Bihar

Sep 17 2024, 12:17

एसएसपी राजीव मिश्रा ने पटना कई थाना क्षेत्रों का किया औचक निरीक्षण, गश्ती व्यवस्था ढील को देखकर इस थानेदार को लगाई फटकार*

डेस्क : राजधानी पटना में बढ़ते छिनतई की घटना को लेकर एसएसपी सह डीआईजी राजीव मिश्रा ने सभी थानों को गश्ती बढ़ाने का आदेश दिया था। वहीं अब वे खुद इस बात का निरीक्षण कर रहे है कि आदेश का पालन सही तरीके से हो रहा है या नहीं। इसी के मद्देनजर डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने अलसुबह गश्ती व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान सचिवालय इलाके में गश्ती व्यवस्था ढीली मिली। इसके लिए थानेदार को फटकार भी लगाई। एसएसपी बगैर सूचना के पटना के अलग-अलग इलाकों में निकले। कोतवाली, सचिवालय, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी और गांधी मैदान थानाक्षेत्र में घूमने वाली गश्ती गाड़ियों का लोकेशन लिया। अटल पथ पर चेन लूट रोकने के लिए अलग से जवान तैनात किए गए हैं। वे सभी जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात मिले। बाइक पेट्रोलिंग पर तैनात जवान भी तय जगहों पर मिले। वहीं सचिवालय इलाके में ढीली गश्ती व्यवस्था मिली। इस इलाके में ईको पार्क समेत अन्य ऐसे स्थान हैं जहां सुबह के वक्त काफी संख्या में लोग टहलने निकलते हैं। सचिवालय थाना इलाके में कई जगह पुलिस गश्ती नहीं दिखी। लिहाजा पुलिस कप्तान ने यहां गश्ती व्यवस्था को चुस्त रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यहां के थानेदार को फटकार लगाते हुए सचेत रहने को कहा। बुद्धा कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी और गांधी मैदान थाना इलाके में सुबह की गश्ती चुस्त-दुरुस्त थी। कोतवाली व शास्त्रीनगर थाना इलाके में सुबह की गश्ती व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिये गए हैं। हाल के दिनों में शास्त्रीनगर, गांधी मैदान, एसके पुरी, कदमकुआं आदि इलाकों में चेन लुटेरों ने कई वारदात को अंजाम दिया था।

Bihar

Sep 17 2024, 09:39

मौसम का मिजाज : बुधवार से फिर मानसून के कमजोर पड़ने के आसार, बिहार में एकबार गर्मी का हो सकता है एहसास

डेस्क : बीते एक सप्ताह से राजधानी पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में हो रही छिटपुट बारिश ने उमश भरी गर्मी से बड़ी राहत दी है। लेकिन एकबार फिर लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है। 

मौसम विभाग के अनुसार कल 18 सितंबर बुधवार से एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ेगा। जिस कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से लोगों को गर्मी का एहसास हो सकता है।

विभाग के अनुसार मंगलवार को पटना सहित दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि रोहतास और कैमूर में भारी बारिश की चेतावनी है। विभाग के अनुसार सोमवार को बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण पटना सहित 30 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई। 

राजधानी पटना में सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे। जिस कारण दिन भर रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। जिससे मौसम सुहाना हो गया। राजधानी में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने के कारण अधिकतम तापमान में 3.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। विभाग ने मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की है।

Bihar

Sep 17 2024, 09:26

बिहार में डेंगू का कहर : 36 नये मरीजो के साथ पीड़ितों की संख्या 755 के पार, राजधानी का यह इलाका बना हॉट स्पॉट

डेस्क : बिहार में डेंगू का कहर दिन प्रतिदनि बढ़ता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते सोमवार को एकबाऱ फिर पटना में 36 नए डेंगू पीड़ित मिले। अब कुल पीड़ितों की संख्या 755 हो गई है। 

पूरे राज्य में रविवार (15 सितंबर) को 48 नए डेंगू मरीज मिले। इनमें पटना में ही 36 मरीज मिले हैं। इस तरह राज्भर में 1774 पीड़ित मिल चुके हैं। पटना के बाद मधुबनी में पांच नए डेंगू मरीज मिले। सारण में 3 मरीज मिले। लखीसराय, नालंदा, सुपौल और वैशाली में एक-एक डेंगू के नए मरीज मिले हैं।

वहीं बीते सोमवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग अंचल में सबसे अधिक 14 पीड़ित मिले। अजीमाबाद में 10, बांकीपुर और पाटलिपुत्र में तीन-तीन, एनसीसी अंचल में एक पीड़ित मिले। वहीं पटना सिटी अंचल में एक भी पीड़ित नहीं मिला। इसके अलावा चार पीड़ित अलग-अलग प्रखंडों के हैं, जिनमें फतुहा, खुसरूपुर, संपतचक और बख्तियारपुर में एक-एक पीड़ित मिले हैं।

