फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित किए गए सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए राउंड) के दौरान स्कूली बच्चों एवं आमजन को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने और लोगों को फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाने में प्रोजेक्ट कंसर्न आॅफ इंडिया (पीसीआई) ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। जिसके चलते जिले में 85 प्रतिशत से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव की दवा खिलाई जा सकी। यह बात सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने अपने कार्यालय में पीसीआई के समंवयकों को बतौर फाइलेरिया योद्धा सम्मानित करते हुए कही।

इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि फाइलेरिया जैसी बीमारी को देश से मिटाने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। जागरूकता का यह संदेश जिस तरह से इन फाइलेरिया योद्धाओं ने विभिन्न ब्लॉकों के गांव-गांव जाकर जन-जन तक पहुंचाया उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इन फाइलेरिया योद्धाओं ने स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षा मित्रों सहित स्वास्थ्य सखी, बैंक सखी, समूह सखी और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया है।

फाइलेरिया योद्वाओं को सम्मानित कर स्वास्थ्य विभाग उनके हौसलों को बढ़ाने का काम कर रहा है, साथ ही इस तरह के सम्मान से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह ने पीसीआई की अंशू मिश्रा, राजीव गुप्ता, धीरेंद्र यादव, दिवाकर अवस्थी और अश्वनी कांत त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. अनूप श्रीवास्तव, वीबीडी के नोडल अफसर डॉ. दीपेंद्र वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी जीतेंद्र चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केएन मिश्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

वाह बहुत खूब : अमृत वाटिका देख प्रसन्न हुई सीडीओ, प्रधान की जमकर की तारीफ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने मंगलवार को विकास खंड ऐलिया के कस्तूरबा गांधी विद्यालय, निमार्णाधीन भवन तथा ग्राम पंचायत नरहबनपुर की गौशाला व पार्क का निरीक्षण किया। भवन निर्माण में खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सुधार करने के निर्देश दिए। वहीं नरबाहनपुर की गौशाला के रखरखाव व अमृत वाटिका देखकर खुशी जाहिर करते हुए प्रधान की जमकर तारीफ की।

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल विकास खंड ऐलिया के कचनार में संचालित कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंची बच्चों ने टीका लगाकर व स्वागत गीत गाकर उनका स्वागत किया। उन्होंने विद्यालय में किचेन, क्लास रूम व साफ सफाई व्यवस्था देखी। विद्यालय की वार्डेन कीर्ति श्रीवास्तव से विद्यालय की अन्य जानकारी ली। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कचनार के रंग रोगन पर खर्च किये गये बजट की जानकारी ली।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय के निमार्णाधीन भवन का निरीक्षण किया। जहां कार्य योजना व लागत का बोर्ड नजर नहीं आया। प्रयोग की जा रही सीमेंट व इंटों की गुणवत्ता पर सवाल उठाये। निमार्णाधीन भवन में कोई नियुक्त कर्मी नजर नहीं आया। छात्राओं के लिये आये लोहे के फर्नीचर में कमियां नजर आयीं। जिससे छात्राओं को चोट लगने की आशंका जतायी। इसे तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी अखिलेश सिंह को दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बदरूद्दीन व पंचायत सचिव जितेन्द्र पाल व बीईओ ऐलिया मौजूद रहे। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी

बीडीओ ऐलिया शैलेन्द्र कुमार सिंह के साथ ग्राम पंचायत नरबहनपुर स्थित गौशाला पहुंची। पंचायत सचिव प्रेयष गोहाई व प्रधान प्रतिनिधि कृत वर्मा से गोशाला की जानकारी ली।

नंदीशाला, बीमार पशुओं के लिये बना ओपीडी केन्द्र का निरीक्षण किया। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि गोशाला में 799 गोवंश हैं। गोबर से बनी खाद का अवलोकन किया। गोवंशों के चारे व पेयजल की व्यवस्था देखी। केयर टेकर द्वारा बनाये गये गोबर हटाने वाले यंत्र जो कि बैलों द्वारा संचालित किया जा रहा था उसकी तारीफ की। विद्युत व्यवस्था न होने पर विद्युत की व्यवस्था जल्द से जल्द दिलवाने का भरोसा दिया। नरहबनपुर में बनी अमृतवाटिका पहुंची जहां का नजारा देख प्रधान की जमकर तारीफ की।

राजकुमार राव अब एक्शन मूवी में गैंगेस्टर के रूप में दिखेंग

आर एन सिंह

बिसवां(सीतापुर)। स्त्री2 की कामयाबी के बाद राजकुमार राव अब एक्शन मूवी में गैंगेस्टर के रूप में दिखेंगे।जिसकी शूटिंग बिसवां सेक्सरिया चीनी मिल में आज से प्रारंभ हो गयी है जो दो दिनों तक चलेगी ।यह फिल्म एक्शन ड्रामा के रूप मे है जिसका निर्देशन पुलकित द्वारा किया जा रहा है राजकुमार राव फिल्म में लीड रोल में है ।

वह बहुमुखी अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं।इस फिल्म में उनकी भूमिका गैंगस्टर के रूप में दिखेगी जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है।बताते चलें कि 31 अगस्त को अपनी 40वां बर्थडे पार्टी पर इसकी घोषणा उन्होंने की थी।फिल्म की शूटिंग मजदूरों के बीच की जा रही है माना यह जा रहा है कि फिल्म के पटकथा में खनन के नाम पर मजदूरों का योगदान होने के बाद भी उन्हें इसका लाभ नही मिलता है और इस पर राजनीति तथा माफिया के लोग अपने वर्चस्व से इस का लाभ लेते है ।फिल्म अभी भले ही रिलीज होने में समय लगेगा परंतु फिल्म का वह पोस्टर जिसमे राजकुमार राव गैंगेस्टर के रूप में दिख रहे है और उस पर लिखा है" मालिक पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते है"लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना है और लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फिल्म की शूटिंग देखने के लिए लोगो का हुजूम के चलते कई सुरक्षा के बीच शूटिंग चल रही है।

 मशहूर फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के आने की अफवाह से उनको देखने के लिए लोग कड़ी धूप में इधर उधर टहलते दिखे परंतु जब उन्हें पता लगा कि वो नही आई है लोगो को निराशा हाथ लगी उनका एक डांस पर गया गाना "आज की रात आंखों से पी लीजिये युवा दिलों की धड़कन बना हुआ है"।

दस्तक अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को अधिकारियों के साथ द्वितीय अन्तर्विभागीय बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज व सहयोग प्राथमिकताओं में से एक है। एक से 31 अक्टूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाना है। साथ ही 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान की शुरूआत होगी, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए विशेष साफ-सफाई रखने के लिए जागरूक किया जाएगा।

संचारी रोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से घर-घर भ्रमण कर क्षय रोग, दिमागी बुखार, खांसी, जुखाम तथा विभिन्न संचारी रोगों से बचाव के लिए सर्वें किया जाये। साथ ही इसके उपचार के विषय में स्वास्थ्य शिक्षा तथा आवश्यक जानकारी देते हुए जन जागरूकता फैलाने का कार्य भी कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि संचारी रोग अभियान में भाग लेने वाले सभी विभाग अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षकों, जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये विशेष ध्यान दिया जाये।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि आबादी के बीच में बने सुअर बाड़े को विस्थापित कर आबादी से दूर रख-रखाव की व्यवस्था करें व समय-समय पर बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किये जाएं। जिला पंचायत राज अधिकारी नगर पालिका, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि संचारी रोग को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सेनीटाइजेशन, फॉगिंग, जलभराव, उथले हैंडपंपों का चिन्हीकरण कराकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाये।

इसके अलावा खुली नालियों को ढकनें की व्यवस्था व नालियों की साफ-सफाई जल भराव वाले स्थानों पर चूना का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, समस्त एमओआईसी एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे शिक्षकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे बैच का शुभारंभ सोमवार को सरस्वती वंदना से हुआ, प्रतिभागियों ने प्रातः कालीन सभा में होने वाली गतिविधियों योगासन और शारीरिक व्यायाम का अभ्यास किया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाताओं के द्वारा मौजूद शिक्षकों को भाषा और गणित विषय की बुनियादी दक्षताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

संदर्भ दाता सुरेश कुमार ने मौखिक भाषा विकास में बच्चों को सीखने में सहायक सामग्री के प्रभावी प्रयोग के बारे में जानकारी दी।के आर पी अनवर अली ने संदर्शिका के उपयोग के महत्व और आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। संदीप कुमार वर्मा एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने साप्ताहिक शिक्षण योजना के महत्व और उसके प्रयोग के बारे में चर्चा की। इस मौके पर प्रतिभागी शिक्षकों के द्वारा विभिन्न शैक्षिक मुद्दों और गतिविधियों पर समूह चर्चा कर के अपनी प्रस्तुति दी। प्रशिक्षण में शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, महफूज खां, संजय वर्मा, रूक्मणी देवी, विंदु लक्ष्मी, रीमा श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव,लोकनाथ, तुफैल अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कैंसर और हाइपरटेंशन की पहचान के लिए घर-घर दस्तक देंगी आशा : सीएमओ

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। स्वास्थ्य विभाग और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के संयुक्त तत्वावधान में शहर के एक होटल में एक कांफ्रेंस का आयोजन शनिवार की रात किया गया। इस मौके पर नए शोध पत्रों के साथ ही ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर और संचारी रोगों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा आईएमए से संबंध निजी चिकित्सकों ने भी प्रतिभाग किया।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने पुष्प गुच्छ देकर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने संचारी रोगों की रोकथाम, जांच , नोटिफिकेशन तथा उपचार के बारे में जानकारी साझा करते हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान अक्तूबर माह 2024 के बारे में भी बताया। सीएमओ ने बताया कि यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलेगा, इस संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अब गैर संचारी रोग कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और सीओपीडी यानी क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिज़ीज़ की पहचान भी की जाएगी।

इसके लिए प्रत्येक आशा को लक्षणों के आधार पर 30 वर्ष से ऊपर के पांच व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराने की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। आशा घर-घर जाकर जानलेवा रोगों से बचाव के लिए लक्षणों के आधार पर मरीजों की पहचान कराएंगी। उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों और बाद में लोगों को अक्सर बुखार एवं अन्य ऐसे ही संचारी रोग घेर लेते हैं। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाता है। जिसमें मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड, जेई, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, कुष्ठ, टीबी जैसे रोगों से ग्रस्त लोगों की पहचान कर मरीजों का उपचार प्रारंभ कराया जाता है।

इस बार अभियान के तहत गैर संचारी रोगों की भी पहचान कराई जाएगी। सीएमओ ने संचारी रोग नियंत्रण सहित अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए आईएमए से सहयोग की भी अपेक्षा की।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीके धवन ने ब्लड प्रेशर और इसके फलस्वरूप होने वाले ह्रदय रोग पर चर्चा की।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राज किशोर टंडन ने ह्रदय रोग को लेकर विभिन्न शोध पत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम के अंत में आईएमए के डॉ. राज कुमार श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डॉ. एमएल गंगवार, डॉ. गौरव मिश्रा, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. दीपेंद्र वर्मा, डॉ. सुनील वैश्य, डॉ. चित्रा वैश्य, डॉ. शिखा गुप्ता सहित अन्य कई चिकित्सक मौजूद रहे।

*धारदार हथियार से वार महिला घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सीतापुर- थाना क्षेत्र में बीती रात चोरी के इरादे से घुसे बदमाश ने जग जाने पर धारदार हथियार से हमला कर महिला को घायल कर दिया घटना की तहरीर पुलिस को दी गयी है। सकरन थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी हुसैन शाह बाहर मजदूरी करता है उसकी गैर मौजूदगी में शुक्रवार की रात अज्ञात चोर घर के भीतर घुस आए। आहट सुनकर गृह स्वामिनी नफीसुन (40) जग गई तो एक चोर ने नफीसुन के सर पर दो बार चाकू से वार कर घायल कर दिया।

शोर सुनकर जब तक ग्रामीण दौड़े तब तक चोर भाग निकलने में सफल हो गए। ग्रामीणों ने रात को ही डयल 112 पर सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को सीएचसी सांडा लेकर गयी। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर पी सी यादव ने बताया सिर फट गया है, टांके लगाए गए स्थिति सामान्य हैय़

एसओ कृष्ण कुमार ने बताया की नफीसुन का पति बाहर काम करता है नफीसुन घर में अकेली रहती है। कोई अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर घायल किया है चोर नहीं थे। प्रार्थना पत्र मिला है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी।

*चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बच्चों में बुनियादी भाषा एवं गणित विषय में कौशल विकास के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र में चल रहे चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के चौथे बैच का प्रशिक्षण का समापन हो गया। शिक्षकों ने चार दिनों तक प्रशिक्षण में प्राप्त विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और तकनीकी बारीकियों को साझा किया।

खण्डशिक्षा अधिकारी लहरपुर सिमी निगार ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रशिक्षण महत्वपूर्ण होते हैं। प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी गई है निश्चित रूप से कक्षा शिक्षण में उससे मदद मिलेगी साथ ही साथ शिक्षकों को अपने दायित्वों का निर्वाह करने में भी आसानी होगी। इस लिए प्रशिक्षण में जो कुछ भी सीखा है उसे अपने विधालय में व्यवहार में लाएं।

इस मौके पर के आर पी अनवर अली, संदीप कुमार,ए आर पी सुरेश कुमार एवं पुष्पेन्द्र मौर्य ने विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी गई।

*मुख्य विकास अधिकारी ने समाधान दिवस पर सुनी लोगों की समस्या, 40 में से 3 का मौके पर निस्तारण*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में 40 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए शिकायती प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से मात्र तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष 37 शिकायतों को संबंधित विभागों को पूरी पारदर्शिता के साथ निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम , क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, तहसीलदार ,नायाब तहसीलदार, अधिशासीअधिकारी अनिरुद्ध कुमार पटेल, सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

*घर के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या के एक मामले में पुलिस कर रही थी तलाश*

रमन वर्मा

सीतापुर- हर्रिया फत्तेपुर गांव में एक युवक ने घर के बाहर नीम के पेड़ मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव मिलने के बाद गाँव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

महोली क्षेत्र के ग्राम हरैया फत्तेपुर मे बृहस्पतिवार की सुबह भोजपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने गाँव के ही सत्यपाल, जयकरन व हिटलर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दी थी। जिसके बाद महोली पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर सत्यपाल व जयकरन क़ो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था व हिटलर की तलाश कर रही थी। इसी बीच आज सुबह हिटलर का भाई सुबह सोकर उठा व घर के बाहर आया तो उसने देखा घर के बाहर लगे नीम के पेड़ मे हिटलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जिसके बाद गाँव वालों द्वारा पुलिस क़ो सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा शव क़ो कब्जे मे लेकर शव क़ो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों द्वारा तहरीर देने की बात कही गईं है।तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।