नवादा :- सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें-डीपीआरओ,जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निदेश पर
नवादा :- सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें-डीपीआरओ,जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निदेश के आलोक में नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत में वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी,
नवादा श्री अमरनाथ कुमार की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम के आरंभ के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों को संबोधित कर कहा कि जिस तरह से महात्मा गांधी ने गांव के विकास के लिए सपना देखा था, आज उनके सपने को पूरा करने के लिए योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक विकास किया जा रहा है जो आज पंचायती राज व्यवस्था के तहत विकास की रूपरेखा दिखाई दे रही है,आने वाले दिनों में यह और भी सशक्त एवं मजबूत बनेगा। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा वृद्धजनों को सॉल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही उनके द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों एवं पदाधिकारियों को स्वच्छता शपथ,नशामुक्ति हेतु शपथ,फीट इंडिया शपथ,एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा साझा किए गए विचारों को आत्मसात करने आदि की शपथ दिलवाई गयी। इसके अतिरिक्त एक पेड़ माँ के नाम लगाने हेत प्रेरित किया गया एवं वृक्षारोपण भी किया गया तथा कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी और स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबन्धी अफवाहों से बचने को कहा गया एवं इसे अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में अंचल अधिकारी नारदीगंज , कार्यपालक सहायक समाजिक सुरक्षा ,आवास सहायक आदि के साथ वृद्धजनों एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
*निवेदन* सभी नवादा जिला वासियों से निवेदन है कि दशहरा मेला के दौरान अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पॉकेट में अपना पूरा पता एवं फोन नम्बर
*निवेदन* सभी नवादा जिला वासियों से निवेदन है कि दशहरा मेला के दौरान अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पॉकेट में अपना पूरा पता एवं फोन नम्बर लिखकर डाल दें।
ताकि यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक/भूल जाते हैं तो जिला प्रशासन उनके पते और फोन नम्बर के माध्यम से उनके परिवारजनों से मिलाने का प्रयास कर सके।-जिला पदाधिकारी,नवादा।
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 44 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 03 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, मद्य निषेध में 11 एवं अन्य गिरफ्तारी 30 कुल 44 गिरफ्तारियां हुई।
शराब की बरामदगी अन्तर्गत 202.05 लीटर महुआ शराब एवं 06 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 457 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 84 हजार 500 रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 03 एवं बोलेरो 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन
सिनियर डिप्टी कलेक्टर ने संबंधित पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर शिकायतों का निपटारा करने का दिया निर्देश जिलाधिकारी,
नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निदेश के आलोक में सिनियर डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव कुमार एवं लैंड रिफॉर्म डिप्टी कलेक्टर श्री गौरव कुमार के द्वारा आज संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उनके द्वारा आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया।

उन्होंने कुछ आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया और शेष आवेदनों का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आज जनता दरबार में कुल 31 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का निष्पादन वहीं कर दिया गया। आज की जनता दरबार में भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई।

जनता दरबार में आवेदनकर्ता कैलाश प्रसाद, ग्राम-अकौना, वार्ड सं0-02, थाना-मुफस्सिल ने राशन से संबंधित, पो0-कादिरगंज, ग्राम-आंती के मो0 अफाक मंजर द्वारा जमीनी विवाद से संबंधित, थाना-नरहट, पो0-छोटा जमुआरा, ग्राम-भीम विगहा के अशोक कुमार द्वारा पेंशन से संबंधित, अंचल-कौआकोल, ग्राम-कहुआरा के स्वामी विमलानंद पुरी द्वारा घेराबंदी के संबंध में, थाना-मुफस्सिल, ग्राम-अकौना निजामत-2 के प्रगास महतो द्वारा राशन नहीं मिलने के संबंध में, थाना-काशीचक, ग्राम-पाली के रामाश्रय सिंह द्वारा नल-जल योजना से संबंधित, अंचल-नारदीगंज, थाना-हिसुआ, पो0-ओड़ो, ग्राम-महादेव विगहा के बालेश्वर यादव द्वारा जमीन विवाद के संबंध में अपना-अपना आवेदन समर्पित कर न्याय की गुहार की।

