नीति आयोग द्वारा संचालित कन्वेजीनियस संस्था की तरफ से विद्यालयों की एक आवश्यक बैठक BRC चहानिया पर संपन्न हुई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / नीति आयोग के प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विशेष ध्यान डैशबोर्ड आकलन पर कि'या और इसी आकलन को दृष्टिगत रखते हुए सभी को कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया!

राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित वीरेंद्र सिंह यादव ने सभी को समय सारणी के अनुसार PAL संचालन करने का सुझाव दिया, जिससे समय के साथ बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें और लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान दिया जाए।

ARP मनोज कुमार गुप्ता ने पाल लैब यूजेस और लर्निंग आउटकम पर चर्चा किया तथा पाल लैब स्कूलों की कक्षा संचालन में आ रही समस्याओं पर भी ध्यान आकृष्ट कराया! समस्याओं के निराकरण में एफएमएस और स्कूल के द्वारा किए गए समाधान और प्रयासों पर चर्चा किया गया! आगामी महीने की योजनाओं पर भी चर्चा किया गया और बताया गया कि हम शिक्षकों की जिम्मेदारी है की हेडफोन और एसडी कार्ड सुरक्षित रहे।

इस प्रशिक्षण में कन्वेजीनियस संस्था के ब्लॉक समन्वयक राजीव, एफएमएस प्रदीप कुमार एवं गुंजन सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

बलुआ थाने मे दुर्गा पूजा कमेटी व -रामलीला समिति की पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां क्षेत्र के ,बलुआ थाने पर एसओ अशोक मिश्रा के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें दुर्गा पूजा कमेटियों व रामलीला समितियों के पदाधिकारियों की बैठक कर आयोजनों पर गाइड लाइन जारी किया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने कहा कि आने वाले नवरात्र में हर लोगो को गाइड लाइन के हिसाब से पूजनोत्सव होगा । सभी पंडाल अपने पूर्व के निर्धारित स्थल पर ही स्थापित होंगे । कोई भी नये पंडाल या मूर्ति का स्थापना बिना परमिशन के नही होगा । सभी कमेटी अपने पदाधिकारियों के नम्बर व परिचय लिखकर दे दे । कोई भी पंडाल के अंदर बिना परिचय पत्र या नशे की हालत में मिलता है तो सख्त कार्यवाही किया जायेगा । पंडाल के अंदर व बाहर सीसी कैमरा व अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है । पंडाल के अंदर व बाहर ध्वनि यंत्र स्लो बजेगा । रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक बन्द रहेगा । कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना सूचना या परमिशन के नही होनी चाहिए । विसर्जन पूर्व वर्षों की भांति अपने स्थल ही होगा । नियम का पालन न करने वाले कमेटियों पर कार्यवाही होगी ।

बैठक में योगेंद्र मिश्रा,गोपाल गुप्ता,इलियास अली,दिलीप कुमार,नारद यादव,सन्तोष यादव,राजेश यादव,अवनीश यादव,अमन निषाद,प्रमोद यादव,राहुल शर्मा,अभय सिंह आदि उपस्थित रहे ।

बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने किया वन राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार से मुलाक़ात

चंदौली /चहनियां रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के निकट नक्षत्र वाटिका के सुंदरी करण व सर्वांगीण विकास के लिए बाबा कीनाराम मठ कार्यक्रम के संयोजक व बीपैक्स नादी निधौरा के सदस्य अजीत सिंह विगत दिनों लखनऊ स्थित वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सक्सेना से मुलाकात के दौरान समस्याओ से अवगत कराया । तथा मठ समीप स्थित नक्षत्र वाटिका के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराये जाने की अपील किया, वन राज्य मंत्री ने मठ के विकास के लिए आश्वशन दिया ।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सन 29 अगस्त 2019 में विकास के लिए धन दिया था । जो कार्य चल रहा है । अब बाबा कीनाराम मठ के सामने नक्षत्र वाटिका में दुर्लभ तरीके के बृक्ष है । इसके विकास लिए बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के संयोजक ने वन राज्य मंत्री स्वतंत्रत प्रभार डॉ. अरुण सकसेना से मुलाकात किया । वन राज्य मंत्री से मिलकर नक्षत्र वाटिका के अंदर चारो तरफ टहलने के लिए रास्ता,लाइटिंग,सुंदर गेट आदि लगाकर सुंदरीकरण के लिए चर्चा किया ।

