झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची: स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाई जान

अमानीगंज अयोध्या। अयोध्या के अमानीगंज ब्लॉक मुख्यालय में सोमवार सुबह कुछ लोगों को झाड़ियों से एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। स्थानीय निवासी प्रेम कुमार यादव ने तत्परता दिखाते हुए झाड़ियों से नवजात बच्ची को बाहर निकाला। तुरंत खण्डासा पुलिस को सूचित किया। पुलिस और चिकित्सा टीम की तत्परता से बची बच्ची की जान खण्डासा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को कब्जे में लिया।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खण्डासा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची स्वस्थ है। इसके बाद चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को जिला चिकित्सालय अयोध्या रेफर किया। जहां उसे विशेष देखभाल में रखा जाएगा। बच्ची का वजन 2 किलो, डॉक्टरों की निगरानी में रहेगी चाइल्ड केयर सुपरवाइजर घनश्याम ने बताया कि नवजात बच्ची का वजन 2 किलो है और उसकी हालत स्थिर है। बच्ची को फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बाल कल्याण समिति के निदेर्शानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। झाड़ियों में मिली बच्ची, लोगों की भीड़ जुटी घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए थे।

प्रेम कुमार यादव ने सूझबूझ से बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया। चौकी प्रभारी प्रशांत शर्मा और उनकी टीम ने तुरंत नवजात को अस्पताल पहुंचाया। चाइल्ड केयर टीम के सदस्यों घनश्याम और प्रीति ने भी मौके पर पहुंचकर बच्ची की देखरेख की। बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने कहा है कि बच्ची के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे आवश्यक कानूनी और सामाजिक प्रक्रियाओं के तहत उचित देखरेख में दिया जाएगा।

मिल्कीपुर में कांग्रेस पार्टी का विशाल सम्मेलन 7 को

अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की मिल्कीपुर विधानसभा में 16 अक्टूबर को प्रस्तावित "संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन "की तैयारी की समीक्षा बैठक करने राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल कल दिनांक 7 अक्टूबर को फैजाबाद आ रहे हैं।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि श्री सत्यनारायण पटेल 7 अक्टूबर को सायं कल 4.00 बजे कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं जिला तथा महानगर कांग्रेस के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे।

परिवहन विभाग का चला चाबुक: 36 वाहनों पर हुई कार्रवाई



अयोध्या। रविवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़े के पांचवें दिन, परिवहन विभाग ने अयोध्या में एक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत ओवरलोडिंग, गलत या बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट वाले वाहनों, बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे वाहनों, और सड़क के किनारे अवैध खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।




अभियान के दौरान 28 ओवरलोड वाहनों, सड़क के किनारे खड़े 5 वाहनों और बिना रिफ्लेक्टर टेप वाले 3 वाहनों समेत कुल 36 वाहनों का चालान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रवीण कुमार सिंह ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि ओवरलोडिंग से ईंधन की खपत में वृद्धि होती है, टायरों के घिसने की संभावना बढ़ जाती है, और स्टीयरिंग को नियंत्रित करना कठिन हो जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ओवरलोडिंग के कारण ब्रेक लगाने में अधिक समय लगता है और इंजन का तापमान भी बढ़ता है, जिससे इंजन जल्दी खराब हो सकता है।




उन्होंने आगे कहा कि ओवरलोडिंग के कारण सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है, विशेषकर खराब मौसम, जैसे बरसात, धुंध, या कोहरे के दौरान। इसलिये, सड़क पर चलने के दौरान दृश्यता बढ़ाने के लिए रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का उपयोग करना एक प्रमुख उपाय है, जिससे वाहनों को दूर से देखा जा सके।साथ ही, प्रवीण कुमार सिंह ने वाहन चालकों को सलाह दी कि वे हमेशा अपनी लेन में ही चलें और मार्ग पर लगे यातायात चिन्हों के अनुसार वाहन चलाएं।




पीटीओ राजेश कुमार ने रात में वाहन संचालन के समय हेडलाइट्स के हाई बीम और लो बीम के उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाई बीम अधिक रोशनी प्रदान करता है, जबकि लो बीम कार के आसपास की रोशनी के लिए होता है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि कोई वाहन सामने से आ रहा है, तो लो बीम पर गाड़ी चलाना आवश्यक है, ताकि सामने से आने वाले वाहन के ड्राइवर की दृष्टि प्रभावित न हो और दुर्घटना की संभावना कम हो सके।

श्रीराम के जैसा भ्रातृत्व प्रेम यदि हमारे जीवन में आ जाए तो मनुष्य प्रसन्नता पूर्वक रह सकते हैं: डॉ. स्वामी राघवाचार्य