जिसे वरीय उपसमाहर्त्ता ने संबंधित पदाधिकारियों से बात कर कुछ आवेदन को ऑन स्पॉट निष्पादन किया एवं अन्य आवेदनों को उन्होंने स्वयं संबंधित पदाधिकारियों से बात कर शिकायत का निपटारा कराने का निर्देश दिया साथ ही निष्पादन प्रतिवेदन मुख्यालय में भेजने को कहा गया। निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।

आज की जनता दरबार में सिनियर डिप्टी कलेक्टर-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर श्री धीरज कुमार, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी, साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- संतोष ने यूपीएससी में 35 वां रैंक ला जिले का नाम किया रौशन
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गोगन निवासी सामान्य जाति परिवार के अधिवक्ता सतीश सिंह के होनहार सुपुत्र संतोष कुमार ने यूपीएससी में 35 वां रैंक ला जिले का नाम रौशन किया है।
संतोष की सफलता पर गांव में जश्न का माहौल है। इस बीच जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व के अधिकारियों ने पुत्र के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए संतोष के पिता को बधाई दी है। पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि एक अधिवक्ता पुत्र का यूपीएससी में चयन ने न केवल जिले बल्कि अधिवक्ता समाज को गौरवान्वित किया है।

चयन पर पूर्व विधायक अनिल सिंह, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन, जिला जद यू उपाध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना, सचिव सच्चिदानंद उर्फ कारु सिंह आदि ने संतोष के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नगर भवन, नवादा में सांस्कृतिक-सह-सम्मान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को किया गया सम्मानित
नगर भवन, नवादा में स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम-सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया एवं नृत्य के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

ज्ञातव्य हो कि स्वच्छता ही सेवा का आयोजन 14 सितम्बर से 02 अक्टूवर 2024 तक निर्धारित था। इस कार्यक्रम का थीम ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि महात्मा गॉधी हमारे राष्ट्रपिता द्वारा जो भी सिद्धान्त दिये गए, जो भी विचारधारा लायी गयी, उसे अपने जीवन में अपनाएं।

सत्य, अहिंसा, शांति इन सभी तत्वों को मानें और समाज में सभी लोगों को प्रेरित करें कि सौहार्दपूर्ण तरीके से रहें, जिससे हमलोग समाज को आगे ले जा सकें। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में गॉधी जी द्वारा सचेत किये गए सात पापकर्माें को पुर्नस्मरण कराया गया।

उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें इसे याद रखना चाहिए कि बिना काम के धन, विवके के बिना आनंद, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, मानवता के बिना विज्ञान, त्याग के बिना पूजा, सिद्धान्त के बिना राजनीति इसे जो कोई समझ लेता है और इस मंत्र को जो अपने जीवन में उतार लेता है, उसका जीवन बहुत ही सुखदायी हो जायेगा और उसके समाज का भी जीवन सुखद हो जायेगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चे समाज की नई पीढ़ी होते हैं, उन्हें साफ-सफाई का दिनचर्या और आचरण देकर हम एक स्वच्छ समाज के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं।

स्वच्छता ही सेवा अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा, डायरेक्टर डीआरडीए नवादा, जिला कल्याण पदाधिकारी नवादा, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नवादा, डीपीओ शिक्षा के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 51 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि 02 अक्टूवर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं,
अनुसूचित जाति/जनजाति में 03, हत्या के प्रयास में 11, मद्य निषेध में 09 एवं अन्य गिरफ्तारी 28 कुल 51 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 32.05 लीटर महुआ शराब एवं 11.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 494 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 90 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, मोटरसाईकिल 01 एवं मोबाईल 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दो दिवसीय डाक महोत्सव का हुआ आगाज, चीफ पीएमजी सहित विधायक विभा व अरूणा ने की शिरकत
डाक विभाग की ओर से प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में दो दिवसीय डाक टिकट और पत्र प्रदर्शनी आयोजित किया गया।
पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, डाक निदेशक पवन कुमार, नवादा विधायक विभा देवी, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के साथ-साथ फिल्म अभिनेता राहुल वर्मा ने किया। मौके पर अतिथियों का स्वागत डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने पौधा, मोमेंटो और डाक टिकट देकर किया। कार्यक्रम में सोखोदेवरा पर डाक टिकट जारी किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि डाक टिकटों का संग्रह एक हॉबी बन जाता है। जिससे लोगों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। देश-दुनियां व समाज को जानने का मौका मिलता है। इस दौरान उपस्थित दर्शकों व बच्चों से अनिल कुमार ने कई सवाल किए। बेहतर जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

श्रवण कुमार के मंच संचालन में आयोजित कार्यक्रम में कई स्कूलों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस दौरान डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार, डाक निदेशक पवन कुमार और हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह ने डाक टिकट और पत्रों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान अनिल कुमार ने कहा कि डाक महोत्सव में कई फिलाटेलीस्ट अपने डाक टिकटों के संकलन को प्रदर्शित किया।

बताते चलें कि डाक टिकटों का संकलन एक बेहतरीन शौक है। फिलाटेली को राजाओं का शौक, शौकों का राजा भी कहा जाता है। डाक टिकट का संकलन करने से विभिन्न प्रकार की जानकारी तो मिलती है साथ ही साथ यह एक आमदनी का भी बेहतरीन जरिया है ।

कार्यक्रम में नवादा के लगभग 77 स्कूल शामिल हुए, जिसके 1024 बच्चे चित्रकला, नृत्य , गायकी क्विज प्रतियोगिता, पत्र लेखन इत्यादि प्रतियोगिता में भाग लिया। डीपीएस पवन कुमार ने कहा कि स्वतंत्र भारत का पहला डाक टिकट 21 नवंबर 1947 को जारी किया गया था। इसमें भारतीय ध्वज के साथ देशभक्तों का नारा, जय हिंद (भारत अमर रहे) लिखा हुआ है।

डाक टिकट की कीमत साढ़े तीन आना थी। स्वतंत्रता की पहली वर्षगांठ पर 15 अगस्त 1948 को महात्मा गांधी के लिए एक स्मारक जारी किया गया था। डाक टिकटों का जीवन में अहम महत्व रखता है। इस महोत्सव की विशेषता यह है कि आयोजन में बड़ी संख्या में स्कूल के बच्चे भाग लिया।

महोत्सव में जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने कहा दो दिवसीय कार्यक्रम में डाक टिकट प्रदर्शनी , पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी लगे रहे तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम डाककर्मी लगे रहे। कार्यक्रम संयोजक मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार , संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर शाह , रवि प्रकाश, राहुल कुमार ,सुभाष कुमार , अभिषेक कुमार , रामाशीष कुमार ,सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर, अरविंद कुमार, रवि राज , संजय कुमार, संतोष कुमार , मुकेश कुमार, राजेश, खुशबू कुमारी स्वीटी कुमारी ,राजेश्वर कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे। 11 वर्षों बाद नवादा में इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनायी गांधी व शास्त्री की जयंती, रजौली में मैराथन दौड़ का आयोजन
नवादा जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।
सर्व प्रथम प्रार्थना सभा कर देश के महान विभूतियों को याद किया गया। उसके बाद उनके चित्र पर फूल माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गई। सिंह ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बात रखी ।महात्मा गांधी, जिन्हें प्यार से ‘बापू’ कहा जाता है, भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और सत्य व अहिंसा के अनुयायी थे।


उनका जीवन कई प्रेरणादायक घटनाओं से भरा हुआ है, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया। चाहे दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ संघर्ष हो या भारत में ब्रिटिश शासन से मुक्ति के लिए चलाए गए आंदोलनों का नेतृत्व, गांधीजी का हर कदम सत्य, अहिंसा और मानवता की बेहतरी के लिए उठाया गया था।

इस ब्लॉग में, हम महात्मा गांधी के जीवन की उन महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा करेंगे जिन्होंने उन्हें एक महान नेता बनाया। महात्मा गांधी के जीवन की घटनाएं जानने से पहले महात्मा गांधी के बारे में जानना जरूरी है। महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था, और उनका जन्म 02 अक्टूबर 1869 गुजरात के पोरबंदर गांव में हुआ था।

इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी तथा माता का नाम पुतलीबाई था। महात्मा गांधी के पिता कठियावाड़ के छोटे से रियासत (पोरबंदर) के दिवान थे। 13 वर्ष की आयु में गांधी जी का विवाह कस्तूरबा से हो गया था। गांधीजी हमेशा अहिंसा के पथ पर चलते थे। गांधीजी ने वकालत की पढ़ाई लंदन से पूरी की और 1893 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष शुरू किया।

वहां उन्होंने सत्याग्रह का सिद्धांत विकसित किया। 1915 में भारत लौटने के बाद, उन्होंने असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलनों का नेतृत्व किया, जिससे भारतीय जनता को एकजुट किया। उनका जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक सुधार के प्रति समर्पित था। 30 जनवरी 1948 को उनकी हत्या कर दी गयी लेकिन उनकी शिक्षाएं आज भी प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं।

सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष गोपेश कुमार ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी। भारतीय राजनीति के ऐसे आदर्श पुरुष थे जिनकी सादगी, निष्ठा और सेवाभाव ने देशवासियों के दिलों में एक विशेष स्थान बनाया। उनका जीवन संघर्ष और सिद्धांतों का प्रतीक है। देश के लिए उनकी सेवाएं, उनके सिद्धांत, और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा आज भी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

लाल बहादुर शास्त्री ने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरित होकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन समर्पित कर दिया। वे 1920 में असहयोग आंदोलन के दौरान पहली बार जेल गए। इसके बाद 1930 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और फिर से जेल गए। शास्त्री जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, लेकिन वे कभी अपने मार्ग से विचलित नहीं हुए।

उनके संघर्ष और साहस ने उन्हें कांग्रेस के मुख्य नेताओं में स्थान दिलाया। वे जवाहरलाल नेहरू के करीबी माने जाते थे और नेहरू जी ने हमेशा शास्त्री जी को अपने भरोसेमंद सहयोगी के रूप में देखा। आज देश के महान विभूतियों के योगदान को देश के सामने गोदी मीडिया के सहारे धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हम गाँधी के अनुआई हैं।

जनता के मुख्य मुद्दा से सरकार को भटकने नहीं देगें। बापू और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे-अक्षय कुमार उर्फ गोरे लाल सिंह, गोपेश कुमार, अंजनि कुमार पपू,जमाल हैदर सिद्दीकी, राजा ,मोहम्मद उमर खान, शमा परवीन महिला जिला अध्यक्ष, मुकेश कुमार, रामाशीष कुमार, अरविंद कुमार ,रुक्नु उदीन, अजीत कुमार, रोशन यादव, रविंद्र यादव, मोहमद राजा ,गायत्री देवी ,पंकज कुमार, नीरज पासवान, रोह प्रखंड अध्यक्ष आदि लोगों उपस्थित रहे।

अकबरपुर में प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह व रजौली में रामरतन गिरी की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती मनाई गयी। रजौली में गांधी जयंती के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इंटर विद्यालय से आरंभ दौड़ में भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। जिले के पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। विद्यालयों में गांधी व शास्त्री की जयंती पर बच्चों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत,गुस्साए लोगों ने की नर्सिंग होम में तोड़फोड
नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित पटना क्लीनिक में जच्चा- बच्चा की मौत हो गई। मृतका 26 वर्षीया शोभा देवी पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव की रहने वाली थी।
मृतका के पति मनीष कुमार मांझी ने बताया कि वह बुधवार को लभगग 11 बजे अपनी पत्नी को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया। उस समय डयूटी पर तैनात एएनएम एवं आशा ने बताया कि यहां बच्चा हो जाएगा। ढाई घंटे के बाद उसे बताया गया कि उसकी पत्नी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चर्चा है कि मृतका को नवादा ले जाने के बजाय दलालों ने हॉस्पिटल से थोड़ी दूर आगे पटना क्लीनिक में पहुंचा दिया। मृतका के पति के अनुसार उससे 50 हजार रुपये एवं ब्लड की मांग की गई।

बताया जाता है कि ऑपरेशन के दौरान जच्चा- बच्चा की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम के कर्मी उसे नवादा इलाज के लिए ले जाने के बहाने शव को नर्सिंग होम से हटा दिया। परिवार वालों द्वारा महिला के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों ने नर्सिंग होम में तोड़- फोड़ शुरू किया। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के शव को डुमरावां पेट्रोल पंप के पास से बरामद कर लिया।

इस बीच पुलिस नर्सिंग होम के दो डॉक्टर एवं पांच अन्य लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया । रजिस्ट्रेशन की हो रही है जांच :- घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ महेश चौधरी, सीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष एवं सीएचसी के दो डॉक्टर नर्सिंग होम पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं। नर्सिंग होम को सील करने के पूर्व रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कागजातों की जांच की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !