नवादा :- 05 साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक हिरासत में
नवादा जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

सभी शातिर साइबर ठग इंडिया बुल्स और धनी फाइनेंस के नाम पर देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से सस्ते दर पर लोन आदि का प्रलोभन देकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव और सिमरी गांव में छापेमारी कर 5 साइबर ठग को दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग लोगों को कॉल कर रिलायंस फाइनेंस एवं धनी फाइनेंस का नकली कागजात बनाकर उन्हें भेजते हैं। उसके बाद दो से तीन परसेंट ब्याज पर आधे घंटे में लोन देने का झांसा देकर लोगों से पैसे की ठगी कर रहे थे। इंडियन बुल्स और धनी फाइनेंस के नाम पर शातिर ठग एप का इस्तेमाल करते थे, जिसके नाम राशि इत्यादि डालने पर नकली अप्रूवल लेटर बन जाता था।


शातिर साइबर ठग लोगों को डराने के लिए ₹100 के नकली स्टांप पेपर पर लीगल नोटिस भी भेजते थे। पुलिस ने छापेमारी के क्रम में साइबर अपराधियों के पास से 13 एंड्रॉयड मोबाइल , 1 डाटा शीट, जिसमें बहुत सारे मोबाइल नंबर अंकित है और कई पन्नो का बैंक अकाउंट का नंबर लिखे कागज बरामद किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर साइबर ठग जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसूदा गांव के वीरेंद्र कुमार, सिमरी गांव के रंजीत कुमार, टाटीमीर गांव के रवि कुमार, रोह थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव के मुकेश कुमार और अकबरपुर थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव के नंदन कुमार बताए जाते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जहरिला भोजन खाने से 14 बच्चे बीमार, आंगनबाड़ी केन्द्र में मचा कोहराम, खिचड़ी में मिली थी छिपकली
नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को परोसे गए भोजन में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया । भोजन करने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए , जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना के बाद आंगनबाड़ी केंद्र की भोजन व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। आंगनबाड़ी केंद्र महुली में छोटे बच्चों को पढ़ाई के बाद दोपहर के भोजन में खिचड़ी परोसा गया था। जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उन्होंने थाली में मृत छिपकली देखी, इसके बाद भोजन खाने वाले सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बीमार बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।


डॉक्टर के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। उनकी स्थिति स्थिर है। आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विषाक्त भोजन दिया गया, जिससे बच्चे बीमार हो गये । सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का उचित उपचार किया जा रहा है। बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- गांजा के साथ दो तस्कर गिरफतार, तीन फरार, चार पहिया वाहन जब्त
नवादा जिले में देसी - विदेशी के साथ गांजा की तस्करी में इजाफा हुआ है। शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम लौंद बाजार से एक किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा लेकर एक चमकती चार पहिया मारुती वाहन से पद्मोल के रास्ते हिसुआ बाजार की ओर जाने की गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद प्रभारी सीओ अभिनव कुमार की अगुआई में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पद्मोल मोड़ के समीप से मारुति जप्त किया । इस दौरान दो युवक शिवम् कुमार बड़गाँव एवं कुलदीप कुमार वाहन चालक हेमजा देवपाल को थाना लाया गया। सूत्रों के अनुसार तीन अन्य गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

जप्त चार पहिया वाहन एवं दोनो गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध कांड संख्या 361/024 दर्ज कर दोनो आरोपी से आवश्यक पूछताछ किये जाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। त्वरित कार्यवाई से सिरदला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि नशा युक्त गांजा, भाँग, देशी विदेशी शराब को पकड़ने के लिये लगातार छापेमारी अभियान जारी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
हिसुआ सहित नवादा के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे पुलिस ने शुक्रवार की रात शाम 08:30 बजे तक 456 वाहनों के जांच मे ₹15500 किया राजस्व वसूली शनिवार को
हिसुआ सहित नवादा जिले की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 456 वाहनों का जांच किया जिसमें पुलिस ने जिलेभर से 15500 रुपए राजस्व वसूली किया है ।

