बिहार में डेंगू का कहर : 36 नये मरीजो के साथ पीड़ितों की संख्या 755 के पार, राजधानी का यह इलाका बना हॉट स्पॉट
डेस्क : बिहार में डेंगू का कहर दिन प्रतिदनि बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते सोमवार को एकबाऱ फिर पटना में 36 नए डेंगू पीड़ित मिले। अब कुल पीड़ितों की संख्या 755 हो गई है।
पूरे राज्य में रविवार (15 सितंबर) को 48 नए डेंगू मरीज मिले। इनमें पटना में ही 36 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्भर में 1774 पीड़ित मिल चुके हैं। पटना के बाद मधुबनी में पांच नए डेंगू मरीज मिले। सारण में 3 मरीज मिले। लखीसराय, नालंदा, सुपौल और वैशाली में एक-एक डेंगू के नए मरीज मिले हैं।
वहीं बीते सोमवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक 14 पीड़ित मिले। अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में तीन-तीन, एनसीसी अंचल में एक पीड़ित मिले। वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।
Sep 17 2024, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
33.2k