बिहार में फिर अस्पताल से नवजात हुआ चोरी, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को किया बरामद
डेस्क : बिहार के सरकारी अस्पतालों के सुरक्षा में सेंध लगने की खबर अक्सर सामने आती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि अस्पताल में भीड़-भाड़ और गार्ड मौजूद होने के बाद भी नवजात बच्चों की चोरी कर ली जाती है। एक ऐसी ही घटना एकबार फिर प्रदेश के बेगूसराय जिले से सामने आई है। जहां के सदर अस्पताल से एक नवजात बच्चा चोरी हो गया। हालांकि इसमें गनीमत यह रही है कि पुलिस की तत्परता से गायब बच्चे को बरामद कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय शहर के लोहिया नगर निवासी नंदनी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार की रात 10:30 बजे में नंदनी देवी ने एक बेटे को जन्म दिया और उस बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयु में भर्ती कराया गया।
रविवार की शाम 7 बजे जब बच्चे को दूध पिलाने के लिए बच्चे के परिजन एसएनसीयू में पहुंचे और नर्स से बच्चे की मांग की तो पता चला कि बच्चा गायब है। बच्चे के लापता होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी परिजन एसएनसीयू पहुंचकर हो हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। वहीं जब सीसीटीवी की जांच हुई तो उसमें स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक महिला SNCU में भीतर आती है और इधर-उधर देखने के बाद बच्चे को गोद में लेकर चली जाती है। वहां से वह नंदनी के पास नहीं पहुंचकर दो अन्य महिलाओं के साथ अस्पताल के बाहर निकल जाती है। घटना को लेकर जब उक्त महिला गार्ड से जांच कराई से पूछताछ किया गया तो पता चला कि बच्चा बेच दिया गया है। उसने लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी एक महिला के हाथों बच्चा बेचा है। इसके बाद पहुंची नगर थाना की पुलिस ने देर रात भगवानपुर पहुंची और वहां से बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया।
पुलिस अजीत की पत्नी और उसके चचरे भाई शिक्षक मिथिलेश साह के साथ तीन अन्य लोग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Sep 16 2024, 18:01