झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सभी घटक की बैठक, मांग नहीं मानने पर दी आंदोलन की धमकी

* झा. डेस्क रांची। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के सभी घटक संगठन के शिक्षक प्रतिनिधियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें एमएसीपी सहित शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा हुई। कार्य योजना की रूपरेखा तैयार की गई। वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह ने की। संचालन प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अरुण कुमार दास ने किया। मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमीन अहमद और प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार दास ने कहा कि राज्य के शिक्षकों के कई मांगों पर कार्य योजना बनाई गई है। मोर्चा ने अविलंब मांगों को पूरा करने की मांग राज्य सरकार से की। मांगें पूरी नहीं होने पर बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने की धमकी दी।
अपने सस्ते प्लान को लेकर बीएसएनएल ने जियो, एयरटेल और वीआई की बैंड बजा दी जानिए क्या है बीएसएनएल का रेट प्लान*

झा. डेस्क झारखंड : इन दिनों सस्ते प्लान में बीएसएनएल ने गदर काटा हुआ है। बीएसएनएल के आफर ने जियो, एयरटेल और वीआई की बैंड बजा दी है। ये कंपनियां पहले से ही टेंशन में थे लेकिन अब यह टेंशन और बढ़ने वाली है। BSNL अपने करोड़ों ग्राहकों के दो धमाकेदार रिचार्ज प्लान्स लेकर आ गया है। अगर कंपनी का कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं जो आपको लंबी वैलिडिटी के साथ साथ अधिक डेटा उपलब्ध कराए तो अब कंपनी लिस्ट में ऐसे प्लान्स मिलने वाले हैं। BSNL ऐसे प्लान्स लेकर आया है जिसमें आपको सिर्फ 7 रुपये के खर्च पर डेली 3GB डेटा मिलता है। आइए आपको रिचार्ज प्लान्स की डिटेल जानकारी देते हैं। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए प्लान में 599 रुपये का सस्ता प्लान ऐडऑन किया है। इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को पूरे 84 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। प्लान में आपको 84 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर आपको अधिक डेटा चाहिए तो बता दें कि आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 252GB डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 3GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह आपको BSNL सिर्फ 7 रुपये के खर्च पर डेली 3GB डेटा ऑफर कर रहा है। अगर आपको बता दें कि BSNL के पास अपने यूजर्स के लिए 797 रुपये का एक दमदार प्लान मौजूद है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 300 दिन की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। हालांकि इस प्लान में कंपनी ने कुछ कंडीशन्स भी रखी है। आपको प्लान के शुरुआती 60 दिनों के लिए इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इसमें आपको डेली 2GB डेटा मिलता है। आपको शुरुआती 60 दिनों के लिए प्लान में फ्री SMS की भी सुविधा दी जाती है। 60 दिनों के बाद आपको आउटगोइंग कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलेगी लेकिन 300 दिन तक इसमें इनकमिंग वॉइस कॉलिंग की सुविधा बनी रहेगी।
आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर आ रहीझारखंड, सूरक्षा व्यवस्था पुख्ता,पूरे इलाके को किया गया पुलिस छावनी में तब्दील*

झारखंड डेस्क आज 19 सितम्बर को शाम 5 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही है इसको लेकर तैयारी की गयी है. राष्ट्रपति यहां पहुँचने के बाद 20 सितम्बर को रांची के नामकुम स्थित इंडियन कौंसिल आॅफ एग्रीकल्चर रिसर्च के कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर राजभवन और राजभवन से लेकर नामकुम कार्यक्रम स्थल तक का पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित राष्ट्रपति का काफिला जिस मार्ग से गुजरेगा, वहां पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 06 आईपीएस के अलावा 10 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 20 दारोगा, 02 हजार से अधिक अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है। साथ ही, सुरक्षा में बम निरोधक दस्ता, जैप, आईआरबी, रैफ और जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास अवैध पार्किंग वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल में सिर्फ पास युक्त लोगों को ही प्रवेश करने दिया जायेगा। राष्ट्रपति का जिस इलाके में है कार्यक्रम, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त लगायेंगे एसएसपी चंदन सिन्हा ने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, छह आईपीएस सहित दो हजार जवानों की रहेगी तैनाती में तैनात सभी अफसरों और कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलायें। खास तौर पर राष्ट्रपति का जिस इलाके में कार्यक्रम है, उन जगहों पर थानेदार लगातार गश्त लगायें। होटल और लॉज की जांच करें। एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में सुरक्षा में चूक नहीं होनी चाहिए। ड्यूटी के दौरान यदि कोई लापरवाही बरतता है, तो ऐसे पुलिसकर्मियों पर सीधी कार्रवाई की जायेगी।
जामताड़ा के एक सभा में झारखण्ड सीएम भाजपा पर बरसे, कहा भाजपा सांप्रदायिक तनाव बढ़ा कर पुरे देश में सामाजिक ताने-बाने को नष्ट कर रही है
झा. डेस्क
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जामताड़ा में एक सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा को सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला पार्टी बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश भर में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने में लगी है।उन्होंने  आरोप लगाया  कि राज्य के कुछ हिस्सों को लेकर अलग राज्य बनाने की चाहत रखने वाले राजनीतिक गिद्धों को गुजरात के समुद्र में फेंकने का समय आ गया है।

झारखंड चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का नाम लिए बिना सोरेन ने उन्हें आयातित नेता करार दिया और आरोप लगाया कि वह  राज्य के सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

सोरेन ने जामताड़ा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा के ये राजनीतिक गिद्ध अब संथाल परगना और बिहार तथा बंगाल के कुछ हिस्सों को मिलाकर एक अलग राज्य बनाना चाहते हैं।

ऐसे लोगों को बोरी में भरकर गुजरात के समुद्र में फेंक देना चाहिए। एक तरफ पूंजीपतियों का समूह है तो दूसरी तरफ गरीब। उनकी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।लोकसभा में जिस तरह इन्हें झारखण्ड में सीख मिली है ऐसी ही सीख विधानसभा में भी देने की जरूरत है।'

सोरेन ने दावा करते हुए कहा कि गुजरात का एक गिरोह पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने पर तुला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वे दूसरे राज्यों से नेताओं को आयात कर नफरत के बीज बोते हैं। सोरेन ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन यात्रा पर भी निशाना साधा और दावा किया कि इसका इस्तेमाल सांप्रदायिक विवाद को भड़काने के लिए किया जाएगा।

वे गांव-गांव और पंचायत-पंचायत घूम-घूमकर यह धारणा फैलाएंगे कि हिंदू खतरे में हैं। संघर्ष को भड़काने के लिए वे हिंदुओं और मुसलमानों के साथ-साथ आदिवासी तथा गैर-आदिवासी समुदायों के बीच विभाजन पैदा करेंगे।'

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'जहां लोग झगड़ा करते हैं वहीं इनकी राजनीतिक रोटी पकती है, जहां लोग शांति से रहते हैं वहां इनकी राजनीतिक रोटी नहीं पकती। इन्हें षड्यंत्र का मुंह तोड़ जवाब देना है।' सोरेन ने कहा 'लोकसभा चुनाव में भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम की राजनीति की। नतीजा यह हुआ कि पूरे देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को 6 इंच छोटा कर दिया। इन्हें सरकार बनाने के लिए बैसाखी की जरूरत पड़ी।' उन्होंने दावा किया कि इस वर्ष के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इस तरह के परिणाम सामने आएंगे।

सीएम ने कहा, 'ये लोग नया-नया शगूफा छोड़ते हैं। पता चला है कि वन नेशन, वन इलेक्शन स्वीकृत हो गया। यह चाहते हैं कि देश में एक ही दल राज करे। एक ही सरकार हमेशा रहे। चाहे राज्य हो या देश। दूसरी कोई सरकार नहीं, सिर्फ और सिर्फ एक। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले ये लोग, सामंती लोग राज करने के फिराक में हैं। आप लोग तैयार रहिएगा।'
रजरप्पा के मां छिन्नमास्तिका मंदिर के पास दामोदर नदी में छलांग लगाकर एक महिला ने कर ली आत्महत्या*

*मृत्युपूर्व फेसबुक पर लाइव आकर इसके लिए जिम्मेबार अपने पति और सास को ठहराया* झा. डेस्क झारखंड के रजरप्पा में दो बच्चों की मां ने फेसबुक पर लाइव आकर मां छिन्नमास्तिका मंदिर के पास दामोदर नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान महिला ने फेसबुक पोस्ट कर अपनी आत्महत्या के लिए पति व सास- ससुर को जिम्मेवार ठहराया। महिला बालीडीह थाना अंतर्गत कराड़िया जैनामोड़ की रहने वाली बताई जा रही है। महिला का पति देवेंद्र धर रामगढ़ में वन विभाग में हैं। महिला की दो छोटी-छोटी बेटियां हैं। महिला की पहचान बालीडीह थाना के कराड़िया जैनामोड़ निवासी देवेन्द्र धर की पत्नी राखी कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। इस दौरान वहां मौजूद मछुआरों ने उसे बचाने का प्रयास किया पर लेकिन उसे बचाया नही जा सका। वह गहरे पानी के अंदर समा गई।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने रजरप्पा पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय व अवर निरीक्षक विकास कुमार पुलिस बल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयास के बावजूद महिला नहीं मिली। वर्ष 2020 में उसकी शादी बालीडीह थाना अंतर्गत कराड़िया जैनामोड़ निवासी देवेन्द्र धर के साथ हुई थी। बड़ी बेटी की उम्र दो वर्ष व छोटी की उम्र 8 माह है। शादी के बाद से ही उनके बीच खटपट शुरू हो गई। इसके कारण तीन वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में महिला के पिता ने भी आत्महत्या कर ली थी। पति ने किसी भी तरह की आपसी मनमुटाव की बात को सिरे से नकार दिया है। दामोदर नदी में छलांग लगाने से पूर्व महिला तांत्रिक घाट पहुंची। काफी देर तक वहां चुपचाप बैठी रही। उसके बाद उसने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला। आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप अपने पति के अलावा सास-ससुर पर लगाया। उसने लिखा कि मैं इस दुनिया को छोड़कर जा रही हूं। मेरी मौत का जिम्मेवार मेरे पति व सास-ससुर है। इसके बाद वह फेसबुक में लाइव आकर नदी में छलांग लगा दी।
धनबाद : बरवाअड्डा थाना के कुर्मीडीह गांव में बुधवार की रात एक सियार ने नौ लोगों को काटकर कर दिया घायल*

झा डेस्क :बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे एक सियार ने नौ लोगों को काटकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपने-अपने घरों के बाहर बैठे थे. इसी बीच एक सियार आया और ग्रामीणों पर हमला कर दिया. सियार के हमले से नौ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. इसमें से पांच लोगों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया. जबकि चार ग्रामीण स्थानीय डाक्टरों से इलाज करा रहे हैं. घायलों में भुवनेश्वर महतो (58 वर्ष), मनोज कुमार महतो (30 वर्ष), विकास किस्कू (20 वर्ष), भागीरथ महतो (65 वर्ष), लालचंद महतो (40 वर्ष) के अलावा दो अन्य पुरुष व एक महिला शामिल हैं. सभी कुर्मीडीह के हैं. जबकि कोरियाटांड़ के सुबल मंडल भी शामिल हैं. इनमें मनोज महतो की आंग गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. घटना के बाद गांव में भय का माहौल है. ग्रामीण अपने घरों में कैद हो गये हैं. ग्रामीणों से वन विभाग से सियार को पकड़ने की गुहार लगायी है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बीजेपी पर निशाना, कहा ‘कल से बीजेपी के लोग हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर बाटने निकलेंगे, इनसे सतर्क रहिएगा’


डेस्क: विधानसभा चुनाव के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सियासत के गलियारे में हलचल शुरु हो चुकी है। कल से भाजपा वाले गांव व पंचायत का भ्रमण करेंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड के धेनुकडीह मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कहा कि ‘ये लोग हिन्दू-मुस्लिम, आदिवासी गैर-आदिवासी के नाम पर लोगों को बांटने का काम करेंगे। इनसे सतर्क रहिएगा।’

हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि बीजेपी वालों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। यह संताल में बंगाल बिहार की बात करेंगे। इसमें फंसने की जरूरत नहीं है। झारखंड में गरीब गुरबा की सरकार है और बनेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने बुधवार को जामताड़ा जिले की 101 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसकी लागत 9025.64 लाख रुपये है। वहीं, 30403.64 लाख की 174 योजनाओं का उद्घाटन किया।

इस दौरान 2,63,734 लाभुकों में 30,628 लाख की परिसंपत्तियों का वितरण किया। दुमका जिले के लिए 12 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसकी लागत 95.24 करोड़ रुपये है।

रेलवे ट्रैक पर चट्टान गिरने से ट्रैक का करीब 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त, वंदे भारत सहित कई ट्रेनों का रूट बदला


डेस्क: झारखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को सिधवार-सांकी रेलखंड के बीच टनल नंबर दो के पास ऊपर से एक बड़ी चट्टान रेलवे ट्रैक पर अचानक आ गिरी।

इस दौरान सांकी से बरकाकाना लौट रहा इंजन इसकी चपेट में आ गया। चट्टान इंजन के आगे वाले हिस्से के नीचे फंसकर काफी दूर घसीटती हुई टनल के अंदर चली गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि कई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार सिधवार-सांकी रेलखंड में टनल नंबर 2 के पास सांकी स्टेशन से बरकाकाना आ रहा इंजन जैसे ही टनल के पास पहुंचा इसी दौरान पहाड़ से एक चट्टान ऊपर से ट्रैक पर आ गिरी और इंजन के नीचे दोनों पहियों के बीच फंस गया। इस दौरान करीब 100 मीटर तक फंसी हुई चट्टान घसीटती हुई टनल के अंदर तक पहुंच गया।

रेलवे ट्रैक का करीब 100 स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही जगह-जगह से ट्रैक भी टेढ़ा हो गया है। हालांकि रेलवे द्वारा पहाड़ न गिरे इसके लिए रेलवे ट्रैक पर जाली लगाने का काम चल रहा है। इसके बावजूद बड़े चट्टान को जाल रोक नहीं पाया।

रेस्क्यू टीम पहुंची घटनास्थल वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे प्रबंधन की पूरी टीम रेस्क्यू ट्रेन के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। टीम इंजन के नीचे बड़े चट्टान को निकालने का प्रयास कर रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद रेल मंडल ने बरकाकाना-रांची वाया सांकी बीआईटी मेसरा रूट पर एक बार फिर वंदे भारत और एक एक्सप्रेस ट्रेन के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। पटना- रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस और आसनसोल- हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना, सिधवार, हेहल, सांकी, बीआईटी मेसरा, टाटीसिलवे, रांची तक जाती थी, लेकिन अब यह ट्रेनें मुरी के रास्ते बरकाकाना तक आएगी।

धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक और वरीय जनसंपर्क अधिकारी अमरेश कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। इसमें बताया गया है कि सिधवार-सांकी रेलखंड में भारी बारिश के कारण अगली अधिसूचना तक ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।

जिसमें 18 सितंबर को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22349- 22350 पटना- रांची- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते जाएगी। वहीं 18 सितंबर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13513- 13514 आसनसोल- हटिया- आसनसोल एक्सप्रेस बरकाकाना- मुरी- रांची के रास्ते चलायी जाएगी।

रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री एक बार फिर कुछ दिनों के लिए दुसरे रुट से आना जाना पड़ेगा। वंदे भारत समेत कई एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को अगले आदेश तक डायवर्ट कर दिया गया है। अब यात्रियों को बरकाकाना से रांची पहुंचने के लिए एक घंटे से अधिक समय लगेगा। मुरी से रांची जाने में अब ज्यादा समय लगेगा।

जयराम महतो की पार्टी में महासंग्राम ! टूटी पार्टी , संजय मेहता ने बनाया अलग दल, और कई नाराज

झारखंड डेस्क 

रांची.जयराम महतो की पार्टी टूट गयी.उनके साथ आंदोलन के साथी संजय मेहता ने अलग पार्टी बना ली! उनके पार्टी का नाम JBKSS हैजयराम महतो की सभा में भीड़ ज्यादा जुटी तो गुमान भी सातवें आसमान पर चढ़ गया. उनके साथियों का यही आरोप है. पार्टी में सभी अपने अपने हित साधने लगे!जिसके कारण कई उनके साथी जयराम महतो से नाराज चल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है की जिस मुद्दा और जिस मकसद से आंदोलन शुरू की गयी इसमें सब की सहभागिता है! लेकिन हाइजेक एक आदमी ने कर लिया. पार्टी में भी उसी की चलती है. इस लिए कुछ उनके मज़बूत साथी ने किनारा धरना शुरू कर दिया!

जिसके कारण विधानसभा चुनाव में अभी कुछ ही समय बाकी रह गया है, मगर जयराम महतो की पार्टी जेकेएलएम में भूचाल मचा हुआ है. झारखंडी हितो की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली जेकेएलएम के अंदर नेता अपना अपना हित साधने में लगे है.

आलम ये है कि जयराम महतो के जेकेएलएम के नेता अब पार्टी से टूटकर अपनी अलग पार्टी बना रहे है. जेकेएलएम के प्रमुख नेता रहे संजय मेहता अब पार्टी से अलग हो गए है.संजय मेहता ने जयराम का साथ छोड़कर अपनी ‘झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति’ बना ली है.

 संजय मेहता ने रांची में प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी पार्टी की जानकारी दी. इसके साथ ही संजय मेहता ने साफ किया कि वो कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. मगर वो ऐसे नौजवानो को राजनीति में आने का अवसर देंगे जो शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा लेकर राज्य की सेवा करना चाहते है.

संजय मेहता ने भी संगठन का नाम ‘JBKSS’ रखा :

संजय मेहता ने अपनी पार्टी का नाम भी जेबीकेएसएस रखा है.इसपर सवाल पूछे जाने पर संजय मेहता ने कहा कि हमसब झारखण्ड बचाने के लिए ही क्रांति कर रहे थे, मगर हमारी सेना डीरेल हो गयी.उन्होंने कहा कि झारखंड बचाओ क्रांति सेना समिति एक पंजीकृत संस्था है। पूर्व की जेबीकेएसएस एक गैर पंजीकृत संस्था थी.

झारखंड को नीतियों के सहारे ही समाधान दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जयराम का जेबीकेएसएस अब एक सिंडिकेट में बदल गया है.

 

अपनी पार्टी बिखरने के बाद जयराम महतो ने रांची की सभा की रद्द

अपनी पार्टी बिखरने के बाद जयराम महतो ने रांची के अनगड़ा, चतरा के इटखोरी और रांची के मांडर में होने वाले अपनी जनसभाओं को स्थगित कर दिया. हालांकि जयराम महतो ने सभाओ के स्थगन के पीछे बारिश को कारण बताया है। जयराम महतो 17/18 और 19 सितंबर को इन तीनो स्थानों पर सभा करने वाले थे. मगर उससे पहले ही संजय मेहता ने पार्टी से अलग होकर जयराम की जेकेएलएम को बड़ा झटका दे दिया है.

21 पड़हा सोहराई जतरा समिति, दहिसोत बनहोरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

आज मंगलवार को कमड़े पंचायत के दहिसोत बनहोरा स्थित जतरा मैदान मे 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति द्वारा करम इन्द जतरा के उपलक्ष मे वृक्षारोपण किया गया। 

21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के लोगो का कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है। क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि महा अभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे है उनको बचाना भी जरूरी है।

     समिति ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है ।।

    मौक़े पर कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की, 33 वार्ड की पार्षद पुष्पा टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य शिल्पा कच्छप, 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के सदस्य पूर्व पार्षद सुनील टोप्पो, पंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील तिर्की, हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अलबिन लकड़ा, पंडरा पंचायत के प्रधान लालू खलखो, समाजसेवी व बड़े भाई संजय तिर्की, रामदेव टाना भगत, सोनू लकड़ा, जतरू तिर्की, शशि भूषण तिर्की, शशि कांत तिर्की, शौरभ खलखो, दुर्गा तिर्की, ललित उरांव, गॉडबिन तिर्की, जॉन लकड़ा, प्रवीण कुजूर, अमृत बान्दो, अनिल टोप्पो, सुनील गाड़ी, प्रीतम कुजूर एवं अन्य उपस्थित रहे।।