कार्यकर्ताओं क़ो पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने झंडा देकर सपा की दिलाई सदस्यता

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर सपा के स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न दलों को छोड़कर आए हुए दलित समाज के नेताओं कार्यकर्ताओं को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सभी को झंडा देकर सपा की सदस्यता दिलाई ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया । इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा आज प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करना चाहती है उन्होंने कहा आज बाबा साहब के संविधान को बचाने का समय है उन्हीं की देन है कि इनके द्वारा बनाए गए संविधान से दलित समाज और पिछड़ों को बराबर का हक मिल रहा है और समाजवादी पार्टी है जो संविधान को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है ।

इसलिए आज दलित समाज अन्य दलों को छोड़कर प्रदेश में सपा की सरकार को बनाने के लिए स्थापना दिवस के अवसर पर सैकड़ो की संख्या मे सपा की सदस्यता ली उपाध्यक्ष चौधरी श्रीचंद यादव ने कहा आज विभिन्न दलों के दलित और पिछड़े समाज के नेताओं के आने से अयोध्या विधानसभा में समाजवादी पार्टी और मजबूत हुई और उनके हक की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी और 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया सदस्यता ग्रहण करने वालों में रवि यादव, बदलू राम, वीरेंद्र कुमार, फूलचंद, अनिल, जिनकान, चंद्रकांत मनमोहन, सोनू प्रजापति, शैलेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, विनय प्रजापति, गंगाराम, जुगन कुमार, रवि यादव, सोनू सिंह, सानू धवन, दीपक प्रजापति, हिमांशु आदि लोग शामिल हुए इस मौके पर डॉ घनश्याम यादव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, मंजीत यादव, राम अजोर यादव नूर बाबू , दीपक यादव, आदि लोग मौजूद रहे ।

चाणक्य परिषद की बैठक 6 अक्टूबर को मां कामाख्या धाम के पास फौजी दुबे के आवास पर

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद की मासिक बैठक आगामी 6 अक्टूबर अपराह्न 12:00 बजे मोहम्मदपुर निकट, दया अवध महाविद्यालय फौजी दुबे के आवास पर आहूत की गई है। जिसमें आप सभी की उपस्थित आवश्यक है बैठक 3:00 बजे तक चलेगी 3:00 बजे के बाद कामाख्या माता मंदिर का दर्शन कर वापस आया जाएगा।

बैठक अमानीगंज से कामाख्या माता मंदिर मार्ग पर लगभग 2 किलोमीटर चलने के बाद सड़क के बाएं तरफ फौजी दुबे का आवास है उसी स्थान पर बैठक होगी और फलहार की व्यवस्था सबके लिए रहेगी। बैठक व फलहार के उपरांत माता कामाख्या देवी का दर्शन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के एवं श्री श्री परशुराम सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपा निधान तिवारी ने सभी संगठन से जुड़े पदाधिकारी से भारी संख्या में भाग लेने की अपील की है।

विजयदशमी के पावन पर्व पर खत्री सभा की हुई बैठक

अयोध्या ।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन करके खत्री दिवस धूमधाम से मनाएगा । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए खत्री सभा के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने बताया कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम समाज के पूर्वजों द्वारा दशहरा पावन पर्व पर किए जाने की परंपरा रही है उसी को निभाते हुए यह कार्यक्रम शहर की धारा रोड स्थित ककराही बाजार मैं स्थित विद्नेश्वर नाथ शिव मंदिर में कई वर्षों से होता चला यह कार्यक्रम 12 अक्टूबर 2024 दिन प्रातः 8:30 बजे से उपरोक्त स्थल पर आयोजित किया गया है ।

निर्णय खत्री सभा अयोध्या फैजाबाद के कार्यकारिणी की बैठक मेरे आवास देवकली रोड पर संपन्न हुई बैठक में लियागया बैठक में मुख्य रूप से सभा के संरक्षक आलोक मनचंदा उपाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा उद्योग उपाध्यक्ष आलोक मनोचा महामंत्री कविंद्र साहनी कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिव सचिन सरीन सचिन निखिल टंडन सचिव आशीष महिंद्रा मुख्य रूप से शामिल थे ।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन महामंत्री कविंद्र स्वामी ने किया

राष्ट्रीय पोस्टर प्रस्तुतीकरण में शोध छात्र लवकुश मौर्या प्रथम

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शोध छात्र लवकुश मौर्य ने पोस्टर प्रस्तुतीकरण में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि हासिल कर लवकुश ने विश्वविद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने छात्र लवकुश को ढेर सारी बधाई एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। आईसीएआर राष्ट्रीय मात्स्यिकी अनुवांशिकी संसाधन लखनऊ द्वारा मात्स्यिकी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं मत्स्य संसाधन संरक्षण विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी लखनऊ में आयोजित की गई थी।

