फतुहा शहर में शौचालय और स्नान घर का निर्माण : 77 लाख रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन
पटना के फतुहा नगर परिषद में रविवार को 77 लाख की लागत से बने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। स्टेशन रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा के समीप एवं औद्योगिक क्षेत्र स्थित बाबा बालनाथ मंदिर परिसर में कुल 18 लाख रुपए की लागत से बने सुलभ शौचालय एवं स्नान घर इसके साथ ही वार्ड नंबर 26 में चार गली में कुल 51 लाख रुपए की लागत से पीसीसी सड़क व नाली और वार्ड नं 26 में करीब आठ लाख रुपए की लागत से मोटर के योजनाओं का नगर परिषद फतुहा के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार एवं सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा, नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बब्बन यादव ने रविवार को संयुक्त रूप से फीता काटकर इसका विधिवत उद्घाटन किया। कार्यपालक पदाधिकारी ने इसे नियमित साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया। फतुहा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि आज विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया है। जिसमें की एक स्टेशन रोड और दूसरा बाबा बालनाथ के प्रांगण में शौचालय का निर्माण और उसके साथ ही नाली, गली का उद्घाटन किया गया। सभी योजनाओं का समेकित प्रकालन राशि लगभग 50 लाख रुपए से अधिक है। वही मुख्य पार्षद ने कहा इस शौचालय के निर्माण हो जाने से दूर दराज से आने जाने वाले राहगीर के साथ साथ यात्री भी इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि फतुहा ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल हैं यहां बड़ी संख्या में लोग आते रहते हैं। खास कर यहां त्रिवेणी संगम घाट और कटैया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यहां शौचालय नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इस सुलभ शौचालय से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इसके साथ ही अभी तीन और शौचालय बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। फतुहा शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। फतुहा में इसी तरह विकास की धारा बहती रहेगी। मौके पर पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप,वार्ड पार्षद संजय कुमार उर्फ बिट्टू, अजीत कुमार, समाजसेवी सुधीर यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद,भाजपा नेता श्याम सुंदर केसरी, शिबू यादव, सोनी कुमार, बबलू सिंह के साथ अन्य मौजूद रहे।
नवरात्रि को लेकर फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने क्षेत्र के लोगों से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील किए
फतुहा सीडीपीओ 1 निखिल कुमार ने शनिवार को एक वीडियो जारी करते हुए क्षेत्र के लोगों से दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किए हैं साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई भी दिए।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता टुनटुन यादव के पहल पर शौचालय का निर्माण,रविवार को होगा उद्घाटन
फतुहा नगर परिषद क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित पटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन रविवार को नगर परिषद के मुख्य पार्षद रूपा कुमारी, उप मुख्य पार्षद अंजनी कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार, सिटी मैनेजर साकेश कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। समाज सेवी सुधीर यादव ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि फतुहा एक ऐतिहासिक स्थल है,जहां दूर-दराज से लोग स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम घाट और कटैया घाट पहुंचते हैं। इसके साथ ही यहां बाजार के लोगों को भी काफ़ी परेशानी होती थी। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव के पहल पर इस शौचालय का निर्माण नगर परिषद द्वारा कराया गया है। शौचालय के निर्माण से लोगों में हर्ष व्याप्त है।
अपने दादी के दाह संस्कार में आए पोता गंगा नदी में डूबा, एसडीआरएफ द्वारा खोजबीन जारी
पटना के नदी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब तीन बजे गंगा में अंतिम संस्कार करने के लिए गंगा में गए परिजनों के बीच एक किशोर नदी में डूब गया। क्रियाकर्म के बाद परिजन बगल के मौनिया गंगा घाट पर स्नान करने आए थे। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार किशोर फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ गांव का निवासी था। जब मुसीबत आती है तो चारों तरफ से आती है। कुछ ऐसा ही राजधानी पटना से सटे फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ गांव के एक परिवार के साथ हुआ। दादी के निधन के बाद नदी थाना क्षेत्र के सम्मसपुर स्थित शमशान घाट पर दाह संस्कार करने आया पोता गंगा नदी में डूब गया। परिजन भी क्रियाकर्म करने के बाद बगल के मौनिया घाट पर स्नान करने आ गए। सभी स्नान करने लगे स्नान करने के दौरान किशोर गहरे पानी में जानें से डूब गया। डूबे किशोर की पहचान थाना क्षेत्र के भीखूआ गांव निवासी बृजमोहन प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार के रूप में हुई है। वहीं परिजनों की माने तो दीपू पढ़ने में काफ़ी तेज़ था और अभी बारहवीं वर्ग में पढ़ाई कर रहा है। उपरोक्त बातें दीपू के चाचा अनिल प्रसाद ने बताया। परिजन अपने स्तर से काफ़ी खोज़बीन किए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने एसडीआरफ की की मदद से काफ़ी खोजबीन की गई लेकीन किशोर का कुछ भी पता नही चल सका। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। दादी के बाद पोते की मौत से गांव में भी मातम छा गया। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली हमलोग अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम सूचना पर पहुंची है और खोजबीन की गई। अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
बीपीसीएल कर्मियों की ओर से भोज का आयोजन, विधायक ने किया उद्घाटन
पटना के फतुहा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित बाबा बाल नाथ मन्दिर के परिसर में बुधवार को बृहत भोज का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फतुहा के स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने फीता काटकर किया। भोज में करीब 10 हजार लोगों से शिरकत किया। भोज में लोगों ने पुरी खीर और सब्जी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन का प्रसाद पाया। बीपीसीएल के कर्मचारी मणिभूषण कुमार ने बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर पिछले वर्ष से हमलोगों की टीम द्वारा यह आयोजन किया जाता है। जिसमें करीब दस हजार लोग यहां आकर पूरी, खीर आदि का प्रसाद पाते हैं। मौके पर बीपीसीएल के अधिकारी पंकज वर्मा, प्रगति के अलावा कंचन कुमार, मनोज सिंह, रवि यादव, सुबोध कुमार, मनीष आदि मौजूद थे।
पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप
पटना के नदी थाना क्षेत्र के जेठुली गांव स्थित रेडियो स्टेशन के समीप रविवार की रात एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने आत्महत्या की है, जबकि मायका पक्ष दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जेठुली निवासी उमेश राय का पुत्र रवि यादव की शादी 14 दिसंबर 2022 में समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र स्थित हरदासपुर गांव निवासी सिंकु कुमारी से पुरे हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल में विवाद बढ़ने लगा था। विवाहिता के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बहन को दहेज के लिए उसके ससुराल में लगातार प्रताड़ित किया जाता था। मारपीट भी होती थी आज शाम में फोन कर बताया कि सिंकू की बीपी लो हो गई है। जिससे तबीयत बिगड़ी हुई है। जब परिवार जेठुली गांव पंहुचा तो देखा कि सिंकू के शव बरामदे में लेटाया हुआ है। जब पूछा गया तो ससुराल वाले ने कहा की फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन जब हमलोग देखे तो उसके शरीर पर फांसी की निशान नहीं थे। जिससे उन्हें संदेह है कि दहेज के लिए उसकी हत्या की गई है। विवाहिता के भाई ने नदी थाना में पहुंचकर मृतका के पति, ससुर एवं अन्य ससुराली परिजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इस घटना ने मृतका के आठ महीने के बेटी का भी साया छीन लिया है। एसडीपीओ 1 निखिल कुमार ने कहा कि जेठुली निवासी रवि यादव की पत्नी सिंकु की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर पुरे मामले की छानबीन किया गया है। मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली परिजनों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। फिलवक्त पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। इस घटना में पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है।
दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, असामाजिक तत्व हो जाएं सावधान, कैमरे से होगी निगरानी
पटना के दनियावां में आगामी दूर्गापूजा में विधि व्यवस्था को लेकर रविवार को थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस दौरान दनियावां थाना परिसर में बीडीओ प्रकृति नयनम की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद की नेतृत्व में बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान अंचलाधिकारी गीता कुमारी भी मौजुद रहीं। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से आपसी मिल्लत के साथ पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाई जाए इसके लिए वातावरण बनाने पर बल दिया गया। आपसी भाईचारे व मिल्लत से शान्ति मिलती है। इस दौरान बीडीओ एवं थानाध्यक्षों द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी परिस्थिति में पूजा आयोजन स्थल या जुलूस में डीजे का प्रयोग नहीं करना है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) का प्रयोग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी से लाईसेंस लेना अनिवार्य है। वहीं जूलूस, मेले आदि के आयोजन को लेकर आयोजन समिति को प्रशासनिक तौर पर अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष ने आगे कहा की असमाजिक तत्वों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी, बाइकर्स गैंग पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर ली गई है। बैठक में अपील की गई कि कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे दूसरे की भावनाएं आहत होती हो। वहीं सीओ गीता कुमारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूजा समिति के सदस्यों से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के साथ ही अफवाहों से बचने की अपील की। मौके पर कई जन प्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य आदि मौजूद थे।
पटना में चिट फंड कम्पनी ने लाखों रुपये लेकर हुआ फरार, महिलाएं पहुंची थाने
पटना के फतुहा स्टेशन रोड में चल रही एक चिट फंड कम्पनी ओम साईं रीयल स्टेट के फरार हो जाने का मामला सामने आया है। उस ने कई गरीब महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर झांसे में लेकर लाखों की ठगी कर ली। उस कम्पनी में काम करने वाली युवती मकसूदपुर निवासी ने कम्पनी के मालिक को नामजद करते हुए थाने में शनिवार को नामजद लिखित शिकायत की है। पीड़िता के अनुसार डेढ़ साल पहले कम्पनी के मालिक स्वतन्त्र इंडियन लेबर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने बाजाप्ता पार्टी के रजिस्टर्ड पैड पर लिखकर नियुक्ति पत्र दिया था। इस दौरान मालिक ने उससे फोन करवाकर कई महिलाओं को झांसे में लिया और लोन देने के बहाने लाखों रुपए की उगाही कर ली और फरार हो गया। शनिवार को भी अखड़िया गांव की ठगी का शिकार कई महिलाएं युवती के घर पर पहुंचकर बदसलूकी करने लगीं तब पीड़िता उन महिलाओं को लेकर थाने पहुंची और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। गौरव कुमार दैनिक भास्कर पटना
नगर पंचायत में सफाई कर्मियों के साथ स्वजनों की हुई स्वास्थ्य जांच
पटना के खुसरूपुर नगर पंचायत के सभागार में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर आयोजित कर नपं के सफाई कर्मियों एवं इनके स्वजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।शिविर का उद्देश्य उन कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है, जो लगातार नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा अभियान न केवल समाज को स्वच्छ रखने का अभियान है, बल्कि स्वच्छता कर्मियों एवं इनके स्वजनों के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा का भी ख्याल रखने का अभियान है। यह हमारे समाज के उन नायकों की देखभाल के प्रति एक प्रतिबद्धता है, जो दिन-रात स्वच्छता बनाए रखने में लगे रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का उद्देश्य सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना हैं।परीक्षण में सफाई कर्मियों का रक्तचाप, शुगर, नेत्र जांच, हृदय स्वास्थ्य और अन्य शारीरिक परीक्षण किया गया। विशेष रूप से सफाई कर्मियों की थकान और कार्य से उत्पन्न तनाव का आकलन कर उन्हें उचित परामर्श और आवश्यक दवाएं भी दी गईं। पीएचसी के डॉक्टरों की टीम ने कर्मियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक सलाह दी, जिसमें खानपान, व्यायाम और नियमित स्वास्थ्य जांच का महत्व बताया गया। इस अवसर पर डा अमृता,स्वास्थ्य प्रबंधक अमिताभ गुप्त,बीसीएम ऋषभ कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
पटना के दनियावां में जर्जर घर की छत गिरने से दो बच्चे घायल,गंभीर
पटना के दनियावां थाना क्षेत्र के दानारा गांव स्थित बड़की मुशहरी में जर्जर घर की छत का प्लास्टर गिरने से एक ही परिवार के दो बच्चा घायल हो गए। घायलों का इलाज पास के ही निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में दैनिक मजदूर फुट्टु मांझी के 5 वर्षीय पुत्र महेश कुमार और 3 वर्षीय चिंटू कुमार शामिल है। पड़ोसी रेणु देवी ने बताया कि भवन में दो कमरे हैं। जिसमें से एक कमरा खाली रहता है और दूसरे कमरे में अपने पत्नी और दो बच्चे के साथ फुट्टू मांझी रहते हैं। घर काफी पुराना व जर्जर है, घर का छत टूट टूट कर गिरता है। शुक्रवार की सुबह फुट्टु मांझी एवं उनकी पत्नी कमरे से बाहर अपना-अपना काम कर रहे थे। वहीं दोनों बच्चे महेश और चिंटू कमरे में सोए हुए थे। इसी बीच सुबह में घर के छत का प्लास्टर और मलवा काफी मात्रा में अचानक गिरा। छत से टूट कर गिरा मलवा पलंग समेत पुरे कमरे में बिखर गया। जिसमें उसके दोनों पुत्र घायल हो गए। इस बीच अफरा तफरी का माहौल बन गया। आस पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों के सहयोग से किसी तरह दोनों बच्चों को मालवा से निकालकर पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का ईलाज जारी है। दोनों घायल बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जाती है। इस अचानक हुई घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है। बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि इसकी घर की आर्थिक हालत काफी खराब है, फुट्टू मांझी दैनिक मजबूरी का कार्य करते हैं जिससे वह अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है।