भाजपा की सरकार बनते ही अयूब मंसूरी हत्याकांड का कराऊंगा सीबीआई जांच : पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी

अभय तिवारी

गढ़वा :- गढ़वा मुख्यालय स्थित गढ़वा शहर क्षेत्र के ऊंचरी और डंडा प्रखंड के विभिन्न गांवों से एक सौ से अधिक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। सभी को पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी ने पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। मस्जिद टोला ऊंचरी में आयोजित मिलन समारोह में 50 से अधिक झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। 

वहीं डंडा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 50 से अधिक लोगों ने भी झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को सबसे अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने ही बढ़चढ़ कर समर्थन किया था। लेकिन मंत्री के कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ही छले गए है। मंत्री के कार्यप्रणाली से समाज के सभी वर्ग पूरी तरह से असंतुष्ट हो चुका है। लोग अब आदर्श आचार संहिता का इंतजार कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भाजपा का है। 

भाजपा की सरकार बनते ही चिनियां निवासी समाजसेवी नेता और प्रखर वक्ता अयूब मंसूरी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराऊंगा।वही पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि आखिर अयूब मंसूरी का क्या कसूर था, जिसकी गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद जब अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उसकी सीबीआई या उच्चस्तरीय जांच की मांग मंत्री से किए, तो मांग करने करने वालों पर मंत्री भड़क गए।

 पूर्व विधायक ने कहा कि समाज के सभी वर्ग चाहते है कि अयूब हत्याकांड के दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। लेकिन इस मामलें को ठंडे बस्ता में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ने सभी वर्गो को ठगने का काम किया है। मंत्री और झामुमो के लोग चुनाव से पहले पढ़े-लिखे बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी और रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता का वायदा किया था। इसी तरह महिलाओं को प्रत्येक माह दो-दो हजार रूपए चूल्हा खर्च का देने का वायदा किया था। लेकिन मंत्री ने अपना एक भी वायदा पूरा नही किया। 

उन्होंने कहा कि अब मंत्री फिर से महिलाओं को ठगने के लिए अपने कार्यकाल के अंतिम दो माह में मईया सम्मान योजना के तहत एक-एक हजार रूपए देने का वायदा कर रहे है। उन्होंने कहा कि मंत्री के कार्यकाल में सभी क्षेत्रों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। बिना रिश्वत का एक भी काम नही हो रहा है। पिछले पांच वर्ष में बालू सहित अन्य सेक्टरों में हुए भ्रष्टाचार की काली कमाई के पैसा के बल पर चुनाव जीतने का सपना देख रहे है। लेकिन क्षेत्र की जनता पूरी तरह समझ चुकी है। जनता अब झांसे में नही आने वाली है।

 पार्टी में शामिल होने वालों में जियाउद्दीन खान, जियाउद्दीन अंसारी, असरूद्दीन खान, मुख्तार अंसारी, गोलू कुमार, ब्रजेश चौधरी, नीतेश चौधरी, अशफीर् चौधरी, रामचंद्र चौधरी, नंदलाल चौधरी, अशोक चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, ललन चौधरी, हरेन्द्र चौधरी, विशाल कुमार चौधरी, दुखन चौधरी, बली चौधरी, पुरूषोत्तम चौधरी सहित अन्य का नाम शामिल है।

 मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मुखिया विनोद चंद्रवंशी, चंद्रवंशी सेना के अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी, उमेश सिंह, डंडा मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष लखन चौधरी, मनउवर खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मंत्री और उनके गुर्गों के आतंक से परेशान हो चुके हैं गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोग : सतेंद्रनाथ तिवारी।


अभय तिवारी।

गढ़वा:- गढ़वा मुख्यालय स्थित देर शाम भाजपा के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता सतेंद्रनाथ तिवारी के आवास पर डंडा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से झामुमो छोड़कर एक सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का दामन थाम लिया। 

सभी को पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने भाजपा पार्टी का पट्टा और माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के लोग मंत्री और उनके गुर्गों के आतंक से परेशान हो चुके हैं। क्षेत्र में चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। 

बिना रिश्वत का कोई भी काम नहीं हो रहा है। मंत्री को आम आवाम से कोई मतलब नहीं रह गया है। पिछले पांच साल से क्षेत्र की जनता बालू नहीं मिलने से अपना निजी मकान और अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं। 

विकास के नाम पर मंत्री झूठ का ढिंढोरा पीट रहे है। वही पूर्व विधायक ने कहा कि विकास के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है। मंत्री के कारनामें से तंग आकर लोग भारी संख्या में भाजपा से जुड़ रहे है। 

आने वाले चुनाव में क्षेत्र की जनता झामुमो और मंत्री को सबक सिखाने के लिए इंतजार कर रही है। पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने कहा कि मंत्री क्षेत्र में विकास के नाम पर झूठा प्रचार कर रहे है। 

पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी के कार्यकाल में किए गए काम और केंद्र सरकार की योजनाओं को मंत्री अपना बता रहे है। जनता इस बार बाहरी को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में बबलू चौधरी, ब्रिकेश्वर चौधरी, रवि कुमार चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, संजय कुमार चौधरी, बबलू साव,  अशोक कुमार चौधरी, राजेश चौधरी, सनोज साव, मनोज चौधरी, नरेश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधेश्वर चौधरी, सुदीप चौधरी, संदीप चौधरी, रामकुमार चौधरी, श्याम कुमार पासवान सहित एक सौ से अधिक लोगों का नाम शामिल हैं। 

मौके पर भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी, चंद्रवंशी सेना के राष्टीय अध्यक्ष सन्नी चंद्रवंशी, विनोद तिवारी, विवेकानंद तिवारी, सिकेंद्र चौधरी, गोवावल मंडल अध्यक्ष परीक्षित तिवारी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विकास तिवारी,लक्ष्मी पाण्डेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

आदिवासी सम्मेलन में सत्तेंद्रनाथ तिवारी की हुंकार कहां चुनाव हारा था । गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के बनूआ गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सतेन्द्रनाथ तिवारी ने भरी हुंकार कहां की गढ़वा से चुनाव हारा था आदिवासियों और गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था,तभी तो एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए। 

250 आदिवासी परिवार की लूटी गई जमीन को उन्हें वापस दीलाया। उक्त बातें पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने आदिवासी सम्मेलन में कह ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी बनुआ में आयोजित आदिवासी सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि थे । 

सभा को संबोधित करते हुए गढ़वा विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह पर भी जमकर हमला बोला । तिवारी ने कहां की जो लोग गरीब आदिवासी का जमीन पर खड़े होकर होकर दबंगो द्वारा जोत कोड करवाते थे।उन्हें यहां के विधायक सह मंत्री और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के इशारे पर जमीन आदिवासियों का जमीन को लुटवा रहे थे ।

आज वो निरास है ।आज जब उनका जमीन दबंगों से मुक्त करवाया तो वही आदिवासी के चेहरे पर चेहरों पर खुशी झलक रही है। क्योंकि उनकी जो जमीन लूट ली गई थी। उसे वापस दिलाने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय विधायक व मंत्री से भी फरियाद की गई थी। लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई तब वो सत्येंद्र नाथ तिवारी के पास पहुँचे और सारी बाते बताई और उधर सत्येंद्र नाथ तिवारी उन्हें नेताओं वाला आश्वासन ना देते हुए। बल्कि सीधे गांव में पहुँचे और लोगों से पूरी जानकारी लेते हुए। कहा कि मैं आपकी इस लड़ाई को लड़ूंगा और यहां के आदिवासियों की जमीन का लड़ाई को शुरू की और आज आदिवासी परिवारों को उनकी जमीन वापस दिलाई। वही तिवारी ने कहां की सामंतवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और लड़ते भी रहेंगे ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी ने मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से तीन लाख साठ हजार करोड़ की हिसाब भी मांगा है जो केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए हर घर जलनल योजना से पानी पहुंचाना था जिसके लिए केंद्र ने पैसा दिया था ।

लेकिन आज तक एक भी जल नल से सुध पानी गांव तक नही पहुंची और झारखण्ड इस योजना में काफी पीछे चला गया । वही तिवारी ने कहां की इसका हिसाब अगर मंत्री नही दे सकते है तो बनुआ के पहाड़ पर चढ़ कर पचास बार माफी मांगे ।वही आदिवासी की लड़ाई हमने लड़ा और उनका जमीन को वापस दिलाया। इस खुशी में ही आज उन सभी आदिवासियों द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था। जहां पूर्व विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर जनता को भ्रमित करने का लगाया आरोप

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने हेमंत सरकार पर प्रहार करते कहा कि झामुमो सरकार झारखंड के इतिहास में सबसे झूठी सरकार कहा है। जिस तरह से झामुमो ने 2019 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था, वे सारे वादे फेल हो गए। फिर से 2024 के विधानसभा चुनाव नजदीक आने पर झामुमो के लोग जनता को तरह तरह से भ्रमित करने में लगे हुए हैं। 

गढ़वा की जनता पांच साल से झामुमो मंत्री विधायक को झेल रही थी। अब गढ़वा की जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि झामुमो का सरकार बनते ही युवाओं को पांच लाख रोजगार एवं पांच से सात हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन युवाओं को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर ठगने के बाद महिलाओं को ठगने के लिए मंईया योजना का झूठा ढिंढोरा पिटा जा रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के नाम पर जनता को परेशान किया गया। 

जनता से आवेदन लेकर फेंकने का काम किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से आम जनता को कोई लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से लेकर सभी विभागों में कार्यरत अनुबंधकर्मीयो का समान काम का समान वेतनमान देने का वादा था एवं स्थाई करने का वादा पूरी तरह से फेल साबित हुआ। पांच साल पूरा होने जा रहा है, कोई वादा पूरा नही हुआ। उन्होंने कहा कि गढ़़वा में सड़क की हालत बद से बत्तर स्थिति में पहुंच गया है। 

गढ़वा में सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है। कहीं कहीं मिट्टी भर दिया गया है, आम जनता त्राहिमाम कर रही है। विकास का कोई काम नहीं हुआ है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। गढ़वा का सदर अस्पताल में डाक्टर से लेकर दवा तक में भारी कमी है। अस्पताल परिसर में कूड़ा कचरा पानी जमा होने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री विधायक अपनी झोली भरने में लगे हुए हैं। जनता के परेशानी से उन्हें कोई मतलब नहीं है। पिछले पांच साल में गढ़वा सहित पूरे झारखंड का विकास ठप हो चुका है।

जिले में दुर्गापूजा को लेकर गढ़वा डीसी और एसपी ने किया जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक,दिया कई निर्देश

अभय तिवारी।

गढ़वा:- दुर्गापूजा को लेकर गढ़वा जिले में विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं शांति समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित हुए।

 बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न प्रखंडों से आए शांति समिति के गणमान्य नागरिकों से उनके क्षेत्र में हो रहे दुर्गा पूजा के संबंध में जानकारी ली गई। अधिकांश नागरिकों ने बताया कि उनके प्रखंडों में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय आपस में मिलकर हर्सोल्लास के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते हैं एवं किसी भी प्रकार की हमारे बीच आपसी द्वेष या तनाव का माहौल नहीं है।

 डीसी ने खुशी व्यक्त करते हुए इसी प्रकार से आगे भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े। यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना मिलती है तो, इसे जिला प्रशासन को साझा करें या स्थानीय प्रशासन अथवा थाना प्रभारी को सूचित करें, ताकि समय रहते उन्हें रोका जा सके। किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें। 

डीसी ने विभिन्न स्तर की तैयारी को लेकर उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी एवं हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति एवं शांति समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल का निर्माण पूर्व से चिन्हित स्थलों पर ही कराया जाए एवं प्रत्येक पंडालों में महिला एवं पुरुषों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया साइट पर भड़काऊ व अमर्यादित पोस्ट को साझा नहीं करने की बात कही गई तथा विधिवत रूप से इसकी निगरानी करने को कहा गया।

 जिले के विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को त्यौहारों के दौरान भीड़भाड़ से निबटने के लिए सुव्यवस्था कायम करने का निर्देश दिया गया। शहरों में एवं जिले के विभिन्न पूजा स्थलों पर साफ-सफाई कराने, कूड़ेदान की व्यवस्था कराने, लाइटनिंग की व्यवस्था एवं खराब पड़े सभी लाइट्स की मरमती और ध्वनि प्रदूषण को निर्धारित करने संबंधी कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को त्यौहारों के दौरान बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही गई, जबकि जिला परिवहन पदाधिकारी को विशेषकर त्यौहारों के दौरान दुर्घटनाओं से बचने को लेकर बाइक राइडर्स को हेलमेट का प्रयोग करने और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट प्रयोग करने के लिए जागरूक करने तथा प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया। त्यौहार के दौरान अप्रिय घटनाओं से निबटने के लिए समुचित चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूजा पंडालों में और विसर्जन स्थलों पर भी प्राथमिक उपचार जैसे आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि त्यौहारों के दौरान पूरे शहर एवं जिले के हर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने अगलगी जैसे अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पूजा समिति के सदस्यों से समुचित मात्रा में पानी एवं बालू आदि की व्यवस्था करने को कहा। साथ ही अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी को भी इस प्रकार के अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित सभी बीडीओ एवं थाना प्रभारियों को पूजा पंडाल के सदस्यों को अपने-अपने पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य रूप से अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया गया। सभी पूजा पंडालों के सदस्यों एवं वॉलिंटियर्स को अपने-अपने पहचान के लिए आईकार्ड बनवा लेने की भी बात कही गई। बैठक में बताया गया कि जिले में कुल 667 पूजा पंडाल लगाए जाने हैं, जिसमें 27 लाइसेंसी एवं 640 गैर-लाइसेंसी पूजा पंडाल है। सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगवाने एवं महिला पुरुष के लिए अलग-अलग गेट बनाने की बात कही गई। मूर्ति विसर्जन को लेकर चर्चा करते हुए ससमय रात 10 बजे तक विसर्जन प्रक्रिया संपन्न करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। उन्होंने अपने पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी से किसी भी परिस्थिति में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सक्रिय रहने को कहा। जिला कंट्रोल रूम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाए जाने का निर्णय लिया गया। त्यौहार के दौरान होने वाले किसी अप्रिय घटनाओं अथवा परेशानियों के लिए आमजनों के लिए हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही गई। साथ ही डायल 112 का भी उपयोग करने की अपील की गई। दशहरे के अवसर पर सप्तमी पूजा के दिन सुबह सात बजे से 11 बजे दिन तक और शाम में पांच से रात 10 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था के तहत बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद रखने को कहा गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, सदर एसडीओ संजय कुमार, सांसद एवं विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री पहुंचे गढ़वा.भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ की बैठक

अभय तिवारी 

गढ़वा :- गढ़वा पहुंचे केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने दस वर्ष के कार्यकाल में पाकिस्तान को गिड़गिड़ाने पर मजबूर कर दिया।

 पाकिस्तान अब भारत के आगे घुटना टेक दिया है। उक्त बातें केन्द्रीय कोयला एवं खनन राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र दुबे ने गढ़वा मुख्यलय के पिंडरा स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रबुद्धजनों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कही। 

वही उन्होंने कहा कि भाजपा की मजबूती से ही देश की मजबूती होगी। जितना अधिक भाजपा मजबूत होगा, देश में उतना ही राष्ट्रीयता, संस्कृति और विरासत मजबूत होगी। मंत्री ने कहा कि झारखंड का विकास भाजपा और एनडीए ही सकता है।पूर्व प्रधानमंत्री ने झारखंड का बेहतर विकास के लिए ही इसे अलग राज्य बनाया था। आने वाला विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ता एकजुटता का परिचय देते हुए झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं। 

उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार बनाएं, कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी के पक्ष में मजबूती से काम करते हुए वर्तमान भष्ट्राचारी सरकार को जड़ से उखाड़ने का काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वंशवाद की पार्टी है। कांग्रेस बिना गांधी परिवार का नही चल सकता है। जबकि भाजपा में सड़क पर पोस्टर साटने वालों से लेकर चाय बेचने और किसान का बेटा भी पीएम, सीएम, मंत्री, सांसद और विधायक बनता है।

 मंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी की ओर से बताई गई समस्याओं को दूर किया जाएगा। पूर्व विधायक ने मंत्री से भवनाथपुर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा क्रशर प्लांट को चालू कराने और भंडरिया में स्थित कोल माइंस को शुरू कराने की मांग की। पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ ने मंत्री को बताया कि भवनाथपुर में क्रशर प्लांट और भंडरिया में कोल माइंस शुरू होने से जिले के 30 से 40 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। मंत्री ने दोनों मागों को हरसंभव पूरा कराने का भरोसा दिया। इसके पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने गढ़वा जिला की सीमा स्थित बेलचंपा में मंत्री का पूर्व विधायक सत्येन्द्रनाथ तिवारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। मंत्री का स्वागत करने के लिए पांच सौ से अधिक भाजपा कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर बेलचंपा पहुंचे थे। 

इसके बाद वहां से मंत्री शहरी क्षेत्र के जोबरइया वार्ड एक स्थित बूथ संख्या 138 और 139 पर पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम में शामिल होकर मन की बात सुनी। मौके पर उन्होंने कहा कि पीएम की मन की बात सुनने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। लोग उनकी बात सुनकर अपने जीवन में बेहतर करते है। लोगों के जीवन में सकारात्मकता का भाव पैदा होता है। इस दौरान मंत्री ने वहां पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ता और आमजनों को केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को साझा किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय, जिला प्रभारी विपिन बिहारी सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान, अरविंद तुफानी, ओमप्रकाश तिवारी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप, विनोद चंद्रवंशी, सन्नी च्रदवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद तिवारी, विवेकानंद तिवारी,लक्ष्मी पांडेय सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता लोग उपस्थित थे।

 जिला कार्यालय में आयोजित बैठक का संचालन जिला महामंत्री संतोष दुबे ने किया.

मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि राज किशोर के विरुद्ध जमीन हड़पने की महामहिम राज्यपाल से किया गया शिकायत

अभय तिवारी।

गढ़वा:- गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत सबाने गांव के मुंडा/आदिवासी समाज के 7:30 एकड़ जमीन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि एवं मुखिया राज किशोर यादव के द्वारा मंत्री एवं प्रशासन का धौंस दिखाकर पिछले साल मुंडा समाज का जमीन को हड़पने का काम किया गया था।

जिसको लेकर सबने गांव के कई दर्जन लोगों ने भाजपा नेता सह गढ़वा के पूर्व विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी के नेतृत्व में जिला प्रशासन से मिलकर करीब 2 महीना पहले इस संबंध में गुहार लगाने का काम किया था । 

वही सतेंद्र नाथ तिवारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन से उक्त मामले को लेकर मिला गया था। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा मंत्री के भय से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है।वही बाध्य होकर पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी जी ने मुंडा/आदिवासी समाज, जो पीड़ित है, उनका हक दिलाने को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय से न्याय दिलाने का गुहार लगाया है।

वही महामहिम राजपाल महोदय ने इन सब बातो की गंभीरता के मद्देनजर मुख्य सचिव झारखंड सरकार को उनके आवेदन के आलोक में जांच कर दोषी पदाधिकारी, मंत्री प्रतिनिधि या जिस किसी की भी संलिप्ता है। उनके विरुद्ध कठोरता सजा दिलाने के साथ-साथ पीड़ित आदिवासी समाज को हर हाल में न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने झारखण्ड सरकार और कांग्रेस को लूट का अगुआ बताया।


गढ़वा :- गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल के हाई स्कूल के मैदान मे परिवर्तन यात्रा में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित इस संकल्प सभा मे मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या पहुंचे और सभा को संबोधित किया ।वही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सम्बोधन करते हुए कहां की इस देश में ऐसा भ्रष्ट मुख्य मंत्री झारखण्ड के ऐसा नहीं देखा और न ही सुना है ।वही केशव प्रसाद मौर्या ने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला करते हुए बोला की हेमंत सोरेन की अगुवाई मे चल रही सरकार को झूठ बोलने वाली मशीन कहा जा सकता है।

पांच वर्ष झारखण्ड की बर्बादी के रूप मे याद किया जाएगा।बर्बादी का उबारने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है क्योंकि भजपा सुशासन,विकास,दीदी को लखपति बनाना काम है। पहले भाजपा का सरकार था तो सुसाशन था लेकिन आज हाल आपके सामने है। उत्तर प्रदेश मे परिवर्तन यात्रा ज़ब निकली थी तो हमारे 40 से तीन सौ से अधिक विधायक हो गया यंहा भी इस परिवर्तन यात्रा और आपका उत्साह बता रहा है की यहां भी बीजेपी का ही शासन होगा और पुलिस पदाधिकारी सहित अधिकारी भी आपकी सहयोग के लिए ही काम करेगी ।

वही राज्य मे गुंडागर्दी,जमीन माफियाओ,भ्रस्टाचार से पानी सर के ऊपर चला गया ।सरकार बनने के बाद झारखण्ड बाबूलाल की अगुवाई मे पांच वर्ष मे 50 वर्ष का काम दिखेगा यह मेरा वादा है । गरीबो का लुटा हुआ पैसा बरामदा किया जाता है तो सारा बईमान एक हो जाता। झारखण्ड सहित देश की जनता ने तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनाई।देश विरोधी की शक्ति से हाथ मिलाते है जम्मू कश्मीर मे 370 हटाने का काम पूरा हुआ है आज आप झारखण्ड मे तिरंगा फहराते है तो अब जम्मू कश्मीर मे भी तिरंगा फहरता है।लेकिन लुटेरों का सरकार एक होकर दो सविधान जम्मू कश्मीर के लिए बनाना चाहता है इसकी अगुवाई कांग्रेस और उसके लुटेरे सरकार मिलकर करने का काम कर रहा है ।लेकिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा नहीं होने देंगे ।देश मे दो सविधान नही चलेगा ।

वही विपक्ष यही चाहता है। झारखण्ड मे भाजपा की सरकार बनेगी तो मोदी जी और झारखंड और मजबूत होंगा।बंगालदेशी झारखण्ड मे कौन बढ़ाया जेएमएम,राजद और कांग्रेस ने भ्रस्टाचार को किसने बढ़ाया हेमंत सरकार ने बढ़ाया। उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की जनता की ओर से आपसे निवेदन करने आये है एक एक वोट कमल फूल पर पड़े इसका ध्यान दीजियेगा जेल के अंदर माफिया होगा,भाजपा सरकार ज़ब बनेगी तो सभी जेल मे होंगे माफिया,भ्रस्टाचारी यंहा के मंत्री सिर्फ लूट खसोट करते है।लेकिन इनके मंत्री का भी दबंगई चकनाचूर करने का काम भी आपके हाथ में है ।और इनके मनोबल के खत्म करने का इसलिए हम यहां पर सभी से एक आग्रह है की इस बार कमल के फूल पर वोट करना है ।

वही फूल का सरकार ही झारखंड का विकास करेगा जो रुका है ।और हमारे मोदी सरकार यही आपसे मांग कर जा रहा हु ।वही केशव प्रसाद मौर्या ने सभी से जय श्री राम का नारा लगवाया और अपने भी लगाया ।इस परिवर्तन यात्रा में भाजपा के कई गणमान्य नेता सहित सांसद पूर्व विधायक भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

धर्मडीहा गांव में झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक सतेंद्रनाथ तिवारी ने माला पहनाकर किया स्वागत


अभय तिवारी 

गढ़वा :- सदर प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत के धर्मडीहा गांव में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी पहुंचे। इस दौरान झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए। सभी को पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने पार्टी में शामिल कराया।

 मौके पर पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की सहयोग नहीं करने की रोना रोने वाले झामुमो के मंत्री को यह भी बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री की ओर से जल जीवन मिशन के लिए मुहैया कराये गए साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये का क्या हुआ। पानी मंत्री सड़क का गुणगान कर लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। जबकि बिहार में जल जीवन मिशन का 95.5 प्रतिशत लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंच गया। 

वहीं झारखंड में झामुमो की सरकार फीसड्‌डी साबित हुई है। योजना में लूट खसोट करने में झामुमो के मंत्री दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में गरीबों के लिए संचालित योजना में मंत्री के बिचौलिए लूट मचाए हुए हैं। योजना से वंचित गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है। पेयजल मंत्री को बताना चाहिए कि कितने लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया। चुनाव नजदीक आते ही झामुमो सरकार महिलाओं को भी ठगने का काम किया है। जबकि सत्ता में आने से पहले के वादा को झामुमो के लोग भूल गए।

 उन्होंने कहा कि मंत्री गढ़वा-रंका विधान सभा क्षेत्र में लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने में नाकाम साबित हुए हैं। वहीं मंत्री के व्यवहार से क्षुब्ध होकर झामुमो कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव नजदीक होने पर झामुमो के मंत्री गढ़वा में मुख्यमंत्री को बुलाकर अपना पाप धोने के जुगाड़ में लग गए हैं। लेकिन गढ़वा की जनता सब समझ चुकी है। 

पौने पांच वर्ष के कार्यकाल में मंत्री ने जनता को बेवकूफ बनाने के सिवा कुछ नहीं किया है। भाजपा नेता विनोद चंद्रवंशी ने कहा कि झामुमो सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आई। चुनाव के समय किए गए एक भी वादों को पूरा नहीं किया गया।वही झामुमो सरकार में लोग भयभीत व त्रस्त है धर्मडीहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झामुमो छोड़कर 200 से अधिक लोग भाजपा में शामिल हुए।

 भाजपा में शामिल होने वालों में नितेश कुमार पासवान, अनुप सिंह, संजीत सिंह, रमेश शर्मा, महाराजा कुमार, रोहित पासवान, परमानंद कुमार, प्रमोद पासवान, कुंदन प्रजापति, अखिलेश पासवान, अजय पासवान, परगास चंद्रवंशी, रविंद्र शर्मा, मनोज पासवान, छोटू पासवान, विकास पासवान, पंकज पासवान, सत्येंद्र साह, श्रीराम पासवान, वीरेंद्र पासवान, कामेश्वर पासवान, महेंद्र पासवान, अविनाश चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र पासवान आदि सहित दो सौ से अधिक लोग शामिल हैं। मौके पर जितेंद्र चंद्रवंशी, विवेकानंद तिवारी, उमेश सिंह, सन्नी चंद्रवंशी आदि लोग सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

गढ़वा में विश्वकर्मा भगवान के मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 17 सितंबर को,18 को भक्ति जागरण का आयोजन


अभय तिवारी 

गढ़वा :- कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार द्वारा मंदिर निर्माण हेतु एक एकड़ एकावान डिशमिल जमीन दिया गया है। जिस पर विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण होगा.जिसका भूमि पूजन विश्वकर्मा पूजा 17 सितम्बर को होगा. तथा इस उपलक्ष्य में 18 सितम्बर को भगवती जागरण का आयोजन किया गया है.

 कल्याणपुर गौरा टीकर विश्वकर्मा परिवार का इस बड़ी योगदान के लिए निर्माण समिति के लोगों ने आभार व्यक्त किया है.

यह जमीन 2010 में ही मंदिर निर्माण हेतु दान दिया गया था जिसमे मंदिर निर्माण के लिए पूरी कमिटी लगातार प्रयासरत है।जो आगामी सितंबर 2026 तक इस भव्य कार्यक्रम को पूरी करने की संकल्पित है ।

पूजा कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, स्थानीय कोषाध्यक्ष रघुवीर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष बीरबल विश्वकर्मा, संयोजक राजमणि विश्वकर्मा,सह संयोजक विमलेश विश्वकर्मा, अजीत कुमार शर्मा सुरेंद्र विश्वकर्मा, कमेटी सदस्य सूरज बली विश्वकर्मा, ऋषिकेश विश्वकर्मा अरविंद विश्वकर्मा राम, मिलन विश्वकर्मा, विशाल विश्वकर्मा, राम जन्म विश्वकर्मा, आदि लोग उपस्थित थे।