जनता अवध इंटर कॉलेज में धूम धाम से मनी गाँधी और शास्त्री जयंती

अयोध्या ।जनता अवध इंटर कॉलेज अयोध्या धाम में प्रधानाचार्य वीर बिक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में शिक्षण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में अहिंसा के पुजारी मोहनदास करमचंद गाँधी और किसानो के मसीहा जय जवान जय किसान के उद्घोषक की जयंती को धूम धाम से मनायी गयी l

छात्र छात्राओं के साथ मिलकर शिक्षको द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई अभियान चलाया गया l तत्पचात झण्डारोहन किया गया l बच्चो द्वारा कला, निबंध, भाषण, देश गीत, भक्तिगीत, प्रतियोगिता का अयोजन किया गया और 51 मेधावियो को पुरष्कृत किया गया l कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंह ने किया l

संयमित जीवन शैली से ही होगा मघुमेह का बचाव डाॅ0 के0के0 मौर्य

अयोध्या।मधुमेह एक लाईफ स्टाईल में गड़बड़ी की वजह से होने वाली बीमारी है। मधुमेह या डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर के रक्त में ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक हो जाता है। यह तब होता है। जब शरीर या तो पर्याप्त मात्रा में इन्सुलिन का उत्पादन सही ढंग से नही कर पाता है।

इन्सुलिन एक हारमोन्स है जो रक्त में सुगर के स्तर को नियंत्रित करता है। मधुमेह टाइप 1, टाइप 2 और गर्भावाधि मधुमेह होने के कारण आनुवांशिक कारण अधिक वजन भोजन और जीवन शैली आदि के चलते मधुमेह रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन्सुलिन की कमी हारमोनल परिवर्तन तनाव अत्याधिक दवाओं का सेवन।

आज के दौर में उम्र का कोई मतलब नही रह गया है मधुमेह किसी भी उम्र में हो रहा है। बच्चे युवा वृद्ध आदि सभी इस रोग से अछूते नहीं है । मधुमेह में व्यक्ति अपने जीवन शैली व खान पान में परिवर्तन करके इससे बच सकता है। मोटा आनाज, दाल, बीन्स, हरी पत्तेदार सब्जियां फाइबर युक्त भोजन के माध्यम से किया जा सकता है। व्यायाम योग के माध्यम से जिसमे तैराकी ,साइकिलिंग ,डांस , मार्निंग वाक, सूर्य नमस्कार , बज्र आसन, धनुरासन , कपाल भाति , अनुलोम विलोम, आदि के माध्यम से मधुमेह को कम किया जा सकता है।

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर मंडलायुक्त ने किया ध्वजारोहण

अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं गांधी जयन्ती समारोह के अवसर पर आयुक्त कार्यालय पर अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ ध्वजारोहण किया गया तथा आयुक्त सभागार में विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन एवं उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला गया। इससे पूर्व मंडल आयुक्त ने अपने कैंप कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने आयुक्त कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके साथ ही अपर आयुक्त प्रशासन एवं न्यायिक सहित आयुक्त कार्यालय के अन्य कार्मिकों ने ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन-ह्यह्यवैष्णव जन तो तेने कहियेह्यह्य एवं ह्यह्यरघुपति राघव राजा रामह्यह्य का गायन किया गया ।

मण्डलायुक्त ने अपने संबोधन के दौरान दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए कहा कि सौभाग्य की बात है कि दोनों महापुरुषों का जन्म दिवस एक साथ 02 अक्टूबर को पड़ता है। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में काले व गोरे लोगों में किए जा रहे भेदभाव को देखा तथा उन्हें भी भेदभाव को सहन करना पड़ा। महात्मा गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत आकर देश को आजाद कराने का संकल्प लिया। महात्मा गांधी जी पूरे विश्व में स्वीकार्य है। महात्मा गांधी जी ने देश को आजाद कराने में अहम योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में सभी महापुरुषों-नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, लाला लाजपत राय व चंद्रशेखर आजाद आदि ने अहम भूमिका निभाई, लेकिन महात्मा गांधी जी की भूमिका सबसे अलग थी। महात्मा गांधी जी ने योजना बनाकर आमजन का सहयोग लेकर अपने आंदोलन से आमजन को जोड़ा। महात्मा गांधी जी ने खादी पर विशेष बल दिया। महात्मा गांधी जी ने जीवन भर सत्य व अहिंसा का पालन किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा लाल बहादुर शास्त्री जी साधारण परिवार से थे। प्रधानमंत्री के रूप में छोटे कार्यकाल में भी एक अहम छाप छोड़ी। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को इन दोनों महापुरुषों के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अपनाना चाहिए।

गांधी ने दिखाया भारत को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता- कुलपति

कुमारगंज अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पुष्पित जोशी व नंदिनी कुमारी प्रथम, सक्षम पटेल द्वितीय और तीसरे स्थान पर दिव्यांश मणि त्रिपाठी व अभिषेक सिंह रहे। कुलपति ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि गांधी ने आजादी की लड़ाई ही नहीं बल्कि भारत को आत्मनिर्भर होने का रास्ता भी दिखाया। हम सभी को हिंसा का त्याग कर अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा। कहा कि अंहिसा का मार्ग हिंसा के मार्ग की तुलना में अधिक साहस की अपेक्षा रखता है। हमें महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। अधिष्ठाता डॉ सी.पी सिंह ने कहा कि धैर्य रखने वाला मनुष्य अपने जीवन में सबसे अधिक शक्तिशाली बन सकता है। हम सभी को वीर महापुरुषों के जीवन से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।

गांधी जयंती के अवसर पर छात्राओं ने रंगोली बनाई जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर कुलपति के नेतृत्व में सभी शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने नरेंद्र उद्यान, गेट नंबर एक व गेट नंबर दो पर सफाई अभियान चलाया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. डी. नियोगी के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. सुप्रिया ने किया।

जनपद की बेटी ने बढ़ाया सम्मान

अयोध्या।अयोध्या जनपद के रामपुर सरधा गांव निवासी श्री नागेंद्र सिंह जो कि भारतीय सेवा से सेवानिवृत हैं, उनकी सुपुत्री "अग्रणी सिंह सूर्यवंशी" ने जिले का मान बढ़ाते हुए एमबीबीएस में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय औरैया मे दाखिला प्राप्त किया, श्री सिंह ने बताया कि बिटिया वर्ष 2023 में आर्मी स्कूल अयोध्या की टॉपर रही और घर से ही तैयारी करके नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की इस सफलता से जिले के और भी युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।अयोध्या जनपद के रामपुर सरधा गांव निवासी श्री नागेंद्र सिंह जो कि भारतीय सेवा से सेवानिवृत हैं, उनकी सुपुत्री "अग्रणी सिंह सूर्यवंशी" ने जिले का मान बढ़ाते हुए एमबीबीएस में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय औरैया मे दाखिला प्राप्त किया, श्री सिंह ने बताया कि बिटिया वर्ष 2023 में आर्मी स्कूल अयोध्या की टॉपर रही और घर से ही तैयारी करके नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की इस सफलता से जिले के और भी युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।

प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया शुभारंभ

अयोध्या। प्रख्यात लेखक डॉ. आर. बालासुब्रमण्यम द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पर लिखी पुस्तक पावर विदिनः द लीडरशिप लेगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता व जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पुस्तक में लेखक द्वारा एक सामान्य परिवार में जन्मे व्यक्ति के विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा की चर्चा की गई है।

पुस्तक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों के बारे में बताया गया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लिए गए फैसलों के कारण आज दुनिया के बड़े अर्थशास्त्री, विश्लेषक, विचारक यह कह रहें हैं कि 21वीं सदी भारत की है। आज पूरी दुनिया भारत को लेकर एक विश्वास से भरी हुई है।

क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि नोट बंदी, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक का अंत, अयोध्या में रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना आदि ऐतिहासिक फैसले है जो मोदी कार्यकाल में लिए गए हैं।

संगोष्ठी का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से भाजपा द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाडा के अर्न्तगत किया गया। संगोष्ठी में महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, आलोक सिंह रोहित, शक्ति सिंह, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, परमानंद मिश्र, शिवेन्द्र सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डीएम ने महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण


अयोध्या। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज सत्य और अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी की 155वीं एवं इमानदारी व सादगी के प्रतिमूर्ति पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण में कलेक्ट्रेट में मनायी गयी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में एवं उससे पूर्व कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों एवं छात्र/छात्राओं के साथ राष्ट्रगान गाते हुए देश की एकता, अखण्डता एवं अहिंसा की शपथ दिलायी गई।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने अपर जिलाधिकारीगण सहित सभी अधिकारीगणों, कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों नें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुये पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रट में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों को गांधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर बधाई एवं उनके पधारने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जिलाधिकारी नें अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धान्तों एवं आदर्शों के व्यहारिक पक्ष को आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धा होगी। उन्होंने गांधी जी के अहिंसात्मक नेतृत्व शैली, विचारधारा, सत्यनिष्ठा, देशभक्ति एवं शास्त्री जी के आत्मबल तथा साहस पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित लोगों से इन महापुरुषों की जीवन शैली एवं कार्यशैली से सीख लेकर उसे अपनी कार्यशैली में सुमार करने हेतु प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी इच्छाशक्ति के धनी थे, विपरित परिस्थितियों में भी इन महापुरूषों ने अपने धैर्य, साहस एवं आत्मबल से देश और समाज को नई दिशा देने, देश के नागरिकों में आत्मनिर्भरता का जज्बा भरने का अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी एक व्यक्ति न होकर "व्यक्तित्व" थे, उनके कार्य कुशलता अपने आप में अद्वितीय थी, इसीलिए आज हम सब उन्हें महापुरुष के रूप में याद करते हैं। उन्होंने गांधी जी के तीन महत्वपूर्ण आंदोलनों "असहयोग आंदोलन" "सविनय अवज्ञा आंदोलन" एवं "अंग्रेजों भारत छोड़ो" आंदोलन के तरीकों एवं सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी कोई समस्या हो तब हम सबको इन महापुरुषों के विचारों की ऊर्जा से ऊजार्वान रहकर कार्य करना है तथा समय के अनुसार हमें हर समस्या को अपने उपलब्ध संसाधनों से हल करने की कोशिश करना है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आज केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा ह्यह्यस्वच्छता  ही सेवाह्णह्ण गॉधी जी की ह्यह्यस्वच्छताह्णह्ण के प्रति सोच का परिणाम है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इस अवसर पर गॉधी जी को श्रद्धाजली एवं श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति उनके विचार को साकार किये जाने और उस पर व्यवहारिक रूप से अमल करने की आवश्यकता पर बल देते हुए स्वच्छांजली के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत खुद से एवं अपने घर से शुरू होती है, हमसब जिस प्रकार अपने घर साफ सुथरा रखना चाहते है उसी प्रकार अपने गॉव, शहर एवं सार्वजनिक स्थलों को भी स्वच्छ रखने का संकल्प लेना है।

अपर जिलाधिकारी गणों ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश, मानवता एवं समाज के हर वर्ग के सच्चे विकास के प्रति गांधीजी एवं शास्त्री जी की सोच को आज के परिवेश में वर्तमान सरकार के निर्देशन और मार्गदर्शन में विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से साकार किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों से जोड़ते हुए जनपद में हो रहे कार्यों की विकासगत रूपरेखा से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा किया।

उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुॅचाना और शासन की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब व्यक्ति का उत्थान करना और उसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाजिक विकास की मुख्य धारा से जोड़ना तथा महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सपनों का भारत का निर्माण करने में सत्यनिष्ठा के साथ अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के कर्मों, सिद्धान्तों और उनकी सरल जीवन शैली पर विभिन्न तरीकों और उदाहरणों को प्रस्तुत करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों में अहिंसात्मक दृढ़ता, सादगीपूर्ण परन्तु महत्वाकांक्षी व्यक्तित्व, उनका जीवन दर्शन आदि पर अपने विचार व्यक्त करते हुये वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता की आवश्यकता पर जोर दिया।

महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

अयोध्या।महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भाजपा ने शक्ति केन्द्रों, मण्डलों, तथा सिविल लाइन व सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर दोनों महापुरूषों के चित्र पर माल्यापर्ण का श्रद्धासुमन अर्पित किए।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने पाटेश्वरी देवी मंदिर कैंट में, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने साहबगंज क्षेत्र में मलिन बस्तियों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान में चलाया। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने राम की पैड़ी तथा जिला पंचायत कार्यालय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने देवकाली में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लिया। सिविल लाइन गांधी पार्क स्थित गांधी प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण किया।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी हमारी जीवनशैली को और बेहतर करने में सहायक है। लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा देश की अखंडता तथा सुरक्षा में किए गए कार्य उनके द्वारा दिया गया जय जवान जय किसान का नारा आज लोगों के जेहन में देश भक्ति का भाव जाग्रत करता है। क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज पूरा देश आत्मनिर्भरता की राह पर चल रहा है। स्वदेशी को देश की जनता अपनाने पर जोर दे रही है। कुछ ऐसा ही सपना महात्मा गांधी ने देखा था।

जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन के विषय का अध्ययन युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम के भाव को जागृत करता है।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि महात्मा गांधी की जयंती पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सत्य व अहिंसा के पष्थ पर चलते हुए राष्ट्र के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित रहेंगे। एक स्वच्छ, समृद्ध व सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान देंगे।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी ने रामराज्य का सपना देखा था। जिसको आत्मसात करते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के पथ पर चल रही है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य व अहिंसा के रास्ते अंग्रेजों को परास्त किया था। उनके विचार आज भी शोध का विषय है। सत्य की राह पर चलते हुए हम समाज को नयी दिशा दे सकते है।

सिविल लाइन गांधी प्रतिमा पर मार्ल्यापर्ण के दौरान आलोक कुमार सिंह रोहित, कांशीराम रावत, तिलकराम मौर्या, विशाल सिंह बाबा, विपिन सिंह बब्लू, डा. राकेश मणि त्रिपाठी, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, अनुराग त्रिपाठी सहित पदाधिकारी अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन ने किया शुभारंभ

अयोध्या।2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री जयंती के शुभ अवसर पर जिला गंगा समिति, वन प्रभाग अयोध्या के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत वन प्रभाग अयोध्या में महात्मा गांधी एवम् लाल बहादुर शास्त्री जयंती का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुभारंभ प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन द्वारा किया गया। अवध विश्वविद्यालय एवम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन के बाद आज पुरस्कार वितरण सहित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया जिसमे स्वच्छता को लेकर आम जन मानस को जागरूक किया गया और गुप्तारघाट में नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया ।

जिसमें स्वच्छता को लेकर आम जन मानस को जागरूक किया गया। जिला गंगा सिमित वन विभाग अयोध्या की परियोजना अधिकारी स्वेता साहू एवम प्रभागीय वन अधिकारी प्रणव जैन के हाथो से पुरस्कार वितरण किया गया । इस आयोजन में समाज कार्य विभाग अवध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश कुमार और ग्रीन अयोध्या के पदाधिकारी धनंजय पांडे, योगगुरु रामसुफल, देवकाली के पूर्व पार्षद मनोज कुमार श्रीवास्तव, स्केटिंग कोच रविंद्र कुमार, नीरज साहू सहायक समन्वय अधिकारी भारतीय वन्य जीव संस्थान, रतेंद्र कुमार त्रिगुणयक क्षेत्रीय वन अधिकारीसमस्त वन प्रभाग स्टाप आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वच्छता अभियान का किया भव्य शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या जिला के प्रभारी मंत्री/ मंत्री, कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उ०प्र० सूर्य प्रताप शाही जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी जी की 155वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत अमानीगंज विकासखंड/नगर पंचायत बवा मे कुमारगंज चौराहे पर वृहद सफाई अभियान का कार्यक्रम चलाया गया, साथ ही 30 से अधिक स्वच्छता वाहनों एवं 200 से अधिक स्वच्छता दूतों को नगर पंचायत कुमारगंज में ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति संदेश प्रसारित करने के हेतु ई रिक्शा, मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अयोध्या वासियों से अपील की कि आज के पावन अवसर पर अपने आस-पास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनकर 'स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत' के निर्माण में सहभागी बनें।

तत्पश्चात मंत्री श्री सिंह ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर पंचायतीराज विभाग द्वारा अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित जनपद स्तरीय कार्यकम में सम्मिलित हुए, जहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को सुना गया।

मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा एवं शांति के प्रतीक महात्मा गांधी जी एवं जय जवान जय किसान के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आज अपने प्रभार जनपद अयोध्या स्थित अवध विश्वविद्यालय में आयोजित ‘‘जनयोजना अभियान 2024’’ (अपने क्षेत्र के समेकित विकास के लिए जन सहभागी वार्षिक कार्य योजनाएं तैयार किए जाने की प्रक्रिया) के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तथा सफाई कर्मियों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया तथा उपस्थित गणमान्यजनों को देश को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने हेतु शपथ ग्रहण करायी।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, उप निदेशक पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, मंडलीय समन्वयक, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला समन्वयक, सभी ग्राम पंचायत से आए हुए सम्मानित प्रधान गढ़, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खंड प्रेरक, सभी स्वच्छता दूत, पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।