अयोध्या। तीन कलश तिवारी के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस कथाव्यास जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी राघवाचार्य महाराज ने कहा कि परीक्षित सुखदेव जी से कहते हैं। प्रभु कोई ऐसी कथा श्रवण कराएं, जिससे मेरा मन और भी स्थिर हो जाए। सुखदेव महाराज पशु रूप में गज और ग्राह की कथा का श्रवण कराते हैं। गज के विपत्ति में पड़ जाने पर जब संसार का सभी साथ छूट गया। तो गज ने एक कमल पुष्प अपनी सूंड़ में लेकर प्रभु नारायण को स्मरण किया।

भगवान बैकुंठ से दौड़कर आते हैं एवं कालरुपी ग्रह का संहार करते हैं। जीव किसी भी योनि में रहे। यदि परमात्मा के प्रति उसकी अनन्य भक्ति हो जाए। तो प्रभु अपने बैकुंठ को छोड़कर जीव की रक्षा के लिए दौड़ते हुए आते हैं। वामन अवतार की कथा श्रवण कराते हुए महाराज श्री ने कहा राजा बलि ने तो केवल लौकिक संपत्ति का दान प्रभु के लिए किया। लेकिन अकारण निधि करुणा वरनालय भगवान श्रीमन्नारायण प्रभु ने अपने को ही राजा बलि के द्वारपाल के रूप में समर्पित कर दिया। भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते हुए महाराज श्री ने कहा कि मनुष्य को मानवता की शिक्षा देने के लिए प्रभु मानव रूप में इस धरा पर आते हैं भगवान श्रीराम के जैसा भ्रातृत्व प्रेम यदि हमारे जीवन में आ जाए तो इस घोर कलयुग में भी हम मनुष्य प्रसन्नता पूर्वक रह सकते हैं।

भक्तजनों की रक्षा के लिए और दुष्टों के विनाश के लिए धर्म की स्थापना हेतु भगवान इस धराधाम में रामकृष्ण आदि रूपों में अवतरित होते हैं । कथा शुभारंभ के पहले पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी, पंडित श्रीशपति त्रिपाठी, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व्यासपीठ का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। कथा के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। बड़ी संख्या में भक्तजन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत रूद्रेश त्रिपाठी ने किया।

स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन की ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामलीला का पंचम दिवस

अयोध्या। भगवान की आरती के साथ स्वामी श्री भगवदाचार्य स्मारक सदन में ऐतिहासिक एवं पौराणिक रामलीला का पंचम दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ संत श्री तुलसीदास रामलीला न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष महंत जनमेजय शरण महाराज ने किया।

इस अवसर पर महामंत्री संजय दास जी महाराज, कोषाध्यक्ष भक्तमाल पीठाधीश्वर महंत अवधेश कुमार दास महाराज, उपाध्यक्ष नागा राम लखन दास महाराज, महंत जनार्दन दास महाराज, महंत शशिकांत दास महाराज, बाबा बलराम दास महाराज, महंत छविराम दास महाराज, जयमंगल दास , मणिराम दास , राजन दास, नारायण मिश्रा , अभिषेक दास , और उमा दास सहित अनेक संत और महंत उपस्थित रहे।इस रामलीला में भगवान राम के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया गया, जिससे श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रेरणा मिली। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित संतगणों ने रामलीला की महिमा को रेखांकित किया और इसे भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बताया।

जैविक खाद के प्रचार प्रसार वाहन को जिला कृषि अधिकारी ने किया रवाना

अयोध्या। भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम - प्रणाम और नैनौ के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम को जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओम प्रकाश मिश्र के निर्देशन पर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी के द्वारा नैनो यूरिया और जैविक खाद के उपयोग के प्रचार प्रसार के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि संबंधित सभी जानकारी को किसान भाइयों तक पहुँचाने के लिए संचालित प्रचार वाहन को विकास भवन से जिला कृषि अधिकारी श्री ओम प्रकाश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किय।

उक्त अवसर पर कंपनी के अधिकारी ने नैनो यूरिया और जैवक खाद के प्रचार वाहन को हर विकास खंड में किसान भाइयों तक भेजकर उसके उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यूरिया के वैकल्पिक उर्वरक नैनो यूरिया और जैविक खाद के फसल में उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा और परिवहन व्यय कम होगा और कम लागत में उत्पादन अधिक होगा और किसान भाइयों के आय में वृद्धि होगी । इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी अयोध्या श्री ओम प्रकाश मिश्र जी ने बताया कि यह प्रचार वाहन आज 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हर विकास खंड में जाकर किसान भाइयो को जागरूक करेगा । इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र जी के साथ हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के कंपनी प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी भी मौजूद रहे।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ

अयोध्या। विशेष सदस्यता अभियान के तहत पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कुचेरा मंडल के अहिरौली सलोनी तथा महानगर करियप्पा मंडल के रेतिया में कैम्प लगाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पांच सौ से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। आयोजन स्थल पर पूर्व सांसद का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

