मंत्री के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है जिले के डीसी और एसपी, चौपट हो चुकी हैं कानून-व्यवस्था: पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी


गढ़वा : गढ़वा शहर सहित जिलेभर की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। शहर के व्यवसायी भय के साए में जीने को विवश है। व्यवसायियों को धमकी देकर खुलेआम उनकी जमीन लूटी जा रही है। खुद को आदिवासियों का हिमायती बोलने वाली हेमंत सरकार में लगातार आदिवासियों पर हमला हो रहा है। उक्त बातें भाजपा के पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कही। 

उन्होंने कहा कि जिले के डीसी और एसपी मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है। इस शासन-व्यवस्था में लोगों को न्याय मिलना संभव नही है। पूर्व विधायक के पास भैसमरवा गांव के काफी संख्या में आदिवासी परिवार न्याय की गुहार लेकर पहुंचे थे। आदिवासी परिवार के सदस्यों ने पूर्व विधायक से कहा कि सोमवार की रात उक्त लोगों के साथ एक खास समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिए। जब वे लोग आरोपियों पर केस दर्ज करने के लिए थाना पहुंचे तो, थानेदार दूसरे पक्ष को भी बुलाकर उनसे भी आवदेन लेकर समझौता का दबाव बनाने लगे। पूर्व विधायक ने कहा कि सरकारें आती-जाती रहती है।

 पदाधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करना चाहिए। लेकिन गढ़वा में डीसी और एसपी मंत्री के ईशारे पर कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे है। उन्होंने डीसी और एसपी पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों अधिकारियों ने मंत्री के कहने पर कई अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को भी राइफल और पिस्टल क लाइसेंस निर्गत कर दिया। पूर्व विधायक ने वैसे सभी हथियार का लाइसेंस जो नियम विरूध निर्गत किया गया है, उसका समय रहते लाइसेंस रद् करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्तमान डीसी ने अपने कार्यकाल में हथियार का लाइसेंस निर्गत करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। 

पूर्व विधायक ने सवालिया लहजे में कहा कि अपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति जिनका लाइसेंस निर्गत किया गया है, उक्त लाइसेंस से भविष्य में अगर कोई घटना होती है तो, उसका जिम्मेवार कौन होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि जिन्हें सही मायने पर हथियार का लाइसेंस की जरूरत है, वे लोग लाइसेंस के लिए भटक रहे है। इस सरकार में जिसकी जगह जेल में है। वे लोग बॉडीगार्ड और लाइसेंसी हथियार लेकर खुलेआम घूम रहे है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर बालू की कालाबाजारी कराने का आरोप लगाया। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अभी भी बालू की कालाबाजारी कराई जा रही है। ऐसे अधिकारियों पर उनकी पैनी नजर है। 

भाजपा की सरकार बनने के साथ ही सभी भष्ट्र पदाधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भैसमरवा गांव के आदिवासी परिवार के युवा, महिलाएं और बच्चों के साथ एक विशेष समुदाय के लोगों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए आरोपी के तरफ से पीड़ीत पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कराने में सहयोग कर रही है। 

इस तरह की शासन-व्यवस्था में किसी भी तरह का न्याय की उम्मीद करना ही बेइमानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के साथ ही भैसमरवा गांव के आदिवासी परिवारों को न्याय दिलाया जाएगा। साथ खुलेआम घूम रहे अपराधियों पर भी नकेल कसा जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से निडर रहने की अपील की। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, बबलू पटवा, सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

दो दर्जन से अधिक युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, पार्टी में शामिल लोगों का विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने किया स्वागत

गढ़वा :- गढ़वा शहर के दो दर्जन से अधिक युवाओं ने दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। 

मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का रूझान लगातार बढ़ रहा है। हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाते हुए तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाकर रिकॉर्ड कायम किया है। 

उन्होंने गढ़वा-रंका विधानसभा क्षेत्र के महिलाएं से गोगो दीदी योजना का अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गोगो दीदी योजना पीएम मोदी की गारंटी है। भाजपा जो वायदा करती है, उसे पूरा करने भी जानती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के साथ ही प्रत्येक माह के 11 तारीख को महिलाएं के खाता में 21 सौ रूपए आने लगेंगे। गोगो दीदी योजना की गारंटी से हेमंत सरकार पूरी तरह भयभीत हो चुकी है यही कारण है कि विपक्ष के लोग इस योजना के प्रति लगातार भ्रम फैला रहे है। हेंमत सरकार चुनाव नजदीक देखकर मईया सम्मान योजना की शुरूआत की है। 

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार महिलाएं के प्रति अगर इतना ही ईमानदार थे, तो पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में आखिर इस तरह की योजना शुरू करने के लिए उन्हें कौन रोका था। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। विधानसभा चुनाव में पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएगी, वह पूरी ईमानदारी के साथ यहां से एक लाख से अधिक वोट से जीत दिलाएंगे। 

पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में रवि वर्मा, राहुल चंद्रवंशी, प्रशांत चंद्रवंशी, सूरज चंद्रवंशी, मंतोष चंद्रवंशी, अरूण चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, रंजन चंद्रवंशी, कपिल ठाकुर, गुड्डु चंद्रवंशी, बिट्टू केशरी, राजा रंगसाज सहित दो दर्जन से अधिक युवाओं का नाम शामिल है।

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।

मांग नही पूरा होने पर अनिश्चित कालीन धरना का चेतावनी गढ़वा

अभय तिवारी।

गढ़वा:- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई के द्वारा गढ़वा पुराना समाहरणालय स्थित कार्यालय भवन के पास बैठकर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। वही धरना में बैठे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ गढ़वा जिला इकाई कर्मी सह सहयोगी अमला प्रतिमा तिर्की ने कहां की हमलोग के द्वारा वर्षो से जो हमारी मांग है ।

वह पूरा नही किया गया इसलिए हमलोग बाध्य होकर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से गढ़वा जिला स्थित पुराना समाहनालय के पास कार्यलय भवन के समीप धरना दिया गया है ।वही हमारी जो मांग है ।उसमे तीन मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया है।

जिसमे 50% वेतन वृद्धि करते हुए मंहगाई के तर्ज पर सीपीआई लागू किया जाए,पेंशन ईपीएफ एवं मेडिकल भत्ता का लाभ दिया जाए,10 साल से सेवार्थ कर्मियों का सीधा समायोजन सरकार द्वारा किया जाए,नही तो हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ,वही अमला प्रतिमा तिर्की ने कहां की 7 एवं 8 तारीख को राज्य स्तरीय धरना मुख्यमंत्री आवास के समीप दिया जाएगा जिसमे राज्य स्तर के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कर्मी संघ के कर्मी उपस्थित रहेंगे।इस एक दिवसीय धरना में अनुपा,पुष्पा,रंजू भारती,कंचन,सुधा,अनिमा,रितेश, विनय,अभिनाश,शरीफ,जय,विजय,सुनीता,ललिता सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।

गढ़वा में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने दिया एक दिवसीय धरना

दी चेताबनी, अगर मांग अविलंब पूरा नही किया गया तो अनिश्चित कालीन धरना के लिए होंगे बाध्य 

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिला में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने अपने कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.

वही अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए यह एक दिवसीय धरना का आयोजन गढ़वा जिला स्थित पुराना समाहरणालय कार्यलय के समक्ष किया गया. धरनार्थी लंबित तीन मांगों को लेकर 

सरकार द्वारा विचार नहीं करने संदर्भ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कर सरकार से अपनी मांग को पूरा करने का अपील किया.

झारखण्ड के सभी शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने यह धरना पूरे झारखण्ड के हर जिले में अपने-अपने कार्यालय के समीप देकर अपना विरोध जताया.

उन्होंने चेताबनी दी की अगर इनकी मांगो को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो सात तारीख और आठ तारीख को राज्य स्तर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री आवास के समीप सभी लोग दो दिवसीय धरना देंगे।अगर वहां भी इनकी मांगो को अनदेखी किया गया तो झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगा ।

वही कार्यक्रम में बीपीओ पूनम श्री ने कहां की इनकी मांगो को सरकार द्वारा कार्यकारिणी समिति में सरकार द्वारा इनकी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।वही इनकी मांगो को लंबित रखा गया।जिसको लेकर आज गढ़वा कार्यलय के समीप एक दिवसीय धरना का प्रर्दशन किया गया है ।वही इसके बावजूद भी 7/8 तारीख मुख्यमंत्री आवास के सामने दो दिवसीय धरना दिया जाएगा ।

अगर इनके मांगो को सरकार नही मानती है तो बाध्य होकर झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा ।वही पूनम श्री ने कहां की हमारी मांग तीन है ।जिसमे वेतन वृद्धि सीपीआई के आधार पर महंगाई भत्ता,समूह और चिकित्सा बीमा,सेवा नियमिती करण,यही तीन मांग है ।

जिसे लेकर आज एक दिवसीय धरना दिया गया है ,वही एकदिवसीय धरना में अभिमन्यु तिवारी, शैलेंद्र पांडेय,राकेश कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह,प्रभाकर सिन्हा,विभा रानी, धनंजय प्रसाद गुप्ता,सुनीता कुजूर,माणिक चंद गुप्ता,अभय कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।

परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन का आयोजन

 वीनर्स को डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने किया सम्मानित

अभय तिवारी।

गढ़वा:- गढ़वा जिला में संचालित परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका के द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन मे वीनर्स को डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने पुरस्कार देकर और मौजूद सभी को गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट कम्पीटिशन मे वीनर्स में भाग लेने वाले को किया सम्मानित ।

यह कार्यक्रम विगत 5 सितम्बर को आयोजित गोल्डेन ऑवर रिल्स कम्पीटिशन का रिजल्ट को गढवा के 3 विजेताओं में प्रथम पुरस्कार मिसेज पूनम मिश्रा को 10,000 रूपये, दुसरा पुरस्कार मिथिलेश कुमार मेहता को 5000 रूपये, और तीसरा पुरस्कार बृजेश कुमार जितेन्द्र, को 3000 रूपये देकर सम्मानित किया गया ।

वही सीपाका की ओर से मुफ्त हेल्थ कैम्प और स्कुल कालेजों मे फर्स्ट एड जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ गढवा मे पहली बार रिल्स के माध्यम से गढवा के जनता को स्वास्थ्य के प्रति लोगो को लेकर जागरूक किया गया । 

वही हेल्थ संबंधी जानकारी के लिए सीपाका अडिग इयर टू लाइफ के माध्यम से लोगो को हमेशा जानकारी देते रहता है ।वही डॉक्टर कुमार निशांत सिंह ने बताया की परमेश्वरी मेडिकल सेन्टर और सीपाका के द्वारा गोल्डेन ऑवर रिल्स कान्टेस्ट का आयोजन लगातार होते रहता है और इसकी पूर्ण जानकारी देते हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।

एक बुजुर्ग महिला को भाजपा युवा नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा ने ब्लड देकर बचाई जान।


अभय तिवारी।

गढ़वा :- गढ़वा ब्लड बैंक सहित पलामू के भी ब्लड बैंक में ब्लड नही रहने के कारण गढ़वा के भाजपा सह युवा नेता सुरेंद्र विश्वकर्मा ने विश्रामपुर क्षेत्र के रतनाग गांव की बुजुर्ग महिला कमला कुंवर उम्र 66 वर्ष को गढ़वा ब्लड बैंक में O पॉजिटिव ब्लड देकर कमला कुंवर की जान बचाई ।

वही सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की हमारा कार्य क्षेत्र विश्रामपुर में ही है और बुजुर्ग महिला की तबियत काफी खराब होने सूचना मिला और ब्लड की आवश्यकता की जरूरत डॉक्टर के द्वारा बताया ।जिसे लेकर गढ़वा पलामू के ब्लड बैंक में ब्लड नही होने के कारण उक्त बुजुर्ग महिला की सूचना आया और अपने सहयोगियों के साथ गढ़वा सदर अस्पताल में पहुंचकर उक्त जरूरत महिला के लिए ब्लड देने का काम किया ।जिससे महिला की स्वास्थ्य ठीक हो जाए। वही सुरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की यह मेरा पहला ब्लड का डोनेशन कार्य नहीं है ।

इससे पहले भी 11 बार जरूरत मंद लोगो को ब्लड देकर जान बचाने का काम किया है ।वही लोगो से भी आग्रह किया की जरूरत मंद लोगो के बीच में ब्लड डोनेट भी करना भी एक सौभाग्य की बात है ।इसलिए आम लोगो से मेरा यही अपील है की लोगो को ब्लड डोनेट करना चाहिए जिससे अगले का भी जीवन बच सके और ब्लड देने वाले के लिए भी स्वाथ्य एकदम ठीक रहता है ।

यह ब्लड डोनेट का 12 वा बार है। और आगे भी इस तरह के जरूरत मंद लोगो के ब्लड डोनेट करने कार्य जारी रहेगा।जिससे लोगो का जीवन बचाया जा सके। वही इस मौके पर गढ़वा ब्लड बैंक में मुख्य रूप से ब्लड देने वाले भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी सुरेंद्र विश्वकर्मा,शुभम केशरी,बाबू लोहार, लव विश्वकर्मा,सहित गढ़वा ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे ।

भाजपा की सरकार बनते ही अयूब मंसूरी हत्याकांड का कराऊंगा सीबीआई जांच : पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी

अभय तिवारी

गढ़वा :- गढ़वा मुख्यालय स्थित गढ़वा शहर क्षेत्र के ऊंचरी और डंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों से एक सौ से अधिक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। मस्जिद टोला ऊंचरी में आयोजित मिलन समारोह में 50 से अधिक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। 

वहीं डंडा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 50 से अधिक लोगों ने भी झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को सबसे अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ही बढ़चढ़ कर समर्थन किया था। लेकिन मंत्री के कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही छले गए है। मंत्री के कार्यप्रणाली से समाज के सभी वर्ग पूरी तरह से असंतुष्ट हो चुका है। लोग अब आदर्श आचार संहिता का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का है। 

भाजपा की सरकार बनते ही चिनियां निवासी समाजसेवी नेता और प्रखर वक्ता अयूब मंसूरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराऊंगा।वही पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि आखिर अयूब मंसूरी का क्या कसूर था, जिसकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उसकी सीबीआई या उच्चस्तरीय जांच की मांग मंत्री से किए, तो मांग करने करने वालों पर मंत्री भड़क गए।

 पूर्व विधायक ने कहा कि समाज के सभी वर्ग चाहते है कि अयूब हत्याकांड के दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। लेकिन इस मामलें को ठंडे बस्ता में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने सभी वर्गो को ठगने का काम किया है। मंत्री और झामुमो के लोग चुनाव से पहले पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी और रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता का वायदा किया था। इसी तरह महिलाओं को प्रत्येक माह दो-दो हजार रूपए चूल्हा खर्च का देने का वायदा किया था। लेकिन मंत्री ने अपना एक भी वायदा पूरा नही किया। 

उन्होंने कहा कि अब मंत्री फिर से महिलाओं को ठगने के लिए अपने कार्यकाल के अंतिम दो माह में मईया सम्मान योजना के तहत एक-एक हजार रूपए देने का वायदा कर रहे है। उन्होंने कहा कि मंत्री के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत का एक भी काम नही हो रहा है। पिछले पांच वर्ष में बालू सहित अन्य सेक्टरों में हुए भ्रष्टाचार की काली कमाई के पैसा के बल पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे है। लेकिन क्षेत्र की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। जनता अब झांसे में नही आने वाली है।

 पार्टी में शामिल होने वालों में जियाउद्दीन खान, जियाउद्दीन अंसारी, असरूद्दीन खान, मुख्तार अंसारी, गोलू कुमार, ब्रजेश चौधरी, नीतेश चौधरी, अशफीर् चौधरी, रामचंद्र चौधरी, नंदलाल चौधरी, अशोक चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, ललन चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, विशाल कुमार चौधरी, दुखन चौधरी, बली चौधरी, पुरूषोत्तम चौधरी सहित अन्य का नाम शामिल है।

 मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मुखिया विनोद चंद्रवंशी, चंद्रवंशी सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह, डंडा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन चौधरी, मनउवर खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंत्री और उनके गुर्गों के आतंक से परेशान हो चुके हैं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोग : सतेंद्रनाथ तिवारी।


अभय तिवारी।

गढ़वा:- गढ़वा मुख्यालय स्थित देर शाम भाजपा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सतेंद्रनाथ तिवारी के आवास पर डंडा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से झामुमो छोड़कर एक सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया। 

सभी को पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने भाजपा पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के लोग मंत्री और उनके गुर्गों के आतंक से परेशान हो चुके हैं। क्षेत्र में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। 

बिना रिश्वत का कोई भी काम नहीं हो रहा है। मंत्री को आम आवाम से कोई मतलब नहीं रह गया है। पिछले पांच साल से क्षेत्र की जनता बालू नहीं मिलने से अपना निजी मकान और अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। 

विकास के नाम पर मंत्री झूठ का ढिंढोरा पीट रहे है। वही पूर्व विधायक ने कहा कि विकास के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। मंत्री के कारनामें से तंग आकर लोग भारी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे है। 

आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता झामुमो और मंत्री को सबक सिखाने के लिए इंतजार कर रही है। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि मंत्री क्षेत्र में विकास के नाम पर झूठा प्रचार कर रहे है। 

पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी के कार्यकाल में किए गए काम और केंद्र सरकार की योजनाओं को मंत्री अपना बता रहे है। जनता इस बार बाहरी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में बबलू चौधरी, ब्रिकेश्वर चौधरी, रवि कुमार चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, संजय कुमार चौधरी, बबलू साव,  अशोक कुमार चौधरी, राजेश चौधरी, सनोज साव, मनोज चौधरी, नरेश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधेश्वर चौधरी, सुदीप चौधरी, संदीप चौधरी, रामकुमार चौधरी, श्याम कुमार पासवान सहित एक सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल हैं। 

मौके पर भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, चंद्रवंशी सेना के राष्टीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी, विनोद तिवारी, विवेकानंद तिवारी, सिकेंद्र चौधरी, गोवावल मंडल अध्यक्ष परीक्षित तिवारी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विकास तिवारी,लक्ष्मी पाण्डेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

आदिवासी सम्मेलन में सत्तेंद्रनाथ तिवारी की हुंकार कहां चुनाव हारा था । गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के बनूआ गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सतेन्द्रनाथ तिवारी ने भरी हुंकार कहां की गढ़वा से चुनाव हारा था आदिवासियों और गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था,तभी तो एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए। 

250 आदिवासी परिवार की लूटी गई जमीन को उन्हें वापस दीलाया। उक्त बातें पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने आदिवासी सम्मेलन में कह ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी बनुआ में आयोजित आदिवासी सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि थे । 

सभा को संबोधित करते हुए गढ़वा विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह पर भी जमकर हमला बोला । तिवारी ने कहां की जो लोग गरीब आदिवासी का जमीन पर खड़े होकर होकर दबंगो द्वारा जोत कोड करवाते थे।उन्हें यहां के विधायक सह मंत्री और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के इशारे पर जमीन आदिवासियों का जमीन को लुटवा रहे थे ।

आज वो निरास है ।आज जब उनका जमीन दबंगों से मुक्त करवाया तो वही आदिवासी के चेहरे पर चेहरों पर खुशी झलक रही है। क्योंकि उनकी जो जमीन लूट ली गई थी। उसे वापस दिलाने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय विधायक व मंत्री से भी फरियाद की गई थी। लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई तब वो सत्येंद्र नाथ तिवारी के पास पहुँचे और सारी बाते बताई और उधर सत्येंद्र नाथ तिवारी उन्हें नेताओं वाला आश्वासन ना देते हुए। बल्कि सीधे गांव में पहुँचे और लोगों से पूरी जानकारी लेते हुए। कहा कि मैं आपकी इस लड़ाई को लड़ूंगा और यहां के आदिवासियों की जमीन का लड़ाई को शुरू की और आज आदिवासी परिवारों को उनकी जमीन वापस दिलाई। वही तिवारी ने कहां की सामंतवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और लड़ते भी रहेंगे ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी ने मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से तीन लाख साठ हजार करोड़ की हिसाब भी मांगा है जो केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए हर घर जलनल योजना से पानी पहुंचाना था जिसके लिए केंद्र ने पैसा दिया था ।

लेकिन आज तक एक भी जल नल से सुध पानी गांव तक नही पहुंची और झारखण्ड इस योजना में काफी पीछे चला गया । वही तिवारी ने कहां की इसका हिसाब अगर मंत्री नही दे सकते है तो बनुआ के पहाड़ पर चढ़ कर पचास बार माफी मांगे ।वही आदिवासी की लड़ाई हमने लड़ा और उनका जमीन को वापस दिलाया। इस खुशी में ही आज उन सभी आदिवासियों द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था। जहां पूर्व विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर जनता को भ्रमित करने का लगाया आरोप

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर प्रहार करते कहा कि झामुमो सरकार झारखंड के इतिहास में सबसे झूठी सरकार कहा है। जिस तरह से झामुमो ने 2019 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था, वे सारे वादे फेल हो गए। फिर से 2024 के विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर झामुमो के लोग जनता को तरह तरह से भ्रमित करने में लगे हुए हैं। 

गढ़वा की जनता पांच साल से झामुमो मंत्री विधायक को झेल रही थी। अब गढ़वा की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि झामुमो का सरकार बनते ही युवाओं को पांच लाख रोजगार एवं पांच से सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगने के बाद महिलाओं को ठगने के लिए मंईया योजना का झूठा ढिंढोरा पिटा जा रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर जनता को परेशान किया गया। 

जनता से आवेदन लेकर फेंकने का काम किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आम जनता को कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों में कार्यरत अनुबंधकर्मीयो का समान काम का समान वेतनमान देने का वादा था एवं स्थाई करने का वादा पूरी तरह से फेल साबित हुआ। पांच साल पूरा होने जा रहा है, कोई वादा पूरा नही हुआ। उन्होंने कहा कि गढ़़वा में सड़क की हालत बद से बत्तर स्थिति में पहुंच गया है। 

गढ़वा में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। कहीं कहीं मिट्टी भर दिया गया है, आम जनता त्राहिमाम कर रही है। विकास का कोई काम नहीं हुआ है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। गढ़वा का सदर अस्पताल में डाक्टर से लेकर दवा तक में भारी कमी है। अस्पताल परिसर में कूड़ा कचरा पानी जमा होने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री विधायक अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं। जनता के परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। पिछले पांच साल में गढ़वा सहित पूरे झारखंड का विकास ठप हो चुका है।