दिल दहला देने वाली घटना: मधेपुरा में पति ने पत्नी का सिर काटकर बाजार में घूमा"पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिहार के मधेपुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं पति उसके कटे हुए सिर को थैले में भरकर इधर-उधर टहलने लगा. पूरे रास्ते उसके थैले से खून टपक रहा था. पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर देखा तो सभी के होश उड़ गए. पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू की है

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पोखरिया टोला वार्ड 2 का है जहां सोमवार को एक अर्जुन शर्मा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि आरोपी की पत्नी का पड़ोस के ही एक शख्स के साथ अवैध संबंध चल रहा था. अवैध संबंधों की वजह से अर्जुन बहुत परेशान था.

शख्स ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि अर्जुन ने दबिया से पत्नी के गले को काट दिया. इसके बाद उसने पत्नी के सिर को थैले में रख लिया और बाजार में चला गया. उसके थैले से खून टपक रहा था. लोगों ने देखा तो पुलिसकर्मियों को बताया. बाजार में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके थैले में देखा तो पता चला कि उसमें कटा हुआ सिर है. पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने सब बता दिया.

थैले में लाश का सिर देखने के बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे जहां पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी पति ने पुलिस के सामने अपने गुनाह को कबूल किया है जिसमें उसने बताया कि पत्नी के अवैध संबंध होने की वजह से वह मानसिक रूप से बहुत परेशान था. इसी वजह से उसने इस वारदात को अंजाम दिया है.

थोड़ी देर बाद ही अपने बयान से पलट गए मंत्री विजेन्द्र यादव, कहा-मैने मजाक में कही थी वह बात

डेस्क : आज सोमवार को जदयू की संगठनात्मक बैठक से पहले एक बड़ी बात हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार ने मंत्री विजेन्द्र यादव ने बयान दिया कि वह जदयू में नहीं है। हालांकि बाद में वे अपने ही बयान से पलट गए और कहा कि वह बात मैने मजाक में कही थी।

दरअसल लोकसभा चुनाव के बाद आज जदयू पार्टी की बड़ी और अहम बैठक हुई। पटना के प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, प्रमंडल प्रभारियों, जिलाध्यक्षों, प्रकोष्ठ प्रभारियों/अध्यक्षों एवं विधानसभा प्रभारियों शामिल हुए। इसको लेकर जदयू दफ्तर के बाहर बैनर और होर्डिंग लगाया गया था। इसमें तमाम नेताओं का फोटो लगा था केवल बिजेंद्र यादव की तस्वीर गायब थी। बैनर पर अपना फोटो न देखकर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया कि हम जनता दल में नहीं हैं। काहे हमको बुलाए हैं। हालांकि बाद में मीटिंग में शामिल हुए।

वहीं जदयू की बैठक खत्म होने के बाद जब बिजेंद्र यादव कर्पूरी सभागार से बाहर निकलें तो पत्रकारों ने इस बावत सवाल किया तो वे अपने बयान से पलटते हुए उसे मजाक में कही बात करार दिया। उन्होंने कहा कि अफवाह है मैं कोई भी नाराज नहीं हूं। बिजेंद्र यादव से पूछा गया कि आपका पोस्टर में फोटो नहीं था इसलिए आप नाराज थे। उन्होंने कहा कि जब मैं नाराज हूं तो मीटिंग में क्यों शामिल हुआ।

बिहार में फिर अस्पताल से नवजात हुआ चोरी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को किया बरामद

डेस्क : बिहार के सरकारी अस्पतालों के सुरक्षा में सेंध लगने की खबर अक्सर सामने आती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में भीड़-भाड़ और गार्ड मौजूद होने के बाद भी नवजात बच्चों की चोरी कर ली जाती है। एक ऐसी ही घटना एकबार फिर प्रदेश के बेगूसराय जिले से सामने आई है। जहां के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी हो गया। हालांकि इसमें गनीमत यह रही है कि पुलिस की तत्परता से गायब बच्चे को बरामद कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया।

रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन एसएनसीयू पहुंचकर हो हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। वहीं जब सीसीटीवी की जांच हुई तो उसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक महिला SNCU में भीतर आती है और इधर-उधर देखने के बाद बच्चे को गोद में लेकर चली जाती है। वहां से वह नंदनी के पास नहीं पहुंचकर दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल के बाहर निकल जाती है। घटना को लेकर जब उक्त महिला गार्ड से जांच कराई से पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्चा बेच दिया गया है। उसने लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला के हाथों बच्चा बेचा है। इसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने देर रात भगवानपुर पहुंची और वहां से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।

पुलिस अजीत की पत्नी और उसके चचरे भाई शिक्षक मिथिलेश साह के साथ तीन अन्य लोग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप : भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर मची है लूट, सरकार करा रही है मेरी जासूसी

डेस्क : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भूमि सर्वे और स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है। वहीं राज्य सरकार मेरा जासूसी करा रही है। मेरे पीछे वह अपना सीआईडी लगाई हुई।

दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों बिहार के यात्रा पर निकले है। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं और आमलोगों से मुलाकात कर रहे है। इसी कड़ी में बीते रविवार को मधुबनी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह प्रदेश की नीतीश सरकार पर यह बड़ा आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य सरकार उनकी जासूसी करवा रही है। मेरी पार्टी के आंतरिक कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में सीआईडी और स्पेशल ब्यूरो के लोगों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा के कार्यक्रम में इस तरह की जासूसी का मामला सामने आ चुका है। परिचय कार्ड से ऐसे लोगों की पहचान हुई।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी ही नजर अपराध पर रखवाते तो राज्य का भला हो जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं और इन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह फेल है।

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने व भूमि सर्वे में लूट मची हुई है। पुल टूट से हुई लूट को खपाया जा रहा है। यहां पर बिना चढ़ावा ट्रांसफर नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि दो उप मुख्यमंत्री एनडीए में हैं लेकिन इनका कोई काम नहीं है। ये एक भी काम नहीं गिना सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में 50 हजार करोड़ का एमओयू इंवेस्टर मीट में हुआ था। अभी की सरकार की इंवेस्टर मीट में डिप्टी सीएम पहुंचे ही नहीं।

बिहार में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े 1.43 करोड़ लोग, 67 तरह के स्कीम का इस बैंक से मिलता है सीधा लाभ*

डेस्क : बिहार में डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। राज्य में एक करोड़ 43 लाख लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़े हैं। हालांकि डाक विभाग ने यह लक्ष्य पिछले छह वर्षों में पूरा किया है। बता दें कि आईपीपीबी में जिनका खाता है उन्हें 67 तरह के स्कीम के तहत सीधा लाभ मिलता है। इसमें किसान सम्मान, वृद्धा पेंशन, महिला सम्मान सहित कई योजना शामिल है। उनके खाते में सीधा पैसा जाता है। डाक विभाग का आईपीपीबी काफी कारगर है। इसमें नौ सौ करोड़ का सीधा लाभ लोगों तक पहुंच रहा है। वर्तमान समय में राज्य के प्रत्येक जिले के लोगों का अब आईपीपीबी में खाता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट से लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग ने राज्य के सभी जिलों में ऐसे लोगों को चिह्नित किया जिनका किसी भी सरकारी या निजी बैंक में खाता नहीं था। ऐसे लोगों को चिह्नित करने के बाद शिविर लगा कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोला है। डाक विभाग की मानें तो आईपीपीबी से आठ तरह की केवल वृद्धा पेंशन योजना को जोड़ा गया है। बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से राज्य के एक करोड़ 43 लाख लोगों को जोड़ा गया है। हर जिले के लोग इससे जुड़े हैं। इसमें हर तरह की सुविधाएं दी जाती है।
*पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की हुई शुरुआत, इस नबंर पर कॉल करने पर तुरंत मिलेगी सहायता*

डेस्क : बिहार के महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें घर से बाहर निकलने पर सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है। एक कॉल पर तुरंत उन्हें सहायता उपलब्ध होगी। बीते 5 सितम्बर को बिहार के नये पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में छह जिलों के लिए महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा का आरंभ किया था। अब बिहार के 32 और जिलों में रविवार से महिलाओं के लिए सुरक्षित सफर सुविधा की शुरुआत हो गई है। अब राज्यभर में महिलाएं यात्रा के दौरान डॉयल 112 के माध्यम से तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। कहीं कोई असुरक्षा महसूस होने पर डायल 112 पर कॉल करते ही उन्हें सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचने में पुलिस मदद दी जाएगी। यह सेवा हरेक दिन 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध होगी। ईआरएसएस के पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से महिला यात्री के सफर की लगातार निगरानी की जाएगी। बता दें पांच सितम्बर को पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय और नालंदा जिलों के लिए सुरक्षित सफर सुविधा शुरू की गई थी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की एसपी शीला ईरानी के अनुसार 13 सितंबर तक 22 महिलाओं ने सहायता मांगी और उन्हें तत्काल उपलब्ध करायी गयी।
*मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट*

डेस्क : बिहार में शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदल गया था। मौसम विभाग ने बीते रविवार को पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन राजधानी पटना में बारिश नहीं हुई। सूरज के तल्ख तेवर के कारण गर्मी का एहसास हुआ। बिहार के लोगों को रविवार के मुकाबले शनिवार को अधिक राहत मिली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को अधिक जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की थी। वहीं आज सोमवार को मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग में सोमवार को गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद में अति भारी बारिश का ऑरेंज और गया, नवादा, अरवल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा। जिस कारण 21 जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं पटना सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।
*मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट*

डेस्क : बिहार में शनिवार से ही मौसम का मिजाज बदल गया था। मौसम विभाग ने बीते रविवार को पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की थी, लेकिन राजधानी पटना में बारिश नहीं हुई। सूरज के तल्ख तेवर के कारण गर्मी का एहसास हुआ। बिहार के लोगों को रविवार के मुकाबले शनिवार को अधिक राहत मिली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने रविवार को अधिक जगहों पर बारिश की चेतावनी जारी की थी। वहीं आज सोमवार को मौसम विभाग ने पटना सहित प्रदेश के पश्चिम और दक्षिण-मध्य भाग में सोमवार को गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। जबकि रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद में अति भारी बारिश का ऑरेंज और गया, नवादा, अरवल में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सक्रिय रहा। जिस कारण 21 जिलों में झमाझम बारिश हुई। वहीं पटना सहित अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।
रंगदारी देने से किया मना, बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली

डेस्क : बिहार अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नहीं रह गया है। हत्या, लूट और रंगदारी की मांग की घटना की खबर आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से सामने आना आम बात हो गई है। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है। जहां अपराधियों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी है। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के ऊंचका गांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला के समीप बाइक सवार बदमाशो ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी। जख्मी युवक की पहचान ऊंचकागांव थाना क्षेत्र के बलाहाता गांव निवासी पारस नाथ चौधरी का बेटा नीरज यादव के रूप में की गई।

घटना में युवक बुरी तरह जख्मी युवक को तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हालांकि घटना को लेकर दो तरह की बाते सामने आई है। जहां जख्मी युवक ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने दस लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी। उसने पैसे देने से इंकार कर दिया था। कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं। जिसके बाद आज अपने गांव मिलने के लिए बुलाया और गोली मार दी।

वहीं पुलिस द्वारा घटना के बाबत आसपास के लोगों से पूछताछ में यह घटना आपसी रंजिश अंजाम देने का बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच कोई विवाद चल रहा था, जिस वजह से गोलीबारी की घटना हुई।

युवक को छाती के पास गोली मारी गयी है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार-झारखंड को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, 6 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

डेस्क : बिहार को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी राजधानी रांची से झारखंड और बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। आज रविवार को प्रधानमंत्री ने रांची एयरपोर्ट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टाटानगर-पटना समेत 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर टाटानगर स्टेशन पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत झारखंड बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने झारखंड के टाटानगर रेलवे जंक्शन पर टाटानगर-पटना (वाया बोकारो, कोडरमा) वंदे भारत ट्रेन को प्रत्यक्ष और शेष पांच ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं पांच वंदे भारत ट्रेन भागलपुर-हावड़ा (वाया दुमका), ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, वैघनाथ धाम-वाराणसी (वाया गया, नवादा, सासाराम) तथा राउरकेला-हावड़ा के बीच चलेंगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने झारखंड में 660 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया है। इस दौरान उन्होंने देवघर के मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। इससे मधुपुर बाईपास लाइन हावड़ा-दिल्ली मुख्य लाइन पर ट्रेनों की देरी से बचने में मदद करेगी और गिरिडीह और जसीडीह के बीच यात्रा के समय को कम करने में भी मदद करेगी।