरों में भले ही फरार चल रहे हों लेकिन आम लोगों के साथ राजनीतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे थे। यहां तक कि शांति या अन्य गतिविधियों में प्रशासन के हमेशा साथ रहकर पुलिस को चुनौती दे रहे थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- रिश्तेदार के आवाज हूबहू आवाज में फोन कर विधायक पति से 55 हजार रूपए की ठगी
नवादा जिले के वारिसलीगंज सहित सीमावर्ती इलाकों में ठगों का मजबुत ठिकाना कायम है। वारिसलीगंज, काशीचक, शाहपुर, पकरीबरावां, रोह तथा रूपौ थाना सहित जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों मे साइबर अपराधी अपना सम्राज्य स्थापित कर लिया है।
आम हो खास सभी को ठगने में जरा सा भी नहीं हिचकते। ठगों को न तो पुलिस का भय है और ना ही नए कानून का। साइबर अपराधियों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश भर के भोले-भाले लोग ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई ठगों को सौंप रहे हैं। इसी कडी़ में साइबर अपराधियों ने वारिसलीगंज के भाजपा विधायक अरूणा देवी के पति काशीचक के पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह को भी नहीं बख्सा। उनसे भी मां की इलाज के नाम पर 25 हजार का चुना लगा दिया। विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मंगलवार के दिन लगभग 9 बजे वारिसलीगंज विधायक पति और काशीचक पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जो उनके एक रिश्तेदार की आवाज में था। फोन करने वाले व्यक्ति ने रिश्ते में भाई होने की बात करते हुए कहा कि मां अस्पताल में भर्ती है। इसके इलाज के लिए 50 हजार की तत्काल आवश्यकता है। अपने रिश्तेदार की परेशानी समझ कर विधायक पति ने कहा कि अभी तत्काल 25 हजार पॉकेट में है, कहो तो भेज दें। इस पर ठग ने एक स्कैनर भेज दिया और भेज देने को कहा। विधायक पति ने उक्त स्कैनर पर राशि भेज दिया। कुछ देर बाद ठगी का शिकार होने के शक के बाद विधायक पति द्वारा अपने रिश्तेदार के घर फोन किया तब पता चला कि उसकी मां का तो 5 साल पहले निधन हो चुका है। विधायक पति द्वारा थाना में ठगों के विरुद्ध कार्रवाई को ले आवेदन दिया है। इसी प्रकार बुधवार के दिन कुंभी निवासी सुरेश सिंह के पुत्र संजीत कुमार उर्फ भोथू के साथ हुई। उन्हें भी एक रिश्तेदार मौसेरा भाई की आवाज में फोन आया। कहा की मां अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए 50 हजार की तत्काल आवश्यकता है, जिस पर परेशान संजीत ने कहा कि अभी 30 हजार अकाउंट में है कहो तो भेज दें तब ठग द्वारा एक स्कैनर भेजा गया और कहा गया कि दो बजे तक राशि लौटा देंगे।
तब पीड़ित द्वारा 30 हजार दिए गए स्कैनर पर भेज दिया गया। दो बजने के बाद भी रुपया वापस नहीं आने पर फोन किया गया। तब ठग द्वारा बताया गया कि मेरे अकाउंट से 50 हजार से कम ट्रांसफर नहीं होता है, इसलिए 20 हजार और भेज दो। तब पूरी राशि एक बार भेज देंगे। ठगी का शिकार होने के शक में पीड़ित द्वारा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। यह हाल तब है जब एसपी धीमान ने योगदान के बाद अपने पहले बयान में कहा था कि साइबर अपराधियों से निपटना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। लेकिन जिले में साइबर अपराध कमने के बजाय सुरसा की भांति दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का होगा अयोजन, तिथि व स्थान निर्धारित
नवादा :- दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का होगा अयोजन, तिथि व स्थान निर्धारित नवादा जिले में दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के आदेशानुसार प्रमाणीकरण दिव्यांगजनों का शत-प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड प्रदान करने के लिए सभी प्रखंडों में विशेष शिविर आयोजित होगा। शिविर आयोजन के लिए प्रखंडवार तिथि एवं स्थान का निर्धारण कर दिया गया है जो इस प्रकार है, 16 एवं 17 अक्टूबर को हिसुआ, काशीचक एवं नवादा सदर प्रखंड कार्यालय। 18 एवं 19 अक्टूबर को अकबरपुर, कौआकोल एवं वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय। 21 एवं 22 अक्टूबर को नरहट, नारदीगंज एवं मेसकौर प्रखंड कार्यालय। 23 एवं 24 अक्टूबर को गोविंदपुर, रजौली व रोह प्रखंड कार्यालय। 