हम आपको बता दें कि शुक्रवार की रात 8:30 तक 456 बानो का जांच किया गया जिसमें जिले भर से 15500 रुपए रजत से वसूली की गई। वही इस मामले की जानकारी शनिवार की दोपहर 12:30 बजे के लगभग जिला पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई है। वहीं नवादा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवादा जिले में भर में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिवा गस्ती में हिसुआ सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन जांच की गईं। इसी मौके पर दोपहिया तीन पहिया चार पहिया सहित 456 वाहनों का जांच किया गया। जिसमे हिसुआ सहित नवादा जिलेभर की पुलिस ने 15500 रूपये का राजस्व वसूली किया है। वहीं हिसुआ सहित जिलेभर से 2033 लीटर से अधिक देसी शराब को बरामद किया गया है। शराब मामले में जिले भर से 12 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। वहीं इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
औरंगाबाद जिला में बारूण प्रखंड के ईटहट और मदनपुर प्रखंड के कुसहा गांव में जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान पवित्र स्नान में 8 बच्चों की मृत्यु
बिहार के औरंगाबाद जिला में बारूण प्रखंड के ईटहट और मदनपुर प्रखंड के कुसहा गांव में जीवित्पुत्रिका पर्व के दौरान पवित्र स्नान में 8 बच्चों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। सभी शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख के समय अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रशासन से मेरी अपील है कि लापता लोगों की खोज और राहत कार्य में हर संभव कदम उठाएं और इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
ग्राम खनवां निवासी एवं दूरदर्शन संवाददाता श्री श्याम सुंदर जी के छोटे भाई जीवन कुमार जी के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किया
नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा के ग्राम खनवां निवासी एवं दूरदर्शन संवाददाता श्याम सुंदर जी के छोटे भाई जीवन कुमार जी के श्राद्धकर्म में सम्मिलित होकर पूर्व विधायक अनील सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किया! ॐ शान्ति
नवादा :- डेंगू से बचाव को ले जिलाधिकारी ने किया बैठक, अधिकारियों को दिया निर्देश
नवादा जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू से बचाव को ले अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को बताया कि शहरी क्षेत्रों में एवं प्रखंड स्तर पर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव एवं एंटीलार्वा स्प्रे मशीन से छिड़काव कराने का निर्देश सभी एमओआइसी को दिया।

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डेंगू का दो बेड उपलब्ध करायी गयी है, जबकि सदर अस्पताल में 14 बेड की उपलब्धता है। सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए फॉगिंग मशीन से छिड़काव करना सुनिश्चित करें।

सभी नगर निकायों के अधिकारी द्वारा बताया गया कि एन्टी लार्वा स्प्रे मशीनों की संख्या निम्नवत है। नवादा सदर-20, हिसुआ-10, वारिसलीगंज-15 व रजौली-15 फॉगिंग मशीनों की संख्या- नवादा-33, वारिसलीगंज-02, रजौली-06, हिसुआ-05 सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मॉनेटरिंग कर डेंगू से बचाव से संबंधित कार्याें का जायजा लेने के लिए कहा। सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू संक्रमण एडिज एजिप्ट मच्छर के काटने से फैलने वाली बीमारी है। इसका लक्षण सामान्यतः जैसे-तेज बुखार, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी आना हो सकता है। डेंगू की जॉच के लिए सभी अस्पतालों में किड्स निःशुल्क उपलब्ध है एवं बेहतर उपचार किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को बैठक कर संबंधित विभागों के आपसी समन्वय के साथ काम कर डेंगू पर प्रभावी अंकुश लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य योजना को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी कुशलता और तत्परता से करने का निर्देश दिया ।

बैठक में सिविल सर्जन नीता अग्रवाल, जिला वेक्टर वॉर्न डिजिज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आफताब कलीम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय, स्वास्थ्य विभाग के नोडल पदाधिकारी शशांक राज एवं प्रभारी जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा/रजौली/हिसुआ/वारिसलीगंज के साथ-साथ अन्य अधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सांसद ने डीएम-एसपी के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्याें पर की चर्चा
नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में जिले के विकास के लिए जरूरी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत रूप से वार्ता किया। पार्क का निर्माण, केन्द्रीय विद्यालय,नगर क्षेत्र में गंगा पेयजल योजना का लाभ छुटे हुए 27 वार्डाें तक पहुंचाने, खेलो इंडिया के तहत खेल भवन निर्माण, अनाज भंडारण हेतु गोदाम निर्माण, प्रमुख ग्रामीण सड़कों का निर्माण, जिले में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, सौर उर्जा/सोलर प्लेट, प्रेक्षागृह एवं जिले में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सांसद ने कहा कि विकसित नवादा ही मेरी प्राथमिकता है। उन्होंने ददौर गांव के महादलित टोला में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना की निंदा की। उन्होंने कृष्णा नगर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सारे लोगों से बातचीत के पश्चात वस्तुस्थिति से अवगत होते हुए उन्होंने कहा कि जमीन विवाद का मामला को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि वे घटना को लेकर लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहे । उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित एसआइटी द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांड में संलिप्त अबतक 22 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ घटना पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों के लिए भोजन और राहत सामग्री की व्यवस्था कर दी गयी है। सांसद ने पीड़ित परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- कारबाईननुमा एयर बंदूक लहराना दो युवकों को पड़ा महंगा , गिरफ्तार
नवादा कार्बाइननुमा एयर बंदूक लहराकर इलाके में दहशत फैला रहे दो युवकों को महंगा पड़ा । पुलिस ने कार्बाइननुमा दिखने वाले एयर बंदूक के साथ दोनों युवकों को नगर के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के गया रोड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के हड्डी गोदाम भदौनी मोहल्ले के निवासी रब्बानी अख्तर का बेटा मोहम्मद शोएब अख्तर और इस्लाम नगर मोहल्ले का जुनैल अहमद का बेटा मोहम्मद महताब आलम के रूप में की गयी है। बताया जाता है कि बंदूक लेकर दहशत फैला रहे युवकों की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर भी उक्त युवकों ने हथियार तान दिया। मस्तानगंज टीओपी प्रभारी कन्हैया सिंह ने बताया कि संध्या गश्त के लिए निकले थे, इसी बीच उन्हें रजौली बस स्टैंड के पास दो युवकों द्वारा हथियार दिखाकर दहशत बनाए जाने की सूचना मिली । सूचना पर डायल 112 बाइक सेवा के तीन जवानों को लेकर वहां पहुंचे। पुलिस को देख दोनों युवक वहां से भागने लगे। जवानों की मदद से उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने पुलिस पर भी हथियार तान दिया। पुलिस ने सतर्कता के साथ दोनों युवकों को आखिरकार पकड़ लिया। इस बावत बुंदेलखंड थाने में दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि दोनों युवकों द्वारा हथियार का प्रदर्शन कर भय का माहौल बनाने की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। दोनों युवकों के पास से कार्बाइननुमा एयर बंदूक को बरामद किया गया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सांसद विवेक ठाकुर का रजौली में हुआ भव्य स्वागत ,कहा - रजौली हमारे हृदय में बसा है
नवादा :- सांसद विवेक ठाकुर का रजौली में हुआ भव्य स्वागत ,कहा - रजौली हमारे हृदय में बसा है विकसित रजौली संकंल्प दिशा में निरंतरता के साथ कार्य करता रहूंगा :- विवेक ठाकुर।
नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार में सांसद विवेक ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए फूल-मालाओं से लाद दिया। भाजपा मंंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन ने बताया कि सांसद रजौली बाजार राजशिवाला होते हुये कार्यक्रम स्थल वार्ड नंबर-10, बूथ नंबर- 283 पर मंंडल महामंत्री संतोष वर्मा के घर के निकट पहुंचकर सदस्यता अभियान में शिरकत किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य रंजन कुमार बब्लू ने किया। कार्यक्रम शुरू होने के उपरांत सांसद विवेक ठाकुर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108 वें जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सांसद ने राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ता वार्ड नंबर-5 के वार्ड पार्षद विजय रविदास, जनअधिकार पार्टी कार्यकर्ता चंदन सेठ को सदस्यता दिलवाया।

सांसद ने रजौली के जनसंघ समय के कार्यकर्ता, विभिन्न समाज के लोग वयोवृद्ध पूर्व मंंडल रहे कपिलदेव सिंह, कवीन्द्र कुमार बुल्लू, दिलीप कुमार द्वीप, अशोक राम,विनय सिंह, ऋषि राजवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी,दिनेश पंडित,देवेन्द्र प्रसाद दीवान,नवीन कंधवे, अमन कुमार, सुनील कुमार, रेखा देवी, संजय कुमार अधिवक्ता, संजय कुमार बंटी को अपने हाथों सदस्यता कार्ड दिया। सांसद ने अपने रिफ्रेंस नंबर,रेफरल कोड से नया सदस्य भी बनाया।

उन्होंने कार्यकर्ताओं,आम-आवाम को संबोधित करते हुये बताया कि हमारी पार्टी प्रत्येक छः वर्षों पर पूरे देश में मेंमबरशिप ड्राइव चलाकर नये सदस्य को जोड़ती है और पुराने सदस्यों को सदस्यता रिन्यूअल करवाया जाता है। 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। पार्टी के लिये सदस्यता अभियान केवल एक जनसंपर्क अभियान नहीं है।‌

अभियान ने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा से जोडा़ है। इस वजह से पार्टी को 2014,2019 एवं हाल के चुनाव में प्रचंड विजय प्राप्त हुआ । साथ ही इसके माध्यम से भाजपा विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल बन पाया है। इसी क्रम में इस वर्ष 2 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सदस्यता अभियान का लॉचिंग हुआ, सबसे पहला सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सदस्यता लेते ही पार्टी का बेवसाइट, मिस्ड कॉल नंबर, QR कोड खुला। इसके उपरांत पूरे देश में सदस्यता अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पर्व के रूप में मनाते हुए आम- अवाम को पार्टी के विचारधारा से जोड़ने के लिये हर-घर दस्तक देकर,बूथ,पंचायत एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्टाँल लगाकर पार्टी का सदस्यता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में रजौली के बूथ नंबर पर सदस्यता अभियान में सम्मिलित होकर आम-आवाम को सदस्यता ग्रहण करवाया।

सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी रजौली भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता अपने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान को साकार करते हुये तीव्र गति से सदस्यता अभियान में अपने लक्ष्य को हासिल कर आम-आवाम को पार्टी के विचारधारा से जोड़ अपने प्रधानमंत्री के संकंल्प को साकार करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करे। उन्होंने आम-अवाम को संबोधित करते हुए बताया कि आप सभी सर्व समाज के लोगों ने अपना एक-एक बहुमूल्य वोट देकर नवादा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया ।

मैं आपका बेटा,सेवक के रूप में आप सबों के बीच रहकर विकसित नवादा, विकसित रजौली का जो संकंल्प है उस दिशा में निरंतरता के साथ कार्य करता रहूंगा। रजौली विधानसभा के जनहित मांगों को प्राथमिकता बेसिस पर रखते हुये संबंधित विभागीय मंत्री को रजौली के राजशिवाला से डीह रजौली को जोड़ने हेतु धर्नाजय नदी पर पुल निर्माण की दिशा में मैने कार्य करना शुरू कर दिया है। विभागीय मंत्री अशोक चौधरी से इस विषय पर रजौली विधानसभा के विभिन्न पुल एवं विभिन्न ग्रामीण सड़कों के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा हुआ है।

एक-एक बिंदुओं पर पत्र के माध्यम से मंत्री को अवगत करा चुका हूं। फॉलो अप भी ले रहा हूं। जल्द ही धरातल पर सभी काम दिखने लगेगा। अपने तीन महीने के अल्प अवधि में ऐसे कई लंबित जनोपयोगी मांगों को मूर्त रूप देने का ईमानदारी पूर्वक प्रयास किया हूं,जो आप-सबों के सामने है। आप सबों के आर्शीवाद, समर्थन से विकसित नवादा, विकसित रजौली के संकंल्प का सपना साकार होगा।

कार्यक्रम समाप्त होने के उपारांत सांसद रजौली बाजार संगत होते हुये रजौली प्रखंड अंतर्गत जोगियामारण पंचायत की एकम्बा महादलित बस्ती में वज्रपात से तीन लोगों की मौत इंद्रदेव राजवंशी, विक्रम कुमार,मनु राजवंशी के घर पहुंच शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर डीएम, रजौली एसडीओ, रजौली बीडीओ से बात कर यथाशीघ्र शोकाकुल परिवार को सरकारी लाभ देने का निर्देश दिया। सासंद अमावां के दरियापुर गांव पहुंच दिवंगत भाजपा नेता अर्जुन राम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात किया।

मौके पर शिक्षाविद मार्डन स्कूल के डायरेक्टर शैलेश कुमार,भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू,राहुल पांडेय,मंडल उपाध्यक्ष धनंजय कुमार धन्नू, मनोज बरहपूरिया, मुन्ना सिंह,वीरेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार, रूपेश धनराज,मंंडल कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद आर्या, अजय सेठ, पंकज कुमार, गौतम,भूषण सिंह, निशा कुमारी, अनिता मेहता,सुखदेव माँझी, रामभजन प्रसाद,अजय सिंह, मिलिन सिंह, गोपाल सिंह,राजा बाबू, विपिन सिंह, जीतेन्द्र सिंह सैकड़ो रजौली भाजपा परिवार एवं आम-अवाम उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !