नवादा :- विधि महाविद्यालय में हुआ मध्यथस्ता जागरूकता कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष
नवादा :- विधि महाविद्यालय में हुआ मध्यथस्ता जागरूकता कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, आशुतोष कुमार झा के निर्देश के आलोक में विधि महाविद्यालय
नवादा में लीगल एवर्नेस प्रोग्राम ऑन द टॉपिक ’’प्रि-इंस्टीच्यूशन मेडिएशन एण्ड सेटल्मेंट इन कॉमर्सियल डिस्प्यूट्स’’, मेडिएशन एवर्नेस प्रोग्राम एवं एवर्नेस प्रोग्राम ऑन द प्रॉसेस ऑफ मेडिएशन ऐज एडीआर मेकेनिज्म का आयोजन किया गया। कार्यकम को संबोघित करते हुए उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल ने बताया कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष आधुनिक प्रक्रिया है।

इसके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबाव रहित वातावरण में विभिन्न पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं। सभी पक्ष अपनी इच्छा से सद्भावना पूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हेैं तथा उसे सभी पक्ष अपने विवाद को सही दृष्टिकोण से मापते हैं और वह समझौता सभी पक्षों को मान्य होता है, उसे अपनाते हैं। इस पद्वति के द्वारा विवादों का जल्द से जल्द निपटारा होता है जो बिना खर्च होता है। यह मुकदमों के झंझट से मुक्त है।

साथ ही साथ न्यायालय पर बढ़ते मुकदमें का बोझ भी कम होता है। मध्यस्थता अधिकारी निष्पक्ष मध्यस्थता के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित होता है। सभी पक्षों को उनके विवादों का हल निकालने में मदद करते हैं। मध्यस्थता एक ढॉंचागत प्रक्रिया है। इसकी अपनी कार्यप्रणाली है। इसके अनुसार मध्यस्थ अधिकारी मध्यस्थता की प्रक्रिया को सभी पक्ष को अवगत कराता है। उन्हें प्रक्रिया के नियम एवं गोपनीयता के बारे में भी बताता है।

मध्यस्थ अधिकारी पक्षों से उनके विवाद के प्रति जानकारी प्राप्त करता है तथा विवाद के निपटारे के अनुकूल वातावरण तैयार करता है इस प्रक्रिया में संयुक्त सत्र एवं पृथक सत्र द्वारा हर पक्ष से बात करते हैं एवं दोनों पक्षों को साथ बैठाकर मध्यस्थता का कार्य किया जाता है। उक्त सत्र में दोनों पक्ष अपने हर मुद्दे को मध्यस्थ अधिकारी के समक्ष रखते हैं जिसे गोपनीय रखा जाता है। उक्त सत्र के माध्यम से मध्यस्थ अधिकारी विवाद की जड़ तक पहूॅंचता है।

मध्यस्थ अधिकारी दोनों पक्षेां को राजी खुशी से सुलह हेतु तैयार करवाते हैं तथा विवाद का निवारण करवाते हैं तथा सभी पक्षों से पुष्टि भी करवाते हैं। इस समझौते को लिखित रूप में अंकित किया जाता है जिसपर सभी पक्ष हस्ताक्षर करते हैं। मध्यस्थता के नहीं होने से पक्षकारों को समय की बर्बादी, मानसिक एवं शारीरिक शांति भंग एवं धन की हानि, आपसी घृणा, झूठे अहम को बढ़ावा एवं असंतोष जैसी हानियॉं होती है।

रिटेनर अधिवक्ता ने मध्यस्थता प्रक्रिया के लाभ के बारे में बताया कि इस आधुनिक प्रक्रिया द्वारा विवाद का अविलंब एवं शीघ्र समाधन, समय तथा खर्चे का किफायत, न्यायालयों में चक्कर लगाने से राहत, अत्यधिक सरल एवं सुविधाजनक, विवाद का हमेशा के लिए प्रभावी एवं सर्वमान्य समधान, समाधान में पक्षों की सहमति को महत्व , अनौपचारिक, निजी तथा पूर्णतः गोपनीय प्रक्रिया, समाजिक सदभाव कायम करने में सहायक, आदि लाभ पक्षकारों को मिलता है।

व्यवसायिक विवादों में कोर्ट जाने के पहले ’’प्रि-इंस्टीच्यूशन मेडिएशन एण्ड सेटल्मेंट इन कॉमर्सियल डिस्प्यूट्स’’, के तहत पक्षकार लाभ उठा सकते हैं। व्यवहार न्यायालय में तीन व्यवसायिक न्यायालय कार्यरत है। सब जज प्रथम एवं जिला जज का न्यायालय व्यवसायिक न्यायालय है तथा जिला जज न्यायालय अपीलीय न्यायालय के रूप में भी कार्य करता है। उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल ने एडीआर मेकेनिज्म के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि यह एक आधूनिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से वादों का निपटारा सुलह के आधार पर किया जाता है।

इसके अन्तर्गत मध्यस्थता, केन्द्र लोक अदालत इत्यादि आते हैं। कार्यक्रम में उमेश्वर प्रसाद सिंह, डिफेंस अधिवक्ता लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल, पारा विधिक स्वयं सेवक रामानुज कुमार, श्री राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, पैनल गया, मनीष पंकज मिश्रा, श्री अमन जैन अधिवक्ता श्याम किशोर मिश्रा, उप प्राचार्य नवादा विधि महाविद्यालय एवं लोक अदालत के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दुर्गा पूजा को ले विधि-व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक,
नवादा :- दुर्गा पूजा को ले विधि-व्यवस्था की हुई समीक्षा बैठक, जिलाधिकारी ने त्योहार को सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु अधिकारियों को दिया महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने डीआरडीए सभागार में दुर्गा पूजा 2024 को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में पूजा समिति के सदस्यों और सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के बीच बैठक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा और विसर्जन के लिए संबंधित थाना से लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों का अनुपालन करेंगे। उन्होंने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि लाईसेंस में अंकित सभी शर्तों को पढ़कर सुना देंगे और अनुपालन भी कराएं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पूजा समिति अपने स्तर पर प्रत्येक पंडाल में चार-चार सीसी टीवी कैमरा लगायेंगे और विडियोग्राफी एवं प्रकाश की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी पूजा पंडाल अग्निरोधी बनाएंगे एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया कि सभी पूजा पंडालों में टेम्परोरी बिजली कनेक्शन देना सुनिश्चित करेंग तथा प्रत्येक पंडाल में विद्युत कनेक्सन चेक करना सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही जो भी पूजा पंडाल समिति बिजली कनेक्शन नहीं लेते हैं तो उनपर एफआईआर करेंगे। पूर्व त्योहार की तरह इसमें भी डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों में एक बैनर पर पूजा समिति का नाम एवं मोबाईल नम्बर एवं पदाधिकारियों का नाम और मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे। डीपीआरओ ने बताया कि पूजा समिति विसर्जन अपने लाईसेंस में अंकित समय के अनुसार ही करना सुनिश्चित करेंगे। जुलूस मार्ग पर लागातार निगरानी और पैनी नजर बनाने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा और सादे लिवास में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित तिथि पर सभी दुर्गा माता की मूर्ति को विसर्जित करायेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर के प्रत्येक क्षेत्रों में गाड़ीयों का सघन जॉच करायेंगे एवं ब्रेथ इनलाइजर से सवारियों की भी जॉच हो। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपने-अपने स्थल से शांतिपूर्ण ढ़ंग से मूर्ति विसर्जन के उपरान्त ही छोड़ेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई एवं लाईटिंग की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। हिसुआ, रजौली, नवादा, वारिसलीगंज, पकरीबरावां और अकबरपुर में अधिक संख्या में दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की जा रही है। सभी संबंधित अधिकारी सक्रिय और सजग होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। मूूर्ति विसर्जन के समय किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं होगा। अनुमंडल पदाधिकारी नवादाअखिलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी ने डीजे पर पूर्णतः बैन रहेगा, पूजा में भक्ति, जागरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। नृत्य कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा। रावण वध को भी शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने कहा कि सभी पूजा पंडाल समिति अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में वोलेन्टियर की प्रतिनियुक्ति करें और उन्हें पहचान चिन्ह देंगे। एनसीसी कैडेट के सिनियर कैडेट को ही विधि-व्यवस्थता में प्रतिनियुक्त करें। पूजा पंडाल में और विसर्जन के समय आपत्ति जनक भाषण, नारा आदि पर पाबंदी लगायेंगे। असमाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधि- व्यवस्था संधारण के लिए प्रभावशाली कार्रवाई करेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी एवं विडियोग्राफी को सुव्यवस्थित करेंगे। पूजा स्थलों पर बैरिकेटिंग अवश्य करायेंगे। सभी विसर्जित घाटों पर भी लाईटिंग एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक तैयारी कर लेंगे। सभी रूट का सत्यापन करें एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखेंगे। विसर्जन के दिन धार्मिक स्थलों पर गहन निगरानी करने का निर्देश दिया। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए डीजे संचालकों के साथ आवश्यक बैठक कर उन्हें चेतावनी भी दे दें। पूजा पंडाल, विसर्जन एवं रावण वध के समय महिलाओं और बच्चों पर विशेष सुरक्षा के लिए कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। चौंकीदारों को लागातार परेड करवायें एवं सूचना संग्रह सही-सही कराएं। इसके लिए सभी थानेदारों की जबावदेही तय की गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आसूचना संग्रहण हेतु प्रत्येक रविवार को चौंकीदारी परेड कराना सुनिश्चित करेंगे एवं इसमें विकास मित्र को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक स्थलों पर पानी टैंकर का समुचित व्यवस्था करें ताकि मेले में आये श्रद्धालुओं को पेयजल की समस्या न हो। सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि एम्बुलेंस में डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाओं के साथ तैयार रखेंगे एवं मेलों में आवश्यक जगहों पर डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति भी करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन , अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं रजौली, डीसीएलआर नवादा एवं रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, पकरीबरावां एवं हिसुआ, जिला गोपनीय प्रभारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रभारी जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत,दो जख्मी
नवादा जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 24 के विशनपुर में विद्युत स्पर्शाघात से युवती की मौत हो गयी जबकि पिता व वहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व वहां से पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। बताया जाता है कि गोरेलाल घर में काम कर रहा था। इस क्रम में घर में अर्थिंग की चपेट में आ गया। पिता को करंट लगते देख दोनों पुत्री सिंपी व पिंकी बचाव में दौड़ पड़ी, लेकिन वह भी चपेट में आ गयी।

