प्रधानमंत्री आवास की पात्रता की शर्ते समझाने के लिए किया आयोजन

रमन वर्मा

महोली (सीतापुर )विकासखंड क्षेत्र पिसावा के ग्राम जहाँ सापुर व मोहरनिया गांव में प्रधानमंत्री आवास की पात्रता शर्तें समझाने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। जहाँसापुर प्रधान सुनीता शर्मा व मोहरनिया प्रधान मुन्नी दे वी ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्लस की पात्रता शर्तों के बारे में बताया।

ग्राम पंचायत सचिव ओम प्रकाश ने ग्रामीणों को पात्रता के मानक समझाए। उन्होंने बताया कि आवास विहीन परिवार, एक या दो कमरों में कच्ची दीवार या छतविहीन मकान में रहने वाले परिवार, कच्चे आवास में निवास करने वाले परिवार आवास के लिए पात्र होंगे। कच्ची छत से आशय है कि छत का निर्माण घास, प्लास्टिक, पॉलिथीन, खपरैल और कच्ची दीवार से आशय दीवार के निर्माण से है।

वहीं, बेसहारा और भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला धोने वाले, जनजाति या जनजातीय समूह व बंधुआ मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर राममूर्ति शर्मा, जमुना प्रसाद, प्रधान नेरी नूर हसन शाह, शिव कुमार शुक्ला, शिवराम, अवनीश कुमार,मुन्ना लाल,गुड्डू पाण्डेय, रामनाथ मिश्रा, इन्द्र पाल मिश्रा, अवधेश बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे.

शिक्षक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) ह्रदय गति रूक जाने से शिक्षक का निधन हो गया उनके निधन पर क्षेत्र में शोक ब्याप्त है |कस्बा सकरन स्थिति शम्भू दयाल विद्यालय समिति के प्रधानाचार्य अशोक कुमार वर्मा (52) बुधवार की रात खाना खाकर सो गए थे रात करीब 11 बजे परिजनों ने देखा तो उनकी सांसे नही चल रही थी रात में ही परिजन उन्हे लेकर लहरपुर स्थिति एक प्राइवेट अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया डॉक्टरों के अनुशार उनकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया जा रहा है शिक्षक के निधन पर क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल बंद रहे तथा स्कूली छात्र छात्राओं अभिभावकों व अध्यापकों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है तथा क्षेत्र में शोक की लहर है |

स्वास्थ्य विभाग नें कैंप लगाकर किया दवाओं का वितरण

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) समाचार पत्रों में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए स्वास्थ महकमें ने कस्बे में कैंप लगाकर दवाइयों का बितरण किया |कस्बा सकरन में मंगलवार को बुखार से सुन्दर लाल कश्यप (55) दूबरि श्रीवास्तव (50) की मौत हो गयी थी तथा इस बीमारी से 50 से ऊपर लोग पीडित है जिनका इलाज क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों के यहां चल रहा है विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ खबर का प्रकाशन किया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार सचान के निर्देश पर कस्बें में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों की जांच कर उन्हे दवाइयां दी गयी तथा कस्बे के 150 लोगों को दवाइयों का बितरण किया गया इस मौके पर आयुष चिकित्सक डीके भंडेल एलटी अशोक कुमार के अलावा क्षेत्रीय आशा बहू मौजूद थी सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार सचान ने बताया कि लगातार बुखार आने पर सीएचसी पर जांच करा कर नियमित दवाइयां ले बगैर चिकित्सक की सलाह दवा का सेवन न करें |

पढ़ाने और सिखाने की नवीन तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों ने बच्चों को सरल व रोचक ढंग से पढ़ाने और सिखाने की नवीन तकनीकी बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

जोकि छात्रों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने में मददगार सिद्ध होगी।

के आर पी अनवर अली ने प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि, कक्षा शिक्षण में बच्चों के पूर्व ज्ञान और रूचियां को ध्यान में रखकर शिक्षण नीतियों एवं संदर्शिकाओं के प्रयोग से बच्चों को सीखने में आसानी होती है उन्होंने कहा कि मौखिक भाषा विकास में पोस्टर, चार्ट, कविता और कहानी, जबकि गणित विषय में गणित किट बहुत ही प्रभावी साधन है, इन सामग्रियों का सदैव बेहतर तरीके से प्रयोग किया जाना चाहिए। ए आर पी सुरेश कुमार ने भाषा शिक्षण और गणित विषय के शिक्षण सूत्रों को विस्तार से बताया।

प्रशिक्षक संदीप कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने साप्ताहिक और मासिक आकलन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उसके अभिलेखीकरण के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर पवन मित्तल तथा ध्रुव कुमार बाजपेई ने तकनीकी सपोर्ट प्रदान किया। प्रशिक्षण में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज़ खां, रूक्मणी देवी , सोनाली महरोत्रा, रीमा श्रीवास्तव, संजय वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

मूक बधिर बालक को समाजसेवी किसान नेता ने पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के बिसवा तिराहा गेट पर एक मूक बधिर बालक को समाजसेवी किसान नेता ने पुलिस की सहायता से परिजनों से मिलाया, परिजनों मे हर्ष कि लहर। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात नगर के लहरपुर गेट के निकट एक परेशान रोते हुए बालक को देखकर मौके पर मौजूद किसान नेता अजीत वर्मा ने जब उससे रोने का कारण जानने कि कोशिश की, तो बालक ने अपने हाथ को आगे करते हुए इशारे से बताया, अजीत वर्मा ने बालक के हाथ पर रंजीत पुत्र अशरफी बेहटा लिखा देखकर उन्होंने उसकी आव भगत कर कोतवाली पुलिस को मुक बधिर बालक के बारे में सूचना दी।

मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम ने हाथ पर लिखे गए नाम को लेकर तंबौर थाने से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त बालक मंगलवार से लापता है, पते की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर बालक के लहरपुर में मिलने की सूचना दी, मौके पर पहुंचे बालक के पिता अशर्फीलाल को उक्त लापता मूक बधिर बालक को पुलिस ने सुपुर्द कर दिया, अपने पुत्र को पाकर पिता अशर्फीलाल ने समाजसेवी किसान नेता अजीत वर्मा व कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया।

टीकाकरण कार्ड पर फर्जी प्रविष्टि करने वाली आशा व एएनएम के विरुद्ध दर्ज होगी एफआईआर : डीएम

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि अपंजीकृत चिकित्सालयों एवं झोलाछाप डॉक्टरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट समय से अपडेट कराई जाए तथा सभी सत्रों का नियमित रूप से आयोजन एवं सुपरवीजन सुनिश्चित किया जाये। रेउसा, बिसवां एवं महमूदाबाद के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कोल्ड चेन प्रबंधन में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन को सत्र पर भेजते समय उसकी जांच अवश्य की जाये। टीकाकरण कार्ड पर फर्जी प्रविष्टि करने के लिए जिम्मेदार आशा एवं एएनएम को चिन्हित करते हुए आशा की सेवा समाप्त करने तथा एएनएम की वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही करने वाली एवं फर्जी प्रविष्टि करने वाली आशा एवं एएनएम के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही के साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान व्यापक रूप से चलाए जाने के निर्देश भी दिए। टीकाकरण हेतु छूटे बच्चों को चिन्हित करते हुए विशेष सत्र आयोजित कराकर टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव कराना सुनिश्चित कराएं एवं आशा का नियमित भ्रमण भी सुनिश्चित किया जाये। बेहटा, हरगांव, महोली, पहला, परसेंडी एवं पिसावां के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए सबसेंटरों पर भी संस्थागत प्रसव हेतु सुविधा प्रारंभ कराई जाय। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। जेएसवाई डिलीवरी को मंत्रा पोर्टल दर्ज कराते हुए आधार प्रमाणीकरण भी कराया जाये। गर्भवती महिलाओं को ई-रूपी वाउचर के माध्यम से निशुल्क अल्ट्रासाउंड हेतु जनपद के शेष अल्ट्रासाउंड केंद्रों को इंपैनल्ड कराने तथा गर्भवती महिलाओं को वैधता संबंधी पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मातृ मृत्यु की शत प्रतिशत समीक्षा एवं रिपोर्टिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।

जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने एवं एनआरसी में भर्ती कराते हुए पोषण स्तर में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। फेमिली प्लानिंग में निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप विजिट बढ़ाये जाए।

आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गोल्डेन कार्ड एवं आभा आईडी जारी करने की प्रगति में सुधार किया जाये। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक जांच कराए जाने एवं चिन्हित मरीजों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। टीबी नोटिफिकेशन में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नि:क्षय पोषण योजना के अंतर्गत देय न्यूट्रिशियन सपोर्ट की राशि समय से डीबीटी के माध्यम से अंतरित करायी जाये। चिन्हित एवं उपचारित क्षय रोगियों की जियो टैगिंग का कार्य शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। ई-संजीवनी एप के माध्यम से संचालित टेली कंसल्टेशन सेवा में सुधार के निर्देश दिए। एनसीडी स्क्रीनिंग में सुधार हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि सभी वीएचएनडी सत्रों में आंगनवाड़ी, आशा एवं एएनएम निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ उपस्थित हो।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एन सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को सौपा

आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। अधिवक्ता मौलिक अधिकार संरक्षण अधिवेशन, प्रयागराज में 22 सितंबर 2024 को लिए गए निर्णय एवं पारित किए गए प्रस्तावों के अनुक्रम मे बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन, बिसवां बार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय मांग पत्र संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार त्रिपाठी व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एन सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार को सौपा गया।

मांग पत्र में उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा याचिका संख्या 12/24 दिनांक 7 अगस्त 2024में आदेशित बार हड़ताल व शोक सभा पर रोक लगाने के संबंध में बार काउंसिल के क्षेत्राधिकार में दखल देने वाला है जिसका बार काउंसिल संज्ञान लेकर उच्च न्यायालय में पैरवी कर समाधान कराए। तहसील एवं जनपद के सभी बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं की समस्याओं के निवारण हेतु प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा स्वयं किया जाए।

अधिवक्ताओं का सामूहिक स्वास्थ्य बीमा 10 लाख रुपए किया जाए, एवं सामूहिक टर्म पॉलिसी 10 लाख रुपए आच्छादित किया जाए।अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करना,अधिवक्ताओं को विधान परिषद में सीटे देना शामिल है

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के दौरान स्कूली बच्चों एवं आमजन को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने और लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में प्रोजेक्ट कंसर्न आॅफ इंडिया (पीसीआई) ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते जिले में 85 प्रतिशत से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव की दवा खिलाई जा सकी। यह बात सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने अपने कार्यालय में पीसीआई के समंवयकों को बतौर फाइलेरिया योद्धा सम्मानित करते हुए कही।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को देश से मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता का यह संदेश जिस तरह से इन फाइलेरिया योद्धाओं ने विभिन्न ब्लॉकों के गांव-गांव जाकर जन-जन तक पहुंचाया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इन फाइलेरिया योद्धाओं ने स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षा मित्रों सहित स्वास्थ्य सखी, बैंक सखी, समूह सखी और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया है।

फाइलेरिया योद्वाओं को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग उनके हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही इस तरह के सम्मान से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने पीसीआई की अंशू मिश्रा, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र यादव, दिवाकर अवस्थी और अश्वनी कांत त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, वीबीडी के नोडल अफसर डॉ. दीपेंद्र वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

वाह बहुत खूब : अमृत वाटिका देख प्रसन्न हुई सीडीओ, प्रधान की जमकर की तारीफ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने मंगलवार को विकास खंड ऐलिया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, निमार्णाधीन भवन तथा ग्राम पंचायत नरहबनपुर की गौशाला व पार्क का निरीक्षण किया। भवन निर्माण में खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं नरबाहनपुर की गौशाला के रखरखाव व अमृत वाटिका देखकर खुशी जाहिर करते हुए प्रधान की जमकर तारीफ की।

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल विकास खंड ऐलिया के कचनार में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंची बच्चों ने टीका लगाकर व स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय में किचेन, क्लास रूम व साफ सफाई व्यवस्था देखी। विद्यालय की वार्डेन कीर्ति श्रीवास्तव से विद्यालय की अन्य जानकारी ली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचनार के रंग रोगन पर खर्च किये गये बजट की जानकारी ली।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निमार्णाधीन भवन का निरीक्षण किया। जहां कार्य योजना व लागत का बोर्ड नजर नहीं आया। प्रयोग की जा रही सीमेंट व इंटों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। निमार्णाधीन भवन में कोई नियुक्त कर्मी नजर नहीं आया। छात्राओं के लिये आये लोहे के फर्नीचर में कमियां नजर आयीं। जिससे छात्राओं को चोट लगने की आशंका जतायी। इसे तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी अखिलेश सिंह को दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरूद्दीन व पंचायत सचिव जितेन्द्र पाल व बीईओ ऐलिया मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी

बीडीओ ऐलिया शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ ग्राम पंचायत नरबहनपुर स्थित गौशाला पहुंची। पंचायत सचिव प्रेयष गोहाई व प्रधान प्रतिनिधि कृत वर्मा से गोशाला की जानकारी ली।

नंदीशाला, बीमार पशुओं के लिये बना ओपीडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गोशाला में 799 गोवंश हैं। गोबर से बनी खाद का अवलोकन किया। गोवंशों के चारे व पेयजल की व्यवस्था देखी। केयर टेकर द्वारा बनाये गये गोबर हटाने वाले यंत्र जो कि बैलों द्वारा संचालित किया जा रहा था उसकी तारीफ की। विद्युत व्यवस्था न होने पर विद्युत की व्यवस्था जल्द से जल्द दिलवाने का भरोसा दिया। नरहबनपुर में बनी अमृतवाटिका पहुंची जहां का नजारा देख प्रधान की जमकर तारीफ की।

राजकुमार राव अब एक्शन मूवी में गैंगेस्टर के रूप में दिखेंग

आर एन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। स्त्री2 की कामयाबी के बाद राजकुमार राव अब एक्शन मूवी में गैंगेस्टर के रूप में दिखेंगे।जिसकी शूटिंग बिसवां सेक्सरिया चीनी मिल में आज से प्रारंभ हो गयी है जो दो दिनों तक चलेगी ।यह फिल्म एक्शन ड्रामा के रूप मे है जिसका निर्देशन पुलकित द्वारा किया जा रहा है राजकुमार राव फिल्म में लीड रोल में है ।

वह बहुमुखी अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं।इस फिल्म में उनकी भूमिका गैंगस्टर के रूप में दिखेगी जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।बताते चलें कि 31 अगस्त को अपनी 40वां बर्थडे पार्टी पर इसकी घोषणा उन्होंने की थी।फिल्म की शूटिंग मजदूरों के बीच की जा रही है माना यह जा रहा है कि फिल्म के पटकथा में खनन के नाम पर मजदूरों का योगदान होने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नही मिलता है और इस पर राजनीति तथा माफिया के लोग अपने वर्चस्व से इस का लाभ लेते है ।फिल्म अभी भले ही रिलीज होने में समय लगेगा परंतु फिल्म का वह पोस्टर जिसमे राजकुमार राव गैंगेस्टर के रूप में दिख रहे है और उस पर लिखा है" मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते है"लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना है और लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगो का हुजूम के चलते कई सुरक्षा के बीच शूटिंग चल रही है।

 मशहूर फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के आने की अफवाह से उनको देखने के लिए लोग कड़ी धूप में इधर उधर टहलते दिखे परंतु जब उन्हें पता लगा कि वो नही आई है लोगो को निराशा हाथ लगी उनका एक डांस पर गया गाना "आज की रात आंखों से पी लीजिये युवा दिलों की धड़कन बना हुआ है"।