*बिहार के इस जिले में उफान पर गंगा, नदी के रौद्ररुप देखकर दहशत में स्थानीय लोग*
![]()
![]()
डेस्क : उत्तर प्रदेश में हो रही भीषण बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि से बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। इधर बक्सर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी अपना रौद्ररूप दिखा रही है। जिससे स्थानीय लोग दहशत में है। बक्सर जिले के गंगा दियारा इलाके के कई गांवों में पानी पहुंच गया है। जिससे लोग दहशत में हैं। सबसे ज्यादा भयावह स्थिति सिमरी, चक्की, और ब्रह्मपुर प्रखण्ड के गंगा दियारा इलाके की है। जहां से सम्पर्क पूरी तरह से टूट चुका है। गंगा नदी का पानी बेकाबू होकर अब लोगों के आंगन में प्रवेश करने लगा है। चौसा प्रखण्ड के बनारपुर से लेकर बक्सर प्रखण्ड के अर्जुनपुर, सिमरी प्रखण्ड के केशवपुर,राजपुरा बेनीलाल के डेरा, हाता समेत चक्की प्रखण्ड के ढाबी एवं ब्रह्मपुर प्रखण्ड के नैनीजोर के इलाके के दर्जनों गांव पानी से घिर गया है। सड़कों के साथ खेतों में लहलहाती फसलें एवं पशु चारा पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। बक्सर रामरेखा घाट की सभी सीढियों को जलमग्न करते हुए गंगा अब शहरी इलाको में प्रवेश करने के लिए बेताब दिखाई दे रही है। सड़क के साथ ही खेतों में लगे मवेशियों का चारा भी जलमग्न हो गया है। गांव के अंदर मवेशियों के साथ फंसे इंसान जान हथेली पर रखकर अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर निकालकर ले जाने के लिए जदोजहद कर रहे हैं। ब्रह्मपुर प्रखण्ड के नैनीजोर, सिमरी प्रखण्ड के गंगौली, राजपुर, हाता एवं चक्की प्रखण्ड की है। कहीं पशुपालक मवेशियों को बाढ़ की पानी से निकालते दिख रहे है। लोगों ने बताया कि ब्रह्मपुर के ढाबी के इलाके में अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लोगों की परेशानियों को समझने के लिए नहीं पहुंच पाए हैं और अधिकार फोन भी नहीं उठा रहे हैं। प्रशासन की इस अनदेखी से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। इस बावत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल का कहना है कि गंगा का जलस्तर चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। खतरे के निशान के आसपास पानी है। जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। सुखद बात यह है कि प्रयागराज में गंगा की जलस्तर में गिरावट आना शुरू हो गया है।उम्मीद है कि बक्सर में भी देर शाम तक पानी घटना शुरू हो जाएगा। उसके बाद भी कई तरह की चुनौती का सामना करना होगा। जहां से पानी हटेगा वहां बीमारियां दस्तक देगी इन सभी चीजों से निपटने के लिए एक रणनीति बनाई गई है।








डेस्क : बिहार में बिजली महंगी होने जा रही है। प्रदेश में उद्योगों को मिलने वाली बिजली के लिए नई दर निर्धारित की गई। अब उद्योग के नाम पर बिजली कनेक्शन के लिए नई दर चुकानी होगी। बिजली कंपनी ने नए दर तय कर दिए हैं। इसको लागू करने के लिए बिहार विद्युत विनियामक बोर्ड में अपील कर दी है। बोर्ड की मंजूरी मिलते ही नई दर लागू हो जाएगी। ये दरें अगले दो साल के लिए होंगी। हालांकि बड़ी ईमारतें, अपार्टमेंट, दुकान आदि के लिए लागू नहीं होंगे।

Sep 17 2024, 19:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k