फल्गु नदी में स्काउट एंड गाइड के 6 कैडेट्स डूबे: दो की मौत, एक लापता, डीएम ने कहा- ये बच्चे स्काउट गाइड के हैं, परंतु ड्यूटी में नही थे
गया। बिहार के गया में पितृपक्ष मेले में ड्यूटी कर रहे स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स की डूबने की खबर है. घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम रेसक्यू में जुट गई है. 6 कैडेट्स डूब गए हैं जिसमें दो की मौके पर मौत हो गयी है. एक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है. तीन कैडेट्स को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मृतकों में रिया कुमारी 17 वर्ष बेलागंज स्टेशन निवासी, आलोक कुमार 16 वर्ष बेलागंज वजनपुरा निवासी शामिल है. तीन गंभीर हालत में मेडिकल भर्ती कराए गए हैं जिसमें नैसी कुमारी 17 साल मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुफस्सिल ब्लॉक, 16 वर्षीय मुफस्सिल थाना के खंजहापुर की मनीषा कुमारी, विकास कुमार 22 शामिल है.
घटना संगम घाट के समीप की बताई जाती है. विष्णुपद सीता कुंड से कुछ दूरी पर है यह हादसा हुआ है. मृतका रिया के जीजा दीपक कुमार ने बताया कि स्काउट गाइड की एक महिला हेड पिंडदान कर रही थी. इसी दौरान रिया फूल माला दे रही थी. उसका पैर फिसल गया और डूबने लगी. उसे बचाने के क्रम में गए अन्य कैडेट्स भी डूबने लगे.
यह घटना कैसे हुई इसके बारे में भी पता नहीं चल रहा है. संगम घाट के समीप स्काउट एंड गाइड के छात्र कैसे पहुंचे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इसको लेकर छानबीन की जा रही है. एक लापता कैडेट की तलाश जारी है. घटना के बाद से संगम घाट पर अफरा-तफरी का माहौल है.
पुलिस ने की घटना की पुष्टिः घटना को लेकर गया पुलिस ने सोशल मीडिया X पर घटना की पुष्टि की है. गया पुलिस का कहना है कि रबड़ डैम के उत्तरी तरफ नहाने के लिए गए कुछ बच्चे पानी में डूब गए. प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तत्क्षण घटनास्थल पर भेजा गया. टीम की सहायता से पांच बच्चों को फल्गु नदी से बाहर निकाला गया, दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया तथा तीन बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. एक और के डूबने की खबर है, जिसकी तलाश जारी है.
![]()
17 सितंबर से गया में पितृपक्ष मेला चल रहा है. बुधवार 2 अक्टूबर को अंतिम दिन है. मेला में बिहार के साथ साथ अन्य राज्य और देश-विदेश से तीर्थयात्री अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पुलिस बल और स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स को भी ड्यूटी पर लगायी गयी है.
गया के जिलाधिकारी ने कही यह बातें
■ ये बच्चे स्काउट गाइड के हैं, परंतु ड्यूटी में नही थे।
■ ये बच्चे नदी में निजी तौर पर नहाने आये थे।
■ पितृपक्ष मेला क्षेत्र के बाहर की घटना है, इसीलिये पितृपक्ष मेला के साथ जोड़कर नही दिया जाए।
■ मृतक के परिजनों को आज ही 4-4 लाख रुपया मुआवजा भी दिया जा रहा है।
रिपोर्ट; मनीष कुमार।





सर्वपितृ श्राद्ध अमावस्या 2024
गया। समाहरणालय सभाकक्ष में ज़िलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में सात निश्चय पार्ट वन एवं सात निश्चय पार्ट 2 के विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक शाम 4 बजे की गई। समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने डीआरसीसी मैनेजर को निर्देश दिया की स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कौशल युवा प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाने हेतु कार्य करें।
इसके लिए विस्तार से साप्ताहिक कार्य योजना तैयार करें एवं उसी अनुरूप कार्य करें ताकि जिले का रैंकिंग में बढ़ोतरी हो सके और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने स्वयं सहायता योजना के तहत लोगों को लाभ दिलाने के लिए सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के पास वेरिफिकेशन कराने हेतु आवेदन भेजे जाते हैं, उसे तेजी से वेरीफाई करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करवाये। कौशल युवा प्रोग्राम के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग की पूरे जिम्मेदारी है कि छात्रों का निबंध करने में तेजी लाये। इसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार की अत्यंत आवश्यकता है। सभी उच्च विद्यालयों के सभी प्रचार प्रसार करवाये।
हर खेत तक सिंचाई पानी की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता जल संसाधन एवं सिंचाई प्रमंडल को निर्देश दिया है कि सिंचाई क्षमता का विकास हेतु चयनित योजनाओं को तेजी से क्रियान्वयन करावे। उन्होंने लघु जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी को भी निर्देश दिया की आहर, पइन, चेक डैम का निर्माण करने में तेजी लावे ताकि अधिक से अधिक पानी का संचयन किया जा सके और सिंचाई का साधन बढ़े। हर घर नल का जल ग्रामीण क्षेत्र का अनुश्रवण नियमित तौर पर हो इसकी मॉनेटरी लगातार होता रहे इसे सुनिश्चित करावे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में वैसे छूटा हुआ टोला में दिसंबर अंतिम तक हर हाल में नल जल योजना चालू करवाना सुनिश्चित करावे।
जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर नल का जल योजना के संचालन हेतु अनुरक्षक को हर माह ₹2000 का मानदेय दिया जाना है, इसे पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा करते हुए अनुरक्षको को मानदेय उपलब्ध करवाये। ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि अपने प्रखंडों में जहां कहीं भी पंचायत स्तर पर अपशिष्ट पदार्थ को एकत्रित करने के लिए जमीन चिन्हित नहीं किए हैं उसे अगले चार दिनों तक जमीन चिह्नित करते हुए 10 अक्टूबर तक स्ट्रक्चर का निर्माण कार्य करना प्रारंभ करें एवं 15 नवंबर तक स्ट्रक्चर निर्माण का कार्य पूर्ण करावे ताकि जिले में सभी पंचायत में ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जा सके। प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि गया जिले के लिए 8254 आवास स्वीकृत हुए हैं, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र के आवास सहायक के साथ बैठक कर निर्देश जारी करें कि बिना किसी परेशानी के बिना योग्य परिवारों को आवास योजना का लाभ दिलवाएं। विदित होकर टनकुप्पा, आमस, अतरी, बाराचट्टी एवं नीचक बथानी काफी अच्छे तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का काम कर रहे हैं।
गया। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी की बांके बाजार प्रखंड इकाई की बैठक एक निजी हॉल में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अजमत खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य 06 अक्टूबर 2024, दिन रविवार को मुख्य बाजार स्थित मगध विद्यापीठ स्कूल मैदान में आयोजित होने वाली गरीब संकल्प सभा को सफल बनाना था।
गया/ बांके बाजार। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर बिहार के तमाम प्रखंड मुख्यालय पर स्मार्ट मीटर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया।
गया। बिहार के गया में गया के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर बेहद ही फायदेमंद है। यह देखने में भले ही पुराने मीटर की तरह लगता हो, लेकिन इसकी तकनीकी विशेषता आपको बिजली अपने हिसाब से उपयोग करने की आजादी को देता है।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में गृहविज्ञान विभाग एवं सेहत केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी के संरक्षण एवं गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष एवं सेहत केन्द्र की नोडल ऑफिसर डॉ. प्रियंका कुमारी के संयोजन में 01 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर पोषण मेले का आयोजन हुआ।

Oct 02 2024, 16:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
121.2k