झारखंड में आजसू और जदयू के साथ भाजपा एनडीए गठबंधन में लड़ेगी चुनाव, सरकार बनने पर लाएगी ये स्कीम



डेस्क : झारखंड में आजसू व जदयू के साथ मिल कर भाजपा एनडीए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. आजसू व जदयू के साथ बात हो चुकी है. अक्तूबर के पहले सप्ताह में हम चुनाव लड़ने को तैयार रहेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में चुनाव एक चरण में हो या फिर दो चरण में. पार्टी दोनों स्थिति में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. यह बातें भाजपा के चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिश्वा सरमा ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.

हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के जवाब में भाजपा गोगो दीदी योजना लायेगी. यह भाजपा के घोषणा पत्र का सबसे अहम मुद्दा होगा. भाजपा की सरकार बनने पर पहले माह से ही यह योजना चालू हो जायेगी. यह मंईयां सम्मान योजना से कहीं बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गांरटी के साथ पहले चरण में गोगो दीदी समेत पांच नयी योजना लायेगी. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंजूरी मिल गयी है. विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा तीन चरणों में घोषणा पत्र जारी करेगी.

पहले चरण में पांच बुलेट घोषणा होगीं. इसके बाद झारखंड के 25 वर्ष पूरे होने पर 25 नयी योजनाएं घोषणा पत्र के माध्यम से लायी जायेगी. अंतिम चरण में पार्टी भगवा बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती को लेकर 150 बिंदुओं पर घोषणा करेगी. वंदना डाडेल को चुनाव आयोग से मुक्त रखने के सवाल पर श्री सरमा ने कहा झारखंड के कई ब्यूरोक्रेट्स राजनीतिक कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं. पार्टी ने अपनी बात मुख्य चुनाव आयुक्त के समक्ष रखी है. इस पर आयोग को निर्णय लेना है.

हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन दो अक्तूबर को होना है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. हालांकि अभी तक कार्यक्रम की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है. संभावना है कि दो अक्तूबर को गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री झारखंड में रहेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को लिखा चिट्ठी लिखकर मांगा 1 लाख 36 हजार करोड़, कहा- हक के लिए कुर्बानी मंजूर


डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने अपने पत्र में बकाया 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये की मांग की है. झारखंड के सीएम ने अपने पत्र की प्रतियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि हमारी मांग सिर्फ न्याय की है, विशेषाधिकार की नहीं. झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबा संघर्ष किया है और अब हम चाहते हैं कि हमारे संसाधनों एवं अधिकारों का उचित उपयोग हो. उन्होंने कहा कि झारखंडियों का हक मांगो तो ये जेल डाल देते हैं, पर अपने हक के लिए हर कुर्बानी मंजूर है.

हेमंत सोरेन ने ट्वीट कहा कि हम भाजपा के सहयोगी राज्यों की तरह स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे, न ही हम कुछ राज्यों की तरह केंद्रीय बजट का बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं. हमें बस हमारा हक दे दीजिए, यही मांग है. हम अपने बकाये के 1 लाख 36 हजार करोड़ से झारखंड को विकास के नए पथ पर ले जाएंगे. ऐसा विकास जो हमारे पर्यावरण, आदिवासी/मूलवासी एवं हर एक झारखंडी समुदायों के हितों की रक्षा करें. हम शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करेंगे, ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके. हम अपनी भाषा और संस्कृति को और बेहतर संरक्षण करेंगे, ताकि हमारी पहचान बनी रहे. हम हमारे युवाओं को रोजगार के नए आयाम उपलब्ध करायेंगे और उसके आभाव में उन्हें उचित भत्ता देंगे.

हेमंत सोरेन ने कहा- जल्द फैसला लें केंद्र सरकार

हेमंत सोरेन ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि हमारे हक पर केंद्र सरकार जल्द फैसला ले. झारखंड के विकास में बाधा न बने, बल्कि सहयोगी बने. हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े. उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती पर जन्मे हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने राज्य के हितों की रक्षा करें. हम एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे, लड़ेंगे और अपना हक अपने पुरखों की तरह लेकर रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में पीएम मोदी को कहा ”जैसे कि आपको ज्ञात हो, झारखंड का रेवेन्य मुख्य रूप से यहां के खनिज संसधानों पर निर्भर है”. मैंने पहले आपको इस बारे पत्र के माध्यम से जानकारी दे दी थी कि इन संसाधनों का मुख्य बकाया साल 2022 तक 1 लाख 36 हजार करोड़ है. इसमें 29 सौ करोड़ रुपये का रॉयल्टी सिर्फ कोयला का है. उन्होंने इसके लिए हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गये आदेश का भी हवाला दिया है.

आलिशा बनी राजगंज की पहली महिला थाना प्रभारी

धनबाद : राजगंज थाना में पहली बार महिला थाना प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया है। क्षेत्र की पहली महिला थाना प्रभारी आलिशा अग्रवाल इससे पूर्व सिमडेगा में कार्यरत थी। 2018 बैच की सब इंस्पेक्टर आलिशा ने बताया कि वह पहली बार महिला थाना का पद संभाल रही हैं।  

प्रभारी आलिशा अग्रवाल कहती हैं कि हमने जो पुलिस डिपार्टमेंट में रहते हुए अनुभव प्राप्त किया है और वरीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है उसमें हमने यह पाया है कि महिला थाना का दायित्व किसी के घर को जोड़ना है ना कि तोड़ना।

एफआईआर दर्ज किया जाना अंतिम विकल्प है। हमारी कोशिश होगी कि किसी का घर नहीं टूटे। घर बसाने का अनुभूति काफी सुखद होता है।

आलिशा ने बताया कि यौन हिंसा, दहेज के लिए मारपीट, घरेलू हिंसा जैसे मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। 

महिला थाना आने वाली औरतें इस उम्मीद से अपनी व्यथा कहने पहुंचती हैं कि वह महिला पुलिस पदाधिकारी के पास खुलकर अपनी बातों को रखेंगी। महिला होने के नाते उनके दुख दर्द में न्याय करेगी। वैसे पीड़ित महिलाओं को बतौर पुलिस पदाधिकारी वह निराश नहीं करना चाहती।

गुड टच एवं बैड टच की दी जाएगी जानकारी

बच्चों को यौन शोषण से बचाव के लिए उन्हें काेमल फिल्म दिखाकर जागरूक किया जाएगा प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुड टच व बैड टच पर आधारित फिल्म के माध्यम से यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

धनबाद के बापी घोषाल बने झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के अध्यक्ष

धनबाद : झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल का आम चुनाव फोकस क्लब एवं रिजार्ट रिंग रोड दलदली चौक रांची में हुआ। 

इसमें झारखंड के 16 जिलों के फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। चुनाव कमेटी के प्रमुख विनोद सोनी के निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

धनबाद के बापी घोषाल अध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता, सचिव उपेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सहसचिव रूपेश कुमार और 16 जिलों से एक-एक कुल 16 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन किया गया।

आपको बता दें घोषाल फोटोग्राफी इंडस्ट्रीज के एक चर्चित व्यक्ति हैं। कुशल संगठनकर्ता एवं लाखो फोटोग्राफर्स के प्रेरणास्त्रोत हैं। इस अवसर पर बापी घोषाल ने कहा कि 16 जिलों के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी संगठन अपना विस्तार करेगी और प्रत्येक जिले में अपने भवन के लिए संसद और विधायक को मांग पत्र सौंपेगी। 

उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता ने कहा कि फोटोग्राफरो को नवीनतम तकनीक से अवगत कराने के लिए नियमित तौर पर कार्यशाला और अपने भवन की जरूरत को पूरा करने के लिए संगठन काम करेगी। 

सचिव उपेंद्र कुमार ने कहा संगठन से जुड़े 16 जिला के फोटोग्राफरों को साथ लेकर के चलना है और मिलजुल कर के काम करना है।

तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का शुभारंभ


धनबाद : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार को अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन तथा जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजु दास ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर "तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0" का शुभारंभ किया। 

इस संबंध में डॉ मंजु दास ने बताया कि 24 सितम्बर से 24 नवम्बर 2024 (60 दिन) तक चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत जिले के युवाओं को तम्बाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक किया जाएगा। 

मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पंकज उइके, एन.सी.डी सलाहकार, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन राँची, डॉ देवाशीष सरकार, जिला सलाहकार श्री राहुल कुमार, सोशल वर्कर श्री शुभांकर मैत्रा, श्री उमाशंकर मंडल, श्री लालदेव रजक एवं पल्लवी सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

निर्वाचन आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की, 15 नवंबर के बाद हो सकता है चुनाव


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू के नेतृत्व में आई आयोग की टीम का दौरा संपन्न होने के बाद सबकी निगाहें चुनाव की तारीखों के ऐलान पर टिकी हैं।

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम का दो दिवसीय दौरा मंगलवार को संपन्न हो गया। 

योग ने कहा है कि हम राज्य में निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी रूप से विधानसभा के चुनाव कराने को प्रतिबद्ध हैं। कानून व्यवस्था और चुनाव आयोग के निर्देशों का बिना किसी पक्षपात के सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। राज्य सरकार, प्रशासन और कानून का अनुपालन कराने वाली एजेंसियों को इसके लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. एसएस संधू के नेतृत्व में आई आयोग की टीम का दौरा संपन्न होने के बाद सबकी निगाहें चुनाव की तारीखों के ऐलान पर टिकी हैं। संभावना जताई जा रही है कि ज्यादातर राजनीतिक दलों के सुझाव को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग 15 नवंबर के बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय ले सकता है।

बीजेपी, कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी सहित सभी प्रमुख पार्टियों ने आयोग के साथ मीटिंग के दौरान कहा कि अक्टूबर से लेकर नवंबर के दूसरे हफ्ते तक दुर्गापूजा, दीपावली, भाईदूज, छठ जैसे त्योहारों की श्रृंखला है। चुनावी प्रक्रिया की तारीखें तय करने में ध्यान रखा जाए कि त्योहार और उत्सव की वजह से कोई गतिरोध या इंटरवल की स्थिति नहीं बने।

प्रमुख राजनीतिक दलों के सुझावों पर अगर चुनाव आयोग सहमत हुआ तो इस बार राज्य में 2019 की तुलना में कम चरणों में मतदान कराए जा सकते हैं। राज्य की तीन सबसे बड़ी पार्टियों बीजेपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने आयोग से कहा है कि कई चरणों में मतदान कराने से चुनावी अभियान में गलत हथकंडे अपनाए जाने की आशंका रहती है।

 राज्य में नक्सलवाद को लेकर भी अब पहले जैसी चुनौती नहीं है। यह बात आयोग द्वारा पुलिस-प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक में सामने आई है।

राज्यपाल पहुंचे धनबाद ,सर्किट हाउस में जिला प्रशासन ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर


धनबाद :झारखंड के राज्यपाल माननीय श्री संतोष गंगवार‌ मंगलवार की दोपहर दुमका से रांची जाने के क्रम में धनबाद पहुंचे।

इस मौके पर माननीय राज्यपाल को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

माननीय राज्यपाल के सर्किट हाउस पहुंचने पर उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद माननीय राज्यपाल रांची के लिए प्रस्थान कर गए। 

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, एसडीओ श्री राजेश कुमार, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी हेडक्वार्टर 1श्री शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपक कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार शुक्ला, एनडीसी श्री दीपक कुमार दुबे, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री राम कुमार सिंह, अंचल अधिकारी पुटकी श्री विकास आनंद, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री नारायण राम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

आज से लगातार 3 दिन तक होगी भारी बारिश,जाने इस बारिश का कहाँ पड़ेगा कितना असर...?


रांची : बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बन गया है। इसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से आज यानी 24 सितंबर से फिर भारी बारिश होगी। इसका असर राज्‍य के कई जिलों में देखने को मिलेगा।

 इस बीच कुछ जगहों पर गर्जन और वज्रपात होगा। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने दी।

तापमान में होगा बदलाव

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले 3 दिनों में इसमें 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है।

गर्जन के साथ वज्रपात

केंद्र के अनुसार 24 और 25 सितंबर तक राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

यहां होगी भारी बारिश

राज्‍य के उत्तरी-पूर्वी भागों में 25

 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद में कहीं-कहीं पड़ने की संभावना है। अन्‍य जगहों पर रूक-रूककर बारिश हो सकती है।

राज्‍य के उत्‍तर-पूर्वी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में 26 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, रांची में देखने को मिलेगा।

राज्‍य के उत्‍तरी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में 27 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, दुमका, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, रामगढ़, लातेहार, पलामू, गढ़वा जिले में देखने को मिलेगा।

मोबाइल दुकान में चोरी, फोन और हजारों की संपत्ति पर चोर ने किया हाथ साफ


धनबाद : सुबह जब वह अपना दुकान खोलने पहुँचे, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद दुकान संचालक ने दुकान में देखा कि चोरों ने आठ मोबाइल फ़ोन, 8 ब्लूएटूथ, 4 एयरबर्ड सहित 26 हजार नकद लेकर चोर फरार हो गए।

झारखंड गठन के बाद से यहां सरकारी पदों पर बहाली रहा विवादों में,विंधानसभा की बहाली को लेकर न्यायाधीश की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी

झारखंड डेस्क

झारखंड गठन के बाद से झारखंड में सरकारी नोकरी नियुक्ति को लेकर विवादों का नाता रहा।चाहे जेपीएससी द्वारा नियुक्ति हो या अन्य माध्यमो से अलग राज्य गठन के बाद इस पर सवाल उठते रहे।इस बार जेपीएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर सरकार लाख कोशिश की सब कुछ निष्पक्ष और कदाचार मुक्त हो,लेकिन जिस तरह कुछ लोग पकड़े गए ,कई जगहों से शिकायत आयी इससे परीक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लग गया।

यूं तो राज्य अलग होते हीं झारखंड विधानसभा में अवैध नियुक्तियों की बुनियाद रख दी गयी थी।लोकलाज को ताक पर रख कर लोकतंत्र की सर्वोच्च संस्था में ही गलत काम को अंजाम दिया गया। राज्य की नियति तय करनेवाली संस्था ने प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया. पिछले 22 वर्षों में अवैध नियुक्ति की जांच रफ्ता-रफ्ता आगे बढ़ी। विधानसभा कमेटी ने इसकी जांच की। पूर्व न्यायाधीश स्व लोकनाथ प्रसाद और पूर्व न्यायाधीश विक्रमादित्य आयोग ने जांच की। विक्रमादित्य आयोग ने तत्कालीन गवर्नर व वर्तमान में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जांच रिपोर्ट भेजी लेकिन तत्कालीन राज्यपाल की अनुशंसा ठंडे बस्ते में रह गयी।

बहाली प्रक्रिया 2002 से हुई शुरू

अलग राज्य बनने के बाद विधानसभा में नियम-कानून को ताक पर रख कर 2002 से ही बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी। राज्य के पहले स्पीकर इंदर सिंह नामधारी के कार्यकाल में 274 लोग बहाल किये गये। श्री नामधारी के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों में पलामू प्रमंडल से ही 60 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को बहाल कर दिया गया। राज्यपाल ने अनुसेवक के 75 पद स्वीकृत किये। बहाली 143 लोगों की हो गयी। श्री नामधारी के कार्यकाल में 143 अनुसेवक, 24 प्रतिवेदक, पांच वरीय प्रतिवेदक, 12 रुटीन कलर्क, आठ टंकक सहित कई पदों पर बहाली हुई थी। फिर अवैध नियुक्तियों के सिलसिले को स्पीकर आलमगीर आलम ने आगे बढ़ाया।

इसी परम्परा को आलमगीर आलम ने बढ़ाया आगे

आलमगीर आलम वर्ष 2006 से 2009 तक स्पीकर रहे। इनके कार्यकाल में विभिन्न पदों पर 324 बहाली हुई। नये-नये पद सृजित किये गये। इनके कार्यकाल में 150 सहायक नियुक्त हुए। श्री आलमगीर आलम के कार्यकाल में नियुक्तियों में पैसे के लेन-देन का मामला भी सामने आया। विधानसभा के तत्कालीन सचिव से लेकर कई अधिकारियों-कर्मियों के नाम सामने आये। श्री आलम के कार्यकाल में 150 सहायक सहित 25 चालक, 14 माली, 33 सफाईकर्मी, 16 टंकक, 10 सुरक्षा प्रहरी, दो उर्दू सहायक, एक उर्दू प्रशाखा पदाधिकारी और उर्दू अनुवादक सहित कई पदों पर बहाली हुई थी। वहीं स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने पैरवी पुत्रों को नियमों को ताक पर रखकर प्रोन्नति दी।

सरयू राय के सीडी पर बनी विधानसभा की जांच कमेटी ब

आलमगीर आलम के कार्यकाल में हुई अवैध नियुक्तियों पर पैसे के लेन-देन का खुलासा एक सीडी से किया गया। तब भाजपा विधायक रहे सरयू राय ने यह सीडी विधानसभा को उपलब्ध करायी. आलमगीर आलम पर उंगलियां उठी। विधानसभा में बड़े पैमाने पर अवैध नियुक्ति को लेकर सनसनी फैल गयी। विधानसभा ने इसके लिए जांच कमेटी बनायी। कमेटी में तत्कालीन विधायक राधाकृष्ण किशोर को संयोजक बनाया गया। श्री राय ने यह सीडी विधानसभा की जांच कमेटी और बाद में जस्टिस लोकनाथ प्रसाद और जस्टिस विक्रमादित्य जांच आयोग को भी सौंपी थी। लेकिन जांच आयोग इसकी फॉरेंसिक जांच नहीं करा पाया।

,,एक ही दिन में डाक से मिल गये नियुक्ति पत्र

इंदर सिंह नामधारी के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों का पत्र सफल विद्यार्थियों को डाक से भेजा गया। एक ही दिन में डाक पहुंच भी गया। यह मामला विक्रमादित्य आयोग ने पकड़ा था।

एक दिन में 600 का साक्षात्कार, नाम पहले से तय थे

आयोग द्वारा इंदर सिंह नामधारी और आलमगीर आलम के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच के क्रम में कई रोचक पहलू सामने आये थे। एक ही बोर्ड ने एक ही दिन में 200 से 660 लोगों का साक्षात्कार पूरा कर लिया। साक्षात्कार बोर्ड में शामिल लोग व्यस्त थे, तो टंकक ने ही इंटरव्यू ले लिया। तत्कालीन राज्यपाल ने इसे लेकर सवाल उठाये थे।