वही नक्षत्र वाटिका में और दुर्लभ,जड़ी युक्त बृक्ष लगाने की मांग किया । जिस पर वन राज्य मंत्री ने सर्वे कराकर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वाशन दिया । इस दौरान पत्रकारों को अजीत सिंह ने बताया कि रामगढ़ में नक्षत्र वाटिका में विकास व सुंदरीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा । इसके लिए वन राज्य मंत्री ने आश्वशन दे दिया है । अक्टूबर के पहले सप्ताह में पुनः इस पर विस्तृत चर्चा करने के लिए लखनऊ बुलाया है ।

बिजलीं विभाग की लापरवाही से फिर सिचाई कार्य होगा प्रभावित


श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां, बलुआ पम्प कैनाल के लिए गयी बिजलीं का पोल एक दो नही कई जगहों पर तार के भरोसे बिजलीं का खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या दिखने लगी है । क्षेत्र के किसानो की  सिचाई की समस्या फिर से आ सकती है ।
               
बलुआ पम्प कैनाल के लिए भुपौली से बिजलीं विभाग का खम्भा व तार कई गांवो से होते हुए आया है । किन्तु खम्भा एक दो नही कई जगहों पर लटका रहा है । सराय से लेकर महुआरीखास गांव के लिए गया मार्ग पर आधा दर्जन से अधिक खम्भा लटका हुआ है । आगे भी कई जगहों पर खम्भा लटक रहा है । अभी एक समस्या दूर नही हुई कि दूसरी समस्या भी सामने आ खड़ी हुई है । क्षेत्र के किसानो पप्पू सिंह,काशी सिंह,राधेरमण तिवारी,बाबू लाल यादव,हीरा यादव,कल्लू सिंह आदि का कहना है कि क्षेत्र के किसानों की खेती भगवान भरोसे हो रही है । अभी कुछ दिन पूर्व रौना में क्षतिग्रस्त खम्भा जुड़ा नही है ।

बिजली विभाग के अधिकारी अभी चार पांच दिन का समय मांग रहे है । ये किसानों का भाग्य अच्छा है कि बारिश से कुछ फसलों में जान आ गयी है । किन्तु यह समस्या नही है कि कुछ दिन बाद तेज धूप से पुनः पानी की आवश्यकता होगी । किन्तु यहां तो रौना में वैसे ही खम्भा क्षतिग्रस्त है ऊपर से जगह जगह लटक रहा खम्भा टूटेगा तो बिजलीं विभाग फिर एक महीना लेगा । इस संदर्भ में जे ई सिचाई विभाग सुशान्त श्रीवास्तव का कहना है कि सिचाई विभाग तो तैयार है किन्तु बिजलीं की समस्या है तो विभागीय अधिकारीयो के संज्ञान में है ।
गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ मदरसा मसदरूल ओलूमअसददिका प्रबंध समिति का चुनाव

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,चकिया। काफी गहमागहमी के बीच मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया जनपद चंदौली की प्रबंध समिति की चुनाव प्रचारित तारीख , समय व स्थल के अनुसार प्राथमिक विद्यालय रसिया में विधिवत अनुमति लेकर चुनाव संपन्न हुआ. सोफीया खातुन प्रबंधत्व में पंद्रह सदस्य की समिति चुनी गई ।

ज्ञातव्य हों कि संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी , मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की पुरानी कमेटी को संशोधित नियमावली में कुछ अधिकार को शिथिल करते हुए साधारण सभा ने अठाईस तारीख की बैठक में पुरानी प्रबंधक समिति को भंग करा दिया था, क्योंकि पुरानी प्रबंध समिति के प्रबंधक पर बहुमत से साधारण सभा के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह स्वेच्छाचारी काम करतें हैं व काफी अनियमितता किए हैं।