स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक ने सिंपी 25 को मृत घोषित कर दिया जबकि गोरेलाल व पिंकी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव किया बरामद, मृतका के मायके वालों ने ससुराल के परिजनों पर लगाया हत्या का आरोप
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चंडीपुर (मकनपुर) गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने बेटी की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपनी बहन के शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे शेखपुरा जिला अर्न्तगत सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी गांव निवासी अजित सिंह का पुत्र सिन्टू सिंह ने बताया कि बहन आरती देवी की शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर, चंडीपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह का पुत्र रविश कुमार के साथ उचित दान दहेज देकर हिंदु रिति रिवाज से हुई थी।

शादी के बाद मेरी बहन तीन बच्चे का जन्म भी दी। उन्होंने बताया कि बहनोई रविश कुमार के साथ उनके परिजन मेरी बहन पर अर्धबिक्षिप्त होने का आरोप लगाकर बराबर मारपीट करते थे। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व बहन ससुराल के परिजनों के खिलाफ वारिसलीगंज थाना में मारपीट और प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी, बावजूद न तो बहनोई में कोई सुधार हुआ और ना ही उनके परिवार में।

उसके बाद भी उनलोगों के द्वारा पारपीट करने तथा प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी रहा। अंततः बहन को जहर देकर ससुराल वालों ने हत्या कर दिया। बहन की हत्या करने का आरोप लगाते हुए भाई सिन्टू ने बहनोई, उसके भाई, सास तथा अन्य परिजनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- एक और दो अक्टूबर को नवादा में डाक प्रदर्शनी का होगा आयोजन,डाक अधीक्षक ने तैयारी का लिया जायजा
बिहार डाक सर्कल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में आगामी एक और दो अक्टूबर को नवादा में डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ।
डाक प्रदर्शनी को लेकर विभाग की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है । जिले के सभी 14 प्रखंडों के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के डाकघर से इस प्रदर्शनी में लोगों के भाग लेने की संभावना है । इसके प्रचार -प्रचार के लिए डाक विभाग की ओर से प्रचार वाहन निकाला गया है । नवादा डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी ने कार्यक्रम स्थल प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय का निरीक्षण किया। विशालकाय जर्मनी टेंट निर्माण कराया जा रहा है ,जहां डाक टिकटों का प्रदर्शनी होगा।

उन्होंने बताया कि बिहार सर्किल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के निर्देशन में दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी, पत्र लेखन और अन्य कई कार्यक्रम प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किऊ जा रहा है । कार्यक्रम में काफी संख्या में जनप्रतिनिधि , सम्मानित लोग के साथ-साथ आम जनों के भाग लेने की संभावना है । कार्यक्रम की सफलता को लेकर डाक विभाग के सारे कर्मचारी जुट गए हैं तथा सफल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम डाककर्मी लगे हुए हैं। जितेंद्र कुमार , संतोष कुमार, प्रणाली प्रबंधक मुकेश कुमार, मनीष कुमार ,दिनेश्वर शाह , रवि प्रकाश, राहुल कुमार ,सुभाष कुमार ,अभिषेक कुमार ,रामाशीष कुमार ,सत्येंद्र कुमार, पोस्ट मास्टर अजय कुमार, गौरी शंकर , अरविंद कुमार, राजेश कुमार,रवि राज ,राजेश्वर कुमार इत्यादि लोग लगे हुए हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- छेड़छाड़ के आरोपी की दुकान को किया आग के हवाले
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली बाईपास में गुरुपर्व मेला घूमने के बाद मिठाई दुकान में नाश्ता के क्रम में दुकानदार द्वारा बालिका के साथ छेड़छाड़ किया गया।
बालिका सिरदला के एक गांव की बतायी गयी है। घटना से आक्रोशित पीड़ित बालिका गांव के सैकड़ों की संख्या में महिला - पुरुषों ने दुकान को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित लोगों को आते देख दुकानदार ऱजीत गुप्ता दुकान छोड़ फरार होने में सफल रहा।

आश्चर्य यह कि दुकान जलाये जाने की घटना के समय मौजूद पुलिसकर्मी तमाशबीन बने रहे। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 30 सितंबर को शहर में बाइक रैली निकालेंगे जनसुराज कार्यकर्ता
नवादा जिले के लाखों सदस्यों व जिलेवासियों के व्यापक जन समर्थन के साथ 2 अक्टूबर को जन सुराज राजनीतिक दल के रूप में घोषित होने वाली है।
पटना में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर नवादा में व्यापक तैयारियां चल रही है। इसे लेकर सुमंगलम मैरिज हॉल में जन सुराज के महत्वपूर्ण लोगों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जन सुराज स्थापना अधिवेशन को लेकर पटना चलने की तैयारी की समीक्षा की गई।

जन सुराज संविधान सभा के वरिष्ठ साथी व सदस्य मसीह उद्दीन, इंद्रदेव कुशवाहा और उदय शंकर की उपस्थिति में तैयारी कार्यक्रम की प्रखंड वार समीक्षा की गई। जन सुराज अभियान के प्रमुख साथी राजकुमार, गोपाल कृष्ण, टुनटुन पासवान, सरला कर्ण, कमाल अहमद सहित अन्य लोगों ने 2 अक्टूबर को अपने नेतृत्व में हजारों लोगों को पटना ले जाने का भरोसा दिलाया।

जिले के सभी 14 प्रखंडों व चार शहरी निकाय क्षेत्र के जनसुराजी साथियों व आमजनों को कार्यक्रम में पटना चलने का आह्वान किया गया। 2 अक्टूबर की तैयारी के क्रम में 30 सितंबर को जिला मुख्यालय स्थित शहर में व्यापक बाइक रैली के जरिए स्थापना अधिवेशन के प्रचार प्रसार का निर्णय लिया गया। भारी संख्या में जन सुराज से जुड़े सदस्य बाइक के जरिए शहर का भ्रमण कर लोगों को जगह-जगह पर जन सुराज से जुड़े उद्देश्यों की जानकारी देंगे।

जनसुराजी राजकुमार और लल्लन कुमार को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। जन सुराज विचार मंच से जुड़े जिला प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम केंद्र में नवादा नगर वार्ड संख्या 8 के पूर्व प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता उमाशंकर राय, सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्य प्रेमी डॉ संजय कुमार को जन सुराज की संस्थापक सदस्यता दिलाई गई।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राजनीतिक दलों के साथ डीएम ने निर्वाचन से संबंधित बैठक कर मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण की उपलब्ध कराई जानकारी
नवादा जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मानक 1500 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्रों पर युक्तिकरण का कार्य कर लिया गया है, जिसमें 237-नवादा विधान सभा में बूथ संख्या-314 पटेल भवन के दायां भाग के उत्तरी भाग, 329-नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सूर्यमंदिर नवादा मध्य भाग, 348-उर्दू प्राथमिक विद्यालय, अंसार नगर, नवादा का कार्यालय शामिल है।

साथ ही जीर्ण-शीर्ण भवन वाले मतदान केंद्रों को नए भवन में स्थानांतरित किया गया है, जिसमें 238-गोविंदपुर विधान सभा में बूथ संख्या-38 मध्य विद्यालय रोह, पूर्वी भाग, 39-मध्य विद्यालय रोह पश्चिमी भाग शामिल है।

प्रखंड कौआकोल में बूथ संख्या-219 प्राथमिक विद्यालय बारावाडीह उत्तरी भाग, 220-प्राथमिक विद्यालय बारावाडीह दक्षिणी भाग, 300-डॉ0 भीमराव अम्बेदकर भवन प्रखंड परिसर कौआकोल बूथों का परिवर्तन किया गया। साथ ही बताया गया कि प्रस्तावित मतदान केंद्रों की सूची आयोग को उपलब्ध कराया जाना है। प्रस्तावित सूची पर उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा सहमति दी गई।

बैठक में 239-वारिसलीगंज विधान सभा क्षेत्र से माननीय विधायिका के प्रतिनिधि, बहुजन समाज पार्टी नवादा, भाजपा, जदयू, लोजपा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल कॉग्रेस आदि के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता , डीसीएलआर नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग ने जिला पदाधिकारी के साथ गंगाजल आपूर्ति योजना की समीक्षा कर बैठक एवं स्थल निरीक्षण किया
प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना संतोष कुमार मल्ल एवं जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने जल संसाधन विभाग के अतिथि गृह, राजगीर में गंगाजल आपूर्ति योजना फेज-02 हेतु मधुवन जलाशय के निर्माण कार्य के लिए विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया।

बैठक में प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा मधुवन जलाशय के निर्माण हेतु भूअर्जन की प्रक्रिया शुरू करने को कहा । साथ ही प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए निकटतम स्थल का चयन करने को कहा ताकि प्रभावित परिवार को कोई समस्या का सामना ना करना पड़े।

जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी नारदीगंज को निदेश दिया कि प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए निकटतम स्थल की पहचान जल्द से जल्द करें एवं प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों की सूची तैयार कर समर्पित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि जातिगत सर्वेक्षण की मदद ली जा सकती है। प्रधान सचिव ने कहा कि प्रभावित परिवारों हेतु एक मॉडल विलेज का निर्माण किया जायेगा, जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं होंगी। बता दें कि कि गंगाजल आपूर्ति योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत् राजगीर, गया, बोधगया एवं नवादा में गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी।

