स्वास्थ्य जांच शिविर में 200 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच, स्वस्थ तन-मन ही हमारा अर्जित धन है, हेल्थ इज वेल्थ : मंत्री
गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ संजीव कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ ए एन सिंह, डॉ प्रभात एवं डॉ गौरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
![]()
वहीं, इस मौके पर उपस्थित अतिथियों एवं कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य पूनम सिन्हा ने पौधा एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में लोगों को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए खान-पांच पर ध्यान देना अति आवश्यक है। स्वस्थ तन-मन ही हमारा अर्जित धन है, हेल्थ इज वेल्थ। उन्होंने भी कहा कि विद्यालय की ओर से इस तरह का आयोजन करना एक सराहनीय पहल है क्योंकि बीच-बीच में विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य का चेकअप करना चाहिए इस मौके पर कुमार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर कैंप में बीपी, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन के अलावे विभिन्न विभाग के चिकित्सकों द्वारा मरीज को परामर्श एवं मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया है। उन्होंने अभी कहा कि इस तरह का आयोजन विद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।
जो एक सराहनीय पहल है। विद्यालय के ओर से विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक को का भी मुफ्त में परामर्श दिया गया है। वही इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पूनम कुमारी सिन्हा कहा कि हम अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया है। गया शहर के चर्चित महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित कुमार मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा मेरे विद्यालय में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है। इसके लिए अस्पताल के सभी चिकित्सकों एवं उनके संचालकों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने अभी कहा कि चेकअप कैंप में आए सभी लोगों को मुफ्त में इलाज कर दवा का भी वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में इस तरह का आयोजन बराबर किया जाता है। क्योंकि इससे विद्यालय का बच्चों के बच्चों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखा जा सके। इस चिकित्सा शिविर में डॉ संजीव कुमार, डॉ एएन सिंह, डॉ प्रभात कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ गौरी कुमारी के अलावे कुमार हॉस्पिटल के कई कर्मचारी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में महाबोधि आरोग्य मंगलम ट्रस्ट के तत्वाधान में संचालित कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विद्यालय की प्राचार्य पूनम सिन्हा, कुमार मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से डॉ संजीव कुमार, डॉ गजेंद्र कुमार, डॉ ए एन सिंह, डॉ प्रभात एवं डॉ गौरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।



गया। बिहार के गया में पितृपक्ष मेला के 14वें दिन विदेशी पिंडदानी ने भी अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए विष्णुपद के देव घाट पर पिंडदान किया। यह विदेशी पिंडदानी यूक्रेन, घाना, रूस, उज्बेकिस्तान, नाईजीरिया, साउथ अफ्रीका और जर्मनी जैसे देशों से आए है जो अपने पूर्वजों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान किया. सभी विदेशी तीर्थयात्री ईसाई हैं, लेकिन हिंदू सनातन धर्म से प्रभावित होकर वे अपने पूर्वजों का पिंडदान कर रहे हैं.
गया/शेरघाटी। बालू उठाव के कारण नदी में उभरे गढ्ढे में डुबने में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक की पहचान योगापुर गांव निवासी रमण मांझी के रूप में हुई है।

गया। बिहार के गया में गया रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेल पुलिस ने गया जंक्शन परिसर से एक युवक को 24 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान होटल के कमरे से पुलिस ने 28 लाख 84 हजार 300 बरामद किए हैं। यानी कुल 52 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ।
गया। पितृपक्ष मेला 2024 के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए एसएसपी आशीष भारती ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ कोलेरा हॉस्पिटल स्थित पार्किंग स्थल और आस-पास के क्षेत्रों का निरीक्षण किए।

गया। बिहार के गया में इन दिनों पितृपक्ष मेला चला रहा है। पितृपक्ष मेला का आज 13 दिन है। देश के कोने-कोने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सनातनी अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गयाजी आ रहे हैं। उनके आने-जाने का सिलसिला जारी है। इस बीच रविवार को विदेशी भी अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए गयाजी धाम में पहुंचे है।

गया। गया शहर के गया डोभी रोड स्थित ओटीए ग्राउंड में मगध एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के तत्वाधान में गया दस्तक के द्वारा बिहार पुलिस, झारखंड पुलिस, एसएससी जीडी की फिजिकल की तैयारी करने वालों के बीच रनिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका कुमारी, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अनामिका कुमारी ने दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय, टिकारी में जलवायु परिवर्तन एवं जीवन केन्द्र, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम), भारत सरकार एवं बिहार आपदा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में "मेनस्ट्रीमींग डिजैस्टर रिस्क रिडक्शन (डीआरआर) एण्ड क्लाइमेट चेंज एडेप्टेशन (सीसीए) मीजर्स इन्टू डेवलपमेंट प्रोग्राम" विषय पर आयोजित चार-दिवसीय प्रशैक्षणिक कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में भाग लिया।
गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, स्टैंडिंग मेम्बर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग सहित अन्य कई पार्षदों ने मेला क्षेत्र में सड़कों पर स्वयं झाड़ू लगाया. अचानक इस तरह से जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सड़कों पर झाड़ू लगाते देख तीर्थयात्री भी हैरान रह गए. उनकी समझ में कुछ नहीं आया, लेकिन जब यह बात बताई गई की स्वच्छता को लेकर एक बड़ा संदेश तीर्थयात्रियों के बीच दिया गया है, तब तीर्थयात्री भी काफी खुश नजर आए. इस दौरान विष्णुपद मंदिर के समीप नगर निगम के सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का भी उद्धघाटन हुआ। इसके अलावा सफाईकर्मियों को टी-शर्ट, टोपी व अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. साथ ही मेयर न उन्हें स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई गई. वहीं कई सर्वश्रेष्ठ सफाई कर्मियों को पुरस्कार दिया गया।
Sep 30 2024, 17:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
26.1k