थोड़ी देर बाद ही अपने बयान से पलट गए मंत्री विजेन्द्र यादव, कहा-मैने मजाक में कही थी वह बात
डेस्क : आज सोमवार को जदयू की संगठनात्मक बैठक से पहले एक बड़ी बात हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार ने मंत्री विजेन्द्र यादव ने बयान दिया कि वह जदयू में नहीं है। हालांकि बाद में वे अपने ही बयान से पलट गए और कहा कि वह बात मैने मजाक में कही थी।
![]()
दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद आज जदयू पार्टी की बड़ी और अहम बैठक हुई। पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों शामिल हुए। इसको लेकर जदयू दफ्तर के बाहर बैनर और होर्डिंग लगाया गया था। इसमें तमाम नेताओं का फोटो लगा था केवल बिजेंद्र यादव की तस्वीर गायब थी। बैनर पर अपना फोटो न देखकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि हम जनता दल में नहीं हैं। काहे हमको बुलाए हैं। हालांकि बाद में मीटिंग में शामिल हुए।
वहीं जदयू की बैठक खत्म होने के बाद जब बिजेंद्र यादव कर्पूरी सभागार से बाहर निकलें तो पत्रकारों ने इस बावत सवाल किया तो वे अपने बयान से पलटते हुए उसे मजाक में कही बात करार दिया। उन्होंने कहा कि अफवाह है मैं कोई भी नाराज नहीं हूं। बिजेंद्र यादव से पूछा गया कि आपका पोस्टर में फोटो नहीं था इसलिए आप नाराज थे। उन्होंने कहा कि जब मैं नाराज हूं तो मीटिंग में क्यों शामिल हुआ।










Sep 16 2024, 19:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.5k