पूर्व सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक राष्ट्रवादी विचार धारा की पार्टी है। देश हित प्रथम के साथ अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए पार्टी निरंतर कार्य कर रही है। केन्द्र व प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उसके सफल क्रियान्वयन से लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। भाजपा सरकार आने के बाद हुए बदलावों को जनता ने स्वंय महसूस किया है।

इस दौरान डा अरविंद सिंह, विनोद कुमार, प्रवीण सिंह, गजेन्द्र सिंह, माता बदल सिंह, जगदीश दूबे, नन्हें सिंह, दीपक पाठक, अखण्ड प्रताप सिंह, आकाश सिंह, अंकुर निषाद, रवि सोनकर, जितेन्द्र निषाद, शिव नारायन, श्याम लाल निषाद, हेमंत निषाद सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यक्तित्व के व्यक्ति पुस्तक का हुआ विमोचन, देश दिग्गज पत्रकारों का राम नगरी में हुआ जमावड़ा

अयोध्या। व्यक्तित्व के व्यक्ति पुस्तक का विमोचन सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ संपन्न। सभा की अध्यक्षता देश के नंबर वन चैनल ळश्9 भारतवर्ष के निदेशक हेमंत शर्मा ने की ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार लेखक राज खन्ना जी, मुख्य वक्त अरविंद कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार और लेखक दिल्ली तथा पुस्तक के संपादक विवेकानंद पाण्डेय के गरिमामई उपस्थिति संपन्न हुई। व्यक्तित्व के व्यक्ति अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार त्रियुगी नारायण तिवारी के पत्रकारिता जगत में पांच दशक संपन्न होने की उपलक्ष में की गई। इस अवसर पर 90 के दशक के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति दर्ज की गई।

व्यक्तित्व के व्यक्ति पुस्तक का हुआ विमोचन, देश दिग्गज पत्रकारों का राम नगरी में हुआ जमावड़ा

अयोध्या। व्यक्तित्व के व्यक्ति पुस्तक का विमोचन सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ संपन्न। सभा की अध्यक्षता देश के नंबर वन चैनल ळश्9 भारतवर्ष के निदेशक हेमंत शर्मा ने की ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार लेखक राज खन्ना जी, मुख्य वक्त अरविंद कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार और लेखक दिल्ली तथा पुस्तक के संपादक विवेकानंद पाण्डेय के गरिमामई उपस्थिति संपन्न हुई। व्यक्तित्व के व्यक्ति अयोध्या के वरिष्ठ पत्रकार त्रियुगी नारायण तिवारी के पत्रकारिता जगत में पांच दशक संपन्न होने की उपलक्ष में की गई। इस अवसर पर 90 के दशक के वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति दर्ज की गई।

विसर्जन स्थल पर हुआ पूजन

अयोध्या। दुगार्पूजा महोत्सव के कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में निर्मलीकुंड में विसर्जन के साथ ही नगर के सबसे बड़े पर्व का समापन होता है। विसर्जन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो इसके प्रार्थना के लिए केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के घाट निर्माण प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने निर्मलीकुण्ड पर मां सरयू और विसर्जन घाट की विधिवत पूजा अर्चना किया गया। मां सरयू माता सरयू का दुग्धाभिषेक करके उनको चुनरी अर्पित किया गया और आरती उतारी गई। पूजन कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बताया कि घाट पूजन का भाव यह भी होता है कि वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन करके घाट निर्माण और प्रतिमा विसर्जन के लिए सरयू माता की अनुमति ली जाती है। जिससे विसर्जन कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो।

श्री जायसवाल ने बताया कि इस बार प्रशासन से 150 मीटर लंबे प्लेटफार्म की मांग की गई है जिससे विसर्जन कार्यक्रम शीघ्रता से संपन्न हो सके।पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर मजिस्ट्रेट श्री राजेश मिश्रा सिंचाई विभाग के ए ई मानवेंद्र सिंह,राजनरायण तिवारी,संजय शुक्ला के साथ केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, पुलिस समन्वयक जे एन चतुवेर्दी, विद्युत समन्वयक सुप्रीत कपूर, सह घाट निर्माण प्रभारी रंजीत शर्मा, विनय प्रकाश तिवारी,बजरंगी साहू,अखिलेश पाठक,दीपक गौतम,रवींद्र यादव,अखिल यादव सहित दुपहिया क्लब के सुमित साहू, प्रदीप यादव, राकेश तिवारी, शिव पांडे, विनोद कनौजिया,आशीष तिवारी, सुनील कृष्ण गौतम, गौतम यादव, शशि प्रकाश मिश्रा, राजू शुक्ला, अरुण मिश्रा, मदन सिंह, तिलक राम मौर्य, संस्कार श्रीवास्तव, महादेव आदि लोग उपस्थित रहे।