25 एवं 26 अक्टूबर को पकरीबरावां एवं सिरदला प्रखंड कार्यालय। डीएम द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु विशेष शिविर आयोजन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। शिविर केवल ऑफलाइन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्रों के सत्यापन हेतु लगाया जा रहा है, जिसमें उनके यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा-दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड/आवासीय प्रमाण-पत्र, पहचान पत्र, फोटो एवं उनकी विवरणी दिव्यांजनों से प्राप्त किये जायेगें। आवासीय एवं पहचान से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र यथा-मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान पत्र/राशन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेस/आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट इत्यादि अथवा किसी सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रगाण-पत्र मान्य होंगे। सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को निदेश दिया गया है कि योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों से प्राप्त आवेदन एवं दस्तावेजों का संधारण सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा की जायेगी, जिसे यूडीआईडी कार्ड के निर्माण हेतु अंतिम रूप से पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की होगी। वैसे प्रमाणीकृत दिव्यांगजन जो शिविर में आने में असमर्थ हैं। उनका आवेदन विकास मित्र द्वारा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग में समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया। उक्त शिविर हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिकित्सकों को प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगें।शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था के लिए सबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना प्रभारी की होगी।शिविर में आये हुए दिव्यांगजनों का उनकी दिव्यांगता के प्रकृति के अनुरूप मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना ’’सम्बल’’ के अन्तर्गत सहायक उपकरण यथा बैट्री चालित ट्राईसाईकिल, हस्त चालित ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, सुगम्य केन एवं कृत्रिम हाथ/पैर/कैलिपर्स आदि हेतु विभागीय नियमावली अनुसार पंजीकरण व आवेदन कराने का निर्देश दिया गया। शिविर स्थल पर कोविड-19 के दिशा-निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया गया है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीएम व एसपी के नेतृत्व में नगर में निकाला गया फ्लैग मार्च, सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था, मेले में परींदा भी नहीं मार सकेगा पर
नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनव धीमान के नेतृत्व में दशहरा मेला व पूजा के दौरान शांति व सदभाव बनाए रखने को ले शहरी क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है।
सीसीटीवी एवं ड्रोन से मेला क्षेत्र पर नजर रखी जायेगी । असामाजिक तत्वों पर पर प्रशासन की सख्त नजर रहेगी। डीएम द्वारा बताया गया कि सभी पूजा पंडालों में एवं भीड़-भाड़ इलाकों में पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा स्टैटिक दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।समाहरणालय परिसर से अस्पताल रोड होते हुए केएलएस कॉलेज तक, इंदिरा गांधी चौक से स्टेशन रोड, सोनरपट्टी रोड होते हुए मस्तानगंज तक, मस्तानगंज से अंसार नगर होते हुए सद्भावना चौक तक एवं गोंदापुर से नारदीगंज रोड से विजय बाजार होते हुए समाहरणालय तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान लोगों को त्योहार में शांति व सद्भाव बनाए रखते हुए मिलजुल कर दुर्गापूजा का त्योहार मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च में गोपनीय प्रभारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, डीएसपी नवादा सदर तथा प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के अलावा सैकडो़ की संख्या में जवान शामिल थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- डीपीओ स्थापना तनवीर आलम ने रविवार जैसे अवकाश के दिन शिक्षकों को वेतन देकर रचा नया इतिहास
नवादा जिले में शिक्षा विभाग के इतिहास में एक अनोखी घटना घटित हुई। जिला स्थापना पदाधिकारी (डीपीओ) डॉ. तनवीर आलम ने रविवार के दिन, जो आमतौर पर छुट्टी का दिन होता है, शिक्षकों का वेतन जारी कर एक नया इतिहास रचा है।

