बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस

अयोध्या। जनपद अयोध्या में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने विभिन्न घटनाओं में मृतक लोगो ह्य१ घर जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया । इस अवसर पर विधानसभा बीकापुर के ग्राम खमरिया सोहावल निवासी सतीश चौधरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

विधानसभा मिल्कीपुर के घुरेहटा दुगार्पुर निवासी तिलक राम कोरी जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधानसभा मिल्कीपुर के ईश्वर दूबे का पुरवा (भूखान का पुरवा) निवासी सुनील कुमार पाल जी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

विधानसभा मिल्कीपुर के ढोली असकरन (लाला का पुरवा) निवासी विश्राम रावत जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधानसभा मिल्कीपुर के भीखी का पुरवा अमानीगंज निवासी शिवप्रसाद कोरी जी की पत्नी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री ने अमृतकाल सहभागिता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

अयोध्या। उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य आज गहनाग देव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहनाग राय पट्टी, विकासखंड अमानीगंज अयोध्या में समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित आइये रोजगार करें प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अमृतकाल सहभागिता समारोह में शामिल हुये।

उप मुख्यमंत्री का आगमन अन्तर्राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर हुआ, जहां महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व उपनिदेशक समाज कल्याण ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत  किया। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री जी गहनाग बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया एवं ग्राम चौपाल में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में सम्मिलित हुये जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे दीपोत्सव के दीयों का अवलोकन किया गया। अगले चरण में उप मुख्यमंत्री जी समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण के समारोह में उपस्थित रहे। समारोह में मंत्री गणों ने पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा शीला देवी ग्राम प्रधान को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र, 01 लाभार्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रशस्त्रि पत्र तथा 09 लाभार्थियों को अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति का डमी चेक, आश्रम पद्वति के 06 मेधावी छात्रों को प्रशंसा पत्र, आयुष्मान कार्ड के 04 लाभार्थियों को डमी चेक, पीएम आवास योजना के 05 लाभार्थियों को चाभी, पीएम किसान के 02 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर के 01 लाभार्थी को 24 लाख का चेक व 200 बी0सी0 सखी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज गहनाग बाबा की पावन धरा पर मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ है इसका मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चौमुखी विकास हो रहा है इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन योजना के तहत नियमित राशन दिया जा रहा है तथा आयुष्मान योजना के तहत गरीब वर्ग के व्यक्तियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निपुण मिशन योजना संचालित की जा रही है तथा युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण, अभ्युदय योजना व छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, जिससे उनको बेहतर जीवन प्रदान किया जा सकें। इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था पेंशन व निराश्रित पेंशन योजना, दिव्यांगजन हेतु दिव्यांग पेंशन योजना के साथ साथ सामूहिक विवाह योजना, वृद्धाश्रम योजना सहित अन्य कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, एमएलसी अवनीश पटेल, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

अयोध्या। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वाधान में माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के अनुपालन में तथा प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के दिशा निर्देश पर, अनिल कुमार वर्मा (अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या) की अध्यक्षता में तहसील व ब्लाक सोहावल के स्थान नवीगंज व ग्राम सभा धन्नीपुर में महिलाओं के हितार्थ विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 जिसमें रिसोर्स पर्सन के रूप में डा० सोनी स्वर्णकार, भारती सिंह अध्यक्ष ग्रीन फाउंडेशन, पी०एल०वी० प्रियंका त्रिपाठी डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम, अयोध्या कुलशेखर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी इच्छाराम प्रियदर्शी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जीतबहादुर तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के हितार्थ निम्न बिंदुओ पर कार्य करते हुए महिलाओं को उससे संबंधित जानकारी दी गयी। 

महिलाओं को कर्मकार अधिनियम 1948 व समान कार्य के लिए समान वेतन, मानव तस्करी व घरेलू हिंसा से संबंन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी डा० सोनी स्वर्णकार द्वारा दिया गया। सुश्री भारती सिंह द्वारा सरकार द्वारा महिलाओं के लाभ हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। डॉ० प्रियंका त्रिपाठी द्वारा महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी विषय पर जानकारी दी गयी। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न व निवारण तथा लिंग चयन व लिंग निर्धारण के विषय में जानकारी दी गयी। थर्ड जेंडर के मौलिक अधिकार तथा आपदा (भूकंप, बाढ़, सूखा) से पीड़ित असहाय लोगों के हितार्थ विभिन्न विषयों की जानकारी दी गयी।