इसके फेज-01 में नवादा जिला में शुद्ध पेयजल के रूप में गंगा जल की आपूर्ति हर घर की जा रही है। पेयजल की कमी से जूझ रहे आमजनों को सालभर 135 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन की दर से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के साथ-साथ पर्यटकों, राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय महत्व के संस्थानों को भी पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। सरकार की दूरदर्शी सोंच से आने वाली पीढ़ी को भी पेयजल की समस्या से पूर्णतः निजात मिलती रहेगी।

प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना जिला पदाधिकारी, एवं पुलिस अधीक्षक, द्वारा गंगा जी राजगीर जलाशय का निरीक्षण किया । टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित हो रही है एवं सरकार द्वारा इसके पास एक पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आस-पास के लोग लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे का निरीक्षण किया गया संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

जिलाधिकारीन ने प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अखिलेश कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर गौरव कुमार, गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, प्रभारी जिला स्थापना शाखा शशांक राज, वरीय उपसमाहर्त्ता अमरनाथ कुमार के साथ-साथ नवादा एवं नालन्दा जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राजन की हत्या अवैध शराब माफियाओं के बर्चस्व की लड़ाई, जख्मी क्यों नहीं खोल रहा राज
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अम्बा कोला पहाड़ी के पास राजन राजवंशी की अज्ञात बदमाशों द्वारा की गयी हत्या मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसके पीछे मुख्य कारण मौका-ए-वारदात पर मौजूद जख्मी साथियों की रहस्यमय चुप्पी है। मृतक शराब माफिया था। अम्बा कोला पहाड़ी के पास झाड़ियों के बीच पुलिस की मिलीभगत से व्यापक पैमाने पर महुआ शराब निर्माण व बिक्री का धंधा वर्षों से किया करता था। इसके दो वर्ष मृतक के बड़े भाई संदीप राजवंशी की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई थी। तब पुलिस ने मामले को दबा दिया था। अम्बा कोला में गोविन्दपुर से आकर कोई शराब का कारोबार करें यह स्थानीय लोगों को पच नहीं पा रहा था। बुधवार की देर शाम अज्ञात चेहरा छिपाये बंदूकधारियों ने शराब निर्माण में लगे राजन समेत साथ रहे लोगों पर अचानक लाठी - डंडे से हमला कर दिया। साथ रहे जख्मी किसी तरह भागने में सफल रहे लेकिन राजन की मौत हो गयी। आश्चर्य तो यह कि जख्मी ने घटना की सूचना परिजनों को दी, लेकिन पुलिस को सूचना देना उचित नहीं समझा। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची गोविन्दपुर पुलिस पहले सीमा का व जंगल का मामला बता शव बरामद करने से कतराती रही। बाद में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के निर्देश पर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना में जख्मी गोविन्दपुर डीह के गुडील राजवंशी पिता स्व. यमुना राजवंशी, बुढ़वा पिता सरोज मांझी, जहरा आदि हत्या का राज छिपा रहा है। ऐसा इसलिए कि कहीं उसकी भी हत्या न कर दी जाय। स्थानीय लोगों का मानना है कि शराब निर्माण व बिक्री में लगे लोगों की आपसी प्रतिद्वंद्वीता की लड़ाई में राजन की हत्या हुई है। ऐसा इसलिए कि इसके सामने अन्य लोगों की शराब की बिक्री नहीं होती थी। वैसे पुलिस ने घटनास्थल से शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त किया है जिससे इसकी पुष्टि होती है कि मृतक वहां व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण व बिक्री का धंधा वर्षों से किया करता था। बहरहाल पुलिस हत्या मामले का खुलासा करें या न करे लेकिन यह कटु सत्य है कि राजन की हत्या आपसी प्रतिद्वंद्वीता में हुई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !