राजेश गोस्वामी के समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

बड़ागांव अयोध्या।विसौली गांव निवासी राजेश गोस्वामी को गोस्वामी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर विसौली में राम संजीवन गोस्वामी की दुकान पर राजेश गोस्वामी के आगम पर भव्य स्वागत हुआ ।

इस दौरान प्रमुख रूप से नन्द किशोर गोस्वामी, रघुनाथ गोस्वामी, राम संजीवन गोस्वामी के अगुवाई में स्वागत किया गया । इस मौके पर स्वामी विवेकानंद विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र गोस्वामी डी एल गोस्वामी देवराज गोस्वामी पत्रकार, सुरेश गोस्वामी, संजय गोस्वामी,महेश गोस्वामी,राम तीरथ गोस्वामी राम नायक गोस्वामी केशव राम गोस्वामी, अशोक गोस्वामी करिया,जितेश गोस्वामी ,शिव कैलाश गोस्वामी,शेष गोस्वामी बजरंग गोस्वामी,राम चरण गोस्वामी,राजदेव गोस्वामी ,राम तीरथ गोस्वामी फौजी,दीन दयाल गोस्वामी राम दयाल गोस्वामी, नरेंद्र गोस्वामी ,देवराज गोस्वामी पुरवा,साहब बक्स गोस्वामी सुबेदार गोस्वामी राकेश गोस्वामी देवनारायण गोस्वामी रमेश गोस्वामी राम जीत गोस्वामी राम जन्म गोस्वामी,राम नाथ गोस्वामी सहित सैकड़ों सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

हरियाणा की जीत पर अयोध्या में भाजपाइयों ने मनाई खुशी

अयोध्या।हरियाणा की जीत पर अयोध्या के भाजपाइयों ने खुशी मनाई । इस अवसर पर भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी।

इस अवसर पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हरियाणा में जिस तरह के परिणाम आए हैं जिस तरह से विरोधी दल के लोगों ने वातावरण बना रखा था कि हरियाणा में भाजपा हारेगी, नीतियों व भाजपा नेतृत्व की यह सफलता है, हरियाणा की जनता का बहुत आभार और धन्यवाद, सारी विसंगतियो से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को मजबूत करने के लिए देश को मजबूत करने के लिए विकसित हरियाणा और विकसित भारत बनाने के लिए सहयोग किया है उनका जितना स्वागत किया जाय उतना ही कम है ।

जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हरियाणा की जीत पूरे राष्ट्र की जीत है, मोदी जी के विकास के विजन की जीत है, कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति की पराजय है, जिस तरह से कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा देकर इस देश को कमजोर करने का काम किया है, इस देश की जनता ने मोदी जी के उस विश्वास पर मोहर लगाया है, यह देश विकास के रास्ते दुनिया का नेतृत्व करने वाला है, हरियाणा की जीत ने भाजपा का कार्यकर्ताओ में उत्साह पैदा किया है, आने वाले दिनों में जब महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव होंगे वहां भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से आएगी,आने वाले दिनों में 2027 में जब यूपी में चुनाव होगा तो यहां भी हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे ।

सडक सुरक्षा पखवाडा के तहत 1286 वाहनो का हुआ चालान

अयोध्या।मंगलवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के 7वें दिन परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बिना हेल्मेट, मोबाइल फोन, राॅग साइड ड्राइविंग एवं अनाधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया।

पखवाड़े के तहत 6 व 7वें दिवस हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रति प्रभावी कार्यवाही एवं आमजनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये थे। अभियान के अन्र्तन हेल्मेट 368, बिना इन्श्योरेंश के 67, धारा-184 के 163, नो पार्किंग के 274, अन्य धाराओं के 09, तीन सवारी के 123, यातायात उल्लघंन के 105, मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने के 17, वायु प्रदूषण का 01, बिना नम्बर प्लेट 34, सेफ्टीबेल्ट के 31, फिटनेस के 22, परमिट का 01 बिना लाइसेंस के 69, 22, ध्वनि प्रदूषण के 02 समेत कुल 1286 वाहनों का चालान किया गया।

एआरटीओ (प्रवर्तन) प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यातायता नियमों का पालन कर जान के साथ जुर्माने को भी बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों केा टालने मे सहायक है। टीआई अजय कुमार ने बताया कि देश में गलत साइड पर वाहन चलाने पर 3 महीने तक की कैद या राॅग साइड ड्राइविंग के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। इस धारा के तहत कम से कम 10 साल की जेल की सजा का प्रावधान है।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि शहर परियोजना के ऑगनबाड़ी केन्द्रो पर अनुपूरक पुष्टाहार वितरण दिनांक 09.10.2024 को होगा। सभी सम्बन्धित को अवगत कराया है कि बाल विकास परियोजना शहर, जनपद अयोध्या के अन्तर्गत विभिन्न वार्डों में संचालित सभी 87 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माह जुलाई, 2024 से माह सितम्बर, 2024 तक के कुल 03 माह के राशन (पुष्टाहार) का वितरण दिनांक 09.10.2024 को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकृत लाभार्थी समूह में प्रातः 9ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक (सम्पूर्ण वितरण पूर्ण होने तक) वितरित होगा।

इन 87 आंगनबाडी केन्द्रों पर 06 माह से 03 वर्ष की लाभार्थी श्रेणी में 5360 बच्चें, 03 वर्ष से 06 वर्ष की लाभार्थी श्रेणी में 2458 बच्चें, गर्भवतीध्धात्री माताओं की श्रेणी में 1487 लाभार्थी पंजीकृत है, अर्थात् 9360 लाभार्थियों में उक्त खाद्यान्न बॉटा जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न प्रतिमाह बॉटा जाता है, परन्तु शहरी क्षेत्रों में इसकी आपूर्ति एवं वितरण त्रैमासिक होती है, जिसे प्रतिमाह किये जाने की कार्यवाही शासन द्वारा की जा रही है।

यह खाद्यान्न माह जुलाई, 2024 से सितम्बर, 2024 का है, जिसे 07 बाल विकास परियोजना अधिकारी व 07 मुख्यसेविका की निगरानी में तथा बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर, श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय की निगरानी में वितरित कराया जायेगा। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी व मुख्य सेविकाओं का कार्यक्षेत्र विभाजित कर अपनी निगरानी में खाद्यान्न वितरण कराने व सांय 04ः00 बजे तक जिला कार्यक्रम कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया है। यह व्यवस्था शासन की पारदर्शिता, सभी पात्र लाभार्थियों को योजना से आच्छादित करने तथा हर पात्र लाभार्थी तक विभाग की पहुँच बनाने के उद्देश्य से की गई है। हर कार्यकत्री को निर्देशित किया गया है कि खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ अपने क्षेत्र के सभासद के कर कमलों से करावें तथा वितरण का साक्ष्य रक्षित करें, किसी भी समस्या के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, शहर, श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय के मोबाईल न0 7080251422 सार्वजनिक कर समाधान हेतु उन्हें निर्देशित भी किया गया है । इस बात की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अयोध्या ने दी है ।

अयोध्या में पीडीए साइकिल यात्रा का होगा भव्य स्वागत

अयोध्या ।पी डी ए साइकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी महानगर अयोध्या क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत किया जायेगा । आजमगढ़ से निकली पीडीए साइकिल यात्रा का समाजवादी पार्टी महानगर में प्रवेश होते ही जगह-जगह स्वागत किया जाएगा ।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर स्वागत के लिए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व महासचिव हामिद जाफर मीसम ने महानगर के फ्रंटल संगठनों महानगर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए विभिन्न विभिन्न जगहों पर स्वागत की रूपरेखा तैयार की ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि साइकिल यात्रा का दर्शन नगर में एससी एसटी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सिकंदर चौधरी, मुलायम यूथ महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव, रत्नेश जायसवाल अचारी सगरा में सपा विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, रोहित कोरी, अंकित यादव, प्रधान जगन्नाथ यादव, प्रधान अंसार अहमद रायबरेली रोड ओवर ब्रिज के नीचे यूजनसभा महानगर अध्यक्ष राशिद सलीम, बाबा बहिनी महानगर अध्यक्ष शिव शंकर शिवा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खान प्रदेश महासचिव मिर्जा सनी पी डी ए साइकिल यात्रा का स्वागत करेंगे इस मौके पर महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम जिला सचिव अंसार अहमद, नूर बाबू, पार्षद राम अजोर यादव इश्तियाक खान आदि लोग मौजूद रहे ।

फेरी करने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ ग्रामीणों ने दी पुलिस को तहरीर

मिल्कीपुर अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित विभिन्न गांव में फेरी लगाकर गुब्बारे बच्चों के खिलौने और नील बेचने वाले संदिग्ध लोगों के कारनामों से आजिज ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है ग्रामीणों ने अनधिकृत रूप से क्षेत्र में रहकर रैखिक करते हुए बड़ी-बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले ऐसे लोगों को तत्काल उन्हें क्षेत्र से भगाए जाने की मांग की है।

बताते चले कि कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित कस्बा कुमारगंज, बड़ी नहर, रमेश नगर, नेवाज का पुरवा, सिधौना बरईपारा सहित अन्य चौराहों तथा बाजारों में औरैया इटावा कानपुर मैनपुरी फिरोजाबाद सहित पश्चिम के अन्य कई जिलों के सैकड़ो लोग विगत कई माह से निवासत हैं। जो साइकिल और बाइक से गांव-गांव फेरी लगाते हैं। उक्त लोग गुब्बारे, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री सहित नील और रंग बेचने का काम करते हैं। क्षेत्र में जन चर्चा है कि उक्त लोग 10:00 बजे के बाद गांव में फेरी पर जाते हैं और जब घर के पुरुष लोग बाहर होते हैं, तब वह घरों की रेकी करते हैं।

रेकी करने के बाद वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए क्षेत्र के कई गांव से महिलाओं को अपह्रत करने सहित छेड़खानी करते रहते हैं। बीते रविवार की देर रात तेन्धा गांव के पास स्थित कई मकानों में निवासरत उक्त बाहरी लोगों द्वारा शराब के नशे में ट्रक ड्राइवर को पीटा गया स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंच जाने के बाद शांत हो सका था। सोमवार को क्षेत्रवासी दर्जनों ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर शिकायती प्रार्थना पत्र कुमारगंज पुलिस को सौंप कर थाना क्षेत्र के चौराहों बाजारों तथा आसपास के गांव में रह रहे ऐसे अनादिकृत लोगों को तत्काल भगाए जाने की मांग की है। क्षेत्रीय उपनिरीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों को कतई थाना क्षेत्र में रहने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने अपने मातहत सिपाहियों को अपने-अपने बीट में ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए जिन भवन स्वामियों के मकान में रहते हैं, उन्हें भी तलब किए जाने के आदेश दिए हैं।

नशीले पदार्थ की तस्करी कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का नशेडियो के प्रति कार्यवाही करने के लिए चलाए गये अभियान के तहत इंस्पेक्टर पंकज सिंह के मार्ग निर्देशन मे 100 मार्फीन के साथ युवक को पकडा।एन डी पीएस के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा। इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र बुधौलिया मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति की होने की सूचना मिली।

सूचना पर पहुचे उपनिरीक्षक हरेकृष्णा तथा मातहतो की गहन पूछताछ मे लखौरी निवासी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ यातू पुत्र महेश प्रताप के रुप मे पहचान तथा नशीले पदार्थ बेचने की पुष्टि हुई।जामा तलाशी मे लगभग 100 मार्फिन मिलने पर आरोपित को उक्त धाराओ मे जेल भेजा गया है।

प्राथमिकता से किया जाएगा शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण - गुलाब देवी

अयोध्या। मिल्कीपुर विधान सभा के दरबारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुवामऊ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिक्षक सम्मेलन की मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी व विशिष्ट अतिथि शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चन्द्र शर्मा व विधान परिषद सदस्य इं अवनीश सिंह पटेल रहे। मॉ सरस्वती की चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूवात की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर देश गौरवान्वित हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की विकास योजना से बिना भेदभाव सभी पात्रों को लाभान्वित किया गया है। प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार तथा अपराध पर जीरो टारलेंस नीति पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि तदर्थ शिक्षकों, शिक्षामित्र, अनुदेशकों के हितों के लिए सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा। हर प्रकार से उनके हितों की रक्षा की जाएगी।

श्री चन्द्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश में नई आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने से लेकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार किए है। विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह पटेल ने कहा सरकार राष्ट हित सर्वोपरि के सिद्धान्त पर कार्य कर रही हैं। अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए सरकारों की योजनाओं तथा उनके सफल क्रियान्वयन से जनता में उत्साह का माहौल है।

सम्मेलन के उपरान्त सर्किट हाउस हाउस पहुंचने पर पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल व मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों ने माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंनें जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी ली। तथा सदस्यता रिर्पोट पर प्रसन्नता व्यक्त किया। इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षक में मौजूद रहे। सम्मेलन में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभय सिंह, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक डॉ ओपी सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह, तदर्थ शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील शुक्ला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा और कांग्रेस ने जनता को लूटने का काम किया - सूर्य प्रताप शाही

अमानीगंज अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के संत भीखा दास तपोस्थली पर कृषि विभाग की तरफ से एक दिवसीय मिलेट्स मेला सहप्रदर्शनी संगोष्ठी एवं किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा विशिष्ट अतिथि कामेश्वर सिंह ने 150 किसानों को सरसों लही कट के साथ 200 किसानों को उन्नतशील प्रजाति का सब्जी किट वितरित किया,इसी के साथ ही स्वयं सहायता समूह की 9 महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गई।जनता को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में निरन्तर कार्य कर रहे हैं।

मोदी जी ने इस बार महाराष्ट्र से देश के किसानों को सम्मान निधि जारी की है जो किसानों के सीधे बैंक खातों में गई।उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा की इन लोगों ने गांव की भोली-भाली जनता को लूटने का काम किया है।उन्होंने कहा कि जो भी किसान सोलर पम्प लगवाना चाहते हैं वे लोग आवेदन कर सकते हैं,किसानों को अनुदान के साथ कृषि यंत्र मिलेंगे।लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने खटाखट खटाखट 8500 रुपए देने की बात की लेकिन चुनाव बाद वे भूल गये,सपा सरकार में भाई और भतिजे का कर्ज माफ किया गया लेकिन भाजपा सरकार में लाखों किसानों का कर्जा माफ किया है।

राहुल गांधी कहते हैं आलू फैक्ट्री से निकलती है जलेबी भी फैक्ट्री से निकाल रहे हैं।प्रदेश भर के किसानों को सरकार द्वारा दलहन और तिलहन का बीज निशुल्क दिया जा रहा है।मोदी योगी जी चाहते हैं हमारा किसान सम्पन्न हो मिल्कीपुर की खुशहाली व सम्पन्नता के लिए मिल्कीपुर में कमल खिलना जरूरी है।विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए विवेक पांडेय एवं वंदना वर्मा ने लोकगीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर किया।इस मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बल्ले,क्षेत्रिय महामंत्री हरीश श्रीवास्तव,महामंत्री मोहित मिश्रा,अंगद सिंह ओम प्रकाश तिवारी,दरोगा तिवारी,पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा,शांति पासी,चंद्रभान पासवान,चंद्रकेश रावत,नेहा सिंह आनंद पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ बबलू सहित भारी संख्या में किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, जनपद स्तरीय एम0डी0एम0 टास्क फोर्स, निपुण भारत टास्क फोर्स, आॅपरेशन कायाकल्प की बैठक का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के नेतृत्व में बैठक की गयी।

जिसमें परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने, विद्यालयों में टाईली करण, विद्युतीकरण एवं दिव्यांग शौचालय जल्द पूर्ण किये जाने, छात्र-छात्राओं के गुणवत्ता में सुधार हेतु मासिक निपुण एसेसमेन्ट किये जाने, शिक्षण सामग्री का उपयोग किये जाने हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये एवं जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी को मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों का निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी समस्त नगर निकाय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक एवं समस्त एस०आर०जी० की उपस्थिति में किया गया।