*भाकियू राष्ट्रीयतावादी ने किसानों की समस्याओं को लेकर किया धरना प्रदर्शन*

अयोध्या - भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी ने जनपद अयोध्या के सम्पूर्ण जिले में गरीब किसानों, मजदूरों, असहाय व्यक्तियों, वृद्धों, विधवाओं और विकलांगों की समस्याएँ दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की निष्क्रियता और उदासीनता के कारण इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते ये व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।अस्पतालों में दवाइयों और इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है, जिससे गरीबों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस स्थिति का विरोध करते हुए जिला मुख्यालय पर तिकोनिया पार्क में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान 15 दिनों के भीतर नहीं किया गया, तो किसानों और गरीबों को सड़कों पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए बड़े पैमाने पर लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। हमारे मुख्य मांग है अवारा पशुओं का समस्या छुट्टा जानवरों की बढ़ती संख्या और गौशालाओं का सही तरीके से संचालन न होना।पेंशन की मांग विधवाओं, बेसहारा और असहाय व्यक्तियों को प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपये की पेंशन देने की मांग।अस्पतालों में इलाज: अस्पतालों में गरीबों के लिए उचित इलाज और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की आवश्यकता,पुलिस की लापरवाही: पुलिस की घोर लापरवाही और उदासीनता के खिलाफ भी आवाज उठाई गई। भूमि कब्जा , ग्राम समाज और नजूल की भूमियों पर प्रशासन की मिलीभगत से अवैध कब्जा करने के मामलों की उच्चस्तरीय जांच और त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा, और वे किसी भी कीमत पर अपनी समस्याओं का समाधान चाहते हैं। यदि शासन-प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज करता है, तो आंदोलन और भी बड़ा और व्यापक रूप ले सकता है।

*श्री अयोध्यास्थ राम लीला महोत्सव में कलाकारों द्वारा धनुष यज्ञ एवं परशुराम ,लक्ष्मण संवाद की लीला का किया गया मनोहारी मंचन*

अयोध्या- राम लीला मंचन का उद्घाटन श्री राम कुंज के पीठाधीश्वर डॉ रामानंद दास जी महाराज द्वारा भगवान श्री राम ,लक्ष्मण जी को तिलक, आरती, पुष्पहार अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह , आर,एस,एस के गंगा सिंह.श्री राम कचहरी मंदिर के श्री महंत एवं श्री आञ्जनेय सेवा समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास जी महाराज, सह नगर कार्यवाहक सूरज पांडेय, अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज,कोतवाली प्रभारी अयोध्या मनोज कुमार शर्मा,लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी , नयाघाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्रा द्वारा भगवान का तिलक,आरती,पुष्पहार अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया।

श्री अयोध्यास्थ राम लीला महोत्सव समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बधाई भवन के महंत श्री श्री राजीव लोचन शरण जी महाराज द्वारा मुख्य अतिथि डॉ रामानंद दास जी महाराज का अंग वस्त्र,पुष्पहार अर्पित कर सम्मान किया गया।समिति के कोषाध्यक्ष डॉ प्रभाकर मिश्र द्वारा विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह का सम्मान अंग वस्त्र,पुष्पहार अर्पित कर किया गया।रंग मंच व्यवस्थापक चंद्र कांत अवस्थी द्वारा महंत श्री शशिकांत दास जी महाराज का सम्मान अंग वस्त्र,पुष्पहार अर्पित कर किया गया। आर,एस,एस के श्री गंगा सिंह जी का सम्मान मिंटू पांडेय द्वारा अंग वस्त्र,पुष्पहार अर्पित कर किया गया।सम्मान के इसी क्रम में अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज का सम्मान श्री चंद्रकांत अवस्थी द्वारा अंग वस्त्र ,पुष्पहार अर्पित कर किया गया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा का सम्मान अंग वस्त्र,पुष्पहार अर्पित कर चन्द्र कांत अवस्थी द्वारा किया गया। लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी जगन्नाथ मणि त्रिपाठी एवं नया घाट चौकी प्रभारी विजयंत मिश्र का सम्मान मिंटू पांडेय एवं राजू अवस्थी द्वारा अंग वस्त्र ,पुष्पहार प्रदान कर किया गया।