अयोध्या न्यास ने रोपित किए नवग्रह वाटिका के पौधे

अयोध्या।सांसद लल्लू सिंह की संस्था अयोध्या न्यास द्वारा राजा राम मोहन राय गर्ल्स पीजी कालेज में पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में नवग्रह वाटिका निर्माण हेतु नौ ग्रहों के प्रतिनिधित्व करने वाले पौधे रोपित किए गए। पूर्व सांसद द्वारा सूर्य ग्रह का सफेद मदार, चंद्रमा का पलाश, मंगल का खैर, बुध का मौलश्री, बृहस्पति का पीपल, शुक्र का गूलर, शनि का शमी, राहु का चंदन व केतु ग्रह का करौंदा के पौधों का रोपण किया गया। हरिशंकरी का एक पौधा लगाया गया। पौधों की सुरक्षा के लिए सभी में टी गार्ड लगाए गए।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में प्रसन्न चित्त, स्वस्थ बनने हेतु व आध्यात्मिक सुख-शांति प्राप्त करने हेतु हमको नवग्रह वाटिका की आवश्यकता है। नवग्रह वाटिका में लगे पौधे हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं। सभी ग्रहों के अनुसार एक-एक पौधा है। इन पौधों का उपयोग धार्मिक अनुष्ठानों में किया जाता है। अधिकांश पौधों का उपयोग हवन-पूजन के दौरान भी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाने के प्रति संकल्पित हो। पौध रोपण के साथ उसके सुरक्षा व पोषण की जिम्मेदारी भी ले। इसे अपने जीवन में एक अभियान की तरह से ले। इस अवसर पर सवेरा परिवार के आचार्य शिवेन्द्र त्रिपाठी, महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रो मंजूषा मिश्रा, प्रो. रोमा अरोरा, प्रो. सुषमा पाठक, डा मीनू दूबे, डा प्रज्ञा मिश्रा, सुषमा शुक्ला, प्रज्ञा मिश्रा, कविता सिंह, डॉ ज्योतिमा सिह, पूनम शुक्ला, पूजा मिश्रा, पूनम पाठक सहित महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

कार्यकर्ताओं क़ो पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने झंडा देकर सपा की दिलाई सदस्यता

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न दलों को छोड़कर आए हुए दलित समाज के नेताओं कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सभी को झंडा देकर सपा की सदस्यता दिलाई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा आज प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है उन्होंने कहा आज बाबा साहब के संविधान को बचाने का समय है उन्हीं की देन है कि इनके द्वारा बनाए गए संविधान से दलित समाज और पिछड़ों को बराबर का हक मिल रहा है और समाजवादी पार्टी है जो संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है ।

इसलिए आज दलित समाज अन्य दलों को छोड़कर प्रदेश में सपा की सरकार को बनाने के लिए स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ो की संख्या मे सपा की सदस्यता ली उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव ने कहा आज विभिन्न दलों के दलित और पिछड़े समाज के नेताओं के आने से अयोध्या विधानसभा में समाजवादी पार्टी और मजबूत हुई और उनके हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी और 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया सदस्यता ग्रहण करने वालों में रवि यादव, बदलू राम, वीरेंद्र कुमार, फूलचंद, अनिल, जिनकान, चंद्रकांत मनमोहन, सोनू प्रजापति, शैलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनय प्रजापति, गंगाराम, जुगन कुमार, रवि यादव, सोनू सिंह, सानू धवन, दीपक प्रजापति, हिमांशु आदि लोग शामिल हुए इस मौके पर डॉ घनश्याम यादव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, मंजीत यादव, राम अजोर यादव नूर बाबू , दीपक यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

चाणक्य परिषद की बैठक 6 अक्टूबर को मां कामाख्या धाम के पास फौजी दुबे के आवास पर

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक आगामी 6 अक्टूबर अपराह्न 12:00 बजे मोहम्मदपुर निकट, दया अवध महाविद्यालय फौजी दुबे के आवास पर आहूत की गई है। जिसमें आप सभी की उपस्थित आवश्यक है बैठक 3:00 बजे तक चलेगी 3:00 बजे के बाद कामाख्या माता मंदिर का दर्शन कर वापस आया जाएगा।

बैठक अमानीगंज से कामाख्या माता मंदिर मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद सड़क के बाएं तरफ फौजी दुबे का आवास है उसी स्थान पर बैठक होगी और फलहार की व्यवस्था सबके लिए रहेगी। बैठक व फलहार के उपरांत माता कामाख्या देवी का दर्शन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के एवं श्री श्री परशुराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारी से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

विजयदशमी के पावन पर्व पर खत्री सभा की हुई बैठक

अयोध्या ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाएगा । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम समाज के पूर्वजों द्वारा दशहरा पावन पर्व पर किए जाने की परंपरा रही है उसी को निभाते हुए यह कार्यक्रम शहर की धारा रोड स्थित ककराही बाजार मैं स्थित विद्नेश्वर नाथ शिव मंदिर में कई वर्षों से होता चला यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर 2024 दिन प्रातः 8:30 बजे से उपरोक्त स्थल पर आयोजित किया गया है ।

निर्णय खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के कार्यकारिणी की बैठक मेरे आवास देवकली रोड पर संपन्न हुई बैठक में लियागया बैठक में मुख्य रूप से सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा उपाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा उद्योग उपाध्यक्ष आलोक मनोचा महामंत्री कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिव सचिन सरीन सचिन निखिल टंडन सचिव आशीष महिंद्रा मुख्य रूप से शामिल थे ।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन महामंत्री कविंद्र स्वामी ने किया

राष्ट्रीय पोस्टर प्रस्तुतीकरण में शोध छात्र लवकुश मौर्या प्रथम

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शोध छात्र लवकुश मौर्य ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि हासिल कर लवकुश ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्र लवकुश को ढेर सारी बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। आईसीएआर राष्ट्रीय मात्स्यिकी अनुवांशिकी संसाधन लखनऊ द्वारा मात्स्यिकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मत्स्य संसाधन संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी लखनऊ में आयोजित की गई थी।

इस संगोष्ठी में देशभर के 23 राज्यों से वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। मात्स्यिकी महाविद्यालय के शोध छात्र ने अपने परिश्रम और बुद्धिमता का परिचय देते हुए पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्र के साथ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सी. पी. सिंह, डा. दिनेश सिंह, डा. राधाकृष्णन लखनऊ गए थे। पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है।

स्वरोजगार और उद्यमिता के नए आयामों की ओर कदम

अयोध्या।स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में चलाए जा रहे "स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान" के अंतर्गत एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल में आज एक भव्य और प्रेरणादायक उद्यमिता प्रोत्साहन परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पारंपरिक नौकरियों के सीमित दायरे से बाहर निकालकर उद्यमिता और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का विचार था कि छात्र केवल नौकरी करने की आकांक्षा न रखें, बल्कि समाज और राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वरोजगार और उद्यमिता को अपनाएं।

इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें गोपाल (सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या) और सुनील पार्चा (प्रमुख उद्योगपति) शामिल थे। दोनों ने अपने प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न आयामों और स्वरोजगार के महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे युवा अपने नवाचारों के बल पर न केवल अपना, बल्कि समाज का भी आर्थिक और सामाजिक उत्थान कर सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतीश कुमार जी (संगठन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच) ने विद्यार्थियों को उद्यमिता और स्वदेशी आंदोलन की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों को सामने रखते हुए कहा कि "स्वरोजगार और उद्यमिता न केवल रोजगार का साधन है, बल्कि यह राष्ट्र को आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाने का सबसे प्रभावी मार्ग है।" अपने विशेष संबोधन में, उन्होंने एम.आई.एस. इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री सलिल अग्रवाल जी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संपर्क प्रमुख अयोध्या

स्वदेशी जागरण मंच

विभाग समन्वयक अयोध्या

स्वावलंबी भारत अभियान के पद से सम्मानित किया और उनके शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्री सलिल अग्रवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए 'अर्जन करते हुए अध्ययन' की विचारधारा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "आज का युवा केवल नौकरी पाने तक सीमित नहीं रह सकता। उसे बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए और स्वरोजगार तथा उद्यमिता को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उद्यमिता के माध्यम से हम न केवल अपने जीवन को सुधार सकते हैं, बल्कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।"

इस भव्य आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में स्वरोजगार के महत्त्व को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन, कविताएँ, और लघु कथाएँ विशेष रूप से सराहनीय रहीं। नाटक "स्वावलंबन से समृद्धि" में दिखाया गया कि किस प्रकार छोटे नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन और समाज को सुधार सकता है। इसी प्रकार, कविता और लघु कथाओं के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि युवा पीढ़ी को स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत होना चाहिए, ताकि समाज और देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करना नहीं था, बल्कि समाज में स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। इस परिसंवाद ने न केवल विद्यार्थियों के भीतर नए विचारों का संचार किया, बल्कि उन्हें उद्यमिता के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा, जिसमें पूंजी निवेश, नवाचार, और बाज़ार की मांग को समझने के विषयों पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार और उद्यमिता के मार्ग पर चलने के लिए एक नई दिशा दी। यह परिसंवाद उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ जो अपने नवाचारों और सृजनशीलता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं।

सोहावल बाजार से सोहावल गांव जाने वाली सड़क बदहाल होने से राहगीरों को होती है कठिनाई

सोहावल अयोध्या।सोहावल बाजरा से सोहावल रेलवे स्टेशन के सामने सोहावल गांव जाने वाला मार्ग बदहाल होने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । इसके कारण आए दिन लोगो को बहुत परेशानी आवागमन में होती है । इस प्रमुख समस्या की जांच करके बदहाली दूर करने की मांग सोहावल गांव के वरिष्ठ समाजसेवी अमर चौधरी ने किया है ।

श्री चौधरी ने बताया कि मेरे गांव जाने वाली इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय लोग , स्कूली बच्चे अधिवक्ता व्यापारी पत्रकार समेत अन्य काफ़ी संख्या में लोगो का आना जाना रहता है लेकिन बदहाल मार्ग होने के कारण लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री चौधरी ने प्रशासन से इसकी जांच करके इस बदहाल मार्ग को ठीक करवाने की मांग किया है ।