पटना में ऑटो पलटने से दो गंभीर रूप से घायल, पटना रेफर: पुलिस जांच शुरू
पटना के फतुहा में ऑटो पलटने की वजह से चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने उन्हें पटना रेफर कर दिया। चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में लेकर कारवाई शुरू कर दी है। रविवार की सुबह चालक सवारी बैठाकर फतुहा की ओर आ रहा था, जैसे ही वह पितांबरपुर फोर लाइन के पास पहुंचा, तब ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो चालक वैशाली जिले के राघोपुर रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के कर्मोपुर गांव निवासी सुरेश दास के 26 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र दास एवं थाना क्षेत्र के नरैणा गांव निवासी राजू शर्मा की 35 वर्षीय पत्नी निक्की देवी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो में 5 से 6 लोग सवार थे, सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया, सभी को ऑटो से ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाला गया। दो गंभीर रूप से जख्मी को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर सबीहा द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक और महिला दोनों जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं घायल महिला के पति राजू शर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी फतुहा बाजार जाने के लिए नरैणा से ऑटो पकड़ी थी लेकिन ऑटो चालक ने ऑटो को लहराते हुए ले जा रहा था। जिस कारण ऑटो अनियंत्रित हो गई और पीतम्बरपुर गांव के पास फोर लाइन पर पलट गई। ऑटो में करीब 5 से 6 लोग सवार थे। सभी को हल्की-फुल्की चोट आई हैं लेकिन मेरी पत्नी और चालक गंभीर रूप से घायल है। डॉक्टर ने दोनों को पटना रेफर कर दिया है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस टीम को भेजा गया है। ऑटो को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पटना में स्वच्छता जागरूकता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
पटना के फतुहा में सहकारिता विभाग के पटना सिटी के सहायक निबंध पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मणिशंकर ने विशेष आम सभा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करने के लिए वृक्षारोपण किया। उन्होंने कोल्हर गांव में दो फलदार वृक्ष लगाए और लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सहकारिता और पर्यावरण विभाग के मंत्री प्रेम कुमार का आह्वान है कि बिहार के आठ हजार से अधिक पैक्सों में कम से कम दो फलदार वृक्ष जरूर लगाए जाएं, जिससे स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के समान है, इसलिए एक पेड़ लगाएं और मां की सुरक्षा में हमेशा फले-फूले रहें। इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष जयपाल सिंह, रंजीत कुमार, अवधेश कुमार, उप मुखिया रविंद्र यादव, कुणाल कुमार, दयानंद प्रसाद और मनोज यदुवंशी, महेश यादव, अनिल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।
बिजली विभाग की टीम पर हमला, ग्रामीणों का विरोध, फतुहा में मीटर लगाने को लेकर बवाल
पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। इसमें कई अधिकारी एवं कर्मचारी घायल हो गए। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। बिजली विभाग के अधिकारी एवं फतुहा थाने की पुलिस नियाज़ीपुर गांव में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए पहुंची थी। इसके बाद गांव में मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया था और 6 से 7 घरों में मीटर लगाए भी जा चुके थे। इसके बाद कुछ लोगों ने प्रीपेड मीटर लगाए जाने का विरोध करना शुरू कर दिया और ग्रामीणों ने एक साथ होकर बिजली विभाग द्वारा पहुंचे टीम पर ईट और पत्थर चलाना शुरु कर दिया। ग्रामीण उग्र हो गए। ऐसे में बिजली विभाग के टीम अपनी जान बचाकर मौके से भागने लगे। ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के वाहन पर भी पथराव किया गया। जिससे वाहन के शीशा एवं वाहन के कई पार्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पथराव से विभाग के सहायक और कनीय अभियंता को भी हल्की चोटें पहुंची है तथा अन्य कर्मचारी गुड्डू अंसारी, मुन्ना कुमार, धनजीत कुमार, झिम्मी कुमार, विकास कुमार एवं लालजी प्रसाद घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु लाया गया। जहां से डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वही गंभीर रूप से एक घायल झीम्मी कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि हमारी टीम द्वारा नियाज़ीपुर गांव में प्रीपेड मीटर लगाने के लिए भेजा गया। जहां ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध करते हुए टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी घायल हुए हैं और जो लोग इस तरह हमले किए होंगे उनके खिलाफ फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
गंगा किनारे मिला युवक का शव: पटना में सनसनी, परिजनों में दुख की लहर
पटना के नदी थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पुलिस ने दो दिन से लापता युवक का शव बरामद किया है। शव को थाना क्षेत्र के सम्मसपुर शमशान घाट स्थित शंकर भट्टा के पास गंगा किनारे से बरामद किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। परिजनों के अनुसार, गुरुवार की शाम को नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक कृपाल टोला गांव के रहने वाले कृष्ण दास के 30 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार गुरुवार की शाम को अपने परिवार वालों को शौच करने की बात बताकर घर से गया था, लेकिन गुरुवार की देर रात्रि तक जब वह घर वापस नहीं आया, तब परिजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से लगातार खोजबीन में जुट गए।

सम्मसपुर शमशान घाट स्थित शंकर भट्टा के पास शनिवार की सुबह गंगा किनारे शव को ग्रामीणों द्वारा देखा गया। शव को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। इसकी जानकारी पुलिस और परिवार वालों को दी गई। जब परिवार वाले पहचान के लिए गंगा किनारे पहुंचे, तो यह शव श्रवण कुमार का ही था। पहचान होते ही घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

वहीं आस पास के ग्रामीणों का कहना है कि यह शौच करने के दौरान पैर फिसलने से गंगा में डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि जैसे ही शनिवार की सुबह शव मिलने की जानकारी हुई, हम लोग घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए। कुछ देर के बाद उसके परिजन भी वहां पहुंच गए और शव की पहचान कृष्ण दास के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हो गई। शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया गया है। अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
पटना के में बाढ़ का कहर: जिला परिषद सदस्य बब्लू ने किया दौरा
बिहार में गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर में वृद्धि के कारण फतुहा प्रखंड के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ के कारण लोग डरे सहमे हुए हैं। जिला परिषद सदस्य बब्लू ने शुक्रवार को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि बाढ़ से प्रभावित गांवों में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को सामुदायिक भोजन और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग को बांध की मरम्मत का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके। इस दौरान उन्होंने बलवा, वरुणा, गौरीपुंडाह, डीहपर, तड़ीपर एवं महादलित टोला आदि गांवों में जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना किया और लोगों की समस्याओं को सुना।
पटना के इस गांव में बाढ़ का कहर: गंगा और पुनपुन ने घेरा,कई गांव प्रभावित
गंगा और पुनपुन नदी के जल स्तर में वृद्धि के कारण फतुहा के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पुनाडीह, सोनामा, महुली पंचायत के कई गांव प्रभावित हुए हैं। किसानों की सैंकड़ो बिगहा जमीन मे लगे तरह तरह की लगी फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गया है। चना, गोभी, बंधा गोभी, शलजम, चुकंदर और धान की फसलें डूब गई हैं। इसके साथ ही पशुपालकों के पशुओं का चारा भी पानी में डूब गया है। स्थानीय लोग सड़कों पर शरण ले रहे हैं और कई गांवों के लिंक पथ भी डूब गए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों और बाढ़ पीड़ितों ने सरकार से राहत और बचाव कार्य चलाने की मांग की है। इस संबंध में पुनाडीह पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने सरकार से तुरंत राहत एवं बचाव कर चलने की मांग की है।

इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के प्रतिनिधि उमानाथ ने सरकार से इन पंचायत को बाढ़ प्रभावित पंचायत घोषित करने की मांग की है। स्थानीय लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार और प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
सांसद रविशंकर प्रसाद ने गंगा के बढ़ते जल स्तर का लिया जायजा, जिला प्रशासन को दिया जरूरी निर्देश
पटना साहिब सासंद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के विदित भागों में आए बाढ़ के संबंध में पटना के जिलाधिकारी और पटना सदर, पटना सिटी एवम बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी से बात की। विदित है की पिछले कुछ दिनो में गंगा के जल स्तर में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। जिसके कारण नकटा दियारा, पटना सिटी के निचली इलाके और बख्तियारपुर प्रखंड के काला दियारा , रूपस महाजी आदि क्षेत्र जलमग्न हो चुके है। जिनसे उन क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री प्रसाद ने निर्देश देते हुए कहा की प्रत्येक गांव को नाव उपलब्ध करवाया जाए साथ ही सभी जरूरतमंद लोगों को राहत शिविर में पहुंचाया जाए , जो लोग गांव में फंसे है उन्हे सुखा भोजन जरूरतमंद, स्वास्थ सुविधा जैसे आधारभूत चीजों को उपलब्ध कराया जाए । मवेशियों के लिए चारे की भी व्यवस्था कराया जाए और इन सभी कार्यों के उचित क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाए साथ ही इसका जिला और अनुमंडल स्तर से लगातार निरीक्षण होना चाहिए। श्री प्रसाद आज स्वयं नकटा दियारा के लोगो के लिए बने राहत शिविर और बिंद कॉलोनी में जाकर चल रहे राहत कार्यों का जायजा लिया। वहां पर उपस्थित सभी अधिकारियों को जरूरी पेयजल आदि का निर्देश भी दिए। श्री प्रसाद ने लोगों को कहा की वे स्वयं में भी लोगो के संपर्क में रहेंगे और प्रशासन के संपर्क में रह कर इन सभी कार्यों का निरीक्षण भी करते रहेंगे।
बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत: बैकठपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर गांव स्थित मैथिल टोला में शुक्रवार को नहाने गया युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। हादसा बाढ़ के पानी में नहाते समय उसका पैर फिसलने से हुआ। वह पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और तैरना नहीं जानने से वह डूब गया। ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बैकठपुर गांव के मैथिल टोला निवासी अखिलेश झा का 18 वर्षीय पुत्र प्रकाश झा था। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। उसके गांव के आस पास इलाके पानी घिरे हुए हैं। वह अपने घर से बाढ़ का पानी दिखने के लिए गया था और मन होने पर वह स्नान करने लगा, लेकिन कुछ देर बाद अचानक उसका पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। जिससे वह पानी में गिरकर डूब गया। इसके बाद वहां मौजुद महिलाओं ने हल्ला करने लगी। देखते देखते ग्रामीण इक्कठा हो गए। कुछ ग्रामीण पानी में तुरंत छलांग लगा दी और यूवक की खोजबीन में जुटे रहे। सूचना पाकर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और अपने स्तर से भी खोजबीन शुरू कर दी। घटना की सूचना स्थानीय अंचल और थाना को दी गई। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों ने युवक के शव को बाहर निकाल लिया। जीवन की आस में स्वजन डूबे युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है परिवार वालों का रो कर बुरा हाल है। एक तरफ गांव वाले गंगा का जलस्तर बढ़ने से डरे सहमे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। खुसरुपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की मृतक प्रकाश झा शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। पुलिस अग्रेतर करवाई में जुट गई है।
गंगा की जलस्तर में लगातार वृद्धि से सैकड़ों एकड़ खेतों में लगी फसल और ग्रामीणों के घर डूबे,स्कूल में घुसा पानी,विद्यालय हुई बंद
पटना के खुसरूपुर में गंगा के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ के पानी के कारण किसानों के खेतों में बोए गए सैकड़ों एकड़ की अलग-अलग फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा समस्या जानवरों को चारे और उनके रहने का संकट खड़ा हो गया है। बाढ़ का असर प्रखंड के अनेक गांवों पर पड़ा है।गंगा के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की चिंता भी बढ़ गई है।गंगा की बाढ़ से प्रखंड के तीन पंचायत हरदासबीघा, बैकठपुर और मौसीमपुर बाढ़ प्रभावित है। इन पंचायतों के अनेक गांव बाढ़ प्रभावित है। गंगा में बाढ़ से फुलवरिया बिंदटोली एवं बैकठपुर के निचली बाइपास मार्ग पर बाद का पानी आ गया है, जिससे आवागमन प्रभावित है। गांवों में बाढ़ पानी आ जाने से लोग चिंतित नजर आ रहे हैं।गंगा के तटवर्ती इलाके के करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। बाढ़ के पानी के कारण किसानों के खेतों में बोई गई फसलें जलमग्न हो चुकी हैं। बाढ़ के पानी के चलते सबसे ज्यादा समस्या जानवरों को चारे और उनके रहने का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीण बाढ़ को लेकर काफी भयभीत हैं। बाढ़ के पानी से गांव किनारे लोगों के घर और झोपड़ियां पानी से घिर गई हैं। हरदासबीघा पंचायत के बिंदटोली वार्ड नंबर दस स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पानी घुस गया है।इसके कारण बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।एहतियातन स्कूल को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।रिहायशी आवासों और झोपड़ियों में पानी घुसने के कारण इन सभी घरों से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। गंगा की तलहटियों में डेरे पर अपने परिवार और जानवरों संग रहने वाले ग्रामीण अब सुरक्षित ठिकानों की रूख कर रहे हैं।इस बीच अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए।उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि सरकार से मिलने वाली सहायता प्रदान की जाएगी।
पुलिस छानबीन में जुटी, निर्मलीचक से चार भैंसों की चोरी: किसान को तीन लाख रुपए की क्षति
पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के निर्मलिचक गांव से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने किसान परमेंद्र सिंह की चार भैंस चुरा ले गए।बताया जाता है कि खुसरूपुर नगर नौसा सड़क में धोवा नदी के पास परमेंद्र ने बथान बना रखी है। सूत्रों की मानें तो चोरों ने चारो भैंस एक पिकअप बैन पर लोड कर निकल गए।शुक्रवार की अहले सुबह जब परमेंद्र शानी पानी के लिए बथान गए,तो भैंस नही देख हतप्रभ रह गए।इधर उधर खोजबीन किया पर पता नहीं चला।उन्होंने बताया कि चारों भैंस उन्नत नस्ल की थी।इसके चोरी होने से उन्हें करीब तीन लाख रुपए की क्षति हुई है।भैंस चोरी की इस घटना से अन्य पशुपालक भयभीत हैं। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।