श्री अयोध्यास्थ रामलीला महोत्सव समिति के तत्वाधान में संचालित ही रही भव्य राम लीला भक्तों,दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राम लीला मंचन का दर्शन करने लीला प्रेमी,दर्शक,भक्त नित्य लीला स्थल पर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं। समिति के पदाधिकारी लीला मंचन को दिव्यता,भव्यता प्रदान करने हेतु अथक परिश्रम कर रहे हैं। लीला मंचन नित्य रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 11 बजे तक संचालित हो रहा है।

*“मूंगफली उत्पादन की उन्नत तकनीक” विषय पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन*

अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रसार निदेशालय एवं आईसीएआर मूंगफली शोध निदेशालय जूनागढ़ के संयुक्त तत्त्वाधान में “मूंगफली उत्पादन की उन्नत तकनीक” पर चल रहे कृषक प्रशिक्षण आयोजन का समापन हुआ। अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर. सिंह ने मूंगफली में पोषक तत्व प्रबंधन एवं पोषक तत्व स्रोतों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

डॉ सिंह ने बताया कि यदि किसी पोषक तत्व की कमी हो व अन्य किसी पोषक तत्व से आपूर्ति न की जा सके तो वे पोषक तत्व आवश्यक पोषक तत्व कहलाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के लिए कंपोस्ट या हरी खाद सबसे उत्तम स्रोत होता है। वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के. एम सिंह ने मूंगफली उत्पादन की सस्य क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूंगफली में जब पैगिंग का समय हो तो उस समय खेत में नमी पर्याप्त होनी चाहिए। सस्य वैज्ञानिक डॉ सौरभ वर्मा ने मूंगफली की उन्नत प्रजातियों के बारे में जानकारी के साथ-साथ मूंगफली में उगने वाले खरपतवार एवं प्रबंध करने हेतु जानकारी दी प्रशिक्षण में संजय पांडेय, राकेश कुमार, संत कुमार, विजय कुमार, रणविजय रामदेव, रवींद्रनाथ यादव, हरिओम मिश्रा, पारस, शिवशंकर यादव, राम लखन सहित अन्य प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया।

*अमेठी में हुई हत्या पर बसपा ने जताया गहरा दुख, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस*

अयोध्या- अमेठी हत्या काण्ड में टीचर सुनील कुमार गौतम तथा उनके बीवी बच्चों सहित चार लोगो की हत्या में मृतक के निवास स्थान सुदामा पुर थाना गदागंज जनपद रायबरेली के दाह संस्कार में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल‌ लखनऊ मण्डल प्रभारी एक्स एमएलसी डा विजय प्रताप गौतम मंडल जौन इंचार्ज अतर सिंह राव साहब,राम नाथ रावत जिला प्रभारी बीड़ी सुमन राजकुमार मौर्य अरविंद भारती विजय गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष जे आर लाडले विजय गौतम बाल कुमार गौतम जिला अध्यक्ष राजेश कुमार फौजी जिला उपाध्यक्ष दिनेश पाल जिला महासचिव संदीप रावत पूर्व जिला सचिव श्याम रॉय, जिला कार्यकारणी सदस्य ओम प्रकाश त्यागी चन्द्रकेस गौतम विधानसभा अध्यक्ष प्रेम शंकर गौतम गंगा सागर पासी रत्नेश चौधरी प्रवेश साहू विधानसभा प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम रोहित गौतम,राकेश गौतम पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र कुमार पासी जी तथा तमाम बसपा के पदाधिकारीगण प्रदेश अध्यक्ष के साथ गोला घाट नामक स्थान पर मृतक परिवार से मिले तथा परिवार की आर्थिक सहायता की व वर्तमान सरकार से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की और प्रदेश में हो रहे गुंडागर्दी पर सरकार व कानून व्यवस्था की नाकामी पर गहरे सवाल खड़े किए और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

*प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव बनेगा विश्व कीर्तिमान, दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए कुलपति ने की बैठक*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहला दीपोत्सव एतिहासिक बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में पुनः विश्व रिकार्ड बनायेंगे। शनिवार को विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में पूर्वाह्न 11ः30 बजे कुलपति ने अयोध्या के महाविद्यालयों एवं इण्टर कालेजों के प्राचार्यों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कहा कि राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहाँ विश्राम। आप सभी के सहयोग से प्रभु श्रीराम नगरी अयोध्या 25 लाख से अधिक दीए प्रज्ज्वलित करके विश्व कीर्तिमान बनायेंगे। सभी के एकजुटता से दीपोत्सव को एतिहासिक बनायेंगे।

बैठक में कुलपति ने बताया कि सरकार व विवि के संयुक्त संयोजन में विश्वविद्यालय का आठवां दीपोत्सव होगा, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। कुलपति ने कहा कि प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद का पहला दीपोत्सव होगा और विश्वविद्यालय दीपोत्सव के स्वयंसेवकों की मदद से सातवीं बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज होगा। उन्होंने सभी से कहा कि 20 अक्टूबर तक दीपोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली जायेगी। पूरे मनोयोग से किए कार्यों में सफलता मिलनी निश्चित है। एकजुटता से लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। दीपोत्सव नोडल समन्वयक प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि दीपोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियों तेजी लाई जा रही है।

उत्तर प्रदेश शासन के 25 लाख दीए जलाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राम की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर 28 लाख दीए बिछाये जायेंगे। जिसमें 30 एमएल दीपक में 30 एमएल सरसो तेल पड़ेगा। इसके कार्य पूरा करने के लिए 30 हजार स्वयंसेवक तैनात किए जायेंगे। उन्होंने इण्टर कालेजों के प्राचार्यों से कहा कि पूर्व की भांति अनुभवी छात्र-छात्राओं को दीपोत्सव में लगाये। स्वयं के साथ सभी स्वयंसेवक सूती कपड़ों में रहेंगे। इसके अलावा घाटों पर इण्टर के छात्र-छात्राओं के साथ 25 पर एक शिक्षक तैनात किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर तक सभी घाटों पर दीए की खेप पहुॅच जायेगी। 27 से घाटो पर दीए बिछाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। 30 अक्टूबर को शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करके विश्व कीर्तिमान बनायेंगे। प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय ने कहा कि दीपोत्सव में सहभागिता के लिए 09 अक्टूबर तक पंजीकरण करा लेना होगा। मौके पर मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, डाॅ0 अंशुमान पाठक, डाॅ0 बसंत कुमार सहित अयोध्या महाविद्यालय व इण्टर कालेज के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।

पत्रकारिता की फलक नाज ने जीता मिस यूपी का खिताब

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता की छात्रा फलक नाज ने लखनऊ में एक दिवसीय मेकअप फैशन शो में मिस यूपी का खिताब हासिल किया एवं विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। सोमवार को स्वैच्छिक संगठन द्वारा आयोजित मिस्टर एण्ड मिस यूपी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया। उन्हें फिल्म अभिनेता अनिल रस्तोगी ने मिस यूपी का खिताब रत्न जड़ित ताज पहनाकर नवाजा।

इस उपलब्धि पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी। छात्रा फलक नाज पत्रकारिता विभाग की 2022 की छात्रा रही है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत हिन्दी खबर से की। वर्तमान में अमेठी से नेटवर्क-10 राष्ट्रीय न्यूज चैनल की जिला संवाददाता के रूप में कायर्रत है। उन्हें महिला सशक्तीकरण पर परिचय देते हुए यूपी से मिस यूपी का ताज अपने नाम किया। फलक नाज यह उपलब्धि अन्य क्षेत्र की महिलाओं व छात्राओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनी। विभाग के समन्वयक डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि यह खिताब फलक नाज के मेहनत और लगन का प्रतिफल है।

पत्रकारिता में नाम रोशन करने के साथ मिस यूपी का खिताब भी अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर विभागीय शिक्षकों में डाॅ0 अनिल विश्वा, डाॅ0 राज नारायण पाण्डेय सहित आशु शुक्ला, गीताजंलि मिश्रा, तन्या सिंह, वन्दनी सिंह, अनुश्री यादव, एकता वर्मा, गार्गी पाण्डेय, ग्रेसी यादव, श्रेया श्रीवास्तव, सृष्टि कौशल, अदिति, विवेक वर्मा, करन दूबे सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया।

*अयोध्या के प्रसिद्ध समाजसेवी रितेश मिश्रा का सराहनीय प्रयास, बिछड़े मासूम को खोजने में की मदद*

अयोध्या- एक परिवार अयोध्या राम जन्मभूमि दर्शन करने आए थे उनका लड़का अयोध्या में खो गया था। समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में कोई खोया पाया केंद्र या मैक नहीं है कि परिवार एलाऊसमैट करवा सके परिवार के लोग पुलिस चौकी नया घाट पर गये थे। पुलिस ने एलोजोन कंट्रोल रूम से सभी जगहों पर वायरलेस किया गया।

बताया जाता है कि बच्चा रोते हुए अयोध्या शमशान घाट के तरफ चला गया था स्थानीय लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को बच्चा सुपूर्द कर दीए थें रितेश ने अपने बाइक पर बैठाकर उसके माता-पिता से मिलवाया गया बच्चे का नाम अभिनंदन उम्र 8 साल पिता रवि प्रसाद जिला अम्बेडकर नगर गांव राजे सुल्तानपुर से अयोध्या दर्शन करने आए थे । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने अयोध्या जिला प्रशासन एवं राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट से मांग किया है कि पुरी अयोध्या में एक स्थाई खोया पाया केंद्र बनवा दें। उन्होंने बताया कि पूरे अयोध्या में मैन रोड पर हर खंबे में मैक लगवा दें बाहरी जनता जनार्दन को परेशानी नहीं होगा अपना परिवार खोजने में।

*दुर्गा पूजा के मद्देनगर अग्निशमन विभाग सतर्क*

अयोध्या- दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट।दुर्गा पूजा के आयोजककर्ता को दी गईं ट्रेनिंग। आग पर नियंत्रण कैसे पाया जाए दी गईं ट्रेनिंग।

चीफ फायर अफसर (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल शहर में बन रहे हैं।जिसको ध्यान मे रखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से है तैयार। किसी भी कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट और भंडारे में एलपीजी गैस जैसे किसी भी कारण से आग का खतरा बना रहता है।आयोजन कर्ताओं को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई।

*चोरों के हौसले बुलंद दो घरों को बनाया निशाना*

अयोध्या - बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किला कपासी निवासी दो घरो मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।गांव निवासी संदीप तिवारी के घर के पीछे की दीवार से घुसे।

सारा परिवार एक कमरे मे सोने का फायदा उठाते हुए चोरो ने दुसरे कमरे की अलमारी का ताला तोडकर लगभग 60 हजार रूपये नकद तथा आठ अंगूठी, गले का हार, एक चेन, झुमका, माथे की बिंदी ,कमर पेटी,पर हाथ साफ,किया।सुबह नींद से जागे परिवार को घटना की जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को दुखी नामक व्यक्ति के घर का ताला टूटने की जानकारी मिली ग़नीमत रही की घर खाली होने के कारण चोर के हाथ कुछ नही लगा। इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि संदीप,तिवारी का घर दो पार्ट मे है।सभी लोग एक पार्ट मे लगाए गये एसी मे सो रहे थे।दुसरे हिस्से के कमरे से चोरी की घटना हुई है। डाई स्कवायड फिंगर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन की जा रही है।दुखी नामक व्यक्ति के घर का ताला तोडे जाने की सूचना है।लेकिन घर मे कुछ नही होने के कारण बचाव हुआ।पीडित द्वारा तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने स्व सतीश चौधरी के परिवार को आर्थिक मदद देते हुए ढाढस बंधाया*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के विकासखंड सोहावल की ग्राम सभा अरथर अंतर्गत खमरिया के सतीश चौधरी का मुंबई में देहांत हो गया था । बताया जाता है कि सतीश चौधरी समाजवादी पार्टी के अनुसुचित जाति के जिला सचिव पद पर रह चुके हैं , अपने पीछे पत्नी व एक बेटे को छोड़ गए । शनिवार को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने उनके आवास जाकर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व परिवार की आर्थिक मदद की । इस मौके पर पूर्व मंत्री शतेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, ओ पी पासवान,जगदीश यादव, शमशेर यादव, पूर्व प्रमुख फिरदौस, शोएब खान, सुनील रावत, संजय चौधरी, सुभाष पासी, राजन रावत डा के पी चौधरी, अनुभव रावत महमूद खान, मुकेश यादव प्रधान, अजय रावत, अशोक रावत, मंजीत यादव, दिलीप यादव, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, संजीत सिंह, ऊदल यादव, करन यादव मुन्नू, शिव शंकर शिवा, लाल बहादुर पासवान, जय सिंह राणा, प्रवीण राठौर , गुरुदयाल पासवान, बृजलाल पासी इत्यादि लोग मौजूद थे।