इस संगोष्ठी में देशभर के 23 राज्यों से वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया था। मात्स्यिकी महाविद्यालय के शोध छात्र ने अपने परिश्रम और बुद्धिमता का परिचय देते हुए पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छात्र के साथ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सी. पी. सिंह, डा. दिनेश सिंह, डा. राधाकृष्णन लखनऊ गए थे। पोस्टर प्रस्तुतीकरण में प्रथम स्थान मिलने पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की है।

स्वरोजगार और उद्यमिता के नए आयामों की ओर कदम

अयोध्या।स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में चलाए जा रहे "स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान" के अंतर्गत एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल में आज एक भव्य और प्रेरणादायक उद्यमिता प्रोत्साहन परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस परिसंवाद का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पारंपरिक नौकरियों के सीमित दायरे से बाहर निकालकर उद्यमिता और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम का विचार था कि छात्र केवल नौकरी करने की आकांक्षा न रखें, बल्कि समाज और राष्ट्र के आर्थिक विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए स्वरोजगार और उद्यमिता को अपनाएं।

इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें गोपाल (सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या) और सुनील पार्चा (प्रमुख उद्योगपति) शामिल थे। दोनों ने अपने प्रेरणादायक विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्यमिता के विभिन्न आयामों और स्वरोजगार के महत्त्व से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे युवा अपने नवाचारों के बल पर न केवल अपना, बल्कि समाज का भी आर्थिक और सामाजिक उत्थान कर सकते हैं।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सतीश कुमार जी (संगठन मंत्री, स्वदेशी जागरण मंच) ने विद्यार्थियों को उद्यमिता और स्वदेशी आंदोलन की महत्ता पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के उद्देश्यों को सामने रखते हुए कहा कि "स्वरोजगार और उद्यमिता न केवल रोजगार का साधन है, बल्कि यह राष्ट्र को आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाने का सबसे प्रभावी मार्ग है।" अपने विशेष संबोधन में, उन्होंने एम.आई.एस. इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक श्री सलिल अग्रवाल जी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा, स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संपर्क प्रमुख अयोध्या

स्वदेशी जागरण मंच

विभाग समन्वयक अयोध्या

स्वावलंबी भारत अभियान के पद से सम्मानित किया और उनके शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में योगदान की सराहना की।कार्यक्रम की अध्यक्षता एम.आई.एस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष श्री सलिल अग्रवाल ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए 'अर्जन करते हुए अध्ययन' की विचारधारा पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "आज का युवा केवल नौकरी पाने तक सीमित नहीं रह सकता। उसे बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ना चाहिए और स्वरोजगार तथा उद्यमिता को अपनाकर समाज और राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। उद्यमिता के माध्यम से हम न केवल अपने जीवन को सुधार सकते हैं, बल्कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।"

इस भव्य आयोजन में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में स्वरोजगार के महत्त्व को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाट्य मंचन, कविताएँ, और लघु कथाएँ विशेष रूप से सराहनीय रहीं। नाटक "स्वावलंबन से समृद्धि" में दिखाया गया कि किस प्रकार छोटे नवाचार और उद्यमिता के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन और समाज को सुधार सकता है। इसी प्रकार, कविता और लघु कथाओं के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि युवा पीढ़ी को स्वरोजगार की दिशा में प्रयासरत होना चाहिए, ताकि समाज और देश का भविष्य उज्ज्वल हो सके।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करना नहीं था, बल्कि समाज में स्वरोजगार और उद्यमिता के प्रति जागरूकता फैलाना भी था। इस परिसंवाद ने न केवल विद्यार्थियों के भीतर नए विचारों का संचार किया, बल्कि उन्हें उद्यमिता के माध्यम से अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं के बारे में सीखा, जिसमें पूंजी निवेश, नवाचार, और बाज़ार की मांग को समझने के विषयों पर विशेष जोर दिया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सहभागिता की। इस आयोजन ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार और उद्यमिता के मार्ग पर चलने के लिए एक नई दिशा दी। यह परिसंवाद उन सभी विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत साबित हुआ जो अपने नवाचारों और सृजनशीलता के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं।

सोहावल बाजार से सोहावल गांव जाने वाली सड़क बदहाल होने से राहगीरों को होती है कठिनाई

सोहावल अयोध्या।सोहावल बाजरा से सोहावल रेलवे स्टेशन के सामने सोहावल गांव जाने वाला मार्ग बदहाल होने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है । इसके कारण आए दिन लोगो को बहुत परेशानी आवागमन में होती है । इस प्रमुख समस्या की जांच करके बदहाली दूर करने की मांग सोहावल गांव के वरिष्ठ समाजसेवी अमर चौधरी ने किया है ।

श्री चौधरी ने बताया कि मेरे गांव जाने वाली इस मुख्य मार्ग से प्रतिदिन हजारों की संख्या में स्थानीय लोग , स्कूली बच्चे अधिवक्ता व्यापारी पत्रकार समेत अन्य काफ़ी संख्या में लोगो का आना जाना रहता है लेकिन बदहाल मार्ग होने के कारण लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री चौधरी ने प्रशासन से इसकी जांच करके इस बदहाल मार्ग को ठीक करवाने की मांग किया है ।

वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने स्वर्गीय सतीश चौधरी के परिजनों को बंधाया ढांढस

सोहावल अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखलेश यादव के करीबी वरिष्ठ सपा नेता अनूप सिंह ने सपा कार्यकर्ता सतीश चौधरी की असमायिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है । इस अवसर पर अनूप सिंह ने मृतक सतीश चौधरी के परिजनों को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर अनूप सिंह ने कहा कि हम सतीश को वापस तो नहीं ला सकते हैं लेकिन जो उनका लड़का अभी डेढ़ साल का है ।इसकी प्रारंभिक शिक्षा मां ज्वाला मॉर्डन पब्लिक स्कूल खिरौनी में कक्षा 12 तक निशुल्क रहेगी उसके बाद बीए बीएड बीएसी डी फार्मा की पढ़ाई करने के लिए हमारे विद्यालय हरि नारायण सिंह शिक्षण संस्थान डेरामुसी सदैव उनके लिए निशुल्क रहेगा और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से भी मदद का आश्वासन दिलाया और पूर्व मंत्री मौजूदा सांसद अवधेश प्रसाद से वार्ता हुई और जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव से वार्ता करवाई।

इस अवसर पर मां ज्वाला मार्डन स्कूल खिरौनी के प्रबंधक अधिवक्ता दीपक सिंह प्रधानाचार्य दीपेंद्र सिंह उर्फ झनमन सिंह वरिष्ठ सपा नेता दीदार अब्बास वरिष्ठ युवा सपा नेता बंटी खान वरिष्ठ सपा नेता राकेश वर्मा बाबा राम दीन यादव समाजसेवी विकास वर्मा शुभम कुमार आयुष तिवारी मुकेश कुमार सेन गजेंद्र सिंह डाक्टर शीतला सुल्तान खान आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समाजवादी कर रहे हैं बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा : धर्मेंद्र यादव

अयोध्या।समाजवादी लोग एक सजक प्रहरी के रूप में कर रहे हैं बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा, उक्त उद्गार आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज लखनऊ से खलीलाबाद जाते हुए सोहावल स्थित टोल टैक्स पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में व्यक्त की, धर्मेंद्र यादव ने कहा कि वर्तमान देश और प्रदेश की सरकार लगातार बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने के साजिश कर रही है।

आरक्षण पर लगातार हमला हो रहा है, हम समाजवादी लोग सदन से लेकर सड़क तक बाबा साहेब के संविधान की सुरक्षा के लिए मुस्तादी से संघर्ष कर रहे हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की जीत से देश और प्रदेश की राजनीति में सपा का कद बढा है, अयोध्या की महान जनता ने लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी को जिताकर पूरे देश में भाईचारा, प्रेम एवं धर्मनिरपेक्षता का ऐसा संदेश दिया है कि भाजपा कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रह गई है, 2027 में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतने जा रजी है, किसी उपचुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुख्यमंत्री स्वयं किसी एक विधानसभा के प्रभारी बनकर काम कर रहे हैं, मतदाता सूची में गड़बड़ी से लेकर प्रधान और कोटेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है, जाति देखकर सरकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है, प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, डबल इंजन का नारा देने वाले केंद्र और प्रदेश के आपसी टकराव में जनता पिस रही है, पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान का गब्बर द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं का उत्साह और भारी भीड़ देखकर गदगद दिखे धर्मेंद्र यादव, उपचुनाव में सभी को लग जाने का दिया निर्देश।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मौजूद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि देश के इतिहास में वर्तमान सरकार से ज्यादा किसी ने शिक्षकों का शोषण नहीं किया है।

उक्त अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ राजू, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर, सपा जिला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, खिरोनी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर राम सुमेर भारती, यूवजन सभा की जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राशिद जमील, महिला सपा नेत्री रोली यादव, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, सभासद प्रतिनिधि इबरार खान, सभासद शफीक अहमद, अजय रावत, शुभम यादव, दानिश खान डीके, अशोक चौधरी, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, अवधेश गोस्वामी, शरद पासवान, श्री प्रकाश वर्मा, जगजीवन पटेल, शोएब खान, आमिल खान चुन्नी, बुधराम यादव, रामानंद निषाद, मुकीम अहमद, सलीम खान, अयान खान, अहसात खान, आमिर खान, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान मनोज यादव, आलिम खान, सतनारायण यादव, अंबुज निधि कनौजिया, सोनू वर्मा, दुर्गेश सोनी, मनोज यादव, जितेंद्र रावत, जंगजीत रावत, बाबुल सिंह, अनंत राम यादव, पूरन यादव, मंगलसी प्रधान फूलचंद यादव, खालिद खान, विपुल वर्मा, शुभम वर्मा, संतोष शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, अनुभव रावत, पप्पू यादव, नईम खान बादशाह खान, नफीस खान, निजाम खान सुनील कुमार, अमरेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

पुरोहित समाज द्वारा किया गया संत महंतों का स्वागत महंतों ने दिया आशीर्वाद

अयोध्या । तीर्थ पुरोहित पांडे समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे एवं महामंत्री मांगू लाल पांडे एवं पुरोहित समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे के द्वार संत महंत धर्माचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस मौके पर ओमप्रकाश पांडे अध्यक्ष ने बताया कि तीर्थपुरोहित पांडे समाज के हम नवनिर्वाचित अध्यक्ष है और आज जानकी घाट बड़ा स्थान में अयोध्या की संत महंतों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया ।इस मौके पर ,पुरोहित प्रदीप पांडे , समेत तीर्थ पुरोहित पांडे समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गेश पांडे समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।

प्रिया मौर्या के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अयोध्या में निकाला गया कैंडल मार्च

अयोध्या धाम । प्रिया मौर्या के दोषियों को सजा दिलाने के लिए अयोध्या में आज जनप्रतिनिधियों और मौर्य समाज के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकालते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित जिला मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन गया । बताते चले कि उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर के साहबपुर थाना किशनपुर की निवासी प्रिया मौर्या पुत्री राजू मौर्य जो सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज खरगपुर फतेहपुर में कक्षा 12 छात्रा थी । स्कूल बस से विद्यालय जाते समय स्कूल बस कंडक्टर के द्वारा छेड़खानी व उत्पीड़न किया जा रहा था ।

जिसकी शिकायत पिता के माध्यम से प्रधानाचार्य से की प्रधानाचार्य के द्वारा पिता के साथ भी गाली गलौज करते हुए अपमानित किया गया जिस पर प्रिया मौर्य ने प्रधानाचार्य से अपमानित करने का कारण पूछा तो प्रधानाचार्य ने प्रिया मौर्या को स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ के द्वारा मारा पीटा गया। पिता को अपमानित देखकर प्रिया मौर्या ने स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी ।

इस पूरी घटना में विद्यालय प्रधानाचार्य और संपूर्ण प्रबंधतंत्र जिम्मेदार है और अभी तक प्रधानाचार्य व जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई । जिससे नाराज होकर मौर्य समाजऔर पीडीए के लोगों ने बिटिया को न्याय दिलाने के लिए गांधी पार्क से रिकाबगंज होते हुए गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला । प्रदेश की महामाहिम राजपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट अयोध्या को सौंपते हुए मांग किया कि दिवंगत प्रिया मौर्या को न्याय दिलाया जाय।

इस कैंडल मार्च में बलराम मौर्य प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी ,अवधेश यादव पूर्व प्रत्याशी स्नातक खंड निर्वाचन गोरखपुर फैजाबाद समाजवादी पार्टी,रवि प्रकाश कुशवाहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी बहुजन समाज पार्टी , विकास मौर्य जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी , डाक्टर बाबूराम मौर्य जिला सलाहकार जाप , गंगाराम मौर्य, तिलकराम प्रजापति , कमल मौर्य, चंदन गौतम , सुरेश मौर्य , लकी मौर्य मनोज मौर्य, सुरेश मौर्य , ओमप्रकाश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।