अठाईस अगस्त दो हजार चौबीस को इसलिए बहुमत से यह फैसला लिया गया. निवर्तमान सदर व नायब मैनेजर के नेतृत्व में चुनाव कराने का भी फैसला दिया. उसी के तहत नियुक्त चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ऐड ने आज घोषित दिनांक के अनुसार नामांकन की विक्री चुनाव अधिकारी ने समय के अनुसार देना शुरू किया. दस बजे से बाहर बजे तक पंद्रह नामांकन प्रपत्र की विक्री हुई।
बारह बजे से दोपहर दो बजे तक विभिन्न पदों पर नामांकन हुआ. अंत में एक - एक पद पर कोई अन्य प्रत्याशी न होने के कारण सभी पदों पर नामांकन किए प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा चुनाव अधिकारी मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया, चकिया की घोषित किया गया।

सादर/अध्यक्ष तौकीर अहमद , प्रबंधक/सेक्रेटरी सोफीया खातुन ,नायव सेक्रेटरी फहीम खां , सिनियर नायव षदर आजाद अहमद , जुनियर नायब सदर मौ • मौहम्मद जुबेर , आडिटर फुजैल अहमद , खजांची आजम, सदस्य नसीम अहमद ,क्यामुदीन, मुस्तफा , मौहम्मद मुस्तफा ,अलिम , बरकतुल्ला,सहमुद व माज को लेकर पंद्रह सदस्य की प्रबंध समिति की चुनाव किया गया.चुनाव अधिकारी ने मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की प्रबंधत्व समिति को प्रमाण पत्र दिया.

संस्था मसदरूल ओलूम एजुकेशन सोसायटी मदरसा मसदरूल ओलूम असददिका पुरानी चकिया चकिया की निर्वाचित प्रबंध समिति की प्रबंधक सोफीया खातुन ने कही की बच्चों को आधुनिक शिक्षा पर जोर रहेगा व मदरसा को पार्दर्शिता के साथ चलायी जाएगी।
थाना धानापुर में शांति समिति व परिचय बैठक संपन्न
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली,धानापुर। थाना परिसर मे रविवार को पीस कमेटी की बैठक शांति पूर्ण संपन्न हुई। बैठक मे नए थाना अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने व्यापारीयों से मिलकर क्षेत्र की समस्या को समझा और उस पर विचार विमर्श किया.
वहीं थानाध्यक्ष ने कस्बे के बड़े दुकानदारो से अपील किया कि वे अपनी अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे जरुर लगाएं जिससे दुकान पर किसी भी प्रकार की घटना होती है तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी को तुरंत चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. साथ ही क्षेत्र में हो रही और भी घटनाओ को  सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी को चिन्हित कर मामले को उजागर कर अपराधियों के खिलाफ संगिन धाराओं में कार्रवाई किया जा सके.

वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना किसी भी व्यक्ति के साथ घटित हो तो आप हमें नि:संकोच फोन कर सूचित करें. वहीं बैठक में उपस्थित शहीदगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज प्रसून पांडेय ने अपने साथियों सहित नए थानाध्यक्ष का फुल माला और बुके भेंटकर स्वागत किया. बैठक मे मुख्य रूप से पवन कुमार गुप्ता, विपिन प्रताप रस्तोगी, शुभम रस्तोगी, देवेंद्र रस्तोगी मुन्ना रस्तोगी, सहित क्षेत्र के तमाम व्यापारीगण उपस्थित रहे।
अचानक गायब हो गए जिला पंचायत सदस्य, अपहरण की सूचना पर हलकान रही पुलिस,

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के पपौरा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू के अपहरण की सूचना पर पुलिस हलकान रही। सीओ और एएसपी जिला पंचायत सदस्य के घर पहुंच गए परिजनों से पूछताछ की। बाद में पता चला कि गोपाल सिंह घर वालों को बिना बताए अपने किसी साथी के साथ वंदे भारत ट्रेन से वैद्यनाथ धाम चले गए हैं। उन्होंने अपने साथ गए व्यक्ति के मोबाइल से घर वालों को फोन कर सूचना दी जिसके बाद परिजनों और पुलिस ने राहत की सांस ली।

गोपाल सिंह बबलू चहनियां सेक्टर चार से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू घर के पास के मंदिर में दर्शन करने गए लेकिन काफी देर बाद तक वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो उठे। उनके दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहे थे। अनहोनी की आशंका के बीच परिवार के लोगों ने तत्काल बलुआ पुलिस को सूचना दी । जिला पंचायत सदस्य के अपहरण की बात सामने आने पर पुलिस भी हलकान हो गई । बलुआ थाना प्रभारी, सीओ सकलडीहा और एडिशनल एसपी तत्काल पपौरा पहुंच गए और परिजनों से मामले की जानकारी ली। हालांकि कुछ घंटे बाद गोपाल सिंह ने दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर से घर वालों को फोन कर बताया कि वह अपने साथी के साथ दर्शन के लिए वैद्यनाथ धाम आ गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाइक मुगलसराय में खड़ी की है और मोबाइल घर पर ही भूल आए हैं। इसके बाद पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के अचानक लापता होने की सूचना मिली थी। मौके पहुंच कर पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। हालांकि उनका पता चल गया है। वह सकुशल हैं और बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए गए हैं। गोपाल सिंह की बाइक का पता लगाने के लिए चौकी प्रभारी को मुगलसराय भेजा गयाहै l

डीसी मनरेगा की कमीशनखोरी, रात आठ बजे लगती है ऑनलाइन लेबरों की हाजिरी

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / विकास खंड नौगढ़ में मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर सरकारी धन के गोलमाल करने का खेल बंद नहीं हो रहा है। जिम्मेदारों की मिली भगत से मनरेगा पोर्टल पर मजदूरों की संख्या सैकड़ों में दिख रही है। जबकि कार्यस्थल पर मजदूर खोजे नहीं मिल रहे हैं। इतना ही नहीं, ग्राम पंचायतों में बिना कार्य किए ही ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज हो जा रही है।

विकास खंड नौगढ़ के ग्राम पंचायत बोदलपुर में मनवानार बंधी से लल्लन के खेत तक 46 लेबरों से अधिक मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति मनरेगा पोर्टल पर दर्ज की गई है। जबकि मौके पर एक भी मजदूर कार्य करते नहीं देखे जा रहे हैं। वर्तमान में कच्चे कार्यों को कराना कठिन है। क्योंकि खेतों में फसल, तालाब और पोखरों में पानी भरा है। ऐसे में मिट्टी का कार्य संभव नहीं है। बावजूद इसके बोदलपुर ग्राम पंचायत में रामसनेही के खेत के पास पानी से भरे हुए बंधी पर एक हफ्ते से लगातार 50 से अधिक मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की गई है।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार के द्वारा स्वीकृत किए गए मस्टर रोल में चंदौली समाचार ने कुछ स्थानों की पड़ताल की तो चौंकाने वाले मामला सामने आया है। बरवाडीह पंचायत में सोनभद्र बॉर्डर से लक्ष्मणपुर बॉर्डर तक काम करना दिखाया जा रहा है। ऑनलाइन 52 लेबरों की हाजिरी दिखाई जा रही है जबकि मौके पर चार मजदूर हैं। पंचायत चमेरबांध में नीलकमल के खेत के पास बंधी पर मिट्टी डालने का काम दिखाया जा रहा है।

पंचायत पिपराही गांव में शेखर के घर से शमशेरपुर बॉर्डर तक डबला पर मिट्टी डालने का कार्य 57 लेबरों से करना दिखाया जा रहा है। जबकि मौके पर 5-6 लेबर मिट्टी को पीटते हुए दिखाई दिए। पंचायत सेमर साधोपुर के पथरौर गांव में पश्चिमी बंधी पर मिट्टी डालने का काम 91 लेबरों से करना दिखाया जा रहा है, जबकि गांव वालों का कहना है कि ऐसा कोई काम नहीं हो रहा है। बेसमय खेतों के बीच मिट्टी के कार्यों के निमार्ण की स्वीकृति पर सवाल उठ रहे हैं। इसका जवाब जिम्मेदार भी नहीं दे पा रहे हैं।

शासन ने मनरेगा में गड़बड़झाला रोकने के लिए कार्य स्थल से ही मजदूरों की ऑनलाइन उपस्थिति रोजगार सेवक/ मनरेगा मेट द्वारा दर्ज किया जाना अनिवार्य किया गया है। इसकी निगरानी के लिए पंचायत सचिव, कलस्टर प्रभारी, एपीओ, बीडीओ के अलावा जिले स्तर के अधिकारियों को भी लगाया गया है। किंतु अधिकारियों की नजर से बचने के लिए अधिकतर ग्राम पंचायतों में रात आठ बजे बजे उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है।

खंड विकास अधिकारी अमित कुमार बोले

इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ साहब रटा रटाया बयान देते हैं और कहते हैं कि ऐशे सारे मामलों की जांच कराई जाएगी। यदि आरोप सही मिले तो मस्टर रोल शून्य करते हुए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

सीयाराम चौहान बने भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव को किया गया कार्यमुक्त
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली, /जनपद के सदर स्टेशन स्थित काली मन्दिर परिसर में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह मुंटेड के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह यादव के नेतृत्व मे शुक्रवार को एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में सर्व सम्मति से मण्डल अध्यक्ष वाराणसी दीनानाथ श्रीवास्तव को तत्काल कार्य से मुक्त किया गया. तत्पश्चात सियाराम चौहान को वाराणसी मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने नए मण्डल अध्यक्ष को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। वहीं मण्डल अध्यक्ष ने संगठन द्वारा मिली जिम्मेवारी को निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करने और किसानों की प्रत्येक समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के साथ साथ उसे निस्तारित कराने तक संघर्ष करने का संकल्प लिया।

श्री चौहान ने कहा कि यह दौर किसानों के लिए बहुत बुरा है। इस दौर की सरकार किसान विरोधी है। किसान का मौजूदा समय भगवान भरोसे है. किसान के धान की खेती रेड़ा पर है और बड़ी नहरों सहित उनकी माइनरो की सफाई तक नहीं हुई है जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जबकी सिंचाई विभाग के कर्मचारी नहरों की सफाई के नाम पर लाखों रूपये का बंदर बांट कर सरकारी धन को ह्रास किया है। जिसकी जॉच होनी बहुत जरूरी है। इस मामले पर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जॉच की मांग की है।

इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों की अनेक समस्याओं पर चर्चा कर उनके निस्तारण के लिए मंथन किया।
मुशलाधार बारिश से चहनियाँ कस्बा में भरा पानी
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनियां कस्बा में नाली निर्माण से लेकर हाइवे निर्माण में लापरवाही से लोग नाराज है । कम्पनी से लेकर अधिकारी तक सुनने को तैयार नही है । डीएम साहब एक नजर इधर भी डालिये । विगत एक वर्ष से यहां रहने वाले ही नही,आने जाने वाले लोग भी परेशान है ।
              
चन्दौली से लेकर चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है । किन्तु चहनियां कस्बा में हाइवे निर्माण में कम्पनी द्वारा लापरवाही से लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है । ब्यापार मण्डल अध्यक्ष भानू प्रताप यादव,सरिद्वार यादव,शिवलाल जायसवाल,रामजी मोदनवाल,रामबिलास गुप्ता,दीपू,विजय गुप्ता,गोलू गुप्ता आदि कस्बावसीयो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि जब से कम्पनी द्वारा कस्बा में हाइवे निर्माण के लिए काम लगाया गया है तब से लोग परेशान है ।

विगत एक वर्ष से नाली निर्माण से लेकर सड़क निर्माण तक कही नाली अधूरी है तो कही नाली को इतना ऊंचा कर दिया है कि लोगो को घरों में जाने के लिए लोगो को सीढ़ी का प्रयोग करना पड़ रहा है । ऊपर से चौराहे के इर्द गिर्द कस्बावासियों के घरों के सामने गिट्टी फेंकने से पानी की निकासी नही हो रही है । दुकानों के सामने पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है । यदि इसका पिसी ही करा दिया जाय तो लोग आसानी से आ जा सकते है व अपना धंधा भी कर सकते है । किन्तु सुस्त रवैये से पानी भरने से लोगो के घरों का भी पानी नही निकल रहा है ।