Bihar

Sep 17 2024, 09:19

*पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के पिता का निधन, पटना एम्स में आज ली अंतिम सांस*

डेस्क : पूर्णिया के पप्पू यादव के पिता का आज मंगलवार 17 सितंबर को निधन हो गया है। हाल ही में पप्पू यादव के 80 वर्षीय पिता चंद्रा यादव को दो दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स पटना में भर्ती कराया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गई. सांसद पप्पू यादव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श,मेरे विचार केंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पप्पू यादव ने कहा कि मैंने ईश्वर को तो कभी नहीं देखा, लेकिन महसूस करने की कोशिश जरूर की है। मैंने अपने पापा में ईश्वर को देखा है। मैं आप सबों से आग्रह करूंगा कि मेरे पापा के आत्मा की शांति के लिए दुआ और प्रार्थना करें। पूर्णिया पप्पू यादव के पिता चंद्रा यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव खुर्दा में होगा।

Bihar

Sep 17 2024, 09:11

उर्स के मुबारक मौके पर सीएम ने फुलवारीशरीफ स्थित मजार पर की चादरपोशी, राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी*

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते सोमवार को राजधानी पटना के फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया में उर्स के मुबारक मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। साथ ही राज्य में अमन, चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी। चारदपोशी के पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह मुजीबिया के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआ ली। खानकाह-ए-मुजीबिया के प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रत्त् एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मो. नईमुद्दीन मुजीबी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ करायी। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद के अध्यक्ष मो. आफताब आलम, खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मो. मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, आईजी (सुरक्षा) विनय कुमार, डीआईजी (सुरक्षा) दीपक कुमार वर्णवाल, डीएम चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा उपस्थित रहे।

Bihar

Sep 16 2024, 20:01

जेडीयू संगठन की आज हुई बड़ी बैठक, नेताओं को दी गई कई बड़ी नसीहत

लोकसभा चुनाव के बाद जदयू पार्टी की आज सोमवार को बड़ी और अहम बैठक हुई। पटना स्थिति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारी शामिल हुए। वहीं बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कई टास्क और नसीहत दिए गए।

बैठक के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्हों्ने कहा कि जब-जब नीतीश कुमार के खत्म होने की बात होती है, नीतीश कुमार और मजबूती से उभर कर सामने आते हैं। इस लोक सभा में भी जेडीयू और नीतीश कुमार मजबूती से उभर कर सामने आएं हैं। एनडीए की केंद्र की सरकार की विशेष नजर बिहार पर है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को विशेष सहायता दी है और पहली बार फ्लड कंट्रोल के लिए राशि दी गई है।

बैठक के दौरान संजय झा ने कहा कि 2025 से 2030 तक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विशेष विकास होगा।

वहीं इस बैठक में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी जेडीयू नेताओं को नसीहत दी। उन्हों ने कहा कि नेता आजकल अखबार में सिर्फ विज्ञापन छपवाते हैं और बयानबाजी करते हैं। ऐसे हवाबाजी से काम नहीं होगा। जनता सब देख रही है, उसे सब मालूम होता है। आपको जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाना होगा। विज्ञापन, सोशल मीडिया वीडियो की आदत मत डालिए; कोई कर रहा है तो उसे करने दीजिए, लेकिन आप काम करिए, गरीबों से जुड़िए; वही पूंजी हैं। उसे अपना बनाइए। कागज में विज्ञापन देने से काम नहीं होता है। काम करना पड़ता है; दलित के घर जाकर उसके चादर पर बैठिए।

Bihar

Sep 16 2024, 19:33

दिल दहला देने वाली घटना: मधेपुरा में पति ने पत्नी का सिर काटकर बाजार में घूमा"पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मधेपुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं पति उसके कटे हुए सिर को थैले में भरकर इधर-उधर टहलने लगा. पूरे रास्ते उसके थैले से खून टपक रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर देखा तो सभी के होश उड़ गए. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू की है

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला वार्ड 2 का है जहां सोमवार को एक अर्जुन शर्मा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की पत्नी का पड़ोस के ही एक शख्स के साथ अवैध संबंध चल रहा था. अवैध संबंधों की वजह से अर्जुन बहुत परेशान था.

शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने दबिया से पत्नी के गले को काट दिया. इसके बाद उसने पत्नी के सिर को थैले में रख लिया और बाजार में चला गया. उसके थैले से खून टपक रहा था. लोगों ने देखा तो पुलिसकर्मियों को बताया. बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके थैले में देखा तो पता चला कि उसमें कटा हुआ सिर है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने सब बता दिया.

थैले में लाश का सिर देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे जहां पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को कबूल किया है जिसमें उसने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध होने की वजह से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

Bihar

Sep 16 2024, 18:01

थोड़ी देर बाद ही अपने बयान से पलट गए मंत्री विजेन्द्र यादव, कहा-मैने मजाक में कही थी वह बात

डेस्क : आज सोमवार को जदयू की संगठनात्मक बैठक से पहले एक बड़ी बात हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार ने मंत्री विजेन्द्र यादव ने बयान दिया कि वह जदयू में नहीं है। हालांकि बाद में वे अपने ही बयान से पलट गए और कहा कि वह बात मैने मजाक में कही थी।

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद आज जदयू पार्टी की बड़ी और अहम बैठक हुई। पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों शामिल हुए। इसको लेकर जदयू दफ्तर के बाहर बैनर और होर्डिंग लगाया गया था। इसमें तमाम नेताओं का फोटो लगा था केवल बिजेंद्र यादव की तस्वीर गायब थी। बैनर पर अपना फोटो न देखकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि हम जनता दल में नहीं हैं। काहे हमको बुलाए हैं। हालांकि बाद में मीटिंग में शामिल हुए।

वहीं जदयू की बैठक खत्म होने के बाद जब बिजेंद्र यादव कर्पूरी सभागार से बाहर निकलें तो पत्रकारों ने इस बावत सवाल किया तो वे अपने बयान से पलटते हुए उसे मजाक में कही बात करार दिया। उन्होंने कहा कि अफवाह है मैं कोई भी नाराज नहीं हूं। बिजेंद्र यादव से पूछा गया कि आपका पोस्टर में फोटो नहीं था इसलिए आप नाराज थे। उन्होंने कहा कि जब मैं नाराज हूं तो मीटिंग में क्यों शामिल हुआ।

Bihar

Sep 16 2024, 13:37

बिहार में फिर अस्पताल से नवजात हुआ चोरी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को किया बरामद

डेस्क : बिहार के सरकारी अस्पतालों के सुरक्षा में सेंध लगने की खबर अक्सर सामने आती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में भीड़-भाड़ और गार्ड मौजूद होने के बाद भी नवजात बच्चों की चोरी कर ली जाती है। एक ऐसी ही घटना एकबार फिर प्रदेश के बेगूसराय जिले से सामने आई है। जहां के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी हो गया। हालांकि इसमें गनीमत यह रही है कि पुलिस की तत्परता से गायब बच्चे को बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया।

रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन एसएनसीयू पहुंचकर हो हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। वहीं जब सीसीटीवी की जांच हुई तो उसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक महिला SNCU में भीतर आती है और इधर-उधर देखने के बाद बच्चे को गोद में लेकर चली जाती है। वहां से वह नंदनी के पास नहीं पहुंचकर दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल के बाहर निकल जाती है। घटना को लेकर जब उक्त महिला गार्ड से जांच कराई से पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्चा बेच दिया गया है। उसने लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला के हाथों बच्चा बेचा है। इसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने देर रात भगवानपुर पहुंची और वहां से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस अजीत की पत्नी और उसके चचरे भाई शिक्षक मिथिलेश साह के साथ तीन अन्य लोग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Bihar

Sep 16 2024, 09:51

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप : भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर मची है लूट, सरकार करा रही है मेरी जासूसी

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है। वहीं राज्य सरकार मेरा जासूसी करा रही है। मेरे पीछे वह अपना सीआईडी लगाई हुई।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों बिहार के यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और आमलोगों से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में बीते रविवार को मधुबनी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह प्रदेश की नीतीश सरकार पर यह बड़ा आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। मेरी पार्टी के आंतरिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सीआईडी और स्पेशल ब्यूरो के लोगों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के कार्यक्रम में इस तरह की जासूसी का मामला सामने आ चुका है। परिचय कार्ड से ऐसे लोगों की पहचान हुई।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी ही नजर अपराध पर रखवाते तो राज्य का भला हो जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और इन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह फेल है।

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने व भूमि सर्वे में लूट मची हुई है। पुल टूट से हुई लूट को खपाया जा रहा है। यहां पर बिना चढ़ावा ट्रांसफर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो उप मुख्यमंत्री एनडीए में हैं लेकिन इनका कोई काम नहीं है। ये एक भी काम नहीं गिना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 50 हजार करोड़ का एमओयू इंवेस्टर मीट में हुआ था। अभी की सरकार की इंवेस्टर मीट में डिप्टी सीएम पहुंचे ही नहीं।