जेडीयू संगठन की आज हुई बड़ी बैठक, नेताओं को दी गई कई बड़ी नसीहत
लोकसभा चुनाव के बाद जदयू पार्टी की आज सोमवार को बड़ी और अहम बैठक हुई। पटना स्थिति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारी शामिल हुए। वहीं बैठक में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कई टास्क और नसीहत दिए गए।
बैठक के बाद पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि 2025 में बिहार चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। उन्हों्ने कहा कि जब-जब नीतीश कुमार के खत्म होने की बात होती है, नीतीश कुमार और मजबूती से उभर कर सामने आते हैं। इस लोक सभा में भी जेडीयू और नीतीश कुमार मजबूती से उभर कर सामने आएं हैं। एनडीए की केंद्र की सरकार की विशेष नजर बिहार पर है। केंद्र सरकार ने बजट में बिहार को विशेष सहायता दी है और पहली बार फ्लड कंट्रोल के लिए राशि दी गई है।
बैठक के दौरान संजय झा ने कहा कि 2025 से 2030 तक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विशेष विकास होगा।
वहीं इस बैठक में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने भी जेडीयू नेताओं को नसीहत दी। उन्हों ने कहा कि नेता आजकल अखबार में सिर्फ विज्ञापन छपवाते हैं और बयानबाजी करते हैं। ऐसे हवाबाजी से काम नहीं होगा। जनता सब देख रही है, उसे सब मालूम होता है। आपको जमीन पर उतरकर जनता के बीच जाना होगा। विज्ञापन, सोशल मीडिया वीडियो की आदत मत डालिए; कोई कर रहा है तो उसे करने दीजिए, लेकिन आप काम करिए, गरीबों से जुड़िए; वही पूंजी हैं। उसे अपना बनाइए। कागज में विज्ञापन देने से काम नहीं होता है। काम करना पड़ता है; दलित के घर जाकर उसके चादर पर बैठिए।
Sep 17 2024, 09:26