इस कदम ने शिक्षकों के साथ-साथ आम जनता के बीच सराहना प्राप्त की है। ऐसे में रविवार जैसे छुट्टी के दिन डीपीओ स्थापना द्वारा वेतन का भुगतान करना एक अद्वितीय और साहसिक कदम माना जा रहा है। इस विशेष प्रयास में, डीपीओ डॉ. तनवीर आलम ने सभी आवश्यक अधिकारियों और बैंक कर्मचारियों को जुटाया, जिससे शिक्षकों का वेतन समय पर उनके खातों में ट्रांसफर किया जा सका। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि शिक्षकों को और अधिक इंतजार न करना पड़े, और उनके अधिकार का सम्मान हो सके। उर्दू शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष सह प्रधान शिक्षक उर्दू प्राथमिक विद्यालय वारिसलीगंज मो० जहांगीर आलम ने इस पहल का स्वागत किया है।


उन्होंने कहा, "यह हमारे शिक्षकों के लिए राहत का बड़ा दिन है। कई शिक्षक दुर्गा पूजा जैसे महान पर्व एवं अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़ी बेचैनी से इन्तज़ार कर रहे थे, इस भुगतान ने उनकी आर्थिक चिंताओं को दूर कर दिया है और की खुशियों में चार चांद लगा दिया। हम डीपीओ के इस प्रयास की सराहना करते हैं। शिक्षक मो० अख्तर हुसैन रोह, रंजीत कुमार डी डी ओ एवं अबु सईद शिक्षक ने कहा, "हम लोगों ने कभी नहीं सोचा था कि रविवार को भी वेतन मिलेगा।

यह हमारे लिए बड़ी राहत है और इसका श्रेय डीपीओ स्थापना डाॅकटर तनवीर आलम को जाता है, जिन्होंने हमारी स्थिति को समझा और इतनी जल्दी कार्रवाई की। डीपीओ डॉ. तनवीर आलम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ होते हैं और उनका सम्मान होना चाहिए। हमने यह सुनिश्चित किया कि शिक्षकों को उनके हक का वेतन समय पर मिले, चाहे दिन कोई भी हो।

यह हमारी प्राथमिकता थी और हमने इसे पूरा किया। इस कदम के बाद से जिले में अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियों के बीच भी एक सकारात्मक संदेश गया है। यह दिखाता है कि जब इच्छाशक्ति हो, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव है, चाहे वह सरकारी अवकाश का दिन ही क्यों न हो। डीपीओ स्थापना का यह कदम जिले में एक मिसाल बन गया है, और अन्य जिलों के अधिकारियों से भी उम्मीद की जा रही है कि वे इस तरह की त्वरित और सहानुभूतिपूर्ण कार्रवाई करेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दशहरा त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले डीएम-एसपी ने निकाला संयुक्तादेश -375 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृतव
नवादा :- दशहरा त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले डीएम-एसपी ने निकाला संयुक्तादेश -375 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात रहेंगे सुरक्षा बल दिनांक 03.10.2024 को कलश स्थापना से लेकर दिनांक 12.10.2024 तक विजयादशमी दुर्गा पूजा का त्योहार मनाया जा रहा है।
दुर्गा पूजा त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। दुर्गापूजा (दशहरा) त्योहार-2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 375 स्थानों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं शस्त्र/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने साथ सशस्त्र बल एवं अन्य आरक्षी बल के साथ अपने अनुमंडल में सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार फ्लैग मार्च निकालना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी एवं विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है। अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संवेदनशील एवं अति संवेदनशील वाले स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

साथ ही 06 आवंटित थानों में सुपर जोनल पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। दुर्गापूजा (दशहरा) त्योहार-2024 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324- 212261 है। यह नियंत्रण कक्ष दिनांक 09.10.2024 के 06ः00 बजे पूर्वा0 से शुरू होकर त्योहार सम्पन्न होने तक संचालित रहेगा।

नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में संजय कुमार अपर समाहर्त्ता-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा और अमरनाथ कुमार परीक्ष्यमान, वरीय उपसमाहर्त्ता, नवादा एवं पु0नि0 सचिन्द्र यादव, प्रभारी लोक शिकायत निवारण कोषांग नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष में 17 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सद्भावना चौक, रजौली बस स्टैंड, प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक एवं भगत सिंह चौक नवादा में अस्थायी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसमें दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसमें पालीवार दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ अतिरिक्त सुरक्षित दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

अंचल स्तर पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष/ओपी अध्यक्ष के हस्ताक्षर से संबंधित अंचल स्थित थाना में थाना नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसमें पालीवार दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। पूजा स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी, बिजली बाधित न हो, छेड़-छाड़ पर कड़ी निगरानी, पूजा स्थल पर पुलिस कर्मी की प्रतिनियुक्ति आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये गए हैं।

जुलूस संबंधी अनुदेश का भी पालन करने का निर्देश दिया गया है। मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया में बिहार नियमावली 2021 के अन्तर्गत पालन करने का निर्देश दिया गया। पूजा समिति के कार्य, अनिवार्य घोषणा एवं पूजा समिति के दायित्वों के बारे में आवश्यक निर्देश दिया गया है जिसका अनुपालन करना अनिवार्य होगा। विभिन्न धर्माें को आहत पहुंचाने वाला/धार्मिक उन्माद उत्पन्न करने वाला वक्तव्य/हरकत पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

असामाजिक तत्वों एवं उग्रवादियों पर जिनसे किसी भी तरह की अशांति की संभावना हो, निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों एवं उग्रवादियों के विरूद्ध सुसंगत धारा के अन्तर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। यातायात व्यवस्था पर नियंत्रण रखने के लिए यातायात प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर से समन्वय स्थापित कर यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

बाईकर्स पर नियंत्रण संबंधी निर्देश् एवं अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए मद्य निषेध संबंधी जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-8544424181 है। साथ ही दलों के द्वारा छापेमारी की जायेगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए विडियोग्राफी/वाहन सहित ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की गई है।

सभी पूजा स्थलों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पेय जल की व्यवस्था, ड्रोन/वाच टावर की व्यवस्था की गई है। आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशाम दस्ता जिसका दूरभाष नं0-06324-212586 एवं मो0-9661549866/8809457732 है, बज्रवाहन/ वाटर कैनन की प्रतिनियुक्ति, साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी की व्यवस्था आदि की गई है।


नवादा सदर अस्पताल स्थित नियंत्रण कक्ष जिसका दूरभाष संख्या-06324- 217472/217579 है एवं रजौली अनुमंडली अस्पताल जिसका नियंत्रण कक्ष-7903777730 है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन/पूजा स्थल/सड़क पर घातक हथियार, अस्त्र-शस्त्र, फयर आर्म्स अखाड़ा में लेकर नहीं चलने के संबंध में निषेधाज्ञा जारी किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली को संबंधित क्षेत्रों में असमाजिक तत्वों पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, नवादा, आईटी मैनेजर, एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी नवादा द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जायेगी। असमाजिक तत्वो द्वारा सोशल मीडिया यथा-फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संवाद, अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे।

आयोजकों को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आयोजक/समिति को अलग से अनुमति प्राप्त करनी होगी। झांकी, थियेटर इत्यादि का आयोजन पूर्णतः वर्जित रहेगा। चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, नवादा एवं श्री इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (मु0), नवादा जिले के विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में रहेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- थानाध्यक्ष की कार्यशैली से परेशान पीड़ित ने एसपी से लगायी गुहार
नवादा जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष की कार्यशैली से परेशान पीड़ित महादलित युवक ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। ऐसे में पुलिस सिस्टम पर प्रश्न चिन्ह लगाने लगा है।
ऐसा तब हुआ जब सर से पानी उपर बहने लगा। फिर मरता क्या नहीं करता सो एसपी से सुरक्षा के साथ मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग कर दी है। मनीष कुमार पिता गांधारी मांझी ग्राम एरुरी टोला कांलनी प्रखंड व थाना पकरीबरावां जिला नवादा का आरोप है कि दिनांक 02/10/ 24 को पत्नी शोभा देवी का प्रसव कराने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां गया था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद दलालों द्वारा जबरन बाजार के निजी नर्सिंग होम पटना क्लिनिक में भर्ती करा दिया जहां चिकित्सकों की लापरवाही से जच्चा -बच्चा की मौत हो गयी।

मौत के बाद शव मांगे जाने पर शव को छिपा दिया गया। थानाध्यक्ष को सूचना देने के बाद शव वापस मिला। इस क्रम में कुछ शरारती तत्वों द्वारा क्लिनिक में तोड़फोड़ करना आरंभ कर दिया। शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने सौंपा तब कहीं जाकर शव का अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष को घटना से संबंधित आवेदन दिया लेकिन डांट डपट कर थाना से भगा दिया गया।

इस बीच पता चला कि थानाध्यक्ष ने चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मूल आरोपियों को बचाने का काम किया है। वर्तमान हालात यह है कि थानाध्यक्ष द्वारा बार बार थाना के दलालों 20 हजार रुपए लेकर आरोप वापस लेने अन्यथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष द्वारा दलालों के माध्यम से दी जा रही धमकी से पूरे परिवार में दहशत कायम है। थानाध्यक्ष का यह कोई नया कारनामा नहीं है बल्कि यह इनका उपरी कमाई का श्रोत बना हुआ है।

किसी को फंसाना, भयादोहन कर दलालों के माध्यम से अवैध राशि वसूल इनका धंधा है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि उपरोक्त मामले की जांच कर दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई के साथ पूरे परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करायी जाय। बता दें जिले में पदस्थापना के बाद से ही इनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है। मुखिया से लेकर पत्रकार तक जो इनकी दलाली न करता झूठा मुकदमा करा आम हो गया है। ऐसे में गेंद एसपी के पाले में है। परिणाम का इंतजार हर किसी को रहेगा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !