राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का लगाए गए स्टॉल शिविर|SB|
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का लगाए गए स्टॉल शिविर|SB|
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी का लगाए गए स्टॉल शिविर, डीएम-एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गया। गया शहर के चांद चौरा पीएनबी बैंक के सामने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा लगाए गए स्टॉल शिविर का गया के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी आशीष भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा के द्वारा जिलाधिकारी-एसएसपी और नगर आयुक्त को विष्णु चरण चिन्ह, अंग वस्त्र और फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस शिविर के माध्यम से देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को निशुल्क चाय, बिस्कुट और पानी पिलाया जाएगा।
शिविर के उद्घाटन के अवसर पर डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि पितृपक्ष एक महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक अवधि है। जिसमें लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न अनुष्ठान और पिंडदान करते हैं। इस समय बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों पर आते हैं और इस पवित्र प्रक्रिया में भाग लेते हैं। ऐसे में लंबी यात्रा और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच, उनके लिए सरल और सहज चाय बिस्कुट और पानी की व्यवस्था होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के नेतृत्व में यह कदम न केवल मानवता के प्रति एक महत्वपूर्ण सन्देश है, बल्कि यह श्रद्धालुओं के प्रति सच्ची सेवा और समर्पण को भी दर्शाता है। चाय, बिस्कुट और पानी का यह स्टाल यात्रियों को आराम और ताजगी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें अपने धार्मिक कर्तव्यों को निभाने में सहायता मिलेगी। इस तरह की सामाजिक पहलें समाज में सहानुभूति और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करती हैं और यह दिखाती हैं कि कठिन परिस्थितियों में भी एकजुटता और मदद की भावना कैसे महत्वपूर्ण होती है।
इस नेक कार्य के माध्यम से, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा मानवता की सेवा और श्रद्धालुओं की भलाई के प्रति अपने प्रति समर्पण को एक बार फिर साबित किया। मौके पर राणा रणजीत सिंह, डॉ जियाउद्दीन खान, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, संतोष ठाकुर, इंदू प्रजापति, सुनील बंबईया वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, संजू देवी, आशा देवी, पूजा देवी, हीरा यादव, दामोदर बाबा, कुन्दन सिंह, महेश यादव, बबलू गुप्ता, अभिषेक कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
पितृपक्ष मेला में तैनात पुलिसकर्मियों की देर रात्रि कराई गई जांच, कर्तव्यों का निर्वहन करते मिले
गया। बिहार के गया में एसएसपी आशीष भारती के निर्देश पर पितृपक्ष मेला 2024 को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मेला क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
इसकी जांच मंगलवार की देर रात्रि में कराया गया, इस दौरान गया पुलिस अपने कर्तव्यों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए पाए गए। इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर दिए है।
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि गया पुलिस पितृपक्ष मेला में आने वाले देश-विदेश से तीर्थ यात्रियों की सेवा में 24 घंटा लगी हुई है। इसका निरीक्षण कर जायजा भी लिए जा रहे हैं। इस दौरान तैनात पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी मैं मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पाए गए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
शेरघाटी थाना की पुलिस ने लम्बे वर्षो से फरार एक आरोपी को किया गिरफ्तार
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने मंगलवार को लम्बे वर्षो से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार की है। पकड़ा गया आरोपी प्रदीप कुमार थाना क्षेत्र के गांव मझनपुर का वासी हैं।
शेरघाटी थाना के मुताबिक गत दिनों जिसके घर से चोरी की गई। मोटरसाइकिल बरामद हुए थे। जिसको लेकर उपरोक्त मुजरीम के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज की गई थी जो आज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ गया।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
शेरघाटी प्रखंड में पीएम नरेंद्र मोदी का मना जन्मदिन, केक काटकर एक दूसरे को खिलाया
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्म दिवस पर आज कठार मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने उनके चित्र पर केक काटकर जन्मदिन मनाया।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को केक खिलाकर उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर ग्रामीण अध्यक्ष रवि कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, अरुण चंद्रवंशी,रामजय सिंह, पशुपतिनाथ पाठक अमरेश सिंह, आनंद कुमार, सुरेश शाह, राधेश्याम सिंह, निक्कू कुमार, संतोष कुमार, शंकर सिंह, शुभांशु सिंह, गोविंद कुमार, अशोक लाल, रवि कुमार, उत्कर्ष कुमार, मनीष कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
बोधगया प्रखंड के छाछ समेत कई गांव में बारिश का पानी घुसा: तीन घर बारिश के कारण ढह गए, डीएम ने स्पॉट पर पहुंच कर किए निरीक्षण
गया। जिले के बोधगया प्रखंड के छाछ गांव में विगत कई दिनों से हो रही बारिश से जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बारिश का पानी गांव में घुस गया है, जिस कारण ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ी हुई हैं. इतना ही नहीं खेत मे लगी धान की फसल भी पानी में डूब गई है. ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में कई बार स्थानीय प्रशासन को लिखित सूचना दी गई. लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हुआ. घर में रखा खाने-पीने का सामान भी बारिश के पानी में बह गया है.
ग्रामीण रोशन कुमार ने बताया कि अवैध बालू उठाव के कारण नदी का पानी गड्ढे में भर गया है. अब ज्यादा पानी होने के कारण बारिश का पानी घर में घुस गया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. गांव के व्यक्ति की भी मौत पानी में डूबने से हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन से कई बार मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. जनप्रतिनिधियों को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. हमलोग मांग करते हैं की बालू उठाव पर रोक लगे और पानी के निकासी की व्यवस्था की जाए।
इस संबंध में ग्रामीण मुलायम कुमार ने बताया कि कई दिनों से बारिश हो रही है, जिस कारण मुहाने नदी का पानी गांव में घुस गया है. आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. बारिश के पानी के कारण खेतों में लगी धान की फसल डूब गई है. बोधगया के छाछ, बतसपुर और मोराटाल गांव में बाढ़ का पानी घुसा है. अवैध बालू उठाव के कारण नदी में कई जगह गड्ढे बन गए हैं, जहां बारिश का पानी भर गया. जिससे मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. तीन घर बारिश के कारण ढह गए हैं. बारिश के कारण छाछ, मोराटाल, बतसपुर गांव में जल-जमाव हो गया है. हजारों लोग प्रभावित हैं।
गया के जिलाधिकारी ने स्पॉट पर पहुंचे
वहीं, जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने आज स्वयं स्पॉट पर पहुंचकर पूरे स्थिति का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों से पूरी जानकारी लिया है। उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि स्वयं एवं अतिरिक्त 04 टीम लगाकर 48 घंटे के अंदर फसल क्षति का पूरी तरह सर्वे करवाये। उन्होंने कहा कि जो सड़क, वर्षा के पानी बहाव के कारण कटी है, उसे तेजी से मरम्मत करवाया जाएगा। बांध बनाकर रोड को संरक्षित किया जाएगा। उक्त गांव जो नदी के सटे हुए हैं उन गांव के सड़क के किनारे बांध लगाया जाएगा साथ ही प्रोटेक्शन वर्क का काम करवाया जाएगा। इसके अलावा गुरियावा गांव तक बांध बनाया जाएगा। सड़क के दोनों तरफ जहां-जहां पानी ओवरफ्लो होने की संभावना है, वहां पर निरीक्षण किया जाएगा, उसी के आधार पर बांध बनाया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस क्षेत्र में पुलिया का निर्माण करवाये ताकि नदी से ओवरफ्लो की पानी नीचे नीचे निकलता रहे और सड़क ऊपर से पार हो। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर कहां पर प्रोटेक्शन वाल, कहां पर हयूम पाइप, किन स्थान पर बांध इत्यादि का निर्माण किया जाना है, इसका तेजी से प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध करवाये।
विदित हो कि कल संध्या से ही अपर समाहर्ता आपदा पंकज कुमार इस क्षेत्र में कैम्प करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बोधगया के माध्यम से पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करवा रहे हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
पितृपक्ष मेला के उद्घाटन समारोह में मेयर को मंच पर नहीं मिली जगह, मंच से लौटे वापस, पार्षदों ने जतायी नाराजगी
गया। मंगलवार को पितृपक्ष मेला का उद्घाटन समारोह में गया नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को मंच पर बैठने का जगह नहीं दिए जाने पर वह मंच से नीचे ऊतरकर वापस लौट गए। प्रशासन के इस रवैये से निगम के जनप्रतिनिधियों में उनके विरुद्ध नाराजगी दिखी। पार्षद गजेंद्र सिंह, उपेंद्र कुमार, अनुपमा देवी, ओम यादव, राजीव कुमार, गोपाल कुमार, डिम्पल कुमार, रणधीर कुमार गौतम सहित पार्षदों ने संयुक्त रूप से कहा कि हर बार पितृपक्ष मेला की व्यवस्था में निगम की और से 80 प्रतिशत काम लिया जाता है। लेकिन जिला प्रशासन शहर के प्रथम नागरिक के रूप गया नगर निगम के मेयर के प्रोटोकॉल को अनदेखा करते है।
इसबार भी मंच पर मिले मेयर की कुर्सी पर किसी MLC को बैठा दिया गया। जो पूरी तरह इस पद का अवहेलना किया गया है। उन्होंने कहा पिछले बार भी आमंत्रण कार्ड पर मेयर-डिप्टी मेयर नाम नहीं छापा गया था, इसबार आमंत्रित तो किया गया, लेकिन मेयर को कुर्सी नहीं दी गई। जिसका हमलोग इस व्यवस्था का विरोध जताते हैं।
वहीं मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि जब मैं मंच पर गया तो कुर्सी नहीं लगाया गया था। इसके बाद हम पुन: मंच से उतरकर वापस आ गए। जिस तरह से हमेशा अवहेलना किया जाता है, इसका हम घोर निंदा करते हैं। जब जिला प्रशासन और बड़े नेताओं को प्रोटोकॉल का जानकारी ही नहीं है तो निमंत्रण नहीं देना चाहिए। जिला परिषद के अध्यक्ष नैना कुमारी को भी आगे नहीं बैठ कर उन्हें भी पीछे बैठा दिया गया। इस तरह से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।
खैर हम लोग तीर्थयात्रियों के लिए सेवा के भाव से लगे हुए हैं और काम पर विश्वास रखते है। उम्मीद नगर निगम की व्यवस्था से तीर्थयात्री जरूर खुश होंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
गया के गोदावरी तालाब में पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ पिंडदान श्राद्ध हुआ शुरू
गया। पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ मंगलवार से पिंडदान शुरू हो गया। त्रिपाक्षिक गयाश्राद्ध करने वालों ने मुख्य रूप से पुनपुन घाट पर तर्पण कर पूर्वजों को मोक्ष दिलाने की कामना की। पुनपुन नहीं जाने वाले तीर्थयात्री गया शहर के गोदावरी तालाब में कर्मकांड शुरू किया।
गोदावरी में खुले में बैठकर पिंडदानियों ने 21 कुलों के उद्धार के लिए श्राद्धकर्म किया। हालांकि संख्या काफी कम रही। फल्गु, देवघाट, गजाधर घाट पर भारी संख्या में पिंडदानी नजर आए। तीर्थयात्री फल्गु नदी में स्नान और तर्पण करेंगे। देवघाट पर पिंडदान के बाद गजाधर विष्णु और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में स्थित विष्णुचरण का दर्शन-पूजन करेंगे।
पूर्वजों की आत्मा को स्वर्गलोक दिलाने की कामना लिए गयाधाम में पिंडदानियों का आना जारी है। सोमवार की रात से सुबह तक तीर्थयात्रियों का आना जारी है। गयापाल पंडों ने कहा कि देर रात तक मोक्षनगरी में करीब 25 हजार से अधिक पिंडदानियों के आने की सूचना है। इनमें अधिकतर हरियाणा, राजस्थान, यूपी दिल्ली और मध्यप्रदेश के लोग शामिल हैं। तीर्थयात्री ट्रेन, बस के अलावा निजी गाड़ियों से आ रहे हैं। आने वाले पिंडदानी आज से फल्गु से कर्मकांड शुरू करेंगे। इस दौरान कर्मकांडी गया पंचकोस में स्थित विभिन्न वेदियों पर जाकर पुरखों के लिए गयाश्राद्ध करेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
एनडीए राज में दलित गरीब असुरक्षित: भाकपा माले
गया। गया में लगातार हो रहे दलित उत्पीड़न, हत्या, बलात्कार और पुलिस प्रशासन व NDA सरकार की विफलता के खिलाफ आज भाकपा माले ने शहर में प्रतिवाद मार्च निकाला।
अंबेडकर पार्क से निकला जुलूस जीबी रोड होते हुए टावर चौक पहुंचा जहां सभा किया गया। माले कार्यकर्ता टिकारी खिजरसराय मोहनपुर, नहीं चलेगा यह दस्तूर, दलितों की हत्या नहीं चलेगा, NDA सरकार शर्म करो के नारे लगा रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए नगर प्रभारी तारिक अनवर ने कहा कि NDA राज में गरीब दलित लगातार निशाने पर हैं। मोहनपुर में राजकुमार मांझी व खिजरसराय में सजन मांझी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। टिकारी में संजय मांझी का हाथ काट दिया गया। अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार विफल है।
वहीं ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल ने कहा कि शेरघाटी में मासूम दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या हो गई। इमामगंज और फतेहपुर में बलात्कार की घटना हुई है। यह साबित होता है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। किसी के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
वहीं भाकपा माले की राज्यस्तरीय जांच टीम ने मोहनपुर स्थित डेमा टोला पथरा जाकर पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर मामले की पड़ताल की। जांच टीम में जिला सचिव निरंजन कुमार, घोसी विधायक रामबली सिंह यादव, अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, मोहनपुर सचिव पुलेंद्र कुमार, जिला कमेटी सदस्य रवि कुमार व इंसाफ मंच जिला सचिव आमिर तुफैल शामिल थे।
प्रतिवाद मार्च में नगर प्रभारी तारिक अनवर, जिला कमेटी सदस्य रीता वर्णवाल, सुदामा राम, रामचंद्र प्रसाद, शिशुपाल कुमार, नवल किशोर यादव, रघुनंदन शर्मा, मो. शेरजहां, मालो देवी, पारो देवी, तेतरी देवी, श्रीचंद दास, लक्ष्मी देवी, मो. नेहालउद्दीन, बरती चौधरी, कामता प्रसाद बिंद समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Sep 18 2024, 17:09