मौसम का मिजाज : बुधवार से फिर मानसून के कमजोर पड़ने के आसार, बिहार में एकबार गर्मी का हो सकता है एहसास
डेस्क : बीते एक सप्ताह से राजधानी पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में हो रही छिटपुट बारिश ने उमश भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है। लेकिन एकबार फिर लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार कल 18 सितंबर बुधवार से एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ेगा। जिस कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है।
विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना सहित दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी है। विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण पटना सहित 30 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई।
राजधानी पटना में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। जिस कारण दिन भर रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। जिससे मौसम सुहाना हो गया। राजधानी में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के कारण अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। विभाग ने मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।
Sep 18 2024, 09:27