अवैध रुप से कोयला का परिवहन करते एक ट्रक एवं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया
रामगढ: अजय कुमार (भा०पु०से०) पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक रजि० नं0-JH12E-7410 पर अवैध कोयला लोड कर कुज्जू माण्डू होते हुए हजारीबाग की ओर जा रही है। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सुरेश लिण्डा, पुलिस निरीक्षक, माण्डू अंचल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के दिशा निर्देश में माण्डू ब्लॉक के नजदीक NH-33 पर वाहन चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान ट्रक रजि० नं0-JH12E-7410 के चालक पुलिस बल को देखकर भगाने का प्रयास करने लगा, तभी पुलिस टीम के द्वारा ट्रक सं0- JH12E-7410 के चालक को ट्रक सहित पकडा गया। पकडाये व्यक्ति से नाम पुछते हुए ट्रक रजि0 नं0-JH12E-7410 का जाँच किया गया तो उक्त ट्रक पर करीब 20 टन कच्चा कोयला लदा हुआ पाया गया। पकड़ाये व्यक्ति से कागजात मांगने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पकडाये व्यक्ति से ट्रक रजि० नं0- JH12E-7410 एवं उस पर लदा कोयला के संबंध में पुछताछ करने पर आगे बताया कि उक्त कोयला को बिना कोई कागजात के घाटो के झारखण्ड कोलियरी के आस पास क्षेत्र से लोड कर बिहार के डेहरी मंडी ले जा रहा हूँ। इस कार्य में अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया गया। तत्पश्चात अवैध रुप से कोयला का परिवहन करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में पकडाये व्यक्ति एवं अन्य के विरुद्ध माण्डू थाना कांड सं0-237/24, दिनांक-08.10.24, धारा- 317(5)/3(5) बी0एन0एन0 एवं 30 (ii) कोल माईन्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।इस छापामारी दल में शामिल सुरेश लिण्डा, पुलिस निरीक्षक, माण्डू अंचल , पु०अ०नि० रंजीत कुमार यादव, थाना प्रभारी, माण्डू , पु०अ०नि० संतोष उराँव एवं माण्डू थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे।
Oct 09 2024, 20:21