नवादा :- दो दिवसीय डाक टिकट महोत्सव के समापन पर गांधी इंटर विद्यालय नवादा पर डाक टिकट हुआ जारी, प्रशासनिक पदाधिकारी रहे मौजूद
डाक टिकट संग्रह को लेकर पीएमजी ने कहा इससे बच्चों को करें जागरूक, आयोजित प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत
नवादा नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट महोत्सव का समापन ऐतिहासिक गांधी इंटर विद्यालय नवादा का डाक टिकट जारी कर किया गया। समापन समारोह में डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अभिनव धीमन व सदर एसडीओ अखिलेश कुमार सहित जिले के कई आलाधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। इस दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।

इसके साथ ही पत्रकारों को भी राम जन्म भूमी पर जारी डाक टिकट का प्रारूप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीएमजी अनिल कुमार ने कहा कि इंडिया पोस्ट हमारी भावनाओं और संस्कृति को जोड़ने का काम करती है। वहीं डाक टिकट संग्रह आय के साथ-साथ विदेश यात्रा का भी मौका देता है।

इस अवसर पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि डाक टिकट महोत्सव- 2024 इस जिले के लिए एक एतिहासिक क्षण है, इसे हर किसी को जानने व समझने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि डाक टिकट एक ऐसी विद्या है, जिसके माध्यम से हम अपने धरोहरों को संग्रह कर रेखांकित करने का एक अच्छा पहल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि डाक टिकट संकलन, मनोरंजन एवं ज्ञान के साथ-साथ निवेश के सर्वाेत्तम माध्यम में एक है।

डाक टिकट ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान की धरोहर है। डाक टिकट संकलन छात्रों के बीच अनुशासन एवं ज्ञानवर्द्धन का सबसे बढ़िया साधन है। महात्मा गांधी के विचारों को अपनाते हुए स्वच्छता के भाव को अपने मन और व्यावहारिक जीवन में अपनाने की बात कही गयी। बता दें कि जिले के दो एतिहासिक धरोहरों पर आधारित डाक टिकट जारी किया जाना जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है।

इस अवसर पर पहले दिन जेपी की कर्मभूमि जिले के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत सर्वोदय आश्रम के साथ जेपी की तस्वीर वाली डाक टिकट का अनावरण किया गया। महोत्सव के समापन पर गांधी इंटर विद्यालय पर जारी हुआ डाक टिकट जेपी पर डाक टिकट जारी होने के बाद समापन के दिन गांधी इंटर स्कूल नवादा का डाक टिकट जारी किया गया, जिसका इस जिले में एक समृद्ध इतिहास रहा है, जो 1913 में जॉर्ज कोरोनेशन हाई स्कूल के रूप में इसकी स्थापना से जुड़ा है।

3 मार्च, 1993 को महात्मा गांधी के सम्मान में इसका नाम बदला गया, यह संस्थान स्थानीय शैक्षिक परिदृश्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान करता रहा है। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलनों के दौरान स्कूल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेष रूप से गांधी इंटर स्कूल के कई छात्रों ने 1920 और 1942 के आंदोलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया। ऐसे ही एक छात्र डॉ अलख नारायण वर्मा,

महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने स्कूल छोड़कर आंदोलन में भाग लिया था। 9 अगस्त, 1942 को अगस्त क्रांति के दौरान भगवती प्रसाद एडवोकेट और हिमाचल प्रसाद जैसी स्थानीय हस्तियों के नेतृत्व में नवादा गांधी हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल की इमारत पर हड़ताल करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एक स्टैंड लिया। जिसके बाद यह स्कूल को प्रतिरोध के प्रतीक के रूप में चिन्हित किया, जिसके बाद इसे नवादा का लाल किला के रूप में उपनाम का दर्जा मिला।

इस स्कूल में पढ़े हुए उल्लेखनीय व्यत्तित्वों में से एक स्व गणेश शंकर विद्यार्थी थे, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और कई बार नवादा के विधायक रह चुके हैं। गांधी इंटर स्कूल नवादा न केवल एक शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि ऐतिहासिक गौरव का प्रतीक और छात्रों के लिए प्रेरणा का प्रतीक भी है। स्वतंत्रता संग्राम को आकार देने और भविष्य के नेताओं को तैयार करने की इसकी विरासत नवादा के समुदाय में गूंजती रहती है। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण बरनवाल ने किया।

