आदिवासी सम्मेलन में सत्तेंद्रनाथ तिवारी की हुंकार कहां चुनाव हारा था । गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था
अभय तिवारी
गढ़वा :- गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के बनूआ गांव में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में सतेन्द्रनाथ तिवारी ने भरी हुंकार कहां की गढ़वा से चुनाव हारा था आदिवासियों और गरीबों के लिए लड़ना नहीं छोड़ा था,तभी तो एक लंबी लड़ाई लड़ते हुए।
250 आदिवासी परिवार की लूटी गई जमीन को उन्हें वापस दीलाया। उक्त बातें पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने आदिवासी सम्मेलन में कह ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी बनुआ में आयोजित आदिवासी सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि थे ।
सभा को संबोधित करते हुए गढ़वा विधायक सह पेयजल स्वक्षता मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह पर भी जमकर हमला बोला । तिवारी ने कहां की जो लोग गरीब आदिवासी का जमीन पर खड़े होकर होकर दबंगो द्वारा जोत कोड करवाते थे।उन्हें यहां के विधायक सह मंत्री और पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह के इशारे पर जमीन आदिवासियों का जमीन को लुटवा रहे थे ।
आज वो निरास है ।आज जब उनका जमीन दबंगों से मुक्त करवाया तो वही आदिवासी के चेहरे पर चेहरों पर खुशी झलक रही है। क्योंकि उनकी जो जमीन लूट ली गई थी। उसे वापस दिलाने के लिए उनके द्वारा जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय विधायक व मंत्री से भी फरियाद की गई थी। लेकिन उनकी एक भी नहीं सुनी गई तब वो सत्येंद्र नाथ तिवारी के पास पहुँचे और सारी बाते बताई और उधर सत्येंद्र नाथ तिवारी उन्हें नेताओं वाला आश्वासन ना देते हुए। बल्कि सीधे गांव में पहुँचे और लोगों से पूरी जानकारी लेते हुए। कहा कि मैं आपकी इस लड़ाई को लड़ूंगा और यहां के आदिवासियों की जमीन का लड़ाई को शुरू की और आज आदिवासी परिवारों को उनकी जमीन वापस दिलाई। वही तिवारी ने कहां की सामंतवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और लड़ते भी रहेंगे ।वही सतेंद्रनाथ तिवारी ने मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से तीन लाख साठ हजार करोड़ की हिसाब भी मांगा है जो केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए हर घर जलनल योजना से पानी पहुंचाना था जिसके लिए केंद्र ने पैसा दिया था ।
लेकिन आज तक एक भी जल नल से सुध पानी गांव तक नही पहुंची और झारखण्ड इस योजना में काफी पीछे चला गया । वही तिवारी ने कहां की इसका हिसाब अगर मंत्री नही दे सकते है तो बनुआ के पहाड़ पर चढ़ कर पचास बार माफी मांगे ।वही आदिवासी की लड़ाई हमने लड़ा और उनका जमीन को वापस दिलाया। इस खुशी में ही आज उन सभी आदिवासियों द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था। जहां पूर्व विधायक का स्वागत और अभिनंदन किया गया।
Oct 02 2024, 13:59