गढ़वा में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
दी चेताबनी, अगर मांग अविलंब पूरा नही किया गया तो अनिश्चित कालीन धरना के लिए होंगे बाध्य
अभय तिवारी
गढ़वा :- गढ़वा जिला में झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने अपने कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया.
वही अपनी मांगों को पूर्ण करने के लिए यह एक दिवसीय धरना का आयोजन गढ़वा जिला स्थित पुराना समाहरणालय कार्यलय के समक्ष किया गया. धरनार्थी लंबित तीन मांगों को लेकर
सरकार द्वारा विचार नहीं करने संदर्भ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम कर सरकार से अपनी मांग को पूरा करने का अपील किया.
झारखण्ड के सभी शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ ने यह धरना पूरे झारखण्ड के हर जिले में अपने-अपने कार्यालय के समीप देकर अपना विरोध जताया.
उन्होंने चेताबनी दी की अगर इनकी मांगो को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो सात तारीख और आठ तारीख को राज्य स्तर पर झारखण्ड के मुख्यमंत्री आवास के समीप सभी लोग दो दिवसीय धरना देंगे।अगर वहां भी इनकी मांगो को अनदेखी किया गया तो झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने को विवश होगा ।
वही कार्यक्रम में बीपीओ पूनम श्री ने कहां की इनकी मांगो को सरकार द्वारा कार्यकारिणी समिति में सरकार द्वारा इनकी मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।वही इनकी मांगो को लंबित रखा गया।जिसको लेकर आज गढ़वा कार्यलय के समीप एक दिवसीय धरना का प्रर्दशन किया गया है ।वही इसके बावजूद भी 7/8 तारीख मुख्यमंत्री आवास के सामने दो दिवसीय धरना दिया जाएगा ।
अगर इनके मांगो को सरकार नही मानती है तो बाध्य होकर झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा ।वही पूनम श्री ने कहां की हमारी मांग तीन है ।जिसमे वेतन वृद्धि सीपीआई के आधार पर महंगाई भत्ता,समूह और चिकित्सा बीमा,सेवा नियमिती करण,यही तीन मांग है ।
जिसे लेकर आज एक दिवसीय धरना दिया गया है ,वही एकदिवसीय धरना में अभिमन्यु तिवारी, शैलेंद्र पांडेय,राकेश कुमार तिवारी, विजय कुमार सिंह,प्रभाकर सिन्हा,विभा रानी, धनंजय प्रसाद गुप्ता,सुनीता कुजूर,माणिक चंद गुप्ता,अभय कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे ।
Oct 05 2024, 19:03