मौके पर हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, भाजपा के डॉ पूनम शर्मा, जिप अध्यक्ष पुष्पा कुमारी तथा नप अध्यक्ष पिंकी कुमारी सहित डाक विभाग के संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार, दिनेश्वर शाह, रवि प्रकाश, राहुल कुमार, सुभाष कुमार, अभिषेक कुमार, रामाशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर, अरविंद कुमार, रवि राज, राजेश, खुशबू कुमारी, स्वीटी कुमारी तथा राजेश्वर कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में नवादा के सुमन सौरव एवं अनुराग का चयन, योगेश पटेल होंगे स्टैंडबाई खिलाड़ी
बीसीसीआई द्वारा आयोजित बीनू मांकड अंडर-19 अंतर राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नवादा के लाल सुमन सौरभ एवं अनुराग कुमार का चयन बिहार टीम में किया गया है।

योगेश पटेल को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है। बीसीसीआई द्वारा हैदराबाद में आयोजित बीनू मांकड अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार का पहला मैच 4 अक्टूबर को उत्तराखंड से होगा। वहीं 6 अक्टूबर को सिक्किम, 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश, 10 अक्टूबर को चंडीगढ़ एवं 12 अक्टूबर को केरल के खिलाफ खेला जाएगा। टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन नेशनल क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु के लिए होगा। उसके पश्चात भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा होगी। एक ही प्रतियोगिता में नवादा के तीन खिलाड़ियों के चयन पर नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार आनंद ने सुमन सौरभ, अनुराग सहित स्टैंडबाई खिलाड़ी योगेश पटेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गर्व की बात है। चयनित खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे, संयुक्त सचिव सुरेश यादव ,क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव मनीष गोविंद, सुभाष प्रसाद, राजेश कुमार, श्याम देव कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
दुर्गा पूजा में डीजे प्रतिबंधित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लेना होगा अनुमति, शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने तैयारियों की दी जानकारी
नवादा डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि पर्व/त्याहारों के दृष्टिकोण से जिला संवेदनशील रहा है। दुर्गा पूजा 03 से 12 अक्टूवर 2024 तक निर्धारित है। रावण वध को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन ससमय कर लें।

सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को शर्तों के अधीन कार्य करना होगा। बिना लाईसेंस के जुलूस की अनुमति नहीं होगी। सरकार के मानक का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग नहीं होगा, सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी, मूर्ति की उंचाई 20 फीट एवं पंडाल की उंचाई 40 फीट से अधिक न हो।

मेला में ट्रैफिक व्यवस्था संधारण करने के लिए अधिकारियों कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने कहा कि मेला में काफी भीड़ लगने की संभावना है। मेला में प्रायः बच्चे और वृद्धजनों के भूल जाने की समस्या आती है। उन्होंने कहा कि सभी अविभावक अपने-अपने बच्चों और वृद्धजनों के पैकेट में पूरा पता और मोबाईल नम्बर लिखकर डालना न भूलें।

इससे यदि कोई बच्चा/वृद्धजन रास्ता भटक जाते हैं तो उन्हें जिला प्रशासन उनके मोबाईल नम्बर और पते के माध्यम से उनके घरों तक पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठायेगा। मेला में अपने-अपने बच्चों का हाथ ना छोड़ें, भीड़- वाले स्थलों पर जिला प्रशासन के द्वारा सिविल ड्रेस में महिला एवं पुलिस बलों की काफी संख्या में प्रतिनियुक्ति की जा रही है। छतों के उपर से भी निगरानी की जायेगी।

अफवाह फैलाने वाले एवं अश्लील हरकत करने वाले व्यक्तियों पर सख्ती से निपटा जायेगा। एसपी ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। शहर के ट्रैफिक पर भी ध्यान रहेगा। संवेदनशल स्थलों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों से दुर्गा पूजा मेला में कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करने का अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जायेगी।

बाकर्स पर पैनी नजर रहेगी, जिसके लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार ने कहा कि इस वर्ष नवादा अनुमंडल अंतर्गत 144 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली द्वारा बताया गया कि रजौली अनुमंडल अन्तर्गत 93 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है।

इस तरह जिले में कुल 237 पूजा समितियों को लाईसेंस दिया गया है। सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है प्रत्येक पूजा पंडाल में दो प्रवेश द्वार एवं दो निकास द्वार रहेंगे, जिसमें पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जायेगी। साथ ही प्रत्येक पूजा पंडाल पर चार सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे।

पूजा समिति के आयोजकों एवं पदाधिकारियों का नम्बर का सूची पूजा पंडाल में चिपकाया जायेगा तथा किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए बालू, पानी, आदि की व्यवस्था किये जाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति के लिए सूचना पूर्व ही देनी होगी। डीएम द्वारा बताया गया कि सभी 60 संवेदनशील एवं 52 अतिसंवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी जुलूस का वीडियोग्राफी कराया जायेगा।

सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य से संबंधित सेवा 24x7 उपलब्ध करायी जायेगी। शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपना-अपना सुझाव साझा किया।जिसपर डीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया संबंधित पदाधिकारियों को दिया। रजौली के जद यू नेता सह विधानपार्षद प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने रजौली में मेला के मद्देनजर शौचालय व्यवस्था का मामला उठाया।

डीएम ने फिलहाल दो चलंत शौचालय व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। बैठक में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पिंकी कुमारी, सिविल सर्जन नवादा, अपर समाहर्त्ता नवादा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/हिसुआ/पकरीबरावां/रजौली, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ अधिकारी और जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, 17 और 19) का स
नवादा :- राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14, 17 और 19) का सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला सम्पन्न,
राज्यस्तरीय हैंडबॉल ट्राफी पर किया कब्जा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14,17,19) के अंतिम एवं छठे दिन के खेल में सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला का रोमांच देखने को मिला। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम फाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपना सभी प्रकार का दाव मैदान पर लगाते रहे। फाइनल में प्रवेश करने वाली टीमों का हौसला उनका जज्बा एवं चेहरे पर खुशी को देख कर लगता था कि अब लक्ष्य से एक कदम दूर अपने जिला के लिए गौरव का क्षण वह देख रहे हैं। खेल समाप्ति के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ,डीएसपी दिलीप झा, उप निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल तथा राष्ट्रपति से पुरस्कृत अलख देव प्रसाद ने विजेता,उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उप निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में भी बारिश के ऊपर अपनी जीत की बारिश करते हुए आप लोगों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है,वह काबिले तारीफ है। निश्चित रूप से यह खिलाड़ी बिहार के लिए गौरव के क्षण उपस्थित करेंगे।कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने संबोधित करते हुए कहा की बिहार अब देश के खेल के मानचित्र पर गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने को अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों से संपूर्ण बिहार आशा भरी निगाहों से जिन ट्रॉफी को आप यहां प्राप्त कर रहे हैं,उस ट्रॉफी को नेशनल में प्राप्त करने की अपेक्षा कर रहा है। जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट एवं अन्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। साथ ही जिन्होंने परिसर एवं सुंदर व्यवस्था से खेल के मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों को दूर करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विशेष रूप से सभी जिले से आए दल प्रभारी,कोच एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनुशासन का परिचय देते हुए खेल की गरिमा को बनाए रखा। उन्होंने बिहार खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा किए गए इस बारिश के मौसम में भी पूर्ण लगन एवं उत्साह के साथ सीनियर खिलाड़ी के रूप में परिचय देते हुए खेल को संपन्न कराने में उनकी महती भूमिका को देखते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रसंशा की। साथ ही अपने भावपूर्ण संबोधन में उन्होंने विशेष कर हरिमोहन चौधरी की सभी व्यवस्थाओं के लिए उनके सहयोगियों के साथ उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में कंचन कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रश्मि दास एवं नमिता कुमारी की कर्तव्य निष्ठा एवं लग्न के लिए उनकी सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं जिला हैंडबॉल संघ दरभंगा के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया। हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले बालिकाओं / टीम को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। मैच का परिणाम इस प्रकार रहा:- फाइनल में पहुंचने वाली अंडर -14 मे नवादा ने सिवान को 9-6 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया,सिवान उपविजेता बनी। संयुक्त रूप से समस्तीपुर एवं सारण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-17 प्रतियोगिता में सिवान ने सारण को 6-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया, सिवान उपविजेता , नवादा एवं रोहतास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 की प्रतियोगिता में एकलव्य ने सारण को 5-2से पराजित कर खिताब अपने जिले के नाम किया, सारन जिला उपविजेता रही। दरभंगा एवं सिवान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जय खेल,जय खिलाड़ी,खेलेगा बिहार खेलेगा बिहार के नारों से परिसर गूंजता रहा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विधि महाविद्यालय में हुआ मध्यथस्ता जागरूकता कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष
नवादा :- विधि महाविद्यालय में हुआ मध्यथस्ता जागरूकता कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में विधि महाविद्यालय
नवादा में लीगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन द टॉपिक ’’प्रि-इंस्टीच्यूशन मेडिएशन एण्ड सेटल्मेंट इन कॉमर्सियल डिस्प्यूट्स’’, मेडिएशन एवर्नेस प्रोग्राम एवं एवर्नेस प्रोग्राम ऑन द प्रॉसेस ऑफ मेडिएशन ऐज एडीआर मेकेनिज्म का आयोजन किया गया। कार्यकम को संबोघित करते हुए उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल ने बताया कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है।

इसके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं। सभी पक्ष अपनी इच्छा से सद्भावना पूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हेैं तथा उसे सभी पक्ष अपने विवाद को सही दृष्टिकोण से मापते हैं और वह समझौता सभी पक्षों को मान्य होता है, उसे अपनाते हैं। इस पद्वति के द्वारा विवादों का जल्द से जल्द निपटारा होता है जो बिना खर्च होता है। यह मुकदमों के झंझट से मुक्त है।

साथ ही साथ न्यायालय पर बढ़ते मुकदमें का बोझ भी कम होता है। मध्यस्थता अधिकारी निष्पक्ष मध्यस्थता के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित होता है। सभी पक्षों को उनके विवादों का हल निकालने में मदद करते हैं। मध्यस्थता एक ढॉंचागत प्रक्रिया है। इसकी अपनी कार्यप्रणाली है। इसके अनुसार मध्यस्थ अधिकारी मध्यस्थता की प्रक्रिया को सभी पक्ष को अवगत कराता है। उन्हें प्रक्रिया के नियम एवं गोपनीयता के बारे में भी बताता है।

मध्यस्थ अधिकारी पक्षों से उनके विवाद के प्रति जानकारी प्राप्त करता है तथा विवाद के निपटारे के अनुकूल वातावरण तैयार करता है इस प्रक्रिया में संयुक्त सत्र एवं पृथक सत्र द्वारा हर पक्ष से बात करते हैं एवं दोनों पक्षों को साथ बैठाकर मध्यस्थता का कार्य किया जाता है। उक्त सत्र में दोनों पक्ष अपने हर मुद्दे को मध्यस्थ अधिकारी के समक्ष रखते हैं जिसे गोपनीय रखा जाता है। उक्त सत्र के माध्यम से मध्यस्थ अधिकारी विवाद की जड़ तक पहूॅंचता है।

मध्यस्थ अधिकारी दोनों पक्षेां को राजी खुशी से सुलह हेतु तैयार करवाते हैं तथा विवाद का निवारण करवाते हैं तथा सभी पक्षों से पुष्टि भी करवाते हैं। इस समझौते को लिखित रूप में अंकित किया जाता है जिसपर सभी पक्ष हस्ताक्षर करते हैं। मध्यस्थता के नहीं होने से पक्षकारों को समय की बर्बादी, मानसिक एवं शारीरिक शांति भंग एवं धन की हानि, आपसी घृणा, झूठे अहम को बढ़ावा एवं असंतोष जैसी हानियॉं होती है।

रिटेनर अधिवक्ता ने मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभ के बारे में बताया कि इस आधुनिक प्रक्रिया द्वारा विवाद का अविलंब एवं शीघ्र समाधन, समय तथा खर्चे का किफायत, न्यायालयों में चक्कर लगाने से राहत, अत्यधिक सरल एवं सुविधाजनक, विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समधान, समाधान में पक्षों की सहमति को महत्व , अनौपचारिक, निजी तथा पूर्णतः गोपनीय प्रक्रिया, समाजिक सदभाव कायम करने में सहायक, आदि लाभ पक्षकारों को मिलता है।

व्यवसायिक विवादों में कोर्ट जाने के पहले ’’प्रि-इंस्टीच्यूशन मेडिएशन एण्ड सेटल्मेंट इन कॉमर्सियल डिस्प्यूट्स’’, के तहत पक्षकार लाभ उठा सकते हैं। व्यवहार न्यायालय में तीन व्यवसायिक न्यायालय कार्यरत है। सब जज प्रथम एवं जिला जज का न्यायालय व्यवसायिक न्यायालय है तथा जिला जज न्यायालय अपीलीय न्यायालय के रूप में भी कार्य करता है। उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल ने एडीआर मेकेनिज्म के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह एक आधूनिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से वादों का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है।

इसके अन्तर्गत मध्यस्थता, केन्द्र लोक अदालत इत्यादि आते हैं। कार्यक्रम में उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल, पारा विधिक स्वयं सेवक रामानुज कुमार, श्री राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, पैनल गया, मनीष पंकज मिश्रा, श्री अमन जैन अधिवक्ता श्याम किशोर मिश्रा, उप प्राचार्य नवादा विधि महाविद्यालय एवं लोक अदालत के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दुर्गा पूजा को ले विधि-व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक,
नवादा :- दुर्गा पूजा को ले विधि-व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु अधिकारियों को दिया महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभागार में दुर्गा पूजा 2024 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में पूजा समिति के सदस्यों और सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन के लिए संबंधित थाना से लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों का अनुपालन करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों को पढ़कर सुना देंगे और अनुपालन भी कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूजा समिति अपने स्तर पर प्रत्येक पंडाल में चार-चार सीसी टीवी कैमरा लगायेंगे और विडियोग्राफी एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पूजा पंडाल अग्निरोधी बनाएंगे एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में टेम्परोरी बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंग तथा प्रत्येक पंडाल में विद्युत कनेक्सन चेक करना सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही जो भी पूजा पंडाल समिति बिजली कनेक्शन नहीं लेते हैं तो उनपर एफआईआर करेंगे। पूर्व त्योहार की तरह इसमें भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में एक बैनर पर पूजा समिति का नाम एवं मोबाईल नम्बर एवं पदाधिकारियों का नाम और मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। डीपीआरओ ने बताया कि पूजा समिति विसर्जन अपने लाईसेंस में अंकित समय के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। जुलूस मार्ग पर लागातार निगरानी और पैनी नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा और सादे लिवास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित तिथि पर सभी दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्रों में गाड़ीयों का सघन जॉच करायेंगे एवं ब्रेथ इनलाइजर से सवारियों की भी जॉच हो। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने स्थल से शांतिपूर्ण ढ़ंग से मूर्ति विसर्जन के उपरान्त ही छोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हिसुआ, रजौली, नवादा, वारिसलीगंज, पकरीबरावां और अकबरपुर में अधिक संख्या में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय और सजग होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मूूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं होगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादाअखिलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा, पूजा में भक्ति, जागरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नृत्य कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। रावण वध को भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर की प्रतिनियुक्ति करें और उन्हें पहचान चिन्ह देंगे। एनसीसी कैडेट के सिनियर कैडेट को ही विधि-व्यवस्थता में प्रतिनियुक्त करें। पूजा पंडाल में और विसर्जन के समय आपत्ति जनक भाषण, नारा आदि पर पाबंदी लगायेंगे। असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधि- व्यवस्था संधारण के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी को सुव्यवस्थित करेंगे। पूजा स्थलों पर बैरिकेटिंग अवश्य करायेंगे। सभी विसर्जित घाटों पर भी लाईटिंग एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक तैयारी कर लेंगे। सभी रूट का सत्यापन करें एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखेंगे। विसर्जन के दिन धार्मिक स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें चेतावनी भी दे दें। पूजा पंडाल, विसर्जन एवं रावण वध के समय महिलाओं और बच्चों पर विशेष सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चौंकीदारों को लागातार परेड करवायें एवं सूचना संग्रह सही-सही कराएं। इसके लिए सभी थानेदारों की जबावदेही तय की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आसूचना संग्रहण हेतु प्रत्येक रविवार को चौंकीदारी परेड कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इसमें विकास मित्र को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर पानी टैंकर का समुचित व्यवस्था करें ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि एम्बुलेंस में डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रखेंगे एवं मेलों में आवश्यक जगहों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन , अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां एवं हिसुआ, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत,दो जख्मी
नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24 के विशनपुर में विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत हो गयी जबकि पिता व वहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व वहां से पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। बताया जाता है कि गोरेलाल घर में काम कर रहा था। इस क्रम में घर में अर्थिंग की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगते देख दोनों पुत्री सिंपी व पिंकी बचाव में दौड़ पड़ी, लेकिन वह भी चपेट में आ गयी।

स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने सिंपी 25 को मृत घोषित कर दिया जबकि गोरेलाल व पिंकी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव किया बरामद, मृतका के मायके वालों ने ससुराल के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर (मकनपुर) गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपनी बहन के शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे शेखपुरा जिला अर्न्तगत सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी गांव निवासी अजित सिंह का पुत्र सिन्टू सिंह ने बताया कि बहन आरती देवी की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर, चंडीपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र रविश कुमार के साथ उचित दान दहेज देकर हिंदु रिति रिवाज से हुई थी।

शादी के बाद मेरी बहन तीन बच्चे का जन्म भी दी। उन्होंने बताया कि बहनोई रविश कुमार के साथ उनके परिजन मेरी बहन पर अर्धबिक्षिप्त होने का आरोप लगाकर बराबर मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व बहन ससुराल के परिजनों के खिलाफ वारिसलीगंज थाना में मारपीट और प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, बावजूद न तो बहनोई में कोई सुधार हुआ और ना ही उनके परिवार में।

उसके बाद भी उनलोगों के द्वारा पारपीट करने तथा प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। अंततः बहन को जहर देकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया। बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए भाई सिन्टू ने बहनोई, उसके भाई, सास तथा अन्य परिजनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एक और दो अक्टूबर को नवादा में डाक प्रदर्शनी का होगा आयोजन,डाक अधीक्षक ने तैयारी का लिया जायजा
बिहार डाक सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में आगामी एक और दो अक्टूबर को नवादा में डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ।
डाक प्रदर्शनी को लेकर विभाग की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है । जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है । इसके प्रचार -प्रचार के लिए डाक विभाग की ओर से प्रचार वाहन निकाला गया है । नवादा डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने कार्यक्रम स्थल प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का निरीक्षण किया। विशालकाय जर्मनी टेंट निर्माण कराया जा रहा है ,जहां डाक टिकटों का प्रदर्शनी होगा।

उन्होंने बताया कि बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी, पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किऊ जा रहा है । कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि , सम्मानित लोग के साथ-साथ आम जनों के भाग लेने की संभावना है । कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी जुट गए हैं तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम डाककर्मी लगे हुए हैं। जितेंद्र कुमार , संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार ,दिनेश्वर शाह , रवि प्रकाश, राहुल कुमार ,सुभाष कुमार ,अभिषेक कुमार ,रामाशीष कुमार ,सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर , अरविंद कुमार, राजेश कुमार,रवि राज ,राजेश्वर कुमार इत्यादि लोग लगे हुए हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- छेड़छाड़ के आरोपी की दुकान को किया आग के हवाले
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली बाईपास में गुरुपर्व मेला घूमने के बाद मिठाई दुकान में नाश्ता के क्रम में दुकानदार द्वारा बालिका के साथ छेड़छाड़ किया गया।
बालिका सिरदला के एक गांव की बतायी गयी है। घटना से आक्रोशित पीड़ित बालिका गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला - पुरुषों ने दुकान को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों को आते देख दुकानदार ऱजीत गुप्ता दुकान छोड़ फरार होने में सफल रहा।

आश्चर्य यह कि दुकान